सितंबर 2021 से लगभग हर महीने 2.91 बिलियन यूजर्स के साथ आज फेसबुक पूरी दुनिया में सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन गया है। जिसका अर्थ है की बहुत से लोग फेसबुक पर अपना अकाउंट बना रहे है और इस सोशल साइट् का इस्तेमाल भी कर हैं। अतः कई सारे नए यूजर अक्सर गूगल पर Facebook Kaise Chalate Hain और Facebook ID Kaise Banaye के बारे में जरूर सर्च करते हैं।

एक समय था जब फेसबुक का इस्तेमाल केवल चैटिंग करने के लिए और फोटो शेयर करने के लिए किया जाता था।लेकिन अब फेसबुक के जरिए लोग अपना बिजनेस कर रहे हैं और पैसे भी कमा रहे है। फेसबुक का इस्तेमाल हर एक यूजर अपने हिसाब से करता है।कोई चैटिंग के लिए,कोई पोस्ट डालने के लिए,कोई स्टोरी लगाने के या कोई पैसे कमाने के लिए।
जैसे–जैसे इंटरनेट यूजर्स की संख्या बढ़ती जा रही हैं वैसे–वैसे फेसबुक का इस्तेमाल भी अधिक से अधिक किया जाने लगा है।ज्यादातर लोग Facebook Kaise Chalaye के बारे इसलिए सर्च करते है क्योंकि उनके लिए यह प्लेटफार्म बिल्कुल नया होता है।और उनको यह आइडिया नही होता है की Facebook Par Account Kaise Banaye।
इसलिए अपने पाठकों की जरूरतों को समझते हुए आज इस ब्लॉग में हम आपको फेसबुक कैसे चलाए के संदर्भ में संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं।साथ ही फेसबुक से जुड़ी कुछ अन्य जरूरी जानकारियां भी हम आपके साथ शेयर करे जा रहे हैं जैसे की फेसबुक का मालिक का और फेसबुक की शुरूआत कब हुई थी आदि।
फेसबुक पर अकाउंट कैसे बनाएं?
फेसबुक क्या है और फेसबुक का मालिक कौन के विषय में हमने आपको अच्छे से संक्षिप्त जानकारी दे दी है।पर यदि आप फेसबुक का इस्तेमाल करना चाहते हो तो आपको फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाना पड़ता है।
इसलिए अब हम आपको बताने जा रहे है की आप फेसबुक पर अकाउंट कैसे बनाएं। जो भी नए यूजर नही जानते है की Facebook Id kaise banaye वो नीचे दिए steps को ज़रूर फॉलो करें।
Step 1 – सबसे पहले अपने फोन मे प्ले स्टोर से फेसबुक एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लिजिए। आप यहा क्लिक करके सीधे भी एप डाउनलोड कर सकते हो।
Step 2 – इसके बाद अपने फोन मे फेसबुक ऐप को ओपन कर लिजिए और नीचे दिख रहे Create New Facebook Account पर क्लिक करें।

Step 3 – इसके बाद एक नया पेज सामने ओपन होगा वहां पर Next के विकल्प पर क्लिक कीजिए।
Step 4 – Next पर क्लिक करने के बाद आपको अपना नाम डालना होगा जिस नाम से आप फेसबुक अकाउंट बनाना चाहते हो।इसके लिए आपको अपना first नेम और last नेम डालना होगा।इसके बाद next पर क्लिक करें। बाद में आप इसको बदल सकते हो।

Step 5 – अब आपको अपना Date of Birth यानी की जन्म तिथि डालनी होगी। इसको भी आप बाद में बदल सकते हो अगर गलत तिथि आपने दी हो तो।

Step 6 – जन्म तिथि निर्धारित कर लेने के बाद अपना लिंग यानी की Gender निर्धारित करे फिर Next पर क्लिक कर दें।

Step 7 – अपना gender चुनने के बाद अपना सही फोन नम्बर डाले। फोन नंबर गलत न भरे।
Step 8 – इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद अब आपको अपने फेसबुक अकाउंट के लिए एक अच्छा और स्ट्रॉन्ग पासवर्ड set up करना होगा ताकि कोई और आपकी फेसबुक आईडी Login न कर सके। पासवर्ड में कम से कम 6 अक्षर का होना अनिवार्य है।

Step 9 – सारी चीजे पूरी होने पर अब sign up पर क्लिक करें।
Step 10 – अब आपको अपना फेसबुक अकाउंट को वेरिफाई करना होगा।इसके लिए आपके फोन पर SMS के जरिए confirmation code भेजा जायेगा। यदि आपको कोड प्राप्त न तो Email डालकर भी आप कोड प्राप्त कर सकते हो या फिर send SMS again पर क्लिक करें। जैसे ही कोड आपको मिल जाए तो उसे enter करिए और confirm पर क्लिक करें।

Step 10 – Finally अब आपका फेसबुक पर अकाउंट बन चुका है। अब अपनी पहचान जाहिर करने के लिए प्रोफाइल पिक्चर add करे।आप चाहे तो इस स्टेप को Skip भी कर सकते हो। यदि प्रोफाइल पिक्चर लगानी हो तो choose from gallery पर क्लिक करके प्रोफाइल फोटो लगाए।

Step 11 – इसके बाद आपको अपने Interest के हिसाब से कुछ विकल्पों का चयन करना होगा। इसे भी आप चाहे तो skip कर सकते हो।
Step 12 – जैसा की आप देख रहे जो अंततः अब आप फेसबुक के होम पर आ चुके हो। आप अपनी सुविधा अनुसार अब अपने फेसबुक प्रोफाइल को edit कर सकते हो।
हमे उम्मीद हैं की ऊपर बताए गए steps को देखकर आप अच्छे से जान गए होंगे की Facebook Kaise Kaise Kholte Hain वो भी कुछ आसान से steps को फॉलो करके। इस तरह से आप फेसबुक पर अपना भी अकाउंट बना सकते हो।
Facebook कैसे चलाएं?
फेसबुक पर अकाउंट कैसे बनाएं जान लेना ही काफी नही है।यदि आप फेसबुक का इस्तेमाल करना चाहते हो तो आपको जरूर पता होना चाहिए की Facebook kaise chalate hain क्योंकि बिना जानकारी के फेसबुक पर अकाउंट बना लेने का कोई फायदा नही है।फेसबुक चलाने के लिए जो भी जरूरी चीजे है उनकी जानकारी आपको नीचे विस्तार से दी गई है।

1. Friends (फेसबुक फ्रेंड्स)
नम्बर एक पर आपको ऊपर चित्र में जो icon नजर आ रहा है वो फेसबुक friend वाला सेक्शन है जहां से आप अन्य लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकते हो और आपको जो भी रिक्वेस्ट आयेंगे उनको आप इस सेक्शन में देख सकते हो।
2. Video (वीडियो सेक्शन)
दुसरे नंबर पर आपको जो विडियो वाला सेक्शन दिखाई दे रहा है वहा से आप फेसबुक पर पोस्ट की जाने वाली हर एक वीडियो को आप देख सकते हो।और आप चाहे तो खुद भी फेसबुक मे वीडियो पब्लिश कर सकते हो।
3. Facebook Group (फेसबुक ग्रुप)
इसके बाद आता है फेसबुक ग्रुप वाला सेक्शन जहां से आप फेसबुक पर बने हुए पॉपुलर ग्रुप को देख सकते हो और उनको ज्वाइन भी कर सकते हो।आप खुद का भी फेसबुक ग्रुप बना सकते हो।
4. Notification (नोटिफिकेशन)
फोटो में जो घंटी वाला icon आप चौथे नंबर पर देख पा रहे हो वो notification वाला सेक्शन है जो फेसबुक पर आने वाली हर एक एक्टिविटी को दिखाता है।फेसबुक पर किसकी फ्रेंड रिक्वेस्ट आई,किसने आपकी पोस्ट पर लाइक/कमेंट किया,आपको किसने टैग किया आदि जैसी अन्य नोटिफिकेशन आपको यहां से मिल जाती है।
5. Write Something (कुछ लिखिए)
चित्र में write something here वाले विकल्प पर क्लिक करके आप फेसबुक पर अपने विचार को लिखकर पोस्ट कर सकते हो साथ ही फोटो या वीडियो भी पब्लिश कर सकते हो।
6. Search Bar (सर्च)
सर्च बार पर क्लिक करने से आप फेसबुक पर किसी भी व्यक्ति, फेसबुक पेज और ग्रुप के बारे के ढूंढ सकते हो।
7. Message (संदेश)
फेसबुक पर अपने दोस्तों को message वाले सेक्शन पर जाके मैसेज भी भेज सकते हो और उनसे बात भी कर सकते हो।यदि आप फेसबुक का ऑफिशियल ऐप इस्तेमाल करते हो तो आपको इसके लिए messenger डाउनलोड करना होगा।
8. Menu Section (मेनु)
Menu वाले सेक्शन में आपको Setting & Privacy, Help & support, Community Resources जैसे कई सारे विकल्प मिल जाते है।
9. Reels (रील्स)
इंस्टाग्राम की तरह ही Facebook में भी reels देखने और खुद का रील बनाने के बाद उसे पब्लिश करने की सुविधा भी उपलब्ध हैं।रील बनाने के लिए आपको कई सारे editing tools मिल जाते है।
10. Facebook Profile (प्रोफाइल)
फेसबुक प्रोफाइल को एडिट करने लिए आप 10वे नंबर पर दिख रहे ऑप्शन पर क्लिक करे। यहां से आप फेसबुक प्रोफाइल पर जाके सभी जानकारियों को भर सकते हो और उन्हें एडिट भी कर सकते हो।
11. Create Story (फेसबुक स्टोरी)
फेसबुक पर आपको इंस्टाग्राम की तरह Photo, Text, Video को स्टोरी में लगाने का ऑप्शन भी मिलता है। Create Story वाले ऑप्शन पर क्लिक करें आप स्टोरी लगा सकते हो वो कई सारे एडिटिंग टूल की मदद से।
12. Live Video (लाइव)
जब आप फेसबुक का इस्तेमाल करना शुरू कर दोगे तो आपको Live Video का ऑप्शन भी मिल जायेगा जिसका इस्तेमाल करके आप फेसबुक पर लाइव जा सकते हो और जो कुछ आप शेयर करना चाहते हो उसे शेयर कर सकते हो अपने फेसबुक फ्रेंड्स के साथ m
फेसबुक क्या है What Is Facebook in Hindi
फेसबुक अन्य सोशल मीडिया साइट जैसे की ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसा ही एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसके द्वारा लोग इंटरनेट के माध्यम से नए–नए दोस्त बनाते है,चैटिंग करते है,वाइस कॉल और वीडियो कॉल करते है।साथ ही अपने विचारों और भावनाओं को व्यक्त करने के लिए फोटो,वीडियो और स्टोरी पोस्ट करते है।
फेसबुक पर दोस्त बनाने के लिए आप उनको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकते हो।आज फेसबुक का इस्तेमाल पूरी दुनिया मे हर महीने 3 बिलियन से अधिक लोगों द्वारा किया जाता है।फेसबुक अपने यूजर्स को 100+ भाषाओं में अपनी सेवाएं दे रहा है।इसके अतिरिक्त हर वह व्यक्ति जिसकी उम्र 13 वर्ष से अधिक है बिना किसी परेशानी के फेसबुक पर अकाउंट बना सकता है।
साथ ही फेसबुक का इस्तेमाल पैसे कमाने और अपने बिजनेस की मार्केटिंग के लिए भी किया जाने लगा है।बहुत से लोग अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए फेसबुक पर ऑनलाइन विज्ञापन चलाते है जिससे नए–नए ग्राहक उनके व्यवसाय से जुड़ते है।फेसबुक आज के समय सबसे पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग साइट है।
फेसबुक की शुरूआत कब हुई थी?
आज से लगभग 17 साल पहले 2004 में फेसबुक की शुरुआत मार्क जुकरबर्ग ने अपने अन्य दोस्त Dustin Moskovitz और Chris Hughes के साथ मिलकर की थी। उस समय ये सभी Harvard University के विद्यार्थी हुआ करते थे और उन्होंने फेसबुक की शुरूआत इसलिए की थी ताकि वहां के विद्यार्थी अन्य विद्यार्थी के साथ ऑनलाइन संपर्क में रह सकें। Facebook के बारे मे विस्तार से आप इस पेज मे जान सकते है।
शुरूआत में उन्होंने thefacebook.com के नाम से अपने इस वेबसाइट को शुरू किया था लेकिन बाद में इसका नाम सिर्फ Facebook रखा गया।फेसबुक की लोकप्रियता एक साल में ही इतनी ज्यादा बढ़ गई थी की एक साल के अंदर ही इसका 1 बिलियन से अधिक यूजर बेस हो चुका गया था।
फेसबुक को मार्क जुकरबर्ग ने पहले केवल हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के लिए ही बनाया था लेकिन जब इसकी पॉपुलैरिटी बढ़ने लगी तो इसे आधिकारिक रूप से अन्य लोगों के लिए भी लॉन्च कर दिया गया था।और आज आप देख सकते हो की फेसबुक दुनिया का सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया एप्लीकेशन बन चुका है।
फेसबुक का मालिक कौन है?
फेसबुक के मालिक कौन है इसके बारे में अधिकतर लोगों को जरूर जानकारी होगी लेकिन जिन लोगों को फेसबुक के मालिक का नाम पता नही है उनको हम बताना चाहेंगे की फेसबुक के मालिक अमेरिका में जन्मे मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) है।इनका जन्म 14 मई 1984 को अमेरिका में हुआ था और उन्होंने 2004 में फेसबुक को बनाया था दोस्तों की मदद से।
सारांश:-
हम उम्मीद करते हैं कि Facebook Kaise Chalate Hain के विषय में आपको सभी जानकारी अच्छे से समझ में आ गई होंगी।हमने आपके साथ फेसबुक से संबंधित हर एक जानकारी को अच्छे से शेयर किया है।
इस पूरे ब्लॉग पोस्ट में हमने फेसबुक कैसे चलाएं? फेसबुक पर अकाउंट कैसे बनाएं? फेसबुक क्या है और इसका मालिक कौन है आदि जैसी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में बताया है।हमारे विचार से आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा।
आपके काम की अन्य पोस्ट:-