PUK Code कैसे पता करें; SIM Ka PUK Code Kya Hota Hai; Jio, Airtel, VI, BSNL

कई बार एसा होता है की जाने अनजाने मे किसी सिम मे PUK Code लग जाते है और एसा फीचर फोन मे ज्यादा देखने को मिलता है। PUK कोड SIM की Security के लिए होता है जिसका पूरा नाम Personal Unlocking Key या Personal Unlocking Code होता है। इस पोस्ट मे आप किसी भी SIM का PUK कोड कैसे पता करे इसके बारे मे जानोगे। 

SIM PUK Code

पीयूके कोड हमारे SIM Card की सिक्युरिटी के लिए होता है, मोबाईल मे SIM Lock करने का एक फीचर होता है जिसको इनैबल करने के बाद आपको वह एक कोड डालना होता है, ये कोड 4 से 8 अंक तक का हो सकता है। 

जिस SIM का PUK Code जानना है उस पर क्लिक करे

ये कोड आप पहले अपनी मर्जी के अनुसार डालते हो, इसके बाद जब कभी आप अपने फोन को स्विच ऑफ करके चालू करते हो या फिर उस सिम कार्ड को किसी दूसरे फोन मे डालते हो तो आपके वो Security कोड डालने को बोला जाता है। ये कोड बिल्कुल हमारे Smartphone के लॉक जैसा है। 

यहा आपको 3 बार मे सही कोड डालना होता है, अगर आप 3 बार गलत कोड डाल देते है तो फिर आपसे PUK Code मांगा जाता है, जिसका मतलब होता है Personal Unlocking Key ये सभी सिम कार्ड यूज़र का अलग अलग होता है। 

सिम का PUK Code कैसे पता करे

अपने सिम के PUK Code को जानने के लिए आपको कस्टमर केयर से बात करनी ही होती है इसके अलावा दूसरा कोई अच्छा तरीका नहीं है जिससे आप पुक कोड जान सकते हो। जाने – Jio मे कॉलर टून कैसे सेट करे

इस बात का भी जरूर ध्यान रखे की आपको सही PUK Code डालने के लिए 10 प्रयास ही मिलते है इसके बाद आपका SIM बंद हो जाता है और आपको उसी नंबर का नया सिम निकलवाना पड़ता है।

किसी भी SIM मे पीयूके कोड जानने के लिए लगभग एक जैसा ही तरीका है, आपको उसी कंपनी के SIM से कस्टमर केयर को फोन करना होता है, जिसके बाद सभी स्टेप को फॉलो करते हुए कस्टमर से बात करनी होती है। 

हालांकि कुछ कंपनीयो मे आप किसी दूसरी कंपनी के नंबर से भी उनके कस्टमर केयर से बात कर सकते हो, ये नंबर टोल फ्री होता है और कुछ विशेष काम के लिए ही बनाया जाता है, नीचे जिन कंपनीयो का एसा नंबर उपलब्ध है बताया गया है। 

किसी भी SIM के लिए PUK Code जानने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखे जैसे की:-

  • जिस सिम कार्ड का पीयूके कोड आप जानना चाहते है वो किसके नाम है और उसका अड्रेस और जन्म दिनांक क्या है एक कागज पर लिख ले क्यू की बिना वेरीफिकेशन के कस्टमर केयर वाले आपको कभी भी PUK Code नहीं बताएँगे। 
  • इसके अलावा हर सिम के पीछे एक 16 से 20 अंकों तक का नंबर होता है उसे कही लिख ले, कई बार आपसे ये नंबर भी पूछा जाता है। 
  • 10 बार मे सही PUK कोड लग जाना चाहिए इसके आप आपकी वो सिम बंद हो जाती है और उसे दुबार चलाने के लिए आपको उसी नंबर की नई सिम निकलवानी पड़ती है। 

कई बार असा होता है की SIM पुरानी होने के वजह से हमे पता नहीं होता की सिम किसके नाम है या फिर अगर नाम पता होता है तो अड्रेस या जन्म दिनांक ध्यान मे नहीं होती। इस केस मे आप कस्टमर केयर अधिकारी का कोई एक चीज सही बताकर Request करे, या फिर दुबारा फोन करे, क्यू की कोई भी कंपनी अपना ग्राहक खोना नहीं चाहती। 

Jio सिम का PUK Code कैसे निकाले

  • Jio SIM का PUK कोड निकालने के लिए आपको किसी दूसरे जिओ नंबर से 199 पर कॉल करना है। यदि Jio सिम के अलावा किसी दूसरे नंबर से फोन करे रहे है तो 1800 889 9999 पर कॉल करे
  • अब IVR के अनुसार प्रोसेस फॉलो करे और कस्टमर केयर से बात करे
  • कस्टमर केयर को बताए की आपको किसी दूसरे नंबर का PUK Code जानना है
  • कस्टमर केयर आपसे उस नंबर की जानकारी पूछेगे, ये जानकारी वेरीफिकेशन के लिए पूछी जाती है जिसमे वो सिम किसके नाम है, जन्म दिनांक और अड्रेस पूछते है
  • वेरीफिकेशन हो जाने के बाद आपको उस सिम का PUK Code बता दिया जाता है।

यदि आपके पास किसी दूसरे Jio Number से कॉल करने का ऑप्शन नहीं है तो आप [email protected] ईमेल ID पर अपनी सभी जरूरी डीटेल लिखकर मेल भेज दे, इसमे आपको वो नंबर जिसका PUK Code जानना चाहते हो, नंबर किसके नाम है उसका पूरा नाम, जन्म दिनांक, और अड्रेस लिखना होता है। 

इसके साथ उस सिम के पीछे 20 अंकों का एक नंबर होता है उसे भी मेल मे लिख दे कई बार जरूरत पड़ जाती है, यहा आपको मेल के रिप्लाइ का कम से कम 24 घंटों का इंतजार करना होता है।   


Airtel सिम का PUK Code कैसे पता करे

  • Airtel SIM को Unblock करने के लिए या फिर सिम का लॉक तोड़ने के लिए यदि आपके पास दूसरी कोई एयरटेल की सिम है तो उससे 121 या 198 पर कॉल करे
  • किसी दूसरी कंपनी के सिम से Airtel के कस्टमर केयर से बात करने के लिए +234 802 150 0111 या +234 802 150 0121 पर कॉल करे
  • अब IVR के प्रोसेस को फॉलो करके कस्टमर केयर अधिकारी से बात करे
  • कस्टमर केयर वेरीफिकेशन के लिए वो नंबर जिसके नाम है उसका पूरा नाम, पता और जन्म दिनांक पूछेगे
  • सही वेरीफिकेशन हो जाने के बाद आपको Airtel सिम का PUK Code बता दिया जाएगा।

VI सिम का PUK Code कैसे पता करे

  • Vodafone SIM PUK Unlock नंबर जानने के लिए आपको किसी दूसरे वोडाफ़ोन नंबर से 199 पर कॉल करना है
  • अब IVR का प्रोसेस फॉलो करके Vodafone कस्टमर केयर अधिकारी से बात करे
  • कस्टमर केयर अधिकारी को बताए की आपको किसी दूसरी Vodafone सिम का PUK नंबर जानना है। 
  • अब कस्टमर केयर को उस नंबर के मालिक का नाम, पता और जन्म दिनांक बताना है, ये वेरीफिकेशन के लिए पूछा जाता है
  • यदि कस्टमर केयर अधिकारी पूछे तो आपके सिम के पीछे एक 16 या 20 अंकों का नंबर होता है उसे भी बताए
  • सही वेरीफिकेशन हो जाने के बाद आपको आपके Vodafone SIM का PUK Code बता दिया जाएगा

  • Idea PUK Code निकालने के लिए आप किसी दूसरे Idea नंबर से 12345 या 198 पर कॉल करे 
  • IVR का प्रोसेस फॉलो करके कस्टमर केयर अधिकारी से बात करे
  • कस्टमर केयर अधिकारी को बताए की आप किसी दूसरे Idea नंबर का पीयूके कोड जानना चाहते है
  • अब कस्टमर केयर आपका वेरीफिकेशन करेगा जिसमे उस सिम के मालिक का नाम, पता और जन्म दिनांक पूछेगे
  • सिम के पीछे एक 16 या 20 अंकों का कोड होगा यदि कस्टमर केयर अधिकारी पूछे तो आपको ये भी बताना होता है
  • सही वेरीफिकेशन होने पर आपको उस Idea नंबर के पुक कोड बता दिए जाते है

यदि आपके पास किसी दूसरे Idea नंबर से कॉल करने का ऑप्शन नहीं है तो आप [email protected] पर ईमेल कर सकते है जिसमे आपको अपना एक चालू नंबर और उस सिम के मालिक का पूरा नाम, पता और जन्म दिनांक लिखकर भेजना होता है। 


BSNL SIM का PUK Code कैसे पता करे

  • बीएसएनएल मे पुक कोड निकालने के लिए किसी दूसरे BSNL नंबर से 1503 पर कॉल करे,दूसरी कंपनी के सिम से कॉल करने के लिए 1800 345 1500 पर कॉल करे
  • IVR के प्रोसेस को फॉलो करके कस्टमर केयर से संपर्क करे और बताए की आपको किसी दूसरे नंबर का PUK Code जानना है
  • कस्टमर केयर अधिकारी आपसे वेरीफिकेशन के लिए उस सिम के मालिक का नाम, पता और जन्म दिनांक पूछेगे
  • सिम के पीछे एक 16 या 20 अंकों का नंबर होता है इसे भी कही नोट कर ले, ये नंबर भी कई बात पूछा जाता है
  • सही वेरीफिकेशन होने पर आपको उस सिम का पीयूके कोड बता दिया जाएगा

सारांश

इस ब्लॉग पोस्ट मे आपने Jio, Airtel, Vodafone, Idea, और BSNL मे PUK Code कैसे पता करे इसके बारे मे जाना उम्मीद करता हु आपके ये जानकारी आसानी से समझ आ गई और आप अब किसी भी सिम का पुक कोड निकाल सकते है। यदि कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से हम तक जरूर पहुचाए।

मुझे इंटरनेट टेक्नोलॉजी के बारे में जानने और इसे लोगो के साथ शेयर करना अच्छा लगता है, मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हु। इसके अलावा मुझे अच्छी किताबें पढ़ने और लोगों को ऑब्ज़र्व करना भी अच्छा लगता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here