Google Pay से पैसे कैसे भेजे Transfer करें; गूगल पे से कितने पैसे भेजे जा सकते है

आज का समय इंटरनेट और टेक्नोलॉजी का है, इस समय हर कोई नगद पैसे का लेन देन करने से ज्यादा ऑनलाइन पेमेंट करना पसंद करते हैं, ऑनलाइन पेमेंट करने के तहत हम घर बैठे किसी को भी और कहीं से भी पैसे भेज सकते हैं। आपके जानकारी के लिए बता दें की ऑनलाइन पेमेंट करने के मामले में Google Pay एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है, जिसे आज 500 मिलियन से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं। 

google pay se paise kaise bheje

क्या आप ऑनलाइन किसी को पैसे भेजना चाहते हैं, यदि हां तब आप Google Pay ऐप का इस्तेमाल कर सकते है, क्योंकि Google Pay एक बहुत ही अच्छा ऑनलाइन पेमेंट ऐप है, जिसे मिलियन से भी ज्यादा लोग करते है। यदि आप नहीं जानते की Google Pay se paise kaise bheje तब यह पोस्ट आप सभी के लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है।  

इस पोस्ट पर हम Google Pay Se Paise Kaise Transfer Kare के बारे में बताएंगे, Google Pay से ऑनलाइन पैसे भेजना बहुत ही आसान है, Google Pay का प्रयोग केवल ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए ही नहीं बल्कि Mobile Recharge, DTH Recharge जैसे आदि काम को पूरा करने के लिए भी किया जाता है। तो चलिए Google Pay Se Paise Kaise Bheje के बारे में जानते हैं। 

Google Pay से पैसे कैसे भेजे 

Google Pay ऐप का इस्तेमाल करके आप भारत में रहने वाले किसी भी व्यक्ति, रिश्तेदार व पहचान वाले व्यक्ति को आसानी से पैसे भेज सकते है, जिसके लिए आपके पास एक Mobile Number और Bank Account होना जरूरी है, तभी जाकर आप Google Pay में Account बनाकर आपने Bank Account को जोड़ कर किसी को पैसे भेज सकते हैं। 

Google Pay एक BHIM UPI आधारित प्लेटफॉर्म है, जिसके माध्यम से लोगों को हम फोन नंबर (सामने वाले व्यक्ति के पास भी Gpay होना जरूरी है), UPI ID(example@upi) और यहां तक की Bank Account + IFSC Code दर्ज करके भी किसी को आसानी से पैसे भेज सकते हैं। यदि आप नहीं जानते की Google Pay Se Paise Kaise Bheje तो आप नीचे बताया गया तरीके का पालन कर सकते है –  

  1. सबसे पहले Google Pay ऐप को Open करें।
  1. Google Pay ऐप Open करने के बाद, आपको नीचे New Payment के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। Google Pay मे नई UPI ID कैसे बनाए के बारे मे आप इस ब्लॉग पोस्ट मे जान सकते है।
google pay new payment
  1. New Payment ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपको 3 पेमेंट ऑप्शन देखने को मिलेगा जैसे की – 
money transfer option in google pay
  1. Bank Transfer – यदि आप सामने वाले व्यक्ति के Bank Account Detail के जरिए पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं, तब आप इस विकल्प को चुन सकते हैं। 
  1. Phone Number – इस विकल्प के माध्यम से आप फोन नंबर के  माध्यम से सामने वाले व्यक्ति को पैसे भेज सकते है, परंतु इसके लिए सामने वाले व्यक्ति के फोन नंबर पर Google Pay होना आवश्यक है।
  1. UPI ID – इस विकल के माध्यम से आप सामने वाले व्यक्ति के UPI ID को डाल कर पैसे भेज सकते है। 
  1. अपने सुविधा के अनुसार पेमेंट ऑप्शन को चुनकर पेमेंट डिटेल को सही से भर देने के बाद, आपको Pay के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
google pay money transfer
  1. Pay के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप जितना Amount सामने वाले व्यक्ति को भेजना चाहते हैं, वह Amount आपको दर्ज करना होगा फिर tickmark (✓) के Icon पर क्लिक कर देना होगा। 
google pay money transfer 2
  1. Tickmark (✓) के आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपको आपका UPI PIN दर्ज कर देना होगा, उसके बाद सामने वाले व्यक्ति के पास पैसे ट्रांसफर हो जाएगा।
google pay se paise bhejna

उम्मीद करते हैं की आप अच्छे से जान गए होंगे की Google Pay Se Paise Kaise Bheje और उसी के साथ आपको आपके जानकारी के लिए बता दें की आप किसी को पैसे भेजने से पहले एक बार अच्छे से पेमेंट डिटेल को जांच लें उसी के बाद पैसे भेजें क्योंकि यदि आप किसी दूसरे के अकाउंट में गलती से पैसे भेज देते हैं तब उस पैसे को Refund करना नामुमकिन है।


Google Pay से 1 दिन मे पैसे भेजने की लिमिट

Google Pay से हम कई तरीके से पैसे भेज सकते हैं, परंतु प्रश्न यह आता है की हम 1 दिन में कितना पैसे भेज सकते हैं तो आपके जानकारी के लिए बता दे की हम 1 दिन में Google Pay से ₹1,00,000 तक पैसे भेज सकते हैं, पर यह Bank पर निर्भर करता है क्योंकि सभी बैंक हमें ₹1,00,000 तक पैसे 1 दिन में UPI के माध्यम से भेजने का अनुमति नहीं देता है। 


गूगल पे कितना सेफ है

Google कंपनी के द्वारा Google Pay ऐप बनाया गया है इस वजह से इस ऐप पर हम आंख बंद करके भरोसा कर सकते हैं। Google Pay पर बहुत ही अच्छा सुरक्षा का इस्तेमाल किया जाता है, जिस कारण किसी को भी हमारे अकाउंट डिटेल के बारे में नहीं पता चलता, और इसी से पता चलता है की यह Google Pay कितना ज्यादा Safe है।


गूगल पे कस्टमर केयर नंबर

Google Pay पर यदि आपको आपके ट्रांजैक्शन से संबंधित कोई सहायता चाहिए तो आप Google Pay Customer Care Number पर कॉल करके अपने दिक्कतों का समाधान कर सकते हैं, यदि Google Pay Customer Care toll-free number के बारे में बताए तो वह है – 1800-419-0157


सारांश – 

हमने इस ब्लॉग पोस्ट पर Google Pay Se Paise kaise Bheje में बारे में बताया है, उम्मीद करते हैं की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको Google Pay se paise kaise transfer kare के बारे में अच्छे से पता चल गया होगा। 

Google Pay एक पेमेंट ऐप है, जिसके माध्यम से हम ऑनलाइन किसी को भी आसानी से पैसे भेज सकते हैं। यदि आपके मन में Google Pay से पैसे कैसे भेजे से संबंधित कोई भी प्रश्न है, तब आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स पर कमेंट करके बता सकते हैं।

आपके काम की अन्य पोस्ट:-

में LogicalDost ब्लॉग का Content Creator और Editor हूं। मुझे Technology, How To, Paise Kaise Kamaye और Finance से संबंधित विषय पर पोस्ट पढ़ना व लिखना बेहद पसंद है। मुझे लिखने के साथ साथ नए-नए विषय पर विषय पर ज्ञान प्राप्त करना काफी अच्छा लगता है और में हर दिन इंटरनेट से कुछ ना कुछ सीखने का प्रयास करता हूं।

6 COMMENTS

    • Google Pay से आप किसी को भी पैसे भेज सकते है ये फ्री भी है, Google Pay UPI आधारित एप है और पैसे भेजने पर इसमे कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगते।

    • Google Pay और Paytm दोनों ही बहुत अच्छा ऑनलाइन पेमेंट ऐप है, आप इन दोनों में से किसी भी एक ऑनलाइन पेमेंट ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  1. thanks Yeh bahut hi acche se Bataya hai aesa koi nahi explain kiya thanks thanks But 1 baat hai baar baar bank server down hai keun hai dikh raha yeh smajh nahi araha but paise mene bheja iss upar ke lekh ko Dekhar image ne madad kiya

    • धन्यवाद,
      हमे खुशी हुई आपको हमारा ब्लॉग पोस्ट अच्छा लगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here