आज के टाइम में मोबाइल फोन कौन यूज़ नहीं करता और यह कितना जरूरी हो चुका है यह हम सभी जानते हैं। कभी कभी आपने देखा होगा जब हमारा फोन पानी में गिर जाता है या बारिश में भीग जाता है तो उसके अंदर पानी चला जाता है और हमारा मोबाइल बंद हो जाता है। ऐसी कंडीशन में हमें यह समझ में नहीं आता कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। यहां मैं आपको कुछ टिप्स बताऊंगी कि अगर आपका मोबाइल फोन पानी में गिर जाए तो क्या करना चाहिए उसे ठीक कैसे करना चाहिए, जिससे वह ठीक हो जाए।

तो जो सबसे अच्छा तरीका है अपने मोबाइल फोन को वॉटर डैमेज से बचाने का जिसे एक्सपर्ट भी एडवाइस करते हैं कि आप अपने साथ वॉटरप्रूफ फोन पाउच रखिए। यह बहुत ही यूज़फुल है, केवल पानी से ही नहीं बचाता बल्कि ओवरहीटिंग से भी safe रखता है जो आपके मोबाइल के डिवाइस को डैमेज होने से बचाता है। लेकिन अगर किसी केस में आपके मोबाइल में पानी चला गया है तो यहां कुछ इंपोर्टेंट टिप्स है जिसको यूज़ करके आप मोबाइल को दोबारा काम मे ला सकते हैं।
पेज का इंडेक्स
पानी में गिरा हुआ मोबाइल कैसे ठीक करें
1. फ़ोन को स्विच ऑफ कर दे
सबसे पहले आपको अपने फोन को स्विच ऑफ कर देना है मैंने बहुत लोगों को देखा है जब उनका फोन पानी में गिर जाता है या फिर उनके फोन में पानी घुस जाता है वैसे कंडीशन में फोन ऑन नहीं होता और कुछ लोग जबरदस्ती फोन को ऑन करने में लगे रहते हैं। जिसकी वजह से उनका फोन शॉर्ट सर्किट हो जाता है और फोन खराब हो जाता है। फोन एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है और इसमें पानी जाने पर इसे दोबारा ऑन करने से यह शॉर्ट सर्किट हो जाता है। तो ऐसी कंडीशन में आप जबरदस्ती फोन को ऑन मत करें और उसे स्विच ऑफ ही रहने दे।
2. तुरंत हटाएं बैटरी, सिम कार्ड, SD कार्ड
फोन को स्विच ऑफ करने के बाद जो दूसरा स्टेप होता है वह यह है कि आप तुरंत मोबाइल से बैटरी, सिम कार्ड और एसडी कार्ड को निकाल कर बाहर रख देना है। और अगर आपकी बैटरी नॉन रिमूवल है मतलब फोन से बैटरी नहीं निकल सकती तो ऐसी कंडीशन में आप फोन को स्विच ऑफ ही रहने दे उसके बाद मोबाइल में और भी जो चीजें हैं जैसी मेमोरी कार्ड, सिम कार्ड, इन सभी को बाहर निकाल दें। और इसे बाहर सूखने के लिए रख दें।
3. कच्चे चावल के डिब्बे में मोबाइल रखे
अब आपको चावल के डब्बे के अंदर अपने मोबाइल के सभी पार्ट्स को कम से कम 10 से 12 घंटे के लिए रख कर छोड़ देना है। इसका फायदा यह है की आपके फोन में जो थोड़ी बहुत भी नमी बची रहेगी उसे चावल पूरी तरीके से सोख लेगा जिससे आपका फोन कंपलीटली सुख जाएगा। और आपका फोन शॉर्ट सर्किट होने से बच जाएगा। क्योंकि चावल में मौजूद मॉइश्चराइजर को होल्ड करने की प्रॉपर्टी पाई जाती है जिसका बेनिफिट आपके फोन को मिल सकता है। 12 घंटे के बाद आप मोबाइल को बाहर निकल ले और उसमें बैटरी, सिम, कार्ड मेमोरी कार्ड सभी चीजों को लगाकर उसे ऑन करने की कोशिश करें। यहां 95% चांस है कि आपका फोन दोबारा चलने लगेगा।
4. मोबाइल पार्ट्स को धूप में सुखाए
अगर आपके मोबाइल में थोड़ी बहुत भी नमी बची होगी तो अपने मोबाइल के सभी पार्ट्स को बालकनी या छत पर 15- 20 मिनट के लिए ही कड़ी धूप में रखें। इससे थोड़ी बहुत भी जो नमी बची होगी, वह धूप से चली जाएगी लेकिन एक बात जरूर दिमाग में रखे की मोबाइल का स्क्रीन धूप की तरफ ना हो।
फोन सुखाने के लिए न करें ये गलती
जैसे ही मोबाइल पानी में गिरता है बहुत से लोग होते हैं जो छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं जिसकी वजह से उनका फोन पूरी तरीके से खराब हो जाता है तो ये गलतियां कौन सी है जिसको बहुत से लोग करते हैं जो आपको नहीं करनी है।
1. बहुत से लोग गलती करते हैं वह अपने मोबाइल से सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड, एसडी कार्ड को नहीं निकालते। जिसकी वजह से उनकी बैटरी, सिम कार्ड, एसडी कार्ड इन सभी चीजों में नमी बने रहने से यह पूरी तरह खराब हो जाती हैं। यह गलती आपको नहीं दोहरानी है।
2. अगर आपका फोन पानी में गिर चुका है तो उस टाइम फोन की के Key फंक्शन को यूज करने से बचें क्योंकि ऐसे में शॉर्टकट की होने का खतरा रहता है।
3. फोन को किसी भी मशीन से सुखाने की गलती ना करें मैंने बहुत से लोगों को यह करते हुए देखा है या फिर दूसरों को एडवाइज देते देखा है की फोन सुखाने के लिए ब्लो ड्रायर का यूज कर सकते हैं। लेकिन यह नहीं करना चाहिए क्योंकि ब्लो ड्रायर से गर्म हवा निकलती है जो आपके मोबाइल के बॉडी या डिस्प्ले को नुकसान होने का खतरा बनाये रखती है और साथ ही फोन में जो सॉफ्ट सर्किट होते हैं या जो मोबाइल के प्लास्टिक पार्ट्स होते हैं वह ज्यादा गर्म हवा पाने से पिघल भी सकती हैं। कुछ लोग तो इसे माइक्रोवेव या अवन में सुखाने की कोशिश करते हैं। उनको सुखाने के लिए पेपर टॉवल का यूज़ कर सकते हैं।
4. जैसे ही फोन पानी के अंदर गिरता है कुछ लोग डाटा डिलीट होने के डर से इतने घबरा जाते हैं कि वह अपने मोबाइल को जल्दी-जल्दी कंप्यूटर से कनेक्ट करने लगते हैं इससे आपका केवल मोबाइल ही नहीं खराब होगा बल्कि आपके कम्प्यूटर पर भी खतरा बन जाता है। क्योंकि गिला फोन दोनों डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकता है।
5. कई बार ऐसा होता है की बारिश की वजह से फोन तो बच जाता है लेकिन चार्जर गीला हो जाता है। तो उस वक्त उस चार्जर का यूज ना करें क्योंकि उस चार्जर को मोबाइल से कनेक्ट करने पर आपके मोबाइल के डिवाइस में नमी पहुंच सकती है। जिससे डिवाइस खराब हो सकती है।
6. जब भी फोन या चार्जर थोड़ा सा भी गिला रहता है तो उस वक्त चार्ज बिल्कुल ना करें क्योंकि डिवाइस खराब होने के साथ-साथ करंट लगने का भी खतरा बना रहता है।
सारांश
तो आपने यहां जाना कि फोन पानी में गिर जाए तो क्या करना चाहिए इन सभी टिप्स को फॉलो करके घर पर ही बहुत आसानी से मोबाइल को खराब होने से बचाया जा सकता है। अगर इन सब टिप्स को use करने के बाद भी फ़ोन ऑन नही होता तो जरूरत पड़ने पर एक्सपर्ट के पास जा सकते हैं। मुझे पूरी उम्मीद है, यह जानकारी आपके फोन को बचाने में आपकी मदद करेगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और अगर आपके पास इससे रिलेटेड और भी कुछ एक्सपीरियंस है तो हमारे साथ कमेंट बॉक्स में जरूर शेयर करें।
आपके काम की अन्य पोस्ट:-