Artificial Intelligence क्या है और ये कैसे काम करती है | what is artificial intelligence in hindi

Artificial Intelligence kya hai नमस्कार दोस्तों आज इस लेख में हम आपको Artificial Intelligence AI के बारे में बताने जा रहे हैं कि किस तरह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा मनुष्यों को पृथ्वी का सबसे सर्वोच्च प्राणी बना दिया गया है। इसमें हमारे स्किन को डिवेलप और मानव सभ्यता के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 

artificial intelligence kya hai

यदि बात की जाए Technology की तो इस क्षेत्र में हमने जो विकास किया है वह मनुष्य के brain का ही कमाल है अपनी Mind के बलबूते पर की अनेकों अविष्कार भी कर दिए हैं। यह कहना भी आश्चर्यजनक नहीं होगा कि प्रत्येक अविष्कार ने मनुष्यों को एक नई दिशा दी है।

जब computer का निर्माण किया गया था तो किसी ने नहीं सोचा था किआने वाले समय में हम मोबाइल फोन स्मार्टफोन को यूज कर सकेंगे परंतु मनुष्यों द्वारा किए गए अविष्कार  हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गए हैं।

आपको बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में टेक्नोलॉजी को ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए कंप्यूटर के कुछ वैज्ञानिकों नेAI को दुनिया के सामने पेश किया था।

इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि के द्वारा मनुष्य की तेरा ही सोचने वाले कंट्रोल रोबोट इसी तरह का सॉफ्टवेयर बना सकें ताकि वह मनुष्यों की तरह सोच कर हर समस्या का हल निकाल सके।

वहीं कुछ साइंटिस्ट का मानना है कि टेक्नोलॉजी में इस तरह की विकास से मशीनों को तोड़ कर सकते हैं पर आगे चलकर यह मनुष्यों के लिए खतरनाक साबित होगी।

मशीनों की वजह से उठा सकते हैं यदि आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इतिहास  (History of Artificial Intelligence)

Artificial Intelligence research  की शुरुआत 1950 में की गई थी जब इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर के साथ ही stored programme  का विकास भी किया  जा रहा था तभी से AI के विकास के बारे में भी सोचा जाने लगा था।

कई दशकों तक कंप्यूटर के लिए किए जाने वाले रिसर्च की कड़ी जुड़ ही नहीं पा रही थी कि आगे चलकर एक नई खोज हो गई जिसे AI  का नाम दिया गया है। 

इसकी खोज Nobert winner के द्वारा की गई थी उन्होंने ही  इसे इस तरह से बनाया था कि है इंसानों की बुद्धि की तरह ही काम करें जब वैज्ञानिकों द्वारा लॉजिक throysist का निर्माण हुआ इसे 1955 में Newell और simon ने डिजाइन किया था।

यह एआई की दिशा में उठाया गया एक बड़ा कदम साबित हुआ था जिसे पहले AI प्रोग्राम कहा जाता है कुछ शोधों के  की खोज के बाद AI का आविष्कार कर इसकी नींव रखी गई और इसके जनक एक अमेरिकन साइंटिस्ट john mccarthyथे

इन्होंने 1956 में AI के विकास के लिए एक सभा The Dartmouth summer Research project on Artificial Intelligenceकी सभा का आयोजन किया गया।

इस सभा में सिर्फ वही लोग जुड़ सकते थे जिन्हें मशीन  इंटेलिजेंस के बारे में जानने की जिज्ञासा थी और इसका मुख्य देश भी यही था कि आई में रुचि रखने वाले लोगों की Skill और निखर कर सामने आ सके।

Artificial Intelligence क्या है | what is artificial intelligence in hindi

Artificial Intelligence का विकास करने के  पीछे computer वैज्ञानिक एक ऐसी मशीन बनाना चाहते थे जिसके द्वारा मनुष्य की तरह काम किया जा सके तथा वह मशीन आसानी से किसी भी काम  को बड़ी सरलता से पूरा कर सके।

अर्थात हम कह सकते हैं कि ऐसी मशीनें तकनीक है जो मनुष्यों की तरह ही किसी भी समस्या का हल निकाल कर उसका आसानी से समाधान कर सकती है।

यदि इसके उदाहरण के रूप में देखें तो Amazon Echo AI  टेक्नोलॉजी  का एक बेहतरीन उदाहरण हैं इसकी डिवाइस में Speech Recognition featureका उपयोग किया जाता है जिसका कोई भी मनुष्य बिना touch किए सिर्फ मुंह से बोलकर बड़ी आसानी से अपने कामों को पूरा करवा सकता है।

यदि इसे इससे सरल भाषा में समझना चाहते हैं तो हम आपको बताना चाहेंगे कि आप का स्मार्टफोन जो आप दिन रात कमाल करते हैं यह भी एआई तकनीक से बना हुआ है क्योंकि इसमें google ask ok google google assistant free google जैसी कई टेक्नोलॉजी एआई के द्वारा ही दी गई है।

 यदि इस तरीके से भी आप नहीं समझ पा रहे हैं तो हम आपको और सरल भाषा में समझाते हैं कि जब आप किसी भी पुस्तक को पढ़ने के लिए जाते हो तो आपको उसे समझने के लिए अपने दिमाग का इस्तेमाल करना पड़ता है।

यदि आप उसी पुस्तक के पेज को अपने मोबाइल में कैप्चर करके ट्रांसलेटर पर डाल लेते हैं तो यह ट्रांसलेटर आपको उस पेज का अर्थ आसानी से समझा देता है।  आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने इतनी ज्यादा  टेक्नोलॉजी ला दी है कि आप को गूगल असिस्टेंट पर सर्च की भी जरूरत नहीं है आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा सभी चीज प्राप्त कर सकते हैं.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रकार (types of artificial intelligence) 

Artificial Intelligence की प्रकार की तो यह बहुत प्रकार के होते हैं परंतु हम आपको इसकी कुछ मुख्य प्रकारों की जानकारी दे रहे हैं।

# मशीन लर्निंग (machine learning)

machine learning एआई को दिखाता है कि कैसे किसी भी डाटा के आधार पर वह निर्णय ले सकता है मशीन लर्निंग में कंप्यूटर के एल्गोरिदम को डाटा देना होता है इसके लिए आपको लर्निंग में डाटा देना आना चाहिए। machine learning का प्रयोग अधिकतर जहां पर देखा जाता है जैसे सर्च इंजन स्पीड रिग्रेशन और कस्टमर  सर्वे शादी में किया जाता है।

# Rule- based AI

Rule based  एआई के द्वारा बनाई गई व्यवस्था के आधार पर ही काम करता है और इसे हम जो भी सिखाते हैं वह उसी नियमों को फॉलो करता रहे जैसे कि यदि हमने ए के बाद भी चुना है।

यह ऑटोमेटिक किसी को चुन लेगा यह एआई का बहुत ही बेसिक लेवल होता है इसका उपयोग अधिकतर सीमित क्षेत्र के लिए ही किया जाता है। 

# डीप लर्निंग (Deep learning)

यह मशीन का बहुत ही एडवांस लेवल होता है जोकि एआई को सिखाता है कि कैसे एल्गोरिदम को एक्सेप्ट किया जाता है मशीन लर्निंग को बेहतर रिजल्ट मिल सकता है।

इसके लिए डीप न्यूरल नेटवर्क का उपयोग किया जाता है इसके कारण ही डीप लर्निंग का प्रयोग नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग इमेज रिकॉग्निशन में भी किया जाता है।

# Computer vision

कंप्यूटर विजन का इस्तेमाल वीडियो और इमेज को देखने के लिए देखने के लिए किया जाता है यह कंप्यूटर को यह सिखाता है कि किस तरीके से वीडियो  इमेज का विश्लेषण किया जा सकता है और उसके बाद   खुद ही

उसका निष्कर्ष भी निकाल लेता है।

# नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (natural language processing)

एआई में एनपीएल का उपयोग मशीन को लोगों की भाषा समझने और उस पर कैसे काम किया जाए इसकी शक्ति के लिए किया जाता है इसके द्वारा मशीन व्याकरण शब्दार्थ और व्यवहारिक बातों की पहचान के लिए किया जाता है एनपीएल का प्रयोग अधिकतर ग्राहक सेवा और भाषा अनुवाद में किया जाता है।

Artificial Intelligence के फायदे

Artificial Intelligence का आजकल हर जगह होने लगा है और कई जगह पर इसने हमारे जीवन को बहुत ज्यादा बेहतर बना दिया है इसके कुछ फायदे हैं जो कि निम्न प्रकार हैं।

# Better healthcare

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग मेडिकल  डाटा को एनालाइज करके मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग के लिए किया जाता है जिससे कि डॉक्टर को किसी भी मरीज के बारे में सटीक रिपोर्ट मिल सके।

इसकी मदद के द्वारा किसी भी डॉक्टर को मरीज की बीमारी के बारे में  पहले ही पता  चल जाता है जिससे कि वह मरीज का इलाज आसानी से कर सकते हैं।

# Improved customer service

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा चैट वाटर वर्चुअल टूल के द्वारा किसी भी ग्राहक की समस्या और शिकायत का बड़ी आसानी से हल किया जा सकता है इसके द्वारा ग्राहक की गुणवत्ता में काफी सुधार भी होता है और साथी खर्च भी कम होता है।

# Business Efficiency

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग अधिकतर प्रोडक्टिविटी और एफिशिएंसी को और अच्छा बनाने के लिए किया जाता है इसका प्रयोग ऑटोमेशन और डाटा एनालिसिस के  लिए भी किया जाता है जिसके द्वारा  बहुत सारे ऐसे टास्क होते हैं जिन्हें ऑटोमेट किया जा सकता है इसके द्वारा बिजनेस के रिजल्ट भी इंप्रूव होते हैं।

 # personalization

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ग्राहकों के  हितों को देखते हुए उनकी तभी समस्याओं का विश्लेषण कर सभी प्रकार की सामग्री को प्रदान करने में मदद करता है।

Artificial Intelligence के नुकसान 

Artificial Intelligence की कुछ नुकसान भी होते हैं जिनके बारे में हम आपको नीचे जानकारी  देने जा रहे हैं इसलिए आपको फायदों की  साथ नुकसान के बारे में भी पता होना चाहिए।

# Data privacy 

Artificial Intelligence का सही प्रयोग नहीं किया गया तो डाटा प्राइवेसी को नुकसान हो जाता है क्योंकि इसका पर्सनल डाटा ही हमेशा यूज किया जाता है इसलिए हमें ध्यान रखना होगा कि किस तरीके से हमारे पर्सनल डाटा का हमें यूज करना है।

# Job displacement 

Artificial Intelligence का प्रयोग अधिकतर job  को ऑटोमेट करने के लिए भी किया जाता है जिसके कारण कई लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ता है यदि यह प्रयोग का सही ध्यान नहीं रखा गया तो इसके द्वारा आप को बहुत बड़ा नुकसान भी हो सकता है।

# Dependence

Artificial Intelligence का अधिक उपयोग होने के कारण  लोग  एस पर काफी निर्भर होने लगे हैं यदि किसी कारण की वजह से मशीन और कंप्यूटर काम नहीं कर पाते हैं तो लोगों का बहुत नुकसान हो जाता है इसलिए आपको अपने नॉलेज को भी मेंटेन करके रखना बहुत जरूरी है।

# Safety issues 

कई बार ऐसा देखा गया है कि एआई में सेफ्टी शू हो जाता है इसलिए रोबोट जैसे  मशीनों को सही तरीके से डिजाइन कर सही डाटा देना जरूरी होता है कुछ भी बोलने से पहले आपको एक बार सोचना होगा क्योंकि यह तुरंत ही आपको परिणाम दे देगा। 

 आज आपने सीखा

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको what is artificial intelligence in hindi इसके बारे में विस्तार रूप से सभी जानकारी बताइए आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा टेक्नोलॉजी इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि विभिन्न क्षेत्रों में सभी का है विकास के एक नए आयाम हो रहे हैं.

आज या के कारण विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी जाने लगी है जिससे लोगों को बहुत ज्यादा नुकसान देखने को मिल रहे हैं हमने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ी सभी जानकारी आज की तारीख में आपको बताइए आशा करते हैं यह सब जानकारी आपको पसंद आई होगी धन्यवाद.

लॉजिकलदोस्त टीम, LogicalDost प्लेटफॉर्म पर कुछ लोगों का समूह है ये समूह अलग अलग विषयों पर अच्छे ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से लोगों को इंटरनेट व टेक्नोलॉजी के बारे मे जानकारी देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here