Broadband क्या है, कैसे काम करता है, फायदे नुकसान

अगर आप भी चाहते है की आप बहुत कम दाम में हाई स्पीड इंटरनेट एक्सेस कर पाए तो कितना अच्छा हो।  अब आप सोचे रहे होंगे की ये सब कैसे पॉसिबल है तो ये सब ब्रॉडबैंड के कारण पॉसिबल है अब ये ब्रॉडबैंड क्या है, इसका इस्तेमाल कैसे करते है और इसका उपयोग करके  हम कैसे कम कीमत में हाई स्पीड इंटरनेट एक्सेस कर सकते है ये सब जानने के लिए आपको पोस्ट को अंत तक पढना होगा। 

Broadband kya hai

जैसा की आप सभी जानते है की अब सब कुछ डिजिटल होता जा रहा है पहले जो काम को करने के लिए हमें घर से बाहर जाना पड़ता था आज वही काम आप इंटरनेट और मोबाइल की सहायता से बडी आसानी से कर सकते है चाहे ऑफिस हो या घर हो हमें इंटरनेट की जरूरत हर जगह पड़ती ही है। 

अगर आप भी अपना सारा काम इंटरनेट की सहायता से करते हो तो आपको पता होगा की इंटरनेट स्पीड कितने मायने रखती है और हर कोई यही चाहता है की उसे अपने बजट की हिसाब से हाई स्पीड इंटरनेट सुबिधा मिल जाये। 

लेकिन ये Decide कर पाना मुश्किल होता है की हम कौन सा इंटरनेट कैनेक्शन ले जो हमे हाई स्पीड इंटरनेट Access करने में मदद करे जिससे की हमारे काम में कोई रुकावट न आये। 

अगर आज की पोस्ट को आप अच्छे से पढ़ते है तो आपको सब समझ आ जायेगा की ब्रॉडबैंड क्या है, इसका फुल फॉर्म क्या है, ब्रॉडबैंड के फायदे तथा नुकसान और कैसे हम इसका इस्तेमाल करके हाई इंटरनेट स्पीड Access कर सकते है और भी बहुत सारे सवाल जो आपके मन में है आज हम सभी के बारे में बात करने वाले है। 

Broadband क्या है Meaning In Hindi

सबसे पहले हम जान लेते है की ब्रॉडबैंड क्या है, ब्रॉडबैंड का Full Form क्या होता है और इसका हिंदी में क्या मतलब होता है। 

Broadband एक ऐसी सर्विस है जो आपको कम कीमत में हाई स्पीड इंटरनेट Access कराती है ब्रॉडबैंड का मतलब होता है एक Widely Used Bandwidth। जो की एक Wide Frequency का इस्तेमाल करके Multiple चैनल पर डाटा Transmit करता है। 

ब्रॉडबैंड का Full Form – Broad Bandwidth भी होता है। अगर हम इसे अलग-अलग करके समझे तो Broad का मतलब व्यापक और Band का मतलब Bandwidth होता है इसलिए इसका नाम कुछ इस प्रकार  ब्रॉडबैंड पड़ा। 

बहुत सारी टेलीफोन कंपनी, इंटरनेट Provider और Cable कंपनी ब्रॉडबैंड इंटरनेट सुविधा प्रधान कराती है और ये सभी ब्रॉडबैंड के लिए कम कीमत में हाईस्पीड इंटरनेट Provide करती है इसलिए ब्रॉडबैंड की Popularity इतनी ज्यादा है। आप इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से इंटरनेट की हिस्ट्री जान सकते है।

यह कई सारे दूसरे कनेक्शन जैसे की Dialup कनेक्शन से बहुत फास्ट और अच्छा है इसमे Dial Up की तरह कनेक्ट करने के लिए बार बार नंबर Dial नही करना पड़ता है इसे एक बार कनेक्ट करने के बाद आप इसे बंद चालू नही कर सकते है यह हमेशा चालू रहता है 

इसलिए इसे “Always On” भी कहते है, इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP) की Bandwidth जितनी ज्यादा होगी ये उतना ही ज्यादा डाटा को Transmit करेगा। पर कुछ कारण है जिसके कारण कभी कभी इसकी स्पीड स्लो हो जाती है जैसे की User के घर से इंटरनेट Provider फैसिलिटी की दूरी के कारण कभी कभी इंटरनेट स्पीड में फर्क पड़ता है। 

ब्रॉडबैंड के प्रकार 

ब्रॉडबैंड के बारे में पढ़कर आप ये तो समझ चुके होंगे की ब्रॉंडबैंड क्या है तो चलिए अब इसके प्रकार को जानते है वैसे तो ब्रॉडबैंड कई प्रकार के होते है लेकिन हम आपको कुछ ही ब्रॉडबैंड के बारे में बतायेंगे जो सबसे ज्यादा Use किये जाते है। 

1) DSL

DSL जिसकी फुल फॉर्म Digital Subscriber Line होता है यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला ब्रॉडबैंड है क्योकि यह फास्ट, Budget और आप इसे आसानी से Access कर सकते है इसमे Data का Transmission घरों में उपयोग होने वाली टेलीफोन्स लाइन जो की कॉपर के बने होते है उनके द्वारा होता है। 

DSL की स्पीड Kbps से लेकर Mbps तक की होती है, DSL में इंटरनेट स्पीड सदा एक सी नही रहती है यह कुछ फैक्टरस् पर निर्भर करती है जैसे की आपके घर से Switching Station की दूरी अगर ज्यादा होती है तो इसकी स्पीड कभी-कभी कम हो जाती है। 

 और अगर आपकी दूरी Switching Station के पास है तो आपकी स्पीड अच्छी रहती है इसके साथ साथ Wire की क्वालिटी और टेलीफोन ओपरेटर पर भी इसकी स्पीड निर्भर करती है। 

DSL के भी दो प्रकार होते है। 

1. ADSL – ADSL की फुल फॉर्म Asymmetric Digital Subscriber Line है यह उन लोगो के लिए ज्यादा फायदेमंद है जो घरो में इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल करते है तथा जो लोग बहुत डाटा को Receive करते है लेकिन बहुत कम डाटा को सेंड करते है 

इसमे Downloading स्पीड Uploading स्पीड के मुकाबले ज्यादा होती है इसलिए इसे हॉउसहोल्ड के लिए बेस्ट माना जाता है। 

2. SDSL – SDSL की फुल फॉर्म Symmetric Digital Subscriber Line है इसका उपयोग मुख्य रूप से Business के लिए किया जाता है क्योकि इसमे वीडियो कॉंफ़्रेंसिंग के लिए ज्यादा Bandwidth की जरूरत पड़ती है जो इसमे उपलब्ध होता है इसलिए यह Business के लिए बेस्ट  होता है। 

2) Cable Module – 

ये ब्रॉडबैंड हमे केबल ओपरेटर प्रदान कराता है इसमे डाटा Coaxial टेलीविजन केबल के द्वारा Transmit किया जाता है इसमे आप टेलीविजन देखने के साथ साथ इंटरनेट का भी मजा ले सकते है वो भी बिना किसी रुकावट के। 

इसके लिए आपको केबल को कंप्यूटर से जोड़कर एक बार On करना होता है इसमे आपको डायल अप की तरह बार-बार Switch On नही करना पड़ता है, इसकी स्पीड 1.5 Mbps तक रहती है। 

3) Fiber Optic – 

ये एक नये प्रकार का ब्रॉडबैंड सर्विस है जिसमे डाटा का Transmit Glass Fiber के द्वारा होता है ये Electrical सिग्नल को Light मे Convert करके इसे ग्लास Fiber की मदद से डाटा Transmit करता है 

इसकी स्पीड नॉर्मल DSL से ज्यादा होती है बहुत सी Telecommunication कंपनी से बात करके आप इस सर्विस का लाभ ले सकते है 

Fiber का उपयोग दूरसंचार कंपनीयाँ टेलीफोन सिग्नल, इंटरनेट संचार और केबल टेलीविजन सिग्नल प्रसारित करने के लिए करती है। 

4) Wireless – 

उन क्षेत्रों में जँहा टेलीफोन लाइन या केबल के माध्यम से ब्रॉडबैंड संभव नही है, वँहा Wireless ब्रॉडबैंड के द्वारा इंटरनेट पहुँचाया जा सकता है इसमें एक Radio लिंक के जरिये User और इंटरनेट के बीच डाटा Transmit होता है तथा यह User की लोकेशन को सर्विस प्रोवाइडर की फैसिलिटी के साथ जोड़ता है। 

इसकी स्पीड कुछ खास नही होती है और इसे Access कर पाना तोड़ मुश्किल है क्योकि इसके लिए हमे एक  फिक्स ऐंटीना की जरूरत होती है अगर यह तोडा सा भी हिल जाता है तो ऐसे में इंटरनेट Access नही कर सकते है। आप इस इंटरनेट स्पीड टेस्ट टूल से अपने नेट स्पीड चेक कर सकते है।

5) Satellite – 

जँहा पर  केबल और रेडियो लिंक के द्वारा इंटरनेट नही पहुँचा सकते है वँहा पर हम Satellite के जरिये इंटरनेट पहुँचा सकते है इसका इस्तेमाल रिमोट और कम Population वाली जगह पर इंटरनेट पहुँचाने में किया जाता है इसकी स्पीड बहुत कम होती है। 

Download Speed – 500 Kbps

Upload Speed – 80 Kbps


Broadband के फायदे/लाभ

1 ) ब्रॉडबैंड की इंटरनेट स्पीड Dial Up की तुलना में 100 गुना होती है इसमे आप Download,और Upload  घंटो की बजाय सैकेंडो में कर सकते है यँहा तक की आप बिना किसी रुकावट के Online गेम भी खेल सकते है। 

2) ब्रॉडबैंड में आपको Dial Up की तरह बार बार इंटरनेट कनेक्ट नही करना पड़ता है एक बार On करने के बाद यह हमेशा On रहता है। 

3) ब्रॉडबैंड में आपको Unlimited इंटरनेट Access करने को मिलता है इसमे आपको लिमिट के हिसाब से Pay नही करना होता है। 

4) ब्रॉडबैंड में आप हाई स्पीड इंटरनेट के साथ साथ Voip के द्वारा सस्ती फोन सेवाओ का भी लाभ ले सकते है। 

5) इसमे आप एक ही फोन लाइन की मदद से वॉइस,  और इंटरनेट दोनो का इस्तेमाल कर सकते है और  इसकी सबसे अच्छी बात यह है की वॉइस और इंटरनेट दोनो का उपयोग करते हुए भी आपकी लाइन कभी व्यस्त नही बतायेगी। 

Broadband के नुकसान

1 ) ब्रॉडबैंड की मासिक शुल्क डायल अप से ज्यादा होती है। चाहे आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हो या नही आपको इसका मासिक चार्ज देना होता है ये उन लोगो के लिए फायदेमंद है जो ज्यादा Online वर्क  करते है। 

2) भले ही ब्रॉडबैंड की मदद से आप हाई स्पीड इंटरनेट Access कर सकते है लेकिन इसकी कोई गारंटी नही होती है। 

3) Wireless ब्रॉडबैंड कनेक्शन में आपके कंप्यूटर को खतरा रहता है आपकी जानकारी की बिना भी हैकर के पास आपके ब्रॉडबैंड कनेक्शन को Access करने की ज्यादा संभावना रहती है इसलिए इसे Secure करने के लिए Firewall की आवश्यकता होती है। 

4) ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगो को ब्रॉडबैंड लगवाने में काफी प्रॉब्लमस होती है। 

5) अक्सर ब्रॉडबैंड एक जगह फिक्स होते है जिसके कारण आप इसे अपनी मर्ज़ी से ट्रांसफर नही कर सकते है। 


ब्रॉडबैंड को लेकर कुछ सवाल 

ब्रॉडबैंड को लेकर अक्सर आपके मन में बहुत सारे सवाल होते है में आपको इसमे अभी सवालों के जवाब तो नही दे सकता हुँ लेकिन कुछ Question है जो अक्सर पूछे जाते है और जिन्हे इंटरनेट पर सर्च किया जाता है। 

1. ब्रॉडबैंड Dial Up कनेक्शन से बेहतर क्यों है? 

यह डायल अप कनेक्शन से इसलिए बेहतर है क्योकि इसे एक बार कनेक्ट करने के बाद डायल अप की तरह बार-बार नंबर डायल करके कनेक्ट करने की जरूरत नही पड़ती है और इसकी इंटरनेट स्पीड भी डायल अप कनेक्शन से ज्यादा होती है। 

2. ब्रॉडबैंड लगवाने का Price कितना है 

ब्रॉडबैंड की कोई फिक्स Price नही है सभी कंपनियों के ब्रॉडबैंड के प्रकार और इंटरनेट स्पीड के आधार पर सब का अलग अलग चार्ज होता है। 

3. ब्रॉडबैंड इंटरनेट और Landline को एक साथ एक्टिव रखने वाले यंत्र को क्या कहते है? 

ब्रॉडबैंड इंटरनेट और Landline को एक साथ एक्टिव रखने वाले यन्त्र को ADSL फिल्टर कहते है इस फिल्टर के द्वारा हम ध्वनि और इंटरनेट सिग्नल को अलग अलग रखकर दोनों को एक साथ बिना रुकावट के Use कर सकते है। 

4. ब्रॉडबैंड में किन किन केबलो से डाटा का ट्रांसमिशन होता है। 

ब्रॉडबैंड में तीन केबलो के द्वारा डाटा का ट्रांसमिशन होता है 
1) Coaxial Cable
2) Twist Pair Cable
3) Fiber Optic Cable
इसके अलावा भी डाटा का ट्रांसमिशन Wireless सटेलिट के जरिये होता है। 

5. ब्रॉडबैंड के लिए कौन सी केबल अच्छी है?

वैसे तो इंडिया में ज्यादातर ब्रॉडबैंड में कॉपर Wire का इस्तेमाल होता है लेकिन कॉपर के Wire में एक प्रॉब्लम होती है इससे इंटरनेट स्पीड चेंज होती रहती है इसलिए अब इसके समाधान के लिए Fiber केबल का इस्तेमाल किया जाता है तो अब आप भी ब्रॉडबैंड के लिए Fiber की केबल का ही इस्तेमाल करे। 

6. ब्रॉडबैंड, WIFI और डायलअप में से बेस्ट इंटरनेट कनेक्शन कौन सा है? 

देखिये वैसे तो सभी इंटरनेट कनेक्शन ठीक ही होते है ये  डिपेंड करता है आपके बजट और सुबिधा पर । अगर आप मेरी माने तो पहले आप सभी के बारे में अच्छे से समझ ले । फिर आप अपने बजट और सुबिधा के अनुसार एक अच्छा सा इंटरनेट कनेक्शन चॉइस करे। 


सारांस

तो आज की पोस्ट में हमने जाना की ब्रॉडबैंड क्या है, कैसे काम करता है, ब्रॉडबैंड के फायदे तथा नुकसान और ब्रॉडबैंड के प्रकार। 

मुझे उम्मीद है की आप को आज की हमारी ये पोस्ट काफी पसंद आयी होगी हमारी हर बार यही कोशिश रहती है की हम आपको सब कुछ डिटेल में बता सके और एक ही पोस्ट में आपके सारे Doubts क्लीयर हो जाए ताकि आपको सब अच्छे से समझ में आ जाए। 

ब्रॉडबैंड को लेकर सभी जरूरी बातें हमने आपको इस पोस्ट में बता दी है अगर फिर भी आपके मन में कोई और सवाल हो तो आप कॉमेंट के जरिये हम से पूछ सकते है। 

आपके काम की अन्य पोस्ट:-

लॉजिकलदोस्त टीम, LogicalDost प्लेटफॉर्म पर कुछ लोगों का समूह है ये समूह अलग अलग विषयों पर अच्छे ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से लोगों को इंटरनेट व टेक्नोलॉजी के बारे मे जानकारी देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here