🤔👉Phone Number पर फोटो कैसे लगाए

हम अपने Smartphone को और भी Attractive बनाने के लिए बहुत से काम करते है, Keyboard पर Photo लगाना हो, या Phone Number पर, आज के इस Article में हम इसी बारे में बात करेगे कि कॉल आने पर Photo दिखाई दे कैसे Set करे।

call aane par photo dikhe

जब आपके Mobile पर किसी व्यक्ति का Phone आता है, तो आपको Screen पर उसका नंबर तथा नाम दिखाई देता है, लेकिन क्या आपको पता है, कि आप Phone Number पर फ़ोटो भी Set कर सकते हैं। जिससे जब भी कॉल आयेगा तो आपको उस व्यक्ति का Photo भी दिखाई देगा।

ज्यादातर Smartphone में Number पर फोटो लगाने का Feature Inbuilt आता है। इसके लिए आपको किसी Third Party Apps का Use नही करना पड़ता है। 

कॉल आने पर फोटो दिखाई दे कैसे सेट करें

Phone Number पर Photo लगाने का तरीका लगभग सभी स्मार्टफोन में एक जैसा ही होता है। जैसे मेरे पास Oppo का Phone है, चलिए आपको बताते हैं कि Phone Number पर फोटो कैसे लगाएं।

1.सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के कॉन्टैक्ट्स में जाना है। 

2.जिस भी नंबर पर आप फोटो लगाना चाहते है, उस Number पर क्लिक करें।

contact edit

3.आपको ऊपर दिख रहे Edit के Icon पर क्लिक करना है।

contact edit 2

4.Edit पर क्लिक करने के बाद आप New Page पर आ जायेगे। यहां आपको Plus का Icon दिख रहा होगा उस पर क्लिक करें 

5.Plus के Icon पर क्लिक करने के बाद आपको Photo Select करना होगा, जो भी फोटो आप डालना चाहते है, उसे सिलेक्ट करे और कॉन्टेक्ट को Save कर दे।

अब जब भी इस Number से आपको फोन आयेगा तब आपने जो फोटो Save किया है, वह फोटो Screan पर दिखाई देगा। 


Phone Number पर फ़ोटो लगाने वाले ऐप्स

अगर किसी वजह से आपके मोबाइल में फोटो सेट करने का ऑप्शन नहीं दिख रहा है, तो आप अन्य Mobile Apps का Use भी कर सकते हैं, चलिए तो अब Mobile Apps के बारे में जानते है।

1. Google Contact

यह Google की तरफ से एक App है, जहां से आप अपने Contact को Phone लगा सकते है, तथा उन्हें Edit भी कर सकते हैं। Google Contact के Play Store पर 1 बिलियन से अधिक Downloads है, तथा यूजर्स द्वारा इसे 4.3 स्टार्स की रेटिंग दी गई है। आप Play Store पर Search करके इसे डाउनलोड कर सकते है, या फिर यहां पर क्लिक करके भी आप इसे डाउनलोड कर सकते है।

Google Contact आपके Gmail से Connect होता है, जिससे जितने भी नंबर आपके Gmail पर Save है, वह सभी आपको Google Contact में देखने को मिल जाते है। चलिए तो अब आपको बताते है कि Phone Number पर फोटो कैसे लगाएं।

1.सबसे पहले आपको Play Store पर जाकर Google Contact App को डॉउनलोड करना है। 

2. Google Contact को ओपन करे और Basic Permission को Allow कर दे।

3.अब जिस भी नंबर पर आप फोटो लगाना चाहते हैं, उस नंबर पर क्लिक करें।

4.क्लिक करने के बाद एक New Page खुलेगा, वहां आपको सबसे नीचे Edit Contact का बटन दिख रहा होगा, उस पर क्लिक करें।

5.Edit Contact पर क्लिक करने के बाद आप उस नंबर की सभी Settings को Edit कर सकते हैं।

6.आपको ऊपर की ओर कैमरा का Icon दिख रहा होगा उस पर क्लिक करे।

7.अब Choose Photo पर क्लिक करें, और जो भी फोटो आप डालना चाहते है, उसे सिलेक्ट कर ले।

8.Photo सिलेक्ट करने के बाद Save पर क्लिक करें।

इस प्रकार आप Phone Number पर फोटो Set कर सकते है।

2. Love Video Ringtone

बहुत से लोग Search करते है, कि Call आने पर Photo कैसे दिखाई दे? इस App की मदद से आप Call Screen पर आप Photo तथा Video Set कर सकते हैं। 

Love Video Ringtone के Play Store पर 1 मिलियन से अधिक डाउनलोड्स है, तथा यूजर्स द्वारा इसे 4 स्टार्स की बेहतरीन रेटिंग दी गई है। आप इसे Play Store पर Search करके Download कर सकते हैं या फिर यहां क्लिक करके भी आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं, चलिए अब आपको स्टेप बाई स्टेप बताते हैं कि Call आने पर फोटो दिखाई दे, कैसे Set करे?

1. सबसे पहले आपको Play Store से Love Video Ringtone App को Download करना है।

2.अब App को Open करे, और Basic Permission को On कर दे। Permission Allow करने के बाद ही आप Photo Set कर पाएंगे।

3.Permission Allow करने के बाद आप App की Main Screen में आ जायेंगे, यहां आपको Photo Set करने के सभी Option दिख जायेंगे।

video ringtone setting

4.यहां से आप अपने अनुसार Background तथा Video Select कर सकते हैं।

video ringtone selection from gallery

5.Select करने के बाद यह आपने आप Save हो जायेगा।

इस प्रकार आप Call आने पर फोटो दिखाई दे Set कर सकते हैं। 


सारांश

अगर आपके Phone में फ़ोटो डालने का Feature नही है, तो आप Phone Number पर Photo डालने के लिए आप Google Contact का Use कर सकते हैं। आपकों यह जानकारी कैसी लगी कॉमेंट करके जरूर बताएं और अपने दोस्तो के साथ Share करे।

आपके काम की अन्य पोस्ट:-

लॉजिकलदोस्त टीम, LogicalDost प्लेटफॉर्म पर कुछ लोगों का समूह है ये समूह अलग अलग विषयों पर अच्छे ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से लोगों को इंटरनेट व टेक्नोलॉजी के बारे मे जानकारी देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here