एयरटेल भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी में से एक है, एयरटेल सबसे अच्छा हाई स्पीड इंटरनेट गति प्रदान करने के लिए जाना जाता है जिस कारण अधिकतर लोग भारत में Airtel का नेटवर्क इस्तेमाल करते हैं शायद आप भी करते होंगे।

एयरटेल Prepaid और Postpaid दोनों Paid Plan के साथ ही आता है। अगर आप एक एयरटेल यूजर है तब आज का यह एयरटेल कॉल डिटेल कैसे निकाले आर्टिकल आपके लिए बहुत उपयोगी होने वाला है।
कई बार हम लोगों को कॉल डिटेल निकालने का जरूरत पड़ जाता है, कॉल डिटेल्स के जरिए हम 6 महीने की पूरी कॉल डिटेल निकाल सकते हैं जिसमें हमने किस को Call किया, कितने बजे Call किया, Call Duration किया था यह सब पता लगा सकते हैं।
PostPaid प्लान अगर आप इस्तेमाल करते हैं तब आप आपके बिलिंग के वक्त 6 महीने की कॉल डिटेल निकाल सकते हैं परंतु यदि आप एक Prepaid यूजर है तब आपको आज का यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा तभी आप Airtel की कॉल डिटेल कैसे निकाले के बारे में अच्छे से जान पाएंगे।
आज के इस आर्टिकल पर आप जानेंगे की एयरटेल कॉल डिटेल कैसे निकाले, SMS करके एयरटेल कॉल डीटेल कैसे निकाले, Airtel एप से कॉल डीटेल कैसे निकाले, USSD Code से एयरटेल कॉल डीटेल कैसे निकाल के बारे में।
पेज का इंडेक्स
एयरटेल कॉल डिटेल निकालने के लिए जरूरी बातें
ज्यादातर लोग सोचते हैं कि Airtel कॉल डिटेल निकालना बहुत मुश्किल का काम है, परंतु ऐसा बिल्कुल भी नहीं है आप हमारे ब्लॉग के तरीके को फॉलो करके बेहद आसानी से अपने एयरटेल का कॉल डिटेल निकाल सकते हैं।
एयरटेल का कॉल डिटेल निकालने का जो मुख्य तरीका है वह है 121 नंबर पर मैसेज करना वहां से आप 6 महीने की कॉल हिस्ट्री आसानी से निकाल सकते हैं। तो चलिए और एयरटेल कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले के तरीके के बारे में जानते हैं।
SMS करके एयरटेल कॉल डिटेल कैसे निकाले
SMS के द्वारा आप बहुत आसानी से 6 महीने का कॉल डिटेल निकाल सकते हैं। SMS के मदद से एयरटेल कॉल हिस्ट्री जानने के लिए आपको महीने का नाम और Email 121 नंबर पर SMS करना पड़ेगा।

मान लीजिए आप अप्रैल महीने का कॉल डिटेल जानना चाहते हैं तब आपको 121 नंबर पर जो SMS भेजना है वह EPREBILL > APR > Email ऐसा होगा।
आपको ये मैसेज कुछ इस तरह से भेजना है जैसे की आपकी ईमेल आईडी [email protected] है और आप मार्च महीने की कॉल डिटेल निकालना चाहते हो तो मैसेज मे EPREBILL MAR [email protected] लिखकर 121 पर भेजना है।
ऊपर हमने अप्रैल महीने का कॉल डिटेल निकालने के प्रोसेस के बारे में बताया है यदि आप कोई और दूसरे महीने का कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं तब आपको महीने का पहला तीन अक्षर लिखना होगा जैसे- JAN, FEB, MAR, APR, MAY, JUN, JUL, AUG, SEP, OCT, NOV, DEC
SMS भेजने के कुछ समय बाद आपके ईमेल पर महीने का पूरा कॉल डिटेल Lock PDF के फॉर्मेट में आ जाएगा अब आप महीने का पूरा कॉल डिटेल चेक कर सकते हैं।
Note – “आपको मैसेज पर एक Password मिलेगा आप केवल उसी पासवर्ड से ही कॉल डिटेल का Lock PDF ओपन कर सकते हैं।”
Airtel एप से कॉल डीटेल कैसे निकाले
यह तो आप जान गए होंगे की S.M.S. के माध्यम से एयरटेल का कॉल डिटेल कैसे निकाले, अब हम अगर एयरटेल एप से कॉल डिटेल कैसे निकाले के बारे में बात करें तब आप एयरटेल थैंक्स एप से भी कॉल डिटेल को बहुत ही आसानी से निकाल सकते हैं।
- यदि आप App के मदद से एयरटेल का Call Details निकालना चाहते है तब आपको सबसे पहले Playstore से Airtel Thanks ऐप डाउनलोड करना होगा, आप यहा क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हो
- एयरटेल ऐप डाउनलोड कर लेने के बाद आपको ऐप को ओपन कर लेना होगा।
- जब ऐप ओपन हो जाए तब आपको अपना एयरटेल नंबर दाल कर Otp से वेरीफाई कर लेना होगा।
- फोन नंबर वेरीफाई हो जाने के बाद आप जिस भाषा में आप को चलाना चाहते हैं उस भाषा को आप को चुन लेना होगा।
- भाषा को चुन लेने के बाद आप Airtel App के Homepage पर चले जाएंगे, Homepage के नीचे आपको more करके एक ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना होगा।
- More के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपको My Airtel में क्लिक करना होगा।
- My airtel में क्लिक करने के बाद आपको Transaction हिस्ट्री मैट्रिक करना होगा उसके बाद आप अपने एयरटेल का सभी कॉल डिटेल और बैलेंस डिडक्शन देख पाएंगे।
कस्टमर केयर के मदद से एयरटेल कॉल डिटेल कैसे निकाले
ऊपर बताया गया सभी तरीके को फॉलो करने के बाद भी अगर आप एयरटेल कॉल डिटेल प्राप्त नहीं कर पाते हैं तब आप एयरटेल के कस्टमर केयर के साथ संपर्क कर सकते हैं क्योंकि कस्टमर केयर आपको एयरटेल का कॉल डिटेल प्राप्त करने में मदद करेगा। कस्टमर केयर के मदद से कॉल डिटेल को प्राप्त करने के लिए आपको 121 नंबर पर कॉल करके कॉल डिटेल के बारे में पूछना होगा फिर आपको कॉल डिटेल कस्टमर केयर के द्वारा प्राप्त हो जाएगा।
USSD Code के जरिए एयरटेल कॉल डिटेल प्राप्त कैसे करें
आप एयरटेल में *121# USSD कोड के जरिए Call Rate, Data Usage, SMS Rates तो आसानी से चेक कर ही सकते हैं परंतु आप USSD Code के जरिए एयरटेल कॉल डिटेल प्राप्त नहीं कर सकते हैं, पर ऊपर हमने आपको जो तरीके के बारे में बताया है उनका प्रयोग करके आप एयरटेल के 6 महीने का कॉल हिस्ट्री निकाल सकते हैं।
अंतिम शब्द
उम्मीद है कि आप सभी को एयरटेल कॉल डिटेल कैसे निकाले आर्टिकल पसंद आया होगा। हमने आज के इस आर्टिकल पर आप सभी को SMS से एयरटेल कॉल डिटेल कैसे चेक करें के साथ साथ App से कैसे एयरटेल कॉल डिटेल निकाले उसके बारे में भी बताया है।
यदि आपको एयरटेल कॉल डिटेल निकालने में कोई दिक्कत हो रहा है तब आप बेझिझक हमें नीचे कमेंट सेक्शन पर कमेंट करके पूछ सकते हैं। यदि लगे कि आर्टिकल आप सभी के लिए उपयोगी है तब आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर दीजिए।
आपके काम की अन्य पोस्ट:-
kya mai unlimited wale plan ka bhi details nikal sakte hain
इसेम Recharge प्लान का कोई काम नहीं है, आप किसी भी Recharge प्लान में कॉल डिटेल को आसानी से निकाल सकते है, सिर्फ आपके सिम में एक Active Recharge प्लान होना चाहिए।
Call details nahi nikal raha hai kya karu sir bataye ?????
Jatin, पोस्ट मैं बताया गया तरीके का पालन सही से करें आप जरूर Call Detail प्राप्त कर पाएंगे।
मुझे अपने नम्बर की मई 2019 की कॉल डिटेल निकालनी है
विक्रम सिंह जी, आप केवल 6 महीने तक का ही Call Detail प्राप्त कर सकते है उससे पहले का Call Detail आप नहीं निकाल सकते हैं।
एयरटेल सिम की कॉल डिटेल कैसे निकाले निकाले नहीं जा रही मेरे से
कृपया पोस्ट को अच्छे से पढ़े, हमने पोस्ट पर एयरटेल सिम में कॉल डिटेल कैसे निकाले के बारे में अच्छे से बताया है।
मुझे अपने गर्लफ्रैंड की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले
मुझे अपना नम्बर की जरूरत हैं या मेरी गर्लफ्रैंड मोबाइल नंबर की?
आप जिसके नंबर का कॉल डिटेल निकालना चाहते है, आपको उसी नंबर का जरूरत पढ़ता है, कृपया पोस्ट को अच्छे से पढ़े उसमें सारी जानकारी दी गई है।
Incoming call ditel kaise nikale
Hello Gokul,
आप ब्लॉग पोस्ट मे बताए तरीके को फॉलो करके एयरटेल सिम मे कॉल Detail निकाल सकते है
2020 Ke January Ka Chahaiye Call Detail Kaise nikale
आप केवल 6 महीने तक का निकाल सकते है
Aapne Kafi Accha Post Likha Hai
धन्यवाद सर