आए दिन इंटरनेट और टेक्नोलॉजी की दुनिया कई सारी चीजे देखने को और सुनने को मिलती रहती है। इसी तरह कुछ समय पहले Meta से जुड़ी कई सारी चीजे सामने निकल कर आई थी। कुछ लोग होंगे जो Meta के बारे में शायद जानते होंगे लेकिन इस बीच कई सारे लोग ऐसे भी है जो बिलकुल भी नहीं जानते है की आखिर Meta क्या है और यह काम कैसा करता है?

आज के इस लेख के द्वारा आपको हमारी ओर से Meta से जुड़ी हर एक जानकारी दी जायेगी की Meta क्या है? Meta का क्या मतलब है? Meta नाम क्यों और किसने रखा आदि सभी जैसे सवालों के जवाब इस लेख में मिलने वाले है। पर इतना जान लीजिए की Meta का इस्तेमाल आए दिन दुनिया में सबसे ज्यादा किया जाता है। यदि आपके दिमाग में यह आ रहा की क्या Meta एक एप्लीकेशन है तो आप बिल्कुल सही सोच रहे हो।
एप्लीकेशन होने के साथ मेटा एक कंपनी भी है जो भविष्य को पूरी तरह से बदलने वाली टेक्नोलॉजी पर काम रही हैं। चलिए फिर बिना किसी देरी के जानते है की आखिर Meta क्या है? अतः हमारा आपसे अनुरोध रहेगा की आप आखिर तक हमारे साथ इस लेख में बने रहिएगा ताकि आपको सारी चीजे अच्छे से समझ में आ जाए।
पेज का इंडेक्स
Meta क्या है?
Facebook ने हाल ही में अपना नाम बदल कर Meta रख लिया है। इससे यही साबित होता है की Meta कोई और एप्लीकेशन/कंपनी नही है बल्कि Facebook है। अब से फेसबुक को मेटा के नाम से ही जाना जाएगा। फेसबुक के CEO मार्क जुकरबर्ग ने खुद इसका नाम चेंज किया है और उनका कहना है की फेसबुक को हम केवल एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म बना कर ही नही रखना चाहते है बल्कि इसे भविष्य की टेक्नोलॉजी के साथ और आगे ले जाना चाहते है जिसके लिए इसे एक नया नाम देना जरूरी था।
Meta का मतलब क्या है?
मेटा का अंग्रेजी में अर्थ “Beyond” होता है जबकि हिंदी में अर्थ है “जिसका कोई अंत न हो”। आपको पता न हो लेकिन Metaverse का शॉर्ट फॉर्म Meta है और मेटवर्स का अर्थ एक काल्पनिक दुनिया से है। मेटा के CEO का कहना है की वो अब अपनी कंपनी को वर्चुअल दुनिया से जोड़ना चाहते है जहां पर इंसानों के 3D कैरेक्टर होंगे तथा वे सभी वह सारी एक्टिविटी कर पाएंगे जो रियल लाइफ में किए जातें है आम लोगों द्वारा।
Metaverse क्या है?
इंटरनेट और कम्प्यूटर की मदद से तैयार किया गया मेटावर्स एक वर्चुअल यानी की काल्पनिक दुनिया है जहां पर इंसानों की जगह उनके 3D कैरेक्टर वास्तविक दुनिया में किए जाने वाले कार्यों को इंटरनेट की इस दुनिया में कर सकते है। जिस तरह से फ्री फायर जैसे गेम के अंदर एक वर्चुअल वर्ल्ड होता है उसी प्रकार मेटावर्स भी एक वर्चुअल दुनिया होगी। साथ मेटेवर्स से ही मेटा शब्द को लिया है।
Facebook का नाम Meta क्यों रखा गया?
कई सारे लोगों के मन में आ रहा होगा की जब फेसबुक पूरी दुनिया में इतना पॉपुलर है और इसका व्यवसाय विभिन्न देशों में फैला है तो इसका नाम क्यों बदला गया? इसके जवाब में हम आपको बताना चाहेंगे की फेसबुक शुरुआत से ही एक ऑनलाइन सोशल मीडिया और ऑनलाइन विज्ञापन सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी रही है जिसका इस्तेमाल यूजर्स ऑनलाइन चैटिंग करने तथा नए दोस्त बनाने के लिए करते है। साथ ही कई सारी व्यवसायिक इकाइयां अपने व्यवसाय के लिए ऑनलाइन विज्ञापन अधिकतर इसी के द्वारा चलाती है।
लेकिन मार्क जुकरबर्ग ने मेटावर्स के कांसेप्ट को ध्यान में रखते हुए यह कहा की वह फेसबुक को एक वर्चुअल दुनिया में बदलना चाहते है जिसके लिए मेटा नाम बिलकुल सही हैं। वही उनका कहना है वो नही चाहते है की यूजर्स अब मेटा को केवल एक ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफार्म के रूप में ही न देखे। मेटा के अतिरिक्त कई अन्य कंपनियां भी मेटावर्स की टेक्नोलॉजी पर कार्य कर रही है।
Meta कहां की कंपनी है?
मेटा एक मल्टीनेशनल पब्लिक टेक्नोलॉजी कंपनी है जो पूर्व में फेसबुक के नाम से अपनी कंपनी के व्यवसाय करती थी लेकिन अब यह पूर्ण रूप से मेटा के नाम से जाना जाएगा। यह कंपनी अमेरिका के मेनलो पार्क, कैलिफ़ोर्निया में स्थित है और वही से यह अपने कार्यों को संचालित करता है।
निष्कर्ष
Meta Kya Hai के बारे में जानकारी देते हुए आज के इस आर्टिकल में आपको हमने फेसबुक के नए नाम Meta की व्याख्या करते हुए कई सारी जानकारियां दी है। इस लेख में हमने आपको बताया है की मार्क जुकरबर्ग जो की Meta के CEO है उन्होंने आखिर क्यों Facebook का नाम चेंज करके Meta रखा? साथ ही Metaverse के बारे में भी थोड़ी सी जानकारी इस लेख में दी गई है। उम्मीद करते है की आपको यह लेख पसंद आया होगा। यदि लेख से जुड़े कोई सवाल हो तो आप हमसे जरूर पूछें।
आपके काम की अन्य पोस्ट:-