Metaverse क्या है; Metaverse कैसे काम करता है?

इस आर्टिकल की शुरुआत आज हम आपसे एक प्रश्न पूछने के साथ करेंगे और हमारा प्रश्न यह है की यदि हम आपसे कहें की आप घर बैठे ही दुनिया की किसी भी जगह पर जा सकते हो, अपने दोस्तों से मिल सकते हो, बाहर घूम सकते हो, शॉपिंग पर जा सकते हो तो क्या आपको इन बातों कर यकीन होगा? शायद आपका जवाब हो “नही” लेकिन यह वाकई में सच होने वाला है वो भी Metaverse की मदद से पर सबसे बड़ा सवाल यह है की क्या आप जानते हो की Metaverse Kya Hai?

अगर आज से पहले आपने कभी मेटावर्स के बारे में नही सुना है और आपको जरा सा भी अंदाजा नही है की आखिर Metaverse कैसे काम करता है तो इस आर्टिकल में हम इन्हीं सब सवालों के जवाब विस्तार से आपको देने जा रहे है। जैसा ही आप भी जानते होंगे की टेक्नोलॉजी ने पिछले कुछ दशकों में कितनी ज्यादा तरक्की कर ली है। टेक्नोलॉजी की सहायता से है जिस कंप्यूटर का निर्माण हुआ है आज उसी कंप्यूटर की मदद से जल्द ही एक ऐसी दुनिया का निर्माण होने वाला है जिसकी सिर्फ कल्पना ही जा सकती थी।

जिस दुनिया की कल्पना मात्र की जा सकती थी उसको सच करने में Metaverse की बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है। Metaverse से भविष्य में कई सारे बदलाव आने वाले है इसलिए जरूरी है की आपको भी मेटावर्स के विषय में जानकारी जरूर होनी चाहिए। आइए फिर बिना कोई समय गंवाए जानते है की Metaverse Kya Hai in Hindi और Metaverse कैसे काम करता है?

मेटावर्स क्या है; Metaverse Kya Hai in Hindi?

Metaverse कंप्यूटर और इंटरनेट की सहायता से बनाया गया एक वर्चुअल वर्ल्ड यानी की दुनिया है जहां पर आप वो सारी एक्टिविटी कर सकते हो जो की आप वास्तविक दुनिया में करते हो बशर्ते कि Metaverse में आप खुद नहीं प्रवेश कर सकते हो बल्कि आपका वर्चुअल कैरेक्टर/किरदार प्रवेश कर सकता है। मेटावर्स में ऐसी तकनीक का प्रयोग किया जायेगा जिसके माध्यम से काल्पनिक और वास्तविक दुनिया को आपस मे जोड़ा जाएगा।

यदि आप अभी भी समझ नही पा रहे हो तो हम आपको और सरल शब्दों में एक उदाहरण के जरिए समझाने का प्रयत्न करते है। उदाहरण: आप में बहुत से लोग BGMI या Free Fire गेम जरूर खेलते होंगे इन गेम्स को कंट्रोल आप ही करते हो यानी की गेम के दौरान जो भी एक्टिविटी होती है उनको वास्तविक दुनिया से आप अपने स्मार्टफोन, कंप्यूटर या फिर लैपटॉप की मदद से कंट्रोल करते हो लेकिन गेम के अंदर ये सारी चीजे एक कैरेक्टर द्वारा की जाती है।

इन गेम्स में आपको जो भी जगह दिखाई जाती है उन सभी को ही वर्चुअल वर्ल्ड कहा जाता है और गेम में आपके नाम से जो किरदार खेलता है उसे वर्चुअल 3D कैरेक्टर कहते है। मतलब सरल शब्दों में कहा जाए तो Metaverse में भी यही बात अप्लाई होती है। Metaverse में आपकी जगह आपका एक 3D कैरेक्टर टेक्नोलॉजी के माध्यम से वर्चुअल वर्ल्ड में जायेगा और वो सारी चीजे कर सकेगा जो आप वास्तविक रूप से करते हो।

सामान्य रूप से कहा जाए तो Metaverse एक पूरा का पूरा यूनिवर्स होने वाला है वर्चुअल चीजों का। इस तकनीक की मदद से आप वर्चुअल दुनिया में कही भी जा सकते हो, अपने किसी भी दोस्त से मिल सकते हो, उनसे बात कर सकते हो, उन्हें छू सकते हो, घूमने जा सकते हो, शॉपिंग कर सकते हो इसके अलावा अन्य कई सारी चीजे कर सकते हो वो भी सिर्फ घर पर बैठे बैठे। अब तो आपको समझ में आ चुका होगा की Metaverse Kya Hai और यह कितना ज्यादा मजेदार है?

Metaverse का क्या अर्थ है?

मेटावर्स दो शब्दों के मिलकर बना है। पहला Meta यानी की Beyond, मतलब जिसका कोई अंत नहीं है। दूसरा Verse यानी की एक Universe, मतलब दुनिया। अर्थात एक ऐसी काल्पनिक दुनिया जिसका कोई अंत नहीं है और यहां पर वह सारी चीजे की जा सकती है वो असल दुनिया में संभव है।

Metaverse का हमारे जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

एक समय था जब इंटरनेट की सिर्फ शुरुआत हुई थी और तब अगर हमसे कोई यह कहता की हम किसी दूसरे देश में बैठे अपने दोस्त को भारत से वीडियो कॉल की मदद से देख सकते है तो शायद हमे कभी इस बात पर यकीन नही होता। लेकिन टेक्नोलॉजी ने इस बात को सच करके दिखा दिया और आप आज देख सकते हो की वाइस कॉल से ज्यादा आजकल वीडियो कॉल किए जाते हैं। इस इंटरनेट ने हमारे जीवन पर काफी प्रभाव डाला है।

ठीक इसी प्रकार Metaverse का हमारे जीवन पर काफी गहरा प्रभाव पड़ने वाला है। आज तक हम सिर्फ वीडियो कॉल पर एक दूसरे लोगों को देख सकते थे लेकिन Metaverse की मदद से हम उनको 3D कैरेक्टर के रूप में छू सकते है। न केवल छू सकते है बल्कि उनसे बात बात कर सकते हैं। जिस प्रकार हम लोगों के साथ अपनी दुनिया में जुड़ते है उसी तरह हम Metaverse में लोगों से जुड़ पाएंगे।

आज हम जब ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो पहले वस्तुओं को फोटो के रूप में देखते है फिर पसंद आने पर खरीदते है लेकिन वर्चुअल दुनिया में हम इन वस्तुओं को छू भी सकते है। हालांकि अभी लोगों को यह सब सुनने में अजीब लग रहा होगा लेकिन यह सच है। एक उदाहरण और हम देना चाहेंगे की Cryptocurrency भी एक डिजिटल वर्चुअल करेंसी है और जब शुरुआत में यह आई थी तो लोगों को इसमें कुछ खास दिलचस्पी नहीं थी

लेकिन आज आप देख सकते हो की एक Bitcoin की कीमत लाखों रुपए में है और लोग इस पर ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्ट कर रहे है। ठीक Metaverse के केस में है की अभी लोगों को यह विषय पेचीदा और अवश्वशनीय लग रहा है लेकिन यह बहुत ही जल्दी वास्तविकता का रूप लेनी वाली है। यहां तक की Metaverse को इंटरनेट का एक Updated वर्जन माना जा रहा है। Metaverse से लोगों का जीवन पूरी तरह से बदलने वाला है।

Mark Zuckerberg ने Facebook का नाम क्यों बदला?

फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में अपनी कम्पनी फेसबुक का नाम बदलकर “Meta” रख दिया और इसका कारण उन्होंने यह बताया है की Metaverse आने वाली भविष्य की बहुत ही प्रचलित तकनीक होने वाली है। उन्होंने कहा है की वह फेसबुक यानी मेटा की मदद से एक Metaverse तैयार करना चाहते है और वर्चुअल दुनिया से लोगों को रूबरू करवाना चाहते है। मार्क जुकरबर्ग ने 28 अक्टूबर 2021 को फेसबुक का नाम बदला था।

क्या Metaverse सुरक्षित होने होगा?

अधिकतर लोगों के मन में यह सवाल आ रहा होगा की जब मेटावर्स के आने से असल और काल्पनिक दुनिया में कोई अंतर नही रह जायेगा तो क्या यह लोगों के लिए सुरक्षित होने वाला है? अतः इसके जवाब में हम कहना चाहेंगे की Metaverse सामान्य रूप से तो सुरक्षित होने वाला है लेकिन यह भी टेक्नोलॉजी और इंटरनेट का अंग और ऐसे में यह कहना की Metaverse पूर्ण रूप से सुरक्षित है, सही नही होगा क्योंकि इस तकनीक से लोग आपस में जुड़ तो सकेंगे लेकिन इससे लोगों को अपनी प्राइवेसी की चिंता तो जरूर होगी।


निष्कर्ष 

वर्चुअल दुनिया से मुलाकात करने से पहले से ही हमने इस लेख के द्वारा Metaverse Kya Hai और मेटावर्स कैसे काम करता है, यह आपको अच्छे से बता दिया है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अभी भी कई सारे लोगों के मन में यह बात आ रही होगी की ऐसा कैसे मुमकिन हो सकता है परंतु कुछ सालों बाद आपके सामने सारे सच्चाई आ जायेगी। आज के टॉपिक में बस इतना ही। यदि लेख पसंद आए तो शेयर जरूर करिएगा।

आपके काम की अन्य पोस्ट:

लॉजिकलदोस्त टीम, LogicalDost प्लेटफॉर्म पर कुछ लोगों का समूह है ये समूह अलग अलग विषयों पर अच्छे ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से लोगों को इंटरनेट व टेक्नोलॉजी के बारे मे जानकारी देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here