डाउनलोड और अपलोड क्या होता हैं; Download और Upload में क्या अंतर हैं

इंटरनेट का इस्तेमाल हर एक मोबाइल फोन उपयोगकर्ता आज की दुनिया में जरूर करता है और यदि आप भी उन्हीं लोगों की सूची में शामिल हो जो रोजाना इंटरनेट का इस्तेमाल अलग अलग कार्यों के लिए करता है तो आपने जरूर डाउनलोड (Download) और अपलोड (Upload) लिखा हुआ देखा होगा। आज हम इस आर्टिकल में Download और Upload के विषय में ही विस्तार से बात करने वाले है। असल मुद्दे पर आने से पूर्व हमारा आपसे यह सवाल है की क्या आपको पता है की डाउनलोड और अपलोड में क्या अंतर है?

What is  the diffrence between Download and Upload

अगर आपको इस बारे में कोई आइडिया नही है की आखिर डाउनलोड और अपलोड क्या होता है और इन दोनों में क्या अंतर है तो आज यह ब्लॉग पोस्ट खास आप लोगों के लिए ही है क्योंकि इस लेख में हम Download और Upload के बारे में बात करने वाले हैं। किसी चीज को इंटरनेट की मदद से डाउनलोड करना और किसी चीज को इंटरनेट की मदद से अपलोड करना क्या होता है इस लेख में हम आपको बताएंगे। डाउनलोड क्या है? अपलोड क्या है? डाउनलोड की स्पीड अपलोड से अधिक क्यों होती है यह भी हम जानेंगे।

डाउनलोड (Download) क्या होता है; What is Download in Hindi?

जब कोई यूजर इंटरनेट की मदद से इंटरनेट पर मौजूद किसी सर्वर या फिर किसी दूसरे कंप्यूटर और डिवाइस से डाटा प्राप्त करता है अपने पर्सनल सिस्टम में तथा उसे इस्तेमाल करने के लिए जब उस डाटा को वह व्यक्ति अपने व्यक्तिगत सिस्टम में स्टोर कर लेता है तो कहा जायेगा की उसने डाटा डाउनलोड किया है। सामान्य शब्दों में कहा जाए तो डाउनलोड का अभिप्राय अपने पर्सनल सिस्टम में इंटरनेट की सहायता से डाटा या फाइल प्राप्त करना है। इस सम्पूर्ण प्रक्रिया को Downloading (डाउनलोडिंग) कहा जाता है।

उदाहरण के लिए मान लीजिए आपका कोई दोस्त आपको व्हाट्सएप पर कोई गाना या फोटो भेजता है और आप जब उस गाने या फोटो को डाउनलोड करते हो ताकि उस गाने को आप सुन सको या फोटो को देख सको तो इसका अर्थ है की आपके दोस्त के द्वारा आपको डाटा भेजा गया है वह अब डाउनलोड होकर आपके लैपटॉप/कंप्यूटर या फिर पर्सनल सिस्टम में स्टोर हो गया है। आप इस डाटा का इस्तेमाल कभी भी कर सकते हो और इसे जब चाहे तब डिलीट भी कर सकते हो। 

डाउनलोड किया गया डाटा या फाइल कभी कभी अपने आप ही प्राप्रतकर्ता के डिवाइस में किसी व्यक्तिगत फोल्डर में Save हो जाता है और कई बार उसे सेव करना पड़ता है। एक यूजर होने के नाते जो भी गाने, वीडियो, फोटो या कोई मूवी हम इंटरनेट की मदद से अपने स्मार्टफोन, कंप्यूटर या लैपटॉप में स्टोर करते है उसका अर्थ ही Download है। उम्मीद है डाउनलोड क्या होता है अब आप समझ चुके होंगे। आगे हमने अपलोड किसे कहते है यह विस्तार से बताया है।

अपलोड (Upload) क्या होता है; What is Upload in Hindi?

जब डाटा या फाइल को किसी डिवाइस जैसे की स्मार्टफोन, कम्प्यूटर या लैपटॉप द्वारा इंटरनेट पर मौजूद सर्वर में ट्रांसफर किया जाता है तब उसे अपलोड कहा जाता है। यहां पर जहां से डाटा भेजा जाता है उसे लोकल सिस्टम कहा जाता है और जहां पर डाटा प्राप्त क है उसे सेंट्रल सिस्टम कहा जाता है। अर्थात सरल भाषा में समझा जाए तो लोकल सिस्टम से रिमोट या सेंट्रल सिस्टम में डाटा प्राप्त करना अपलोड (Upload) कहलाता हैं। ज्यादातर सर्वर में अपलोड किए गए डाटा को कोई भी इंटरनेट यूजर देख सकता है।

हमने अपलोड को समझाने के लिए नीचे एक उदाहरण दिया है। मान लीजिए आप एक फोटो का Background हटाना (Remove) करना चाहते हो और इसके लिए आप किसी Background Remover वेबसाइट पर जाते हो। उस वेबसाइट के होम पेज पर आपको Upload Photo लिखा हुआ नजर आयेगा। यहां पर अपलोड का मतलब है की आपको अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर/लैपटॉप से उस वेबसाइट में फोटो को Transfer करना है। यानि की छोटे सिस्टम से बड़े सर्वर में फोटो को भेजना। आप नीचे चित्र में भी देख सकते हो। दूसरा उदाहरण भी हमने यहां दिया है। 

Upload

जैसा की फेसबुक एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसका इस्तेमाल पूरी दुनिया में काफी सारे लोगों द्वारा किया जाता है। जब भी हम फेसबुक को ओपन करते है तो और अपने प्रोफाइल फोटो को बदलने के लिए जब प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करते होंगे तो आपको एक Pop Up में कई सारे विकल्प दिखाई देते होंगे और उन विकल्पों में एक विकल्प Upload Photo का भी होता है। जैसा की हमने पहले बताया की ज्यादातर सर्वर में Upload किए गए डाटा को अन्य इंटरनेट यूजर भी देखा सकते। अतः आपके फेसबुक प्रोफाइल फोटो को भी अन्य यूजर्स देख सकते है। अपलोड क्या होता है अब आप समझ चुके होंगे।

डाउनलोड (Download) और अपलोड (Upload) में क्या अंतर हैं; Difference between Download and Upload in Hindi

डाउनलोड और अपलोड किसे कहते हैं यह तो हमने आपको अच्छे से बता दिया हैं। अब चलिए जानते है की What is the difference between Download and Upload in Hindi? हमने दोनों के बीच तुलना करने के लिए निम्नलिखित Points आपके साथ शेयर किए हैं।

Download और Upload में अंतर

आधारडाउनलोडअपलोड
अर्थडाउनलोड का अर्थ डाटा का सेंट्रल सिस्टम या किसी दूसरे सिस्टम से लोकल सिस्टम में ट्रांसफर होना है।अपलोड का अर्थ छोटे या लोकल सिस्टम से डाटा का इंटरनेट पर मौजूद किसी सर्वर या सेंट्रल सिस्टम में ट्रांसफर होना है।
भेजना/प्राप्त करनाडाउनलोड में डाटा यूजर्स  द्वारा किसी अन्य सर्वर या सेंट्रल सिस्टम द्वारा अपने व्यक्तिगत सिस्टम में प्राप्त किया जाता हैं।अपलोड में डाटा यूजर के द्वारा किसी सर्वर या सिस्टम में भेजा जाता हैं।
प्रक्रियाडाउनलोड, अपलोड से उल्टी प्रक्रिया होती है।अपलोड, डाउनलोड से उल्टी प्रक्रिया होती है।
स्टोरेजडाटा डाउनलोड करने के लिए स्मार्टफोन, कंप्यूटर या लैपटॉप में स्टोरेज जरूर होना चाहिए।डाटा अपलोड करते समय सर्वर में स्टोरेज जरूर होना चाहिए।
उपयोगडाउनलोड किए गए डाटा का उपयोग केवल प्राप्तकर्ता द्वारा ही किया जा सकता है।अपलोड किए डाटा का इस्तेमाल उस सर्वर में मौजदू अन्य उपयोगकर्ता भी कर सकते है।
ट्रांसफरडाउनलोडिंग की प्रक्रिया में डाटा Server से Client तक ट्रांसफर होता है।अपलोडिंग की प्रक्रिया में डाटा Client से Server तक ट्रांसफर होता है।
वायरस का खतराइस प्रक्रिया में वायरस का खतरा बना रहता है।इसमें वायरस का कोई खतरा नही होता है।

Internet से Safe Download करने के किन–किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

हमने आपके सामने डाउनलोड और अपलोड के विषय से जुड़ी सारी चीजें अच्छे से क्लीयर कर दी है तथा अब आपके लिए यह जानना जरूरी है की इंटरनेट से यदि आप कोई चीज डाउनलोड करना चाहते हो या डाउनलोड करते हो तो आपको किन–किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। हमने सभी Safe Download Tips आपके साथ नीचे शेयर किया है।

  • सबसे पहली और जरूरी चीज यह है की आप केवल विश्वशनीय वेबसाइट से ही कोई भी चीज डाउनलोड करें।
  • कभी भी ऐसी वेबसाइट से कोई डाटा डाउनलोड न करें जहां पर आपको एडल्ट (पोर्न संबधित) विज्ञापन दिखाएं जाते हैं।
  • जिन वेबसाइट के नाम के साथ शुरुआत में “https” लगा हो केवल उसी वेबसाइट से ही डाटा डाउनलोड करें।
  • यदि किसी वेबसाइट के नाम के शुरू में “http” है तो उस वेबसाइट में विजिट न करें।
  • जिस भी ब्राउजर का इस्तेमाल आप अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप/कंप्यूटर आदि में करते हो उसे समय समय पर अपडेट(Update) करते रहिए।
  • यदि आप लैपटॉप या कंप्यूटर का इस्तेमाल कोई डाटा डाउनलोड करने के लिए करते हो तो अच्छा Antivirus जरूर अपने डिवाइस में इंस्टॉल करके रखिएगा।
  • किसी भी वेबसाइट से ऐसी कोई भी चीज डाउनलोड न करें जो गैर कानूनी हो।
  • यदि किसी वेबसाइट को आपने Open किया है और उस पर यदि आप कोई एक्टिविटी करते हो तथा उस वेबसाइट पर अधिक से अधिक विज्ञापन दिखाएं जा रहें है तो उस वेबसाइट को तुरंत अपने ब्राउजर से बंद (Close) कर दें।
  • किसी भी ब्लॉक हो चुकी वेबसाइट पर विजिट न करे।
  • यदि आपको कोई लुभवाने डाउनलोड लिंक इंटरनेट पर मिलते है तो उन लिंक पर गलती से भी क्लिक न करें।
  • कोई डाटा डाउनलोड करने के लिए यदि आपसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी मांगी जाती है तो कृपया अपनी जानकारी सबमिट न करें।
  • यदि आप किसी वेबसाइट पर कोई एक्टिविटी कर रहे हो और साथ में किसी अन्य App का आप इस्तेमाल कर रहे हो तो उनको बंद कर दें ताकि Downloading Speed अच्छी रहें।
  • जितना हो सकें उतना कम आप ऐसे ऐप्स को डाउनलोड करने से बचे जिनके डाउनलोड होते समय आपको सिस्टम बताता है की इस ऐप को डाउनलोड करना Harmful हो सकता है सिस्टम के लिए।
  • किसी भी अनजान वेबसाइट पर विजिट करने से पहले दो मिनिट का वक्त निकालकर Term & Condition जरूर पढ़ लें।

यह रही वो सारी चीजें जिनको यदि आप ध्यान में रखते हो तो आप सुरक्षित (Safely) रूप से इंटरनेट से कोई भी चीज डाउनलोड कर सकते हो।

Download की गति Upload की गति से अधिक क्यों होती हैं?

काफी सारे लोगों को शायद यह पता नही होगा की इंटरनेट की दुनिया में कोई डाटा डाउनलोड करने की गति (Speed) किसी डाटा को अपलोड करने की गति से अधिक होती है। जब भी कोई यूजर कोई डाटा इंटरनेट की मदद से अपने डिवाइस में डाउनलोड करता है तो उसकी गति अधिक होती है जबकि कोई डाटा अपलोड किया जाता है तो उसकी गति कम होती है। अतः आखिर ऐसा क्यों है? इसका जवाब हम आपको ज्यादा टेक्निकल रूप में न देकर सिर्फ इतना कहना चाहेंगे की डाउनलोड करने वालों की संख्या अपलोड करने वालों से अधिक है।

जी हां, इंटरनेट पर जितने यूजर्स है उनमें से अधिकतर यूजर्स इंटरनेट की मदद यूट्यूब पर गाने सुनते है, फिल्में देखते हैं, क्रिकेट देखते है और इन सब प्रक्रिया में डाटा डाउनलोड होता है न की डाटा अपलोड होता है तथा हमने ऊपर आपको सरल शब्दों में डाउनलोड और अपलोड का अर्थ बता दिया है। अतः डाटा डाउनलोड करने वालों की संख्या डाटा अपलोड करने वालों की संख्या से काफी ज्यादा अधिक है जिस वजह से नेटवर्क और इंटरनेट की स्पीड को इस प्रकार से संचालित (डिजाइन) किया गया है की डाउनलोड की गति अधिक होती है अपलोड के मुकाबले।

Download और Upload से जुड़े आपके सवाल और हमारे जवाब

1. डाउनलोड, अपलोड क्या होता है?

डाउनलोड का मतलब इंटरनेट या किसी अन्य डिवाइस से यूजर द्वारा अपने पर्सनल सिस्टम में कोई डाटा या फाइल प्राप्त करना होता है।
अपलोड का मतलब यूजर द्वारा अपने पर्सनल सिस्टम से इंटरनेट पर मौजूद सर्वर में डाटा या फाइल भेजना होता है।

2. डाउनलोडिंग की आवश्यकता क्यों पड़ती हैं?

इंटरनेट या किसी अन्य डिवाइस से प्राप्त किसी भी प्रकार के डाटा या फाइल को जब हम अपने इस्तेमाल के लिए अपने पर्सनल सिस्टम में स्टोर करना चाहते है तब हमने डाउनलोडिंग प्रक्रिया की आवश्यकता पड़ती हैं।

3. Video Download कैसे होता है?

यदि आप एक स्मार्टफोन उपयोगकर्ता है और आप यूट्यूब के द्वारा वीडियो डाउनलोड करना चाहते हो तो आप Snaptube ऐप का इस्तेमाल करें और यदि आप कंप्यूटर या लैपटॉप में वीडियो डाउनलोड करना चाहते हो तो Genyt.net वेबसाइट की मदद ले सकते हो। यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कैसे होता है? इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

4 Games डाउनलोड करना हैं?

अगर आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन है और आप कोई गेम डाउनलोड करना चाहते हो तो आप Play Store एप्लीकेशन की मदद ले सकते हो। इसके विपरित यदि आप एक आईओएस डिवाइस यानी की iPhone यूजर हो तो आप App Store एप्लीकेशन पर विजिट कर सकते हो।

सारांश

डाउनलोड क्या हैं? अपलोड क्या है? डाउनलोड और अपलोड में क्या अंतर हैं? इन सारी चीजों के बारे में हमने आज के इस लेख में चर्चा की है। यदि आपने इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ा होगा तो आपको सारी चीजें अच्छे से समझ में आ गई होंगी। इसके साथ डाउनलोड की स्पीड अपलोड की स्पीड से ज्यादा क्यों होती है तथा कोई डाटा इंटरनेट से डाउनलोड करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए यह भी हमने बताया है। अतः उम्मीद यही है की आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा। लेख पसंद आए तो शेयर जरूर करें।

आपके काम की अन्य पोस्ट :–

मैं LogicalDost पर Content Writer हूं। मुझे टेक्नोलॉजी के बारे में नई–नई जानकारियां प्राप्त करना और उसके बारे में सीखना पसंद है। अतः इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी के साथ अपनी जानकारियों को बांटना ही मेरा उद्देश्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here