अगर आप भी चाहते है की जब आपके फोन पर किसी का Call या मेसेज आये तो आपके फोन की Flashlight जलने लगे। तो आज की पोस्ट आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाली है, आज की पोस्ट में हम जानेंगे की Call आने पर Flashlight कैसे जलाए और flashlight जलाने वाली सबसे अच्छी Apps कौन-कौन सी है।

अक्सर आपने देखा होगा की कई लोगो के फोन पर Call आने पर उनके मोबाइल की Flashlight बंद-चालू होती है और फोन कटने के बाद Flashlight पूरी तरह बंद हो जाती है कुछ फोनस् में पहले से ही ये फीचर आता है की जब आपका Call आता है तो Flashlight जलने लगती है।
लेकिन कुछ फोन्स में ये फीचर पहले से नही आता है लेकिन हम कुछ सेटिंग्स कर ले तो हमारे फोन में भी Call आने पर Flashlight बंद-चालू होगी। आपको सेटिंग क्या-क्या करना है इस बारे में हम आपको बतायेंगे।
कई बार जब हम व्यस्त रहते है या फिर जब हमारा फोन Silent या Vibrate मोड़ में होता है और हमसे दूर रहता है तो हमे पता नही चल पता है कि हमारे फोन पर किसी का फोन आया है और हम Call Receive नही कर पाते है। अगर आप Flashlight On करते है तो हमे पता चल जाया करेगा की हमारे फोन पर किसी का Call आया है और आप आसानी से Call Receive कर सकते है।
पेज का इंडेक्स
Call आने पर Flashlight कैसे जलाए
तो चलिए अब हम स्टार्ट करते हैं कि कॉल आने पर फ्लैश लाइट कैसे जलाएं जैसे मेरे पास Redmi का फोन है तो मैं आपको अपने इसी फोन में फ्लैशलाइट ऑन करके बताऊंगा ।
आपने ज्यादातर फोन्स में देखा होगा की उनमें Flashlight On करने के लिए सिंपलि आपको सेटिंगस् में जाना होता है और उसके बाद Accessibility में जाना होता है जँहा आपको Flashlight On करने का ऑपशन मिल जाता है।
लेकिन जब आप Redmi के फोन्स में Accessibility में जायेंगे तो आपको वहाँ कोई Flashlight का ऑपशन नही मिलेगा जिससे रेडमी के फोन में Flashlight On करना आपको टफ लगता है। लेकिन आज से आप आसानी से Flashlight On कर सकते है बस इसके लिए आपको इन Steps को फॉलो करना है।
Step 1) सबसे पहले आपको अपने फोन्स की सेटिंग्स में जाना है और सेटिंग्स के सर्च बार में आपको Call सेटिंग सर्च करना है, उसके बाद आपके सामने तो ऑपशन आएंगे आपको उसमे से Incoming Call सेटिंगस् पर क्लिक करना है।

Step 2) Incoming Call सेटिंग्स पर क्लिक करने के बाद आपको Flash When Ringing का ऑपशन मिल जायेगा आपको उसे On कर देना है।

बस आपका काम हो गया है। अब आपके फोन पर जब भी कोई Incoming Call आयेगी तो आपके फोन के पीछे Flashlight चालू व बंद होगी ।
SHORTCUT- अगर आपको सेटिंग्स में जाकर Call सेटिंग नही ढुंढ़ना है, तो हमारे पास इसके लिए एक Shortcut है जिसकी मदद से आप Direct Call सेटिंग्स वाले फंक्शन पर पहुच जायेंगे और आप वहाँ से आसानी से फ्लैश वेन रिंगिंग को On कर सकते है
इसके लिए आपको Call Log में जाना है जहाँ से आप किसी को Call करते है या फिर जहाँ पर आप किसी का Phone नंबर टाइप करते है, वहाँ पहुँचने के बाद आपको डाइल्पैड के बगल में थ्री लाइंस पर क्लिक करना है। जैसा की स्क्रीन शॉट् में देख सकते है।
थ्री लाइंस पर क्लिक करने के बाद आप Call सेटिंगस् वाले पेज पर पहुँच जायेंगे। अब आपको वहाँ पर Incoming Call सेटिंग्स भी मिल जायेगी। जिसके बाद आप सिंपली Flash When रिंगिंग On कर सकते है
Call आने पर Flashlight चालू करने की सबसे अच्छी App
ऐसा जरूरी नही है की हर फोन्स में Flashlight वाला सिस्टम हो जो लोग काफी पुराने फोन्स इस्तेमाल कर रहे है उन लोगो के ज्यादातर फोन्स में ये ऑपशन नही होता है लेकिन जो अब न्यू फोन्स आ रहे है उन सभी में ये ऑपशन आता है। अगर आपके फोन में Flash Light वेन रिंगिंग का ऑपशन नही है तो क्या आप इस सुविधा का लाभ नही ले सकते।
नही ये गलत है! यदि आपके फोन के पीछे Flash Light है तो आप इस सुविधा का लाभ जरूर ले सकते है अगर आपके फोन में Flashlight चालू करने का ऑपशन नही है तो आप गूगल प्ले स्टोर से कुछ Apps को Download करके इस सुविधा का लाभ ले सकते है। तो आज हम आपको Flashlight चालू करने वाली सबसे अच्छी Apps के बारे में आपको बतायेंगे ।
1) Flash Alert By Malam
ये App को हमने पहले नंबर पर इसलिए रखा है क्योकि इस App में कुछ Amazing फीचर्स है इस App की मदद से आप Call के साथ साथ SMS पर भी फ्लैश लाईट लगा सकते है।
यह App काफी पॉपुलर App है, गूगल प्ले स्टोर पर इस App को 4.6 की रेटिंग मिली है और 5M+ से ज्यादा लोग इसे Download भी कर चुके है इस App को Use करना बहुत ही सिंपल है इसे Download करने के लिए यहाँ पर क्लिक करे।
Step 1) सबसे पहले हमे गूगल प्ले स्टोर से Flash Alert App को Download करना है
Step 2) App के Download होने के बाद जैसे ही आप App को ओपन करोगे तो आपके सामने नीचे की ओर Grant Permission का ऑपशन नज़र आयेगा आपको उस पर क्लिक करना है, उसके बाद यह App आपसे कुछ परमिशन मागेगा आपको सारी परमिशन दे देना है।
Step 3) उसके बाद इस अप्प का होम पेज ओपन होगा जिसमे आपको फ्लैश On Call और फ्लैश On S.m.s का ऑपशन मिलेगा। अगर आप चाहते है की जब भी कोई हमे मेसेज करे तो भी हमारी Flashlight जले तो आपको फ्लैश On SMS को On कर देना है
अब जब भी कोई आपको Call या मेसेज करेगा तो आपकी Flashlight बंद चालू होगी।
फीचर्स
1) इसमें आप कॉल के साथ-साथ SMS पर भी फ्लैशलाइट लगा सकते हैं।
2) WhatsApp, फेसबुक और इंस्टाग्राम के साथ साथ आपके फोन में जितनी भी Apps इंस्टाल है उन सभी के नोटिफिकेशन आने पर भी आप Flashlight चालू कर सकते है।
3) जब आप फोन का इस्तेमाल कर रहे होते है उस वक्त Flashlight चालू व बंद नही होगी।
4) इसमे आप एक सिंगल टैब पर Flashlight On और Off कर सकते है।
2) Flash Alerts Call And S.M.S
ये App भी काफी अच्छी App है, गूगल प्ले स्टोर पर इस App को 4.6 की रेटिंग मिली है और 1M+ से ज्यादा लोग इसे Download भी कर चुके है इस App को Flash Team ने बनाया है । यहाँ से Download कीजिये।
फीचर्स
1) जब आपके पास कोई Call, मेसेजस् और नोटिफिकेशन आयेगा तब आपके फोन का फ्लैश ब्लिंक होने लगेगा।
2) इस App में आप Flashlight की बंद-चालू होने की स्पीड को आप अपने हिसाब से फास्ट व स्लो कर सकते है ।
3) इसमे आप टाइम सेट कर सकते है की आपको कितने टाइम के लिए फ्लैश अलर्ट को चालू रखना है।
4) इसमे App में आप फ्लैश को पॉवर Key द्वारा आसानी से बंद कर सकते है।
3) Automatic Flash On Call And S.M.S
यह App भी आपके काम की App है, इस App को गूगल प्ले स्टोर पर 4.7 की रेटिंग मिली है और 1M+ से ज्यादा लोग इसे Download भी कर चुके है इसमे आपको स्मार्ट फीचर्स मिलते है। इस पर क्लिक करके Download करे।
फीचर्स
1) Call, मेसेजस् और नोटिफिकेशन आने पर आप फ्लैश लाइट लगा सकते है।
2) आप इसमे सिंपल क्लिक से फ्लैश लाइट को एनबल और डीसेब्ल कर सकते है।
3) इसमे भी आप फ्लैश ब्लिंक की स्पीड को Adjust कर सकते हो।
4) इसमे आप कलर फुल ब्लिंक का मजा ले सकते है।
5) अगर आपका फोन Silent ,Vibrate या फिर कोई भी मोड में हो तब भी Call या मेसेजस् आने पर फ्लैश ब्लिंक होगी।
आपके काम की अन्य पोस्ट:-