Realme का सबसे सस्ता फोन कोनसा है (2022)

स्मार्टफोन तो आजकल हर कोई इस्तेमाल करता है, आज बच्चों से लेकर बड़ों तक सबसे पास एक स्मार्टफोन है और बदलते हुए समय के अनुसार स्मार्टफोन होना जरूरत भी बनता जा रहा है अब ये कहना गलत नहीं होगा की जीने के लिए रोटी, कपड़ा और मकान से साथ साथ एक स्मार्टफोन भी जरूरी है। 

Realme ke sabse saste phone

इस ब्लॉग पोस्ट मे आप जानोगे की Realme का सबसे सस्ता फोन कोनसा है इसके अलावा 10,000 से कम कीमत वाले सभी अच्छे रियलमी के फोन मे बारे मे भी आपको विस्तार से जानकारी दी गई है। realme भारत मे काफी तेजी से आगे बढ़ रही है जहा पहले लोग Redmi को जानते थे उसी तरह से realme भी अपने अच्छे स्मार्टफोन की वजह से जाना जाता है। 

आप realme के सबसे सस्ते फोन ढूंढ रहे है तो जाहिर से बात है अभी या कुछ समय बाद आप कोई स्मार्टफोन खरीदोगे भी इसलिए मैं आपको बताना चाहूंगा की जब भी आप realme या कोई दूसरी कंपनी के फोन खरीदे तो उसकी Online व ऑफलाइन कीमत जरूर चेक करें। 

Reame का सबसे सस्ता फोन

Realme के फोन लोगों द्वारा काफी पसंद कीये जा रहे है आज के समय मे realme व Redmi मे कांटे की टक्कर चल रही है दोनों ही कंपनीया ग्राहकों की लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक अच्छा स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है पर इस लड़ाई मे फायदा हम सब ग्राहकों का हि है। 

Realme के Saste फोनों की अगर बात की जाए तो कंपनी 10,000 के नीचे के फोन अपनी C सीरीज मे लॉन्च करती है, Realme के 6000 के आस पास की कीमत वाले फोन भी काफी अच्छे आते है और लंबा चलते है। साथ ही उनका कैमरा भी दूसरी कंपनी के मुकाबले बेहतर होता है। 

यहा आपको सबसे पहले Realme के सबसे सस्ते फोन के बारे मे बताया गया है इसके बाद थोड़े महंगे, इस लिस्ट मे अधिकतम 10,000 तक की कीमत वाले फोन को ऐड किया गया है। 

1. Realme C20

Raelme c20

Realme C20 कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया सबसे सस्ता स्मार्टफोन है जिसकी कीमत 7000 से कम है, Realme C20 को 22 जनवरी 2021 को लॉन्च किया गया था शुरू मे ये स्मार्टफोन केवल फ्लैश सेल मे मिलता था हालंकी अब इसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कभी भी खरीद सकते है। 

डिजाइन – Realme C20 वॉटर ड्रॉप नॉच के साथ आता है, फोन के लेफ्ट साइड मे आपको सिम ट्रे मिलती है जिसमे एक साथ 2 सिम व एक मेमोरी कार्ड लगा सकते हो, वही पीछे की साइड कोने मे कैमरा दिया गया है जिसे चौकोर डिजाइन मे सेट किया गया है व उसी मे फ्लैश लाइट है।

आवाज कम ज्यादा करने व पावर बटन फोन के राइट साइड मे पास पास ही दिए गए है, फोन के पीछे realme लिखा हुआ है व इसी लोगों के पास स्पीकर दिया गया है। 

RAM और प्रोसेसर – Realme C20 मे आपको 2 GB RAM के साथ 32GB स्टोरेज मिलता है, ये स्मार्टफोन mediatek के Helio G35 गेमिंग प्रोसेसर के साथ आता है जिसकी वजह से फोन मे आपको गेमिंग करने मे भी कोई परेशानी नहीं होगी, इस फोन मे Free Fire जैसे गेम बिना किसी Lag के आसानी से खेले जा सकते है। 

कैमरा – स्मार्टफोन का कैमरा आजकल नया स्मार्टफोन लेते समय काफी मैटर करता है और कंपनी भी इस बात का काफी ध्यान रखती है, यदि कारण है की आज आप एक 7000 के फोन मे भी काफी अच्छा कैमरा देखने को मिलता है। 

Realme C20 की बात की जाए तो इसमें 8 मेगापिक्सल का बैक कैमरा व 5 मेगापिक्सल का सामने वाला कैमरा है, इस फोन के बैक कैमरा से आप 1080p यानी की फुल एचडी मे वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो इसके अलावा फोन मे HDR व Chroma Boost का भी फीचर मिलता है जो फोटो की quality को और अच्छा कर देता है। 

बैटरी – फोन के कैमरा के साथ साथ बैटरी भी काफी महत्वपूर्ण होती है क्यू की कम चलने वाली बैटरी को दिन मे बार बार चार्ज करना पड़ता है और कई लोगों के लिए फोन को दिन मे 1 बार से ज्यादा चार्ज करना संभव नहीं हो पाता। 

realme C20 मे आपको बड़ी 5000 mAh की बैटरी मिलती है जिसमे यदि आप दिन भर भी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हो तो दुबारा चार्ज नहीं करनी पड़ती, वही कंपनी ने फोन मे बैटरी को बचाने के कई फीचर डाले है जिनसे फालतू मे पावर का इस्तेमाल नहीं होता और बैटरी ज्यादा देर तक चलती है। 

डिस्प्ले – Realme C20 मे आपको 6.50 इंच की एक एचडी डिस्प्ले मिलती है, केवल रियलमी ही नहीं अन्य कंपनियां भी इस कीमत मे एचडी डिस्प्ले दे रही है, हालांकि छोटी डिस्प्ले मे फुल एचडी और केवल एचडी मे कोई ज्यादा फर्क पता नहीं चलता। 

मुख्य फीचर:

  • 2 जीबी RAM 32GB स्टॉरिज 
  • 8 मेगा पिक्सेल बैक कैमरा, 5 मेगा पिक्सेल फ्रन्ट कैमरा
  • 5000 mAh बैटरी
  • एंड्रॉयड 10 
  • MediaTek Helio G35 प्रोसेसर
  • वाटर ड्रॉप नोच

आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस फोन को Online खरीद सकते है, ऑनलाइन आपको ये फोन ऑफलाइन से कम कीमत मे ही मिलेगा। 


सारांश

इस ब्लॉग पोस्ट मे आपने Realme का सबसे सस्ता फोन कोनसा है उसके बारे मे जाना, स्मार्टफोन के बढ़ते इस्तेमाल के चलते आजकल हर महीने 2-3 फोन लॉन्च हो रहे है। मैं आपको ऑनलाइन ही स्मार्टफोन खरीदने के लिए बोलूंगा क्यू की इस तरह के स्मार्टफोन बाजार से खरीदने पर आपसे ज्यादा पैसे वसूले जाते है। 

आपके काम की अन्य पोस्ट:

मुझे इंटरनेट टेक्नोलॉजी के बारे में जानने और इसे लोगो के साथ शेयर करना अच्छा लगता है, मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हु। इसके अलावा मुझे अच्छी किताबें पढ़ने और लोगों को ऑब्ज़र्व करना भी अच्छा लगता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here