अगर आप चाहते है कि आपकी Facebook पोस्ट पर ज्यादा Like और Comments आए तो यह पोस्ट आपके बहुत काम आने वाली है। इस पोस्ट मे हम सभी तरीको के बारे में जानेंगे जिससे आपकी Facebook Post पर अधिक Like और कॉमेंट आयेगे।

Facebook आज से समय से सबसे ज्यादा पॉपुलर सोशल मीडिया App में से एक है। लगभग सभी लोग इसका Use करते है। Facebook पर जब आप कोई पोस्ट करते है या आपका कोई फेसबुक पेज है उस पर आप पोस्ट करते है तो शुरुआत में बहुत कम Likes आते है, कभी कभी हम अच्छा Content नही डालते है तो कभी Tags अच्छे से नही Use करते है। इस Post में हम आपको फेसबुक पर लाइक्स पाने का ऑर्गेनिक तरीका बताएंगे।
बहुत से Mobile Apps और Website भी होते है जिनकी मदद से आप अपनी Facebook पर अधिक Like और Comment पा सकते है। इस Apps या Website पर आपको अपनी फेसबुक ID डालनी होती है और आप जितने चाहे Likes पा सकते है। ऐसे ही फ्री सॉफ्टवेयर और वेबसाइट ही बारे में भी हम जानेंगे।
Facebook पर Grow करने के लिए आपको अपने Content की Quality को भी Improve करना होता है जिससे लोगो को आपकी पोस्ट पसंद आए, आप कैसे एक Quality Post बना सकते है, और उसे Edit कर सकते हैं यह सभी जानकारी इस पोस्ट में हम जानेगे।
पेज का इंडेक्स
Facebook पर Likes कैसे बढ़ाए (सही तरीके)
जैसा की हमने आपको बताया Facebook पर आप दो तरीको से Likes को बढ़ा सकते है एक अच्छा Content बनाकर और दूसरा Third Party Apps की मदद से पहले हम बात करेगे की अच्छा Content Create करके ऑर्गेनिक तरीके से लाइक्स कैसे पाए।
1. Create Own Content
ज्यादातर नए लोग जो Page Create करते है, वो Copy Content डालते है, किसी दूसरे Page का Content अपने Page पर पोस्ट करते रहते है, लेकिन आपको ऐसा नही करना है आपको खुद Content वा पोस्ट बनानी है और पेज पर डालनी है जो की आपके यूजर्स को ज्यादा पसंद आयेगी और आपको अधिक लाइक्स मिलेंगे।
2. Use Hashtag
नए लोगो को पता नहीं होता है कि Hashtag का अपना बहुत ही महत्व है। हैशटैग की मदद से आपकी पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचती है, जिससे आपको ज्यादा लाइक्स और कॉमेंट मिलते है याद रहे अगर आप अच्छा Content पोस्ट करेगे तभी लोग आपकी पोस्ट से इंगेज करेगे। आप जिस भी Topic पर पोस्ट कर रहे है उसी से Related आपको हैशटैग का Use करना है।
3. Tag Others
अगर आपका कोई पेज नहीं है आपकी Simpel Profile है और आप अपनी Photo (Post) पर ज्यादा लाइक पाना चाहते है तो आपको अपने दोस्तो को टैग करना है जितने अधिक लोगों को आप Tag करोगे उतने ही अधिक लोगो तक आपकी पोस्ट पहुंचेगी और लाइक्स भी आयेगी। यह तरीका आप अपने पेज के साथ भी अपना सकते है।
Facebook पर Like कैसे बढ़ाए (Auto liker से )
Facebook पर ऑर्गेनिक तरीके से Comment कैसे बढ़ाएं? इसके बारे में तो हमने ऊपर जान लिया है। Like बढ़ाने के और भी तरीके होते है जैसे किसी Tools, App, Website की मदद से आप Like बढ़ा सकते है। आप Free में इन Apps से अपनी Post पर Likes बढ़ा सकते है। बहुत बारे Auto Likes Tools होते है जिनकी मदद से आप अपनी पोस्ट पर अधिक लाइक्स और Comment पा सकते है।
कई Fake Tools भी होते है जो Like और Comment बढ़ाने का दावा करते है लेकिन वह आपको तरह तरह के Ads दिखाते रहते है और Like वा Comments नही बढ़ाते है। यहां पर हमने आपको कुछ Apps और Website बताए है जिनके मदद से आप अपनी पोस्ट पर Likes और Comment बढ़ा सकते है। चलिए अब बात करते है Facebook पर Like कैसे बढ़ाएं?
1. Machine Liker
Machine Liker एक ऐसी ही Website है जहां से आप अपनी Facebook पोस्ट पर Likes बढ़ा सकते है। यहां Click करके आप Direct इस Website पर पहुंच सकते है।
बहुत ही आसान से आपको बस Website पर जाना है और अपनी Facebook Id से Login कर लेना है।

Login करने के बाद आपको Auto Like के सभी Option दिख जायेगे। आपको जिस भी पोस्ट पर Like बढ़ानी है उसकी Link Paste करते है उस पर Auto Likes आने लगेंगे।
2. Hublaa Likers
यह भी एक FaceBook Like बढ़ाने वाली Website है जिस पर आपको अपनी FaceBook Id से Login करना होता है। इस Website पर आपको अन्य लोगो की पोस्ट को लाइक करके टोकन Earn करने होते है और इन टोकन का Use आप अपनी Post पर लाइक पाने के लिए कर सकते है यह बहुत ही आसान होता है।
यहां क्लिक करके आप इस वेबसाइट पर पहुंच सकते है।

FaceBook पर Comment कैसे बढ़ाएं
ऊपर हमने आपको कुछ वेबसाइट बताई है जिनकी मदद से आप Like तो बढ़ा ही सकते है साथ ही Comment भी पा सकते है। इन Sites की मदद से आप Free में अपनी पोस्ट पर Like और Comment बढ़ा सकते है।
Website के बारे में तो हमने जान लिए, लेकिन ऐसे बहुत से App भी होते है जिनकी मदद से आप अपनी FaceBook पर Like और Comment बढ़ा सकते है। यहां पर हमने आपको सबसे अच्छे एप्स बताए है जिनसे आप अपनी पोस्ट पर लाइक्स और कॉमेंट बढ़ा सकते है।
Auto Liker जैसे टूल का इस्तेमाल करने के फायदे
Auto Liker Apps और Website का Use करने से आपकी पोस्ट पर Likes की संख्या बढ़ जाती है। अगर आप हैशटैग Use न भी करो तब भी Auto Liker Tools से आप अच्छे खासे लाइक्स पा सकते हो। आपको पोस्ट को अच्छे से Edit करने के आवश्यकता नही है, क्योंकि जो आपको Like आते है वह ज्यादातर Bot द्वारा किए जाते है।
Facebook Post Design कैसे करें
अगर आप अपने Facebook Page के लिए पोस्ट डिजाइन करना चाहते है तो यह जानकारी आपके बहुत काम आयेगी। Facebook पोस्ट डिजाइन करने के लिए बहुत से Mobile App है, हमने यहां आपको सबसे अच्छे पोस्ट डिजाइन करने वाले Apps के बारे में बताया है।
1. Pixellab
Pixellab काफी अच्छा App है बड़े बड़े Pages अपनी पोस्ट बनाने के लिए इसी App का Use करते है। Pixellab में आपको सभी Features मिल जायेगे। आपको YouTube पर भी बहुत से Tutorials मिल जायेगे जिन से आप Pixellab में Editing करना सीख जायेगे। इसमें आप बहुत ही आसानी से Photo को Edit कर सकते हैं। Pixellab के Play Store पर 50 मिलियन से अधिक डाउनलोड्स है तथा यूजर्स द्वारा इसे 4.5 स्टार्स की बेहतरीन रेटिंग दी गई है। इसे आप Play Store पर Search करके या फिर यहां पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।
2. Kinemaster
अगर आप अपने Page के लिए Reels, Short Video बनाना चाहते हैं तो यह App आपके लिए Best रहेगा इसमें आप सभी Video से Related Editing कर सकते है। इसमें आप Basic Editing Free वाले वर्जन में आसनी से कर सकते है। Kinemaster के Play Store पर 100 मिलियन में अधिक डाउनलोड्स हैं तथा यूजर्स द्वारा इसे 4.3 स्टार्स की रेटिंग दी गई है। यहां क्लिक करके आप इसे Download कर सकते हैं।
Auto Likes के बारे में आपके कुछ सवाल
Auto Liker का Use करने से आप की पोस्ट पर अचानक से बहुत सारी Likes आने लगती है जिससे FaceBook के Algorithm को पता चल जाता है कि आप Fake Likes ले रहे है।
जी हां, अगर आप ज्यादा Auto Liker का उपयोग करेगे तो FaceBook का Algorithm आपकी आईडी को डिटेक्ट कर लेगा और सस्पेंड भी कर सकता है।
Fake Likes बढ़ाने के लिए बहुत सारे Apps है जिनका आप Use कर सकते हैं। Likes+, Hublaa Liker, Get More Likes etc.
सारांश
Auto Liker का Use करके आपकी पोस्ट पर बहुत सारी Likes तो आ जाती है, लेकिन इससे आपके Account के सस्पेंड होने का खतरा रहता है। अगर आप Show Off के लिए Auto Liker का कभी कभी Use कर रहे है तो यह फिर भी ठीक है लेकिन आप अगर कोई Page बनाना चाहते है तो उस पर आपको Auto Liker का Use नही करना चाहिए। आपको यह पोस्ट कैसी लगी कॉमेंट करके जरूर बताएं और अपने दोस्तो के साथ शेयर करे।
आपके काम की अन्य पोस्ट:-