Coding क्या है Meaning in Hindi, Coding कैसे सीखे

हेलो दोस्तों आपने कोडिंग क्या होता है ये तो सुना ही होगा। इस लेख में हम विस्तार से बात करेंगे कि आप कोडिंग में एक अच्छी career कैसे बना सकते हैं और कम समय में कोडिंग कैसे सीख सकते हैं।

Coding क्या है Meaning in Hindi

कंप्यूटर केवल 0 और 1 को समझता है और इसे मशीन कोड कहा जाता है। कंप्यूटर को समझने के लिए हम उन्हें प्रोग्राम नामक human readable भाषा में निर्देश भेजते हैं। प्रोग्राम कुछ आंतरिक कार्य के बाद मशीन कोड में परिवर्तित हो जाता है

Programming language

कोडिंग कंप्यूटर की भाषा है, कोडिंग का प्रयोग ऐप्स, वेबसाइट और सॉफ्टवेयर बनाने के लिए किया जाता है, कोडिंग को सिर्फ डेवलपर या कोडर ही समझ सकता है। समय के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए कोडिंग के बारे में जानकारी होना अति आवश्यक है।

इंटरनेट, डिजिटलाइजेशन, तकनीकी विकास, कंप्यूटर और स्मार्ट डिवाइसेज के बढ़ते प्रयोग के कारण आज कोडिंग एक प्रचलित शब्द है।

सभी Smart devices जैसे कंप्यूटर, मोबाइल, वेबसाइट्स, गेम्स या फिर सॉफ्टवेयर सभी में कोडिंग का उपयोग किया जाता है। बिना कोडिंग के कंप्यूटर और स्मार्ट डिवाइसेज का प्रयोग संभव नहीं है। हम अपने कंप्यूटर या अपने मोबाइल में जो भी सॉफ्टवेयर (software) देखते है वह सब कोडिंग का ही कमाल है।

कोडिंग में Frontendऔर बैक एन्ड होता है जो हमें  उपकरणों में नजर नहीं आता। हमें बस सामने हो रहे operations ही नजर आते है कि हमने कंप्यूटर और स्मार्ट डिवाइसेज को यह कमांड (command) दी और रिजल्ट (result) मिल गया। चलिए जानते है अब की कोडिंग क्या है

Computer Program के आंतरिक कार्य

कंप्यूटर केवल On/ Off  भाषा (0, 1) को समझते है, किसी अन्य भाषा को नहीं । कंप्यूटर की क्षमताओं को स्विच और ट्रांजिस्टर On और Off द्वारा निर्देशित किया जाता है। बाइनरी कोड 1 और 0 अंकों के रूप में इन On और Off ट्रांजिस्टर का प्रतिनिधित्व करता है।

इन कोड के संयोजन की एक अनंत संख्या आपके कंप्यूटर का कार्य करती है। सभी महत्वपूर्ण आदेश बाइनरी कोड में होते है और सभी कंप्यूटर एप्लिकेशन को यह जानने के लिए एक उचित लिखित कोड की आवश्यकता होती है। अधिकांश सॉफ्टवेयर में  लाखों (coded text) और संख्याएँ (numbers) होती हैं। कोड कंप्यूटर को कार्य करने के तरीके के बारे में Step by step guide करता है।

सरल शब्दों में, कोड वह है जो आपके कंप्यूटर को बताता है कि क्या करना है। कोडिंग में कंप्यूटर मशीनों के लिए निर्देश लिखे जाते है, जिसे कंप्यूटर समझता है और उसी के अनुसार प्रतिक्रिया देता है।

कंप्यूटर प्रोग्राम, कंप्यूटर कोडिंग की मदद से डिज़ाइन किए जाते है।

कोड बनाने वाले लोगों को प्रोग्रामर, कोडर या डेवलपर्स कहा जाता है। एक अच्छे कोडर को प्रोग्रामिंग भाषाओं का बुनियादी ज्ञान होना आवश्यक है।

Programming कहां-कहां काम आती है

Modern computers , Internet , Smartphones, Softwares, games, automation, artificial intelligence, robotics , machine learning, IOT, वेबसाइट्स या ऐप बनाने में।

दुनिया में 700 से भी अधिक Programming लैंग्वेजेज मौजूद है जो अलग अलग टेक्नॉलजीज़ के लिए बनायीं गयी है इनमें से कुछ मुख्य कोडिंग लैंग्वेजेस निम्न लिखित है।

  • Python
  • JavaScript
  • Java
  • C#
  • C language
  • C++
  • GO
  • HTML
  • CSS
  • Swift
  • PHP
  • Ruby
  • Perl
  • Kotlin
  • NET
  • Rust

 

Programming कैसे सीखे

कोडिंग के बिना टेक्नोलॉजी का अस्तित्व नहीं और टेक्नोलॉजी के बिना तरक्की संभव नहीं। इसलिए कोडिंग सीखना बहुत जरुरी है। कोडिंग आप कभी भी, कहीं भी और किसी भी उम्र में सीख सकते है।

1. ऑनलाइन तरीके से

कंप्यूटर या स्मार्ट फोन पर इंटरनेट के जरिए कोडिंग सीख सकते है। ऑनलाइन आप कोर्स खरीद कर भी कोडिंग सीख सकते है और फ्री में भी।

आज आपको नेट के जरिए बहुत सारी ऐसी वेबसाइट्स और ऐप्स मिल जायेंगे जिनसे आप फ्री में कोडिंग सीख सकते है।

अपने एंड्राइड स्मार्टफ़ोन पर ऐप की मदद से कोडिंग सीखने के लिए तो SoloLearn ऐप डाउनलोड करके कोडिंग सीख सकते है।

Beginners के लिए सबसे अच्छी वेबसाइट  W3 Schools

कुछ अन्य websites जिनसे आप कोडिंग सीख सकते है –

कोडिंग को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में सीख सकते है। कुछ वेबसाइट्स और एंड्रॉयड ऐप्स जहां आप कोडिंग हिंदी भाषा में सीख सकते है आपको अपने कोर्स का सर्टिफिकेट भी मिलता है। 

  • Learn Vern (Website + App)
  • Udemy (Website + App)
  • Grate Learning (Website + App)

ऑनलाइन मोड में आप घर बैठे अपनी सुविधानुसार किसी भी समय दिन हो या रात कोडिंग सीख सकते है।

2. ऑफलाइन कोडिंग

ऑफलाइन कोडिंग सीखने के लिए आप प्रोग्रामिंग की किताबें खरीदकर पढ़ सकते है। कंप्यूटर क्लासेस ले सकते है।

कोडिंग सीखने के फायदे

  1. कोडिंग और प्रोग्रामिंग आज एक उभरता हुआ कैरियर ऑप्शन है जिसमें आगे बहुत ज्यादा संभावनाएं है।
  2. प्रोग्रामिंग के लिए उच्च वेतन वाली नौकरियां आसानी से मिल जाती है क्योंकि इसकी आज मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांड है।
  3. वेब डिज़ाइनर और वेब डेवलपर आज बहुत डिमांड में है।
  4. स्मार्ट डिवाइसेज की हर समस्या का समाधान कोडिंग से निकाला जा सकता है।
  5. सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स कोडिंग की मदद से ही बनाए जाते  है।
  6. आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर, वेब विकास, या डेटा विज्ञान जैसे उच्च-भुगतान वाले क्षेत्र में काम करना चाहते है, तो आपको कोडिंग को समझना और उपयोग करना आवश्यक है।

कोडिंग सीखने के लिए आजकल बहुत सारे Paid Courses भी मौजूद है जिसमें आपको बेसिक से लेकर एडवांस प्रोग्रामिंग तक सिखाया जाता है। यह ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनो मोड में उपल्ब्ध है।


कोडिंग सीखने से पहले ध्यान करने वाली बातें –

कोडिंग सीखने का कारण? जिस टेक्नोलॉजी के लिए  कोडिंग सीखनी है? जिस टेक्नोलॉजी के लिए कोडिंग सीखनी है? सबसे पहले उसकी बेसिक लैंग्वेजेज सीखें। कोडिंग स्मार्ट डिवाइसेज की भाषा सीखिए और डिजिटलाइजेशन में अपना सहयोग दीजिए।

आशा है कि इस लेख ने आपकी मदद की है और आपको पता चल गया है कि अच्छा करियर बनाने के लिए कोडिंग कैसे सीखें।

आपके काम की अन्य पोस्ट:-

लॉजिकलदोस्त टीम, LogicalDost प्लेटफॉर्म पर कुछ लोगों का समूह है ये समूह अलग अलग विषयों पर अच्छे ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से लोगों को इंटरनेट व टेक्नोलॉजी के बारे मे जानकारी देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here