इस पोस्ट पर आज हम Hotstar Recharge Kaise Kare के बारे में बताएंगे। Hotstar एक वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है, जिसे मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स इस्तेमाल करते है। हम Hotstar प्लेटफॉर्म के जरिए Movie, Star Serial, News, Sports और Disney Shows को आसानी से अपने मोबाइल टीवी या फिर लैपटॉप में देख सकते है।

Hotstar वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म का उपयोग हम बिना Subscription खरीदे भी कर सकते हैं, परन्तु उसमे हमें केवल कुछ ही सिलेक्टेड Shows ही देखने को मिलता है, और हम बिना सब्सक्रिप्शन के Live Shows भी नहीं देख सकते है पर अगर आप Hotstar सब्सक्रिप्शन खरीद लेते हैं तब आप हॉटस्टार के लगभग सभी तरह के फीचर का ही इस्तेमाल कर सकते हैं।
यदि आप Hotstar Subscription खरीदना चाहते है, परंतु आपको नहीं पता की Hotstar Recharge Kaise Kare तब यह पोस्ट आप सभी के लिए फायदेमंद होने वाला है, क्योंकि इस पोस्ट पर हम आज Hotstar Recharge Kaise Kare के बारे में बताने के साथ साथ Recharge के जरिए Hotstar सब्सक्रिप्शन कैसे खरीदे के बारे में भी बताएंगे।
Hotstar Recharge कैसे करें
Hotstar Recharge Kaise Kare के बारे में बताए तो आप Hotstar ऐप के जरिए बहुत ही आसानी से Hotstar प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन खरी सकते है। यदि Hotstar Recharge कैसे करे के तरीके के बारे में बताए तो वह है –
- Hotstar Recharge करने के लिए, आपको सबसे पहले Hotstar ऐप को Open करना होगा।
- Hotstar ऐप Open करने के बाद आपको Phone Number से Login कर लेना होगा, फिर उसके बाद आपको ऊपर Subscribe के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

- Subscribe के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपको 3 तरह के Plans देखने को मिलेगा आप जिस Plan को खरीदना चाहते है, आपको उस प्लान के ऊपर क्लिक करना होगा फिर नीचे Continue With Mobile के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

- Contact With Mobile के विकल्प पर क्लिक करने के बाद, आपको कई सारे Payments ऑप्शन देखने को मिलेगा जिसमें से आपको आपके सुविधा के अनुसार पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करके पेमेंट कर देना होगा।

ध्यान दे – आपके जानकारी के लिए बता दे की आप Paytm, PhonePe, GPay, Credit या फिर Debit Cards के जरिए Hotstar Subscription का Payment कर सकते है।
जैसे ही आप आपने सबिधा के अनुसार पेमेंट ऑप्शन के माध्यम से पेमेंट डिटेल्स को दर्ज करके पेमेंट करेंगे, वैसे ही आपका Hotstar सब्सक्रिप्शन प्लान Activate हो जाएगा, आब आप Hotstar के सभी फीचर का उपयोग बहुत ही आसानी से कर पाएंगे।
Mobile Recharge के जरिए Hotstar Recharge कैसे करें
Hotstar ऐप के माध्यम से तो आप Hotstar सब्सक्रिप्शन बहुत ही आसानी से खरीद सकते ही है, परन्तु क्या आप यह जानते है की आप Mobile Recharge के जरिए भी 1 साल के लिए बिल्कुल ही Free में Hotstar Mobile Subscription प्लान Activate कर सकते है।
यदि आप नहीं जानते की मोबाइल रिचार्ज के जरिए Hotstar Recharge कैसे करें तब बता दें की यदि आपके पास Jio, VI या फिर Airtel में से किसी भी एक कंपनी का सिम है, तब मोबाइल रिचार्ज के माध्यम से आप Hotstar सब्सक्रिप्शन प्लान एक्टिवेट करवा सकते है।
अगर आप आपने Jio या फिर VI के सिम पर Cricket Pack से Recharge करवाते हैं और वही यदि आप अपने Airtel कंपनी के सिम पर Savings Pack से Recharge करवाते हैं तब आपको Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन प्लान पूरे 1 साल के लिए फ्री में मिल जाता है।
Hotstar Recharge कैसे करें से संबंधित F.A.Q :-
Hotstar पर हमें कुल 3 तरह के सब्सक्रिप्शन प्लान देखने को मिलता है, जिसका कीमत कुछ इस प्रकार से है तथा –
Mobile Plan – ₹499/Year
Super Plan – ₹899/Year
Premium Plan – ₹1499/Year
आप बिना Hotstar सब्सक्रिप्शन प्लान के कोई भी Live Shows नहीं देख सकते है, Hotstar में Live Shows देखने के लिए आपको Hotstar सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदना होगा।
अंतिम शब्द –
यदि आप Hotstar Recharge Kaise Kare के बारे में नहीं जानते थे, तब उम्मीद करते हैं की आप इस पोस्ट के जरिए Hotstar सब्सक्रिप्शन कैसे खरीदे के बारे में जान गए होंगे अब अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई प्रश्न है तब आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं।
आपके काम के अन्य पोस्ट –