सबसे अच्छे क्रिकेट वाले गेम डाउनलोड (2022)

Game खेलना लगभग हर किसी को पसंद होता है चाहे वो छोटे हो या बड़े सभी को गैम खेलना पसंद होता है इसलिए आज हम आपको Top 10 सबसे अच्छे क्रिकेट वाले Game Download करना बतायेंगे। जिन्हे खेलकर आपको बहुत अच्छा लगेगा। 

सबसे अच्छे क्रिकेट वाले गेम

जैसे जैसे हम टेक्नोलॉजी के साथ आँगे बढ रहे है वैसे वैसे  काफी कुछ बदलता जा रहा है इससे हमारी गेमिंग Industry में काफी Changes आये है पहले गैम को उतनी अधिक मात्र में नही खेला जाता था जितना की अब खेला जाता है आज छोटे बच्चे से लेकर बड़े तक सभी गैम खेलना पसंद करते है। 

जब से भारत में Pubg, Free Fire, Call Of Duty जैसे गैम आये है तब से लोगो में गेमिंग को लेकर काफी Interest बड़ा है। जैसा की अभी कुछ समय पहले हर जगह Lockdown था तब लोगो ने घर में रहकर गैम खेलकर ही अपना मनोरंजन किया था। 

सबसे अच्छे क्रिकेट वाले गेम

Cricket, जो भारत का सबसे लोकप्रिय गैम माना जाता है इसलिए इसके वीडियो गैम को भी भारत में काफी पसंद किया जाता है गूगल प्ले स्टोर पर सभी प्रकार के गैम होते है जिसमे से कुछ तो अच्छे होते है और कुछ एक दम बेकार होते है जिन्हे Download करने से आपका डाटा और टाइम दोनो वेस्ट हो जाता है 

इतने सारे गैम में से क्रिकेट वाले अच्छे गैम को चुनना सच में तोड़ मुश्किल काम है इसलिए आज हम आपको बतायेंगे की सबसे अच्छे क्रिकेट वाले गैम कौन से है जो आपको खेलना चाहिए। आप आगे क्लिक करके सबसे अच्छे गाड़ी वाले गेम के बारे मे जान सकते है।

1. Stick Cricket Super League 

Stick Cricket Super League के गूगल प्ले स्टोर पर 5M+ से ज्यादा Downloads है, 217K लोगो ने इस गैम को Reviews दिये है और इस गैम को 4.4 की रेटिंग भी मिल चुकी है यह गैम सिर्फ 32 MB का है जिसे Stick Sports Ltd कंपनी द्वारा बनाया गया है। आप नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप इस गैम को आसानी से Download कर सकते है। 

फीचर्स – 

1) इस गैम में आप Character का Head यानी Nose, Eyes और Hairstyle आदि Customize कर सकते है और एक अच्छा सा Look दे सकते है 

2) यह गैम पूरी तरह Offline है। 

3) इस गैम को खेलेना बहुत Easy है इसमे आपको Right और Left में एक Button दिया जायेगा जिसे Touch करने पर Bat Move करता है। 

4) यह कम MB के होने कर कारण बिना किसी प्रॉब्लम के साथ खेला जा सकता है 

5) इसमे आप Players को खरीद सकते है जिसके लिए इसमे बोली लगती है और Players की नीलामी होती है आप भी बोली लगा सकते है और अपना Favourite Player ले सकते है ये सब करने में काफी मज़ा आता है। 

 इसको हमने नंबर 1 पर इसलिए रखा है क्योकि यह Game काफी कम MB का होने के कारण यह सभी Mobiles में आसानी से खेला जा सकता है और इसमें आपको बहुत ज्यादा और अच्छे फीचर्स भी देखने को मिलते है। 

2. World Cricket Championship 2

World Cricket Championship 2 गैम बेस्ट Cricket गैम में से एक है Google Play Store इस Game को 50M+ से ज्यादा लोग Download कर चुके है और इस गैम को 4.3 की Rating भी मिली है इसी के साथ साथ 3M लोगो ने इस गैम पर Reviews भी दिये है। नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप गैम को Download कर सकते है। 

फीचर्स –

1 ) इस Game को आप Online और Offline दोनो तरीके से खेल सकते है  इसमे आप Online 1v1 Multiplayer के साथ खेल सकते है

2) इस Game में आपको 150 Different Batting Animation और 28 Different Bowling Action देखने को मिलते है। 

3) इस Game में आपको 18 इंटरनेशनल टीमस् दी गयी है जिसमे से आप अपनी Favourite Team को सेलेक्ट कर सकते है । 

4) इसमे आप काफी सारे Matches जैसे – World Cup, World T20 Cup,  Blitz Tournament और ODI Series  आदि Matches खेल सकते है। 

5) इस गैम में  Professional हिंदी और इंग्लिश में Commentary होती है जो Game को और रोमांचक बनाता है। 

3. World Cricket Championship 3 

Nextwave  Multimedia ने World क्रिकेट Championship 2 के बाद World Cricket Championship 3 बनाया जिसे काफी लोगो ने बहुत पसंद किया है प्ले स्टोर पर इस Game को 4.2 की रेटिंग मिली है और 10M+ से ज्यादा लोगो ने इसे Download किया है। इस Game को आप Google प्ले स्टोर से Download कर सकते है या फिर नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके Download कर सकते है। 

फीचर्स – 

1) इस Game में Australian Cricketer Legend  Matthew Hayden और इंडिया के मोस्ट पॉपुलर Commentator आकाश चोपरा की Professional कंमेंटरी सुनने को मिलेगी। 

2) इसमे आप World Cup, Tri Series, ODIS,  Ashes, Test Series जैसे काफी सारे Matches खेल सकते है। 

3) इस Game में आप अपने हिसाब से Team का Captain, Coach, Player और Manager बना सकते है। 

4) इसमे आप 360° में शॉट्स लगा सकते है। जिसे देखने में काफी मज़ा आता है। 

4. Real Cricket 20 

Real Cricket 20 को Nautilus Mobile ने 2018 में लौंच किया था इस Game का साइज 563MB का है इस Game को 4.2 की बेहतरीन रेटिंग मिली है और इसी के साथ साथ 10M+ से ज्यादा लोग इस Game को खेल रहे है। आप नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इस Game को Download करे। 

फीचर्स – 

1) इस Game में Female Voice में Commentary होती है जो इस Game को Real जैसा बनाती है।

2) इसमे आप 2P v 2P Players की Team बनाकर अपने Friends के साथ खेल सकते है। 

3) इसमे आप आपके द्वारा खेले Matches के Highlights Save कर सकते है और अपने Friends को  Share भी कर सकते है। 

4) इसमे आप Live Stedium जैसे Mumbai, Pune, Cape Town और Dubai Stadiums को सेलेक्ट करके उनमे Matches खेल सकते है। 

5. Epic Cricket 

Epic Cricket बेस्ट क्रिकेट Games में से एक है इस Game को Nazara Games कंपनी ने बनाया है

इस Game का Size 352MB है अगर बात करें इसकी रेटिंग की तो इस Game को 4.1 की Rating प्राप्त है और 10M+  Downloads है। आप नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इस गेम को डाउनलोड कर सकते हो।

 इस Game में आपको HD+ क्वालिटी मिलेगी और इसमे आप पूरे मैच में Live कंमेंटरी का मज़ा ले सकते है इसमे आपको Slow Motion कैमरा Effects और Reverse Effects के द्वारा आपके हर Move को दिखाया जायेगा। भले इसमे फीचर्स तोड़े कम है लेकिन Game काफी अच्छा है। 

6. Sachin Saga Cricket Champions 

यह Game इंडियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के ऊपर Based है जो की 181MB का है इस गैम को 4.0 रेटिंग मिली है और 10M+ लोग इस Game को Download कर चुके है। Sachin Saga Cricket Champions को आप नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके Download कीजिये। 

अगर आप सचिन तेंदुलकर  के फैन है तो आपको ये Game जरूर खेलना चाहिए इस Game में आपको HD ग्राफिक्स और रियल Animation देखने को मिलेंगे जो गैम को रियल बनाता है इस गैम को आप अपने Friends के साथ Online भी खेल सकते है आप इसमे One Days, Tests, T20 Domestic, प्रीमियर League और World Cup खेल सकते है। 

7. CSK Battle Of Chepauk 2 

CSK Battle Of Chepauk 2 एक बेस्ट क्रिकेट गैम है गूगल प्ले स्टोर पर इस Game को 4.4 की रेटिंग मिली है और इसे 10M+ लोगो ने Download किया है यह Game 74 MB का है और 188K लोगो ने इसे Reviews दिये है, आप नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके CSK Battle Of Chepauk 2 को Download कीजिये। 

Chennai Super King Team के ऊपर Based यह Game बहुत अच्छा है इस Game में आपको CSK के सभी Team मेंबर्स मिलेंगे। इस Game में आप एक ही समय मे 2 से 5 Players के साथ Online खेल सकते है इसी के साथ और भी काफी मज़ेदार फीचर्स आपको इसमें नजर आयेंगे। 

8. Big Bash Cricket 

Big Bash Cricket भी काफी लोगो की पसंद है इस Game का Size 249MB है लोगो ने इस Game को 4.1 की रेटिंग दी है और 5M+ लोग इस Game से अपना मनोरंजन कर रहे है। इस पर आप नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके Game को Download कीजिये। 

Big Bash Cricket को काफी अच्छे रिव्यूज़ मिले है इस Game में आपको Realistic ग्राफिक्स और Animation मिलते है जिससे Game खेलने में और भी मज़ा आता है इसे आप अपने Friends के साथ Online भी खेल सकते है 

9. Indian Cricket Premier  League 

इस Game को Google प्ले स्टोर पर 4.1 की रेटिंग मिली है और 1M+ लोगों ने इस Game को Download किया है और 14K लोगो ने इस Game पर Reviews दिये है।

Indian Cricket Premier League उन लोगो के लिए बहुत अच्छा Game जिनके पास Ram बहुत कम होती है ऐसा इसलिए क्योकि ये Game सिर्फ 51MB का है और खेलने में भी काफी मज़ेदार है  

10. Stick Cricket Premier League 

ये Game बेस्ट क्रिकेट Games की लिस्ट में से 10 वे नंबर पर है इस Game को 5M+ लोगो ने Download किया है और इसे 4.2 की अच्छी Rating मिली है। 

इस Game का साइज 21MB है जो की बहुत कम है जिससे इस गैम को छोटे से  छोटे फोन में भी आसानी से खेला जा सकता है इस Game मे आप अपनी Team को Customize कर सकते है और अपने पसंद का Coach भी ले सकते है और भी बहुत अच्छे फीचर्स आपको इसमें देखने को मिलेंगे। 


सारांस – 

ऊपर बताये गए सभी Games को आप Google Play Store से Download कर सकते है या फिर हमारे द्वारा दिये गए लिंक से Download कर सकते है

मुझे उम्मीद है की आपको हमारी ये पोस्ट काफी पसंद आयी होगी और अब आप भी सबसे अच्छे Cricket वाले Game Download कर सकते है। 

वैसे तो Game को मनोरंजन के लिए बनाये जाते है लेकिन कुछ लोगो को इसकी आदत पड़ जाती है जिससे उन्हे काफी प्रॉब्लमस् होती है इसलिए आप भी Games को सिर्फ Time Pass के लिए ही खेलें इनको अपनी आदत न बनने दें।

आपके काम की अन्य पोस्ट:-

लॉजिकलदोस्त टीम, LogicalDost प्लेटफॉर्म पर कुछ लोगों का समूह है ये समूह अलग अलग विषयों पर अच्छे ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से लोगों को इंटरनेट व टेक्नोलॉजी के बारे मे जानकारी देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here