Excel Formulas List और शॉर्टकट in Hindi: (बेसिक तथा अड्वान्स)

इस आर्टिकल मे आज हम MS Excel मे दिए गए Formulas और शॉर्टकट के बारे मे जानेंगे। Excel मे Formulas और Function बैसिक्ली ये दो अलग-अलग शब्द है और इनका मतलब भी अलग होता है। आप इस आर्टिकल मे अधिक कार्य मे आने वाले Function और शॉर्टकट के बारे जानेंगे साथ ही आप Advance Function के बारे मे भी जानेंगे तो चलिए पहले दोनों मे अंतर समझ लेते है।

Excel Formulas List and shortcut in Hindi

Excel मे जब हम दो या दो से अधिक सेल्स को अपने लॉजिक के अनुसार जोड़ते या घटाव करते है तब वह Mathematical Expression, Formula कहलाता है और जब किसी पार्टीकुलर वैल्यू को सॉल्व या Find Out करने के लिए पहले से बनाया गया Expression Use करते है तब वह Function कहलाता है।

आप ऐसा समझे की किसी खास या Special Formula को ही Function कहा जाता है जहां एक Function किसी एक पार्टीकुलर प्रॉब्लेम को सॉल्व करता है। उदाहरण के लिए- SUM, AVERAGE, DATE, MEDIAN, MODE etc ये सभी Functions है। तो चलिए अब हम कुछ Functions और उनके Parameter को भी जानते है।

Excel Top 10 Functions List in Hindi

नीचे आपको 10 बेसिक Functions के बारे मे दिये गये है जिसे Excel सीखने वाले Beginners को जरूर पता होना चाहिए। इसके अलावा कुछ अड्वान्स Functions और जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल मे आने वाले Functions है, उनके बारे मे भी बताया गया है।

आपको हरेक Function का सही Use करना भी आना चाहिए किस Function को किस कार्य के लिए इस्तेमाल मे लाया जाता है उसका नाम भी दिया गया है साथ मे आपको Function के Parameters को भी दिए गए है।

Excel के 10 बेसिक Formulas क्या हैं?

Excel के 10  बेसिक Formulas इस प्रकार है-

1) =SUM (A1:A10): यह सेल्स मे दिए गए वैल्यू को जोड़ने के लिए उपयोग किया जाता है।

2) =COUNT (A1:A10): यह सेल्स मे दिए गए वैल्यू को काउन्ट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

3) =COUNTA (A1:A10): यह सेल्स मे दिए गए सभी प्रकार के वैल्यू (Numerical, Alphabetical etc) को काउन्ट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

4) =COUNTBLANK (A1:A10): यह सेल्स मे मौजूद स्पेस को काउन्ट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

5) =AVERAGE (A1:A10): यह सेल्स मे दिए गए वैल्यू का Average यानि माध्य को फाइन्ड करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

6) =MAX (A1:A10): यह सेल्स मे दिए गए वैल्यू मे से Maximum वैल्यू को फाइन्ड करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

7) =MIN(A1:A10): यह सेल्स मे दिए गए वैल्यू मे से Minimum वैल्यू को फाइन्ड करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

8) =LEN(A1): यह किसी String मे Character की Length यानि की संख्या को फाइन्ड करने के लिए उपयोग किया जाता है।

9) =MODE(): यह सेल्स मे दिए गए वैल्यू मे से Mode यानि की कोई एक वैल्यू कितना अधिक टाइम आया है उसे फाइन्ड करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

10) =TRIM(A1): यह सेल्स मे दिए गए किसी Sentence मे से एक्स्ट्रा स्पेस को रिमूव करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। और इसके अलावा

11) =POWER(2,2):  यह किसी आधार वैल्यू का पावर निकालने के लिए एक मैथमैटिकल Formulas है।

अभीतक हमने Excel के सबसे बेसिक Functions के बारे मे जाना चलिए अब हम इसके Useful Formulas & Function के बारे मे जानते है।


Excel 70 Most Useful Formulas List in Hindi

आप इसमे Excel के 70 वैसे Formulas और Function के बारे मे जानेंगे जो सबसे अधिक उपयोग किये जाते है। आप इसमे कुछ अड्वान्स Functionके बारे मे भी जानेंगे जिसे नीचे दिये गए है।

SNFunctionsParametersUse
1CEILINGnumber, significanceTo Find Ceiling Value
2DATEyear month dayCreate A Date With Year, Month, And Day
3DATEDIFstart date, end date, unitGet Days, Months, Or Years Between Two Dates
4DAYserial_noGet The Day As A Number (1-31) From A Date
5DAYSend_date, start_dateGet Days Between Dates
6DAYS360end_date, start_date [method]Get Days Between 2 Dates In A 360-Day Year
7EOMNTHstar_date, monthGet Last Day Of Month N Months In Future Or Past
8MONTHserial_noGet Month As A Number (1-12) From A Date
9TIMEhour_minute_secondCreate A Time With Hours, Minutes, And Seconds
10TODAYno_attributeGet The Current Date
11WEEKDAYserial_no, [return type]Get The Day Of The Week As A Number
12COLUMN[referece]Get The Column Number Of A Reference.
13COLUMNS(arrays)Get The Number Of Columns In An Array Or Reference.
14INDEXarrays, row_no, [column_no]Get A Value In A List Or Table Based On Location
15LOOKUPlookup_values, lookup_vector, column_noLook Up A Value In A One-Column Range
16ROWreferenceGet The Row Number Of A Reference
17ROWSarraysGet The Number Of Rows In An Array Or Reference.
18MATCHlookup_values, lookup_vector, match_typeGet The Position Of An Item In An Array
19HLOOPlookup_value, lookup_array, table_valuesLook Up A Value In A Table Arranged Horizontally
20GETPIVOTDATAdata_field, pivot_table, [filed1, item1]Retrieve Data From A Pivot Table In A Formula
21FORMULATEXTreferenceGet The Formula In A Cell
22VALUEtextConvert Text To A Number
23UPPERtextConvert Text To Upper Case
24LOWERtextConvert Text To Lower Case
25TRIMtextRemove Extra Spaces From Text
26TEXTvalue, format_textRemove Extra Spaces From Text
27SEARCHfind_text, within_textGet The Location Of Text In A String
28RIGHTtext, num_charExtract Text From The Right Of A String
29REPLACEold_text, start_num,num_chars, new_textReplace Text Based On Location
30PROPERtextCapitalize The First Letter In Each Word
31LENvalue, format_textGet The Length Of Text.
32LEFTtext, num_charExtract Text From The Left Of A String
33FINDfind_text, within_textGet The Location Of Text In A String
34EXACTtext1, text2Compare Two Text Strings
35CONCATENATEtext1, text2, ……..Join Text Together
36CLEANtextStrip Non-Printable Characters From Text
37CHARnumberGet A Character From A Number
38DOLLARnumber1, decimalRemove Portion Of An Array
39FILTERXMLxml, xpathFilters Range With Given Criteria
40LCMnumerReturn The Least Common Multiple
41SHEETvalueReturns The Sheet Number Of Specified Value
42DELTAnumber1,number2Test Two Values Are Equal
43CELLinfo_type, referenceGet Information About A Cell
44ISBLANKvalueTest If A Cell Is Empty
45NvalueConvert A Value To A Number
46COMBINnumber, number choosenGet Number Of Combinations Without Repetitions
47COMBINnumber, number choosenGet Number Of Combinations With Repetitions
48FACTnumberFind The Factorial Of A Number
49INTnumberGet The Integer Part Of A Number By Rounding Down
50LOGnumberGet The Logarithm Of A Number
51LOG10numberGet The Base-10 Logarithm Of A Number
52MODnumber, divisorGet The Remainder From Division
53PRODUCTnumber1, number2, ………Get The Product Of Supplied Numbers
54RAND()Get A Random Number Between 0 And 1
55RANDBETWEENlower, upperGet A Random Integer Between Two Values
56SQRTnumberFind The Positive Square Root Of A Number
57SUMIFrange, criteria, [sum_raange]Sum Numbers In A Range That Meet Supplied Criteria
58SUMIFSsum_range, criteria1, criteria2, criteria3..Sum Cells That Match Multiple Criteria
59SINnumberGet The Sine Of An Angle Provided In Radians.
60COSnumberGet The Cosine Of An Angle Provided In Radians.
61AVEDEVnumber1, number2, …Get Sum Of Squared Deviations
62MINAvalue1, value2,…Return Smallest Value.
63MAXAvalue1, value2,…Return Largest Value.
64FREQUENCYdata_arrays, bins_arraysGet The Frequency Of Values In A Data Set
65GEOMEANnumber1, number2, …Calculate Geometric Mean
66HARMEANnumber1, number2, ..Calculate Harmonic Mean
67MODEnumber1, number2, …Get Most Frequently Occurring Number
68STDEVnumber1, number2, …Get The Standard Deviation In A Sample
69VARnumber1, number2, …Get Variation Of A Sample
70SLOPEknown_ys, known_xsGet Slope Of Linear Regression Line

अभी तक आपने Excel के Function और Formulas के बारे मे जाना चलिए अब हम इसके शॉर्टकट Keys के बारे मे जानते है।


Excel Shortcut in Hindi

शॉर्टकट Keys हमारे लिए बहूत उपयोगी होते है इसके इस्तेमाल करने से हमारे समय की बहूत बचत होती है। शॉर्टकट Keys का उपयोग करके आप अधिक तेज गति से कार्य कर सकते है।

नीचे आपको Excel के बेसिक शॉर्टकट Keys के बारे मे दिये गये है, जिसे लगभग सभी बिगिनर Excel यूजर को पता होना चाहिए।

Excel 25 Basic और Useful शॉर्टकट in Hindi

1)    Ctlrl+N– एक नया Excel Workbook ओपन करने के लिए (To Open New Excel Workbook)

2)    Ctrl+O- एक पहले से मौजूद Excel File ओपन करने के लिए (Open Existing Excel Workbook)

3)    Ctrl+S- Save the Workbook

4)    Ctrl+W- ओपन किया गया फाइल को बंद करने के लिए (Close the Open Workbook)

5)    F2- सेल मे कोई लिखा गया टेक्स्ट या वैल्यू को एडिट करने के लिए (To edit the Cell Value)

6)    Alt+=- औटोमटिक सेल वैल्यू का योगफल निकालने के लिए (To Apply Auto Sum)

7)    Ctrl+Shift+L-  To Apply Filter

8)    Alt+H+H- सेल मे मनपसंद कलर को भरने के लिए (To Fill the Color)

9)    Alt+H+B– शीट मे उपस्थित डाटा मे बॉर्डर लाइन ऐड करने के लिए (To Add the Border Line)

10)   Ctrl+T/L- शीट मे उपस्थित डाटा को टेबल मे कन्वर्ट करने के लिए (To Convert sheet data into table)

11)   Tab- Move to the Next Cell

12)   Shift+Tab- Move to the Previous Cell

13)   Ctrl+1- Format Dialougebox को ओपन करने के लिए (Open Format Dialougebox)

14)   Ctrl+Right Arrow– शीट के सबसे दाहिने तरफ मौजूद अंतिम सेल मे जाने के लिए (Go to the Last Right Cell)

15)   Ctrl+Left Arrow– (Go to the Previous Cell)

16)   Ctrl+Down Arrow- शीट मे सबसे निचले तरफ मौजूद अंतिम सेल मे जाने के लिए (Go to Last Below Cell)

17)   F4- Fix and Unfix the Cell Value

18)   Ctrl+R– शीट मे डाटा को दाहिने तरफ भरने के लिए जीतने सेल आपने पहले से सिलेक्ट किया है। (Fill Right to the Cell)

19)   Ctrl+D- शीट मे डाटा को नीचे के तरफ भरने के लिए जीतने सेल आपने पहले से सिलेक्ट किया है। Fill Down to the Cell

20)   F9- एक बड़ा Formulas को लिखते समय Formulas के अंदर दूसरा Formulas या Functionके वैल्यू को कैल्क्यलैट करने के लिए (Calculate Formulas Value within a Formula)

21)   Ctrl+A- (ओपन की गई शीट की सभी कंटेन्ट को एक साथ सिलेक्ट करने के लिए) Select All Content of Open Sheet

22)   Ctrl+PageDown- किसी ओपन किए गए वर्क बूक मे यदि एक से अधिक शीट ओपन किए गए है तो पहले शीट से दूसरे शीट पर मूव करने के लिए। Move to the Next Sheet

23)   Ctrl+PageUP– किसी ओपन किए गए वर्क बूक मे यदि एक से अधिक शीट ओपन किए गए है तो दूसरे शीट से पहले शीट पर मूव करने के लिए। Move to the Previous Sheet

24)   Alt+W+J- Zoom 100%   

25)   Alt– (शॉर्टकट को लाइव विंडो पर देखने के लिए) View Other Shortcut Live on Window


Excel 60 Advanced Shortcut in Hindi

नीचे आपको इक्सेल के Top 60 Advanced शॉर्टकट को दिया गया है। यदि आप इक्सेल मे अधिक गहराई तक जानकारी लेना चाहते है तो फिर ये सभी शॉर्टकट Keys आपके लिए बेहद काम के है।

Top 60 Advanced शॉर्टकट को नीचे टेबल मे दिया गया है साथ सभी शॉर्टकट के सामने उसका सही उपयोग भी दिया गया है।

SNShortcutUse
1Shift+SpaceSelect The Entire Row
2Ctrl+SpaceSelect The Entire Column
3Ctrl+Shift+SpaceSelect The Entire Worksheet
4Alt + I + C Insert Column
5Alt + I + R Insert Row
6Ctrl +Delete Row / Column
7Ctrl + +Insert Column / Row
8CTRL + SHIFT + ENTERCreate Array
9CTRL + ~Show And Hide All Formulas From Sheet
10Ctrl+ ‘Copy Above Content To Fill Below
11Ctrl + F3Name Manager
12Ctrl + F10Maximize Or Restore Window
13Ctrl + F9Minimize Window
14Alt + V + UFull Screen
15Ctrl + Shift + F3Create Names From Selection
16Alt + H + WWrap Text
17Ctrl +Insert Date
18Ctrl + Shift +Insert Time
19Alt + H + O + RRename Sheet
20Ctrl + HFind & Replace
21Ctrl + KHyperlink
22Ctrl + Shift + {Select All Cells Which Involved In Selected Formula
23Alt + A + TApply And Remove Filter
24ALT + N + VInsert PIVOT TABLE
25ALT + H +M + CMerge And Center
26Alt + A + QAdvance Filter
27Alt + H + FPFormat Painter
28Ctrl+0Hide The Selected Columns
29Ctrl+9 Hide The Selected Rows
30Ctrl + Shift + 9Un hide Rows
31Alt+EnterInsert A Hard Return Within A Cell (While Editing A Cell)
32EnterPaste After Copy
33Shift+F2Add Or Edit A Cell Comment
34F5 or CTRL + GGo To Any Cell By Pressing F5 And Typing The Cell Coordinate Or Cell Name
35Alt+F8Create, Run, Edit, Or Delete A Macro
36Shift+F3Insert A Function
37Alt+HGo To The Home Tab
38Alt + PGo To Page Layout Tab
39Ctrl+TabSwitch Between Open Workbooks
40Alt+FOpen The File Tab Menu
41Ctrl+FFind
42F1Open The Help Pane
43F7Check Spelling
44Ctrl+PPrint / Print Preview
45Shift+F11Insert A New Worksheet
46F4Repeat The Last Command Or Action
47F12Open The Save As Dialog Box
48Alt + V + ZZoom In / Zoom Out
49Ctrl+F1Show Or Hide The Ribbon
50Ctrl+Shift+UExpand Or Collapse The Formula Bar
51Alt+F1Create An Embedded Bar Chart Based On Select Data
52F11Create A Bar Chart Based On Selected Data (On A Separate Sheet)
53Ctrl + EFlash Fill
54Ctrl + Shift + F1Hide Tab And Ribbon
55Ctrl+Shift+%Apply Percent Format
56Ctrl+Shift+#Apply Date Format
57Ctrl+Shift+@Apply Time Format
58Ctrl+Shift+$Apply Currency Format
59Ctrl+Shift+!Apply Number Format
60EscCancel An Entry In A Cell

तो यहाँ तक आपने Excel के बेसिक और अड्वान्स शॉर्टकट Keys के बारे मे जाना। Daily प्रैक्टिस से अपने आप ये सभी शॉर्टकट और Formulas याद हो जाएंगे आपको इन्हे अलग से याद करने की जरूरत नहीं है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल मे हमने Excel शॉर्टकट और Functionके बारे मे जाना। हमने पहले Function और Formulas मे बेसिक अंतर को समझा फिर हमने Excel के Function के बारे मे जाना जिसमे मैंने आपको पहले टॉप Top 10 बेसिक Formulas के बारे मे बातया जोकी हरेक बेगीननर्स को पता होना चाहिए।

उसके बाद मैंने 70 Useful और अड्वान्स Function या Formulas के बारे मे बातया। उसके बाद फिर आपने टॉप 25 बेसिक और Useful शॉर्टकट के बारे मे जाना जिसे Daily ऑफिस मे प्रयोग किया जाता है, इसके साथ ही आपने टॉप 60 अड्वान्स शॉर्टकट के बारे मे जाना। किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए नीचे कमेन्ट जरूर करें।

आपके काम की अन्य पोस्ट:-

मुझे टेक्नोलॉजी के बारे में पढ़ना और लिखना बहुत अच्छा लगता है। इंटरनेट टेक्नोलॉजी के बारे में लोगों के साथ जानकारी शेयर करके मुझे खुशी महसूस होती है। इसके अलावा फोटोग्राफी करना मेरी हॉबी है। मैंने एक इंजीनियर के रूप में शिक्षा ली है और पेशे से अब मैं एक पार्ट-टाइम Professional Blogger हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here