मोबाईल में सबसे अच्छा प्रोसेसर कौन सा है (Best Processor For Mobile)

एक व्यक्ति मोबाइल फोन खरीदने से पहले वह कई सारी चीजे देखता है जैसे की मोबाईल की कीमत, उसका डिजाइन, रैम, बैट्री लाइफ आदि। और इन सब में एक और सबसे जरूरी चीज है जिसके बारे में हर एक मोबाइल यूजर और स्मार्टफोन की अच्छी खासी जानकारी रखने वाला व्यक्ति ज़रूर ध्यान में रखता है वो है मोबाइल फोन का प्रोसेसर। क्योंकि मोबाइल लेने से पहले आपको जरूर पता होना चाहिए की मोबाइल में सबसे प्रोसेसर अच्छा कौन सा है।

sabse accha mobile processor

इसीलिए मोबाइल प्रोसेसर के बारे में आज हम अपने विचार आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं। मोबाइल फोन में आज के समय प्रोसेसर की भूमिका बहुत ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि आज मोबाइल फोन से ही कई सारे काम किए जाते है। जैसे की गेम खेलना, इंटरनेट का इस्तेमाल करना, फोटो खींचना और अन्य कई सारी चीजें। लेकिन इन सभी चीजों के लिए आपके स्मार्टफोन का प्रोसेसर अच्छा होना चाहिए।

कई सारे लोग बिना किसी जानकारी के मोबाइल फोन खरीदे लेते है और कुछ समय बाद शिकायत करते है की उनके फोन की स्पीड कम हो गई है, बैटरी जल्दी खत्म होरही है, फोन अच्छे से चल नही रहा है या फोन हैंग हो रहा है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि फोन का प्रोसेसर अच्छा नही होता है और उनको प्रोसेसर बारे में कुछ खास जानकारी नही होती है।

इसी बात को आधार मनाते हुए इस लेख में आपको विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे की प्रोसेसर क्या होता है और प्रोसेसर कितने प्रकार के होते है? साथ ही मोबाइल के लिए सबसे अच्छा प्रोसेसर कौन सा है इसके बारे में आपको जानकारी दी जायेगी। आइए फिर जानते है प्रोसेसर के बारे में की एंड्रॉयड और आईओएस मोबाइल में सबसे अच्छा प्रोसेसर कौन सा है आज के समय में।

प्रोसेसर क्या है?

जिस प्रकार मानवीय शरीर में हमारा दिमाग हमारे दैनिक जीवन में होने वाली गतिविधियों को समझने में मदद करता है ठीक उसी तरह मोबाइल और कंप्यूटर में एक सर्किट चिप होता है जो मोबाइल और कंप्यूटर को हमारे द्वारा दिए गए निर्देशों को समझने में मदद करता है ताकि वह हमे सभी निर्देशों का आखिर में एक वांछित परिणाम दे सके।

सरल भाषा में कहा जाए तो प्रोसेसर मोबाइल और कंप्यूटर उपकरणों में एक मानवीय मस्तिष्क के सामान कार्य कार्य करता है जो हमारे द्वारा दिए निर्देश (input command) को प्रोसेस करके हमें अंत में परिणाम देता है जिसे आउटपुट (output data) कहते हैं। प्रोसेसर को CPU यानी की Central Processing Unit भी कहते हैं। 

प्रोसेसर, कंप्यूटर और मोबाइल के कार्य क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है। जितना अच्छा प्रोसेसर होता है उतने ही अच्छे से डिवाइस काम करता और यूजर्स द्वारा दिए टास्क को तेजी से पूरा करता है। पावरफुल प्रोसेसर से आप एक साथ कई सारे काम मोबाइल / कंप्यूटर पर कर सकते हो और हाई क्वालिटी के गेम भी खेल सकते हो। हमारे विचार से प्रोसेसर क्या है आपको समझ में आ गया होगा।

प्रोसेसर कितने प्रकार के होते है?

मोबाइल फोन में इस्तेमाल होने प्रोसेसर कई प्रकार के होते है जैसे की सिंगल कोर, ड्यूल कोर आदि। यदि आप इन प्रोसेसर के बारे में नही जानते हो तो आप इनके बारे में नीचे पढ़ सकते हो। हमने प्रोसेसर के मुख्य प्रकारों के बारे में निम्नलिखित रूप से आपको समझाने का प्रयत्न किया है।

1. सिंगल कोर प्रोसेसर

जैसा ही आप नाम से ही समझ पा रहे होंगे की जिस प्रोसेसर के अंदर केवल एक ही कोर होता है उसे सिंगल कोर कहते है। यदि कोर का मतलब आपको पता न हो तो हम बताना चाहेंगे कि कोर का मतलब CPU या प्रोसेसर के उस मुख्य भाग से है जो डाटा को प्रोसेस करता है।

सरल शब्दों में सिंगल कोर प्रोसेसर एक माइक्रो प्रोसेस होता है जिसमे एक चिप और एक ही कोर होता है जो एक समय में केवल ही टास्क को पूरा कर सकती हैं। सिंगल कोर वाले प्रोसेसर की डाटा प्रोसेसिंग की गति काफी कम होती है। फिलहाल अब सिंगल कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल नही किया जाता है।

2. ड्यूल कोर प्रोसेसर

ऐसा सीपीयू या प्रोसेसर जिसमे कोर की संख्या एक की बजाए दो होती है। ड्यूल में एक चिप और दो कोर का इस्तेमाल किया जाता है। ड्यूल कोर सिंगल कोर के मुकाबले अधिक तेजी से टास्क को पूरा करने की क्षमता रखती है।यह सिंगल कोर के मुकाबले आधे समय में ही कार्य को पूरा कर सकती है।

3. क्वॉड कोर प्रोसेसर

क्वॉड कोर प्रोसेसर चार स्वतंत्र कोर और सिंगल चिप को मिलाकर बनाया जाता है। यह ड्यूल कोर से मिलता जुलता होता है लेकिन इसमें दो की जगह चार कोर होते है। पिछले कुछ समय में क्वॉड कोर प्रोसेसर काफी ज्यादा प्रचलित हो चुके और यह ड्यूल कोर के मुकाबले ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस देते है। ड्यूल कोर से प्रोसेसिंग स्पीड ड्यूल कोर के मुकाबले बढ़ जाती हैं।

4. हेक्सा कोर प्रोसेसर

जिस प्रोसेसर में सिंगल चिप और छह कोर होते है उसे हेक्सा कोर प्रोसेसर कहते है। यह क्वॉड कोर और ड्यूल कोर से ज्यादा बेहतर है।

इसकी प्रोसेसिंग स्पीड भी ड्यूल और क्वॉड से काफी तेज है।

5. ऑक्टा कोर प्रोसेसर

ऑक्टा का अर्थ आठ से होता है। इससे आप समझ जरूर समझ पा रहे हो की ऑक्टा कोर प्रोसेसर वह होते है जिसमे कोर की संख्या दो नही, चार नही बल्कि आठ होती है। इस कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल कम्प्यूटर और मोबाइल दोनो में किया जाता है लेकिन मोबाइल फोन मे इसका काफी इस्तेमाल किया जाता है।

6. डेका कोर प्रोसेसर

जिस प्रोसेसर में 10 कोर होते है और सिंगल चिप होती है, डेका कोर प्रोसेसर कहलाती है। इस प्रोसेसर की गति और कार्य करने की क्षमता बाकी प्रोसेसर से बहुत तेज होती है।

यह थे कुछ प्रोसेसर के प्रकार जिनके बारे मे हमने आपको टेक्निकल शब्दों का ज्यादा इस्तेमाल न करते हुए सामान्य से शब्दों में समझाया है। आइए अब आपको हम बताते है की मोबाइल में सबसे अच्छा प्रोसेसर कौन सा है जिनको ध्यान में रखते हुए आपको स्मार्टफोन खरीदना चाहिए।


मोबाइल में सबसे अच्छा प्रोसेसर कौन सा है ; Android और Apple के लिए सबसे अच्छा प्रोसेसर कौन है?

स्मार्टफोन की दुनिया में  कई सारे प्रोसेसर है जिनका इस्तेमाल मोबाइल फोन मे किया जाता है। पर सबसे अच्छा प्रोसेसर कौन सा है इसके बारे बहुत से लोग जानना चाहते है क्योंकि जितना अच्छा प्रोसेसर होगा स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस भी उतनी ज्यादा अच्छी होगी। इसलिए हमने एंड्रॉयड और एप्पल के कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दी है जिससे आपको समझ आ जायेगा वर्तमान समय में अच्छा प्रोसेसर कौन सा है।

1. Qualcomm Snapdragon Processor

अधिकतर एंड्रॉयड स्मार्टफोन में क्वालकॉम के स्नैपड्रेगम प्रोसेसर देखने को मिलता है। क्वालकॉम एक अमेरिकन मल्टीनेशनल कंपनी है जो मुख्य रूप से सेमीकंडक्टर, सॉफ्टवेयर और वायरलेस टेक्नोलॉजी से संबधित सेवाएं प्रदान करती है। क्वालकॉम मुख्य रूप से एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए स्नैपड्रेगन प्रोसेसर बनाने के लिए जानी जाती है।

स्नैपड्रेगन प्रोसेसर क्वालकॉम की सीरीज है जिसमे अभी तक पांच सीरीज आ चुकी है जो की 200, 400, 600, 700 और 800 है। क्वालकॉम के प्रोसेसर की परफॉर्मेंस बहुत ही तेज होती है। स्नैपड्रेगन के सीरीज 800 अभी तक की लेटेस्ट सीरीज snapdragon 800,800+ और 8 Gen 1 है जिसको हाल ही में क्वालकॉम कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया है। एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए अभी तक सबसे अच्छा प्रोसेसर क्वालकॉम द्वारा ही बनाया जाता है।

2. MediaTek Processor

मीडियाटेक दुनिया की चौथी सबसे बड़ी सेमीकंडक्टर, हाई कम्युनिकेशन डिवाइस, हाई डेफिनेशन टेलीविजन और वायरलेस कम्युनिकेशन की सेवा प्रदान करने वाली एक ताइवान की कंपनी है। इस कंपनी की शुरुआत 1997 में हुई थी। अभी के समय में मीडियाटेक अपने दमदार और पावरफुल प्रोसेसर के लिए जानी जाती है। 

मीडियाटेक के प्रोसेसर आमतौर पर आपको Vivo, Realme, Oppo , Xiaomi आदि जैसे स्मार्टफोन में देखने को मिल जायेंगे। MediaTek Helio A, P, X G और 5G मीडियाटेक के प्रोसेसर के सीरीज है। और MediaTek Dimensity 9000 SoC मीडियाटेक का लेटेस्ट प्रोसेसर है। क्वालकॉम के बाद मीडियाटेक दूसरा सबसे अच्छा प्रोसेसर बिल्डिंग कंपनी और सीरीज हैं।

3. Apple Processor 

दुनिया की सबसे बड़ी और मशहूर स्मार्टफोन कंपनी एप्पल के बारे में कोई शक नही है की इनके डिवाइस बाकी डिवाइस से कही ज्यादा अच्छे और हाई टेक परफॉर्मेंस वाले होते है। एप्पल स्मार्टफोन के लिए प्रोसेसर का निर्माण खुद एप्पल कंपनी द्वारा ही किया जाता है। यह किसी और कंपनी द्वारा निर्मित प्रोसेसर का इस्तेमाल नही करती है।

A11, A12, A13, A14 Bionic Chipset पिछले कुछ सालों सालों में एप्पल के द्वारा लॉन्च किए गए पावरफुल प्रोसेसर है। और हाल ही में एप्पल ने A15 Bionic Chipset को लांच किया है जो पिछले प्रोसेसर से कही ज्यादा आगे हैं। इस चिपसेट को सबसे पहले iPhone 13 सीरीज के 13, 13 pro, 13 pro max और iPhone mini में लगाया गया था।

4. Exynos Processor

सैमसंग कंपनी द्वारा निर्मित किया जाने वाला Exynos Processor भी एक बेहतरीन प्रोसेसर चिपसेट है जिसका इस्तेमाल सैमसंग ज्यादातर अपने स्मार्टफोन में जब फोन को एशिया में लॉन्च किया जाता है। और वही Europe और North America में लॉन्च किए जाने वाले फोन में यह क्वालकॉम स्नैपड्रेगन प्रोसेसर का इस्तेमाल करता है। यह प्रोसेसर काफी अच्छा हैं और इससे परफॉर्मेंस भी तेज होती है।


Processor के बारे मे आपके सवाल जवाब

1. अच्छा प्रोसेसर कौन सा है?

एंड्रॉयड स्मार्टफोन में मुख्य रूप से क्वालकॉम स्नैपड्रेगन और मीडियाटेक प्रोसेसर का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाता है। लेकिन क्वालकॉम के प्रोसेसर का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता हैं क्योंकि इनकी परफॉर्मेंस बाकी प्रोसेसर से काफी तेज होती है।

2. गेमिंग के लिए सबसे अच्छा प्रोसेसर कोनसा है?

क्वालकॉम स्नैपड्रेग 800 सीरीज गेमिंग के लिए सबसे प्रोसेसर हैं।

3. सबसे तेज प्रोसेसर कौन सा है?

एंड्रॉयड फोन के लिए सबसे तेज प्रोसेसर क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 800+ हैं।


निष्कर्ष :

मोबाइल में सबसे अच्छा प्रोसेसर कौन सा है,  आपको जरूर इस लेख को पढ़ने के बाद जवाब मिल गया होगा। इस लेख में हमने सबसे अच्छे मोबाइल प्रोसेसर के बारे में जानकारी दी है जिसमे हमने क्वालकॉम स्नैपड्रेगन, मीडियाटेक, एक्सीनॉस और एप्पल के प्रोसेसर के बारे में जानकारी दी है। जिससे आखिर में निष्कर्ष पाया गया है की एंड्रॉयड में मोबाइल में सबसे अच्छा प्रोसेसर क्वालकॉम है और फिर मीडियाटेक की हेलियो सीरीज है।

और एप्पल में A15 बायोनिक चिप सबसे बेहतर प्रोसेसर है। इसके साथ हमने आपको जानकारी दी है की प्रोसेसर क्या है और मोबाइल प्रोसेसर कितने प्रकार के होते है? हम उम्मीद करते हैं की मोबाइल प्रोसेसर के संदर्भ में आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी जरुर पसंद आई होगी। इसी के साथ आज के इस ब्लॉग पोस्ट में बस इतना ही। यदि आपके कोई सवाल हो इस लेख से जुड़े तो आप जरूर हमसे पूछिए।

आपके काम की अन्य पोस्ट:

लॉजिकलदोस्त टीम, LogicalDost प्लेटफॉर्म पर कुछ लोगों का समूह है ये समूह अलग अलग विषयों पर अच्छे ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से लोगों को इंटरनेट व टेक्नोलॉजी के बारे मे जानकारी देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here