मेरा मोबाईल कोनसा है कैसे पता करें; मोबाइल का मॉडल नंबर कैसे जाने

मार्केट में एंड्राइड फोन की भारी भरकम संख्या के कारण कौन सा फ़ोन आपके पास है इसको याद रखना या फिगर आउट करना चैलेंज बन चुका है। अगर आपको भी मोबाइल के मॉडल नंबर को खोजने में परेशानी हो रही है तो यह पोस्ट आपके बहुत काम आएगी यहां हम आपको 5 बेस्ट तरीके बताएंगे की मोबाईल का मॉडल कैसे पता करें।

mera mobile konsa hai

मेरा मोबाईल कोन सा है कैसे पता करें

यह जानने के लिए मैंने 5 आसान तरीके बताएं है जिसको आप फॉलो करके बहुत आसानी से किसी भी एंड्राइड मोबाइल का मॉडल नंबर पता कर सकते हैं। मोबाईल का नाम और मॉडल नंबर अलग अलग होते है कई बार हमे नाम पता होता है लेकिन मॉडल नंबर क्या है इसके बारे मे नहीं पता होता।

1. फोन बॉक्स से मॉडल नंबर पता करें 

यह आपको बहुत नार्मल साउंड कर रहा होगा लेकिन मॉडल का नम्बर फोन और बॉक्स में खोजने के लिए आपको able होना चाहिए। सबसे पहली चीज जो आप कर सकते हैं आप अपने फोन में ही मॉडल नंबर देख सकते है। मॉडल नंबर आपके फोन पर ही प्रिंट होता है। फोन का बॉक्स भी एक अच्छा इंडिकेटर होता है जिस पर मॉडल का नंबर और मॉडल नाम वाइट स्टीकर पर लगा होता है यहीं same स्टीकर फोन के इनसाइड में भी मिल जाता है खासकर बैटरी कबर के अंदर होता है (यह खासकर रिमूवल बैटरी में होता है) अगर आपके पास सैमसंग या एलजी का फोन है तो उनके मॉडल नंबर फोन के पीछे ही प्रिंट होते हैं, केवल अपने फोन को फ्लिप कीजिए और वहां मॉडल नंबर मौजूद है। 

मेरा मोबाईल कौन सा है यह जानने के लिए यह सबसे आसान है। लेकिन अगर फोन के पीछे कुछ भी प्रिंट नहीं है या फिर आपको और भी ज्यादा जानकारी की जरूरत है (जैसे कि कोई स्पेसिफिक मॉडल नंबर) तो आप फोन की सेटिंग में देख सकते हैं जिसको हम आगे बताने वाले हैं। 

2. ऑर्डर रिसिप्ट को देखें 

क्या आपने अपना मोबाइल ऑनलाइन आर्डर किया है, अपने मोबाइल नेटवर्क के द्वारा या फिर थर्ड पार्टी रिटेलर के द्वारा? नार्मली आपको एक आर्डर रिसिप्ट मेल पर मिलेगा वहां पर एग्जैक्ट मॉडल नंबर मिल जाएगा। उदाहरण के लिए – कम्युनिटी ओरिएंटेड नेटवर्क एक ईमेल भेजता हैं जिसमें आपके फ़ोन का मॉडल का नाम और नंबर भेजते है साथ ही में हैंडसेट पेज का लिंक भी आता है जिससे आप हमेशा करेक्ट मॉडल पता कर सकते हैं। एप्पल भी सेम ईमेल भेजता है और जो दूसरे रिटेलर्स होते हैं वह भी समान पेपर ट्रायल प्रोवाइड करते हैं।

3. ब्लूटूथ से पता करें 

जो तीसरा सबसे अच्छा तरीका है मोबाइल का मॉडल नाम और नंबर पता करने का वह ब्लूटूथ है। डिवाइस नाम दिखाता है जब भी वह कनेक्ट होता है, तो आप चाहे दूसरे स्मार्टफोन से या डिवाइस से ब्लूटूथ को कनेक्ट करके देख सकते हैं की डिवाइस किस नाम से लिस्टेड है।

4. सेटिंग में फोन का मॉडल नंबर पता करें 

यह डिपेंड करता है कि आप कौन सा फोन यूज कर रहे हैं आपको पूरा डिटेल के लिए जानने के लिए फोन की सेटिंग मैंन्यू में जा सकते हैं जहां पर अपने फोन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी पा सकते हैं। आप 2 तरीके से सेटिंग में जा सकते हैं। 

पहला तरीका सेटिंग ऐप में जाकर देख सकते हैं। 

दूसरा तरीका नोटिफिकेशन बार को नीचे pull करेंगे तो वहां पर गियर आइकन दिया गया होगा। जिस पर क्लिक करते ही सेटिंग में पहुंच जाएंगे।

Note – कुछ फोन के नोटिफिकेशन बार को गियर आइकन को देखने के लिए दो बार नीचे pull करना पड़ता है।

सेटिंग में पहुंचते ही about फोन सेक्शन को देखें। कुछ फोन में जैसे एंड्राइड ओरियो (8.x) इसमें आपको about phone के आइटम में सिस्टम मेंन्यू में जाना होगा। यहां आपको मोबाइल की बेसिक जानकारी मिल जाएगी जैसे फोन का नाम जैसे एलजी G5 या फिर सैमसंग गैलेक्सी S8 

1st उदाहरण – सैमसंग गैलेक्सी S9 कंपलीटली ऐसा डिजाइन किया हुआ है जहां आप केवल एक ही स्क्रीन पर about फोन मेंन्यू में सारी इनफार्मेशन देख सकते है। 

samsung model number पता करने के लिए सबसे पहले सेटिंग ऑप्शन में जाएं वहां पर about phone या about device मिलेगा उस पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपको मॉडल नंबर और उससे जुड़ी जानकारी मिल जाएगी।

2nd उदाहरण – iPhone Model number पता करने के लिए इसका भी कुछ सेम प्रोसीजर होगा। आईफोन की सेटिंग ऑप्शन में जाएं, सेटिंग पर क्लिक करते ही general दिखेगा जनरल पर क्लिक करेंगे। तो about सेक्शन मिलेगा, about  सेक्शन पर क्लिक करना है।

जैसे ही आप अबाउट सेक्शन में जाएंगे वहां पर आपको नाम, सॉफ्टवेयर वर्जन, मॉडल नाम, मॉडल नंबर हर चीज मिल जाएगा।

लेकिन अगर आपको कुछ स्पेसिफिक जानना चाहते हैं जैसे कि हैंडसेट का मॉडल नंबर। इसके लिए आपको और अंदर देखना होगा। इसकी जानकारी हो सकता है कहीं अबाउट फोन के किसी दूसरे स्क्रीन पर दिखाए। इसके लिए आपको थोड़ा और नीचे स्क्रोल डाउन करना होगा। कुछ मैन्युफैक्चरर्स इन सभी जानकारी को थोड़ा सा हाइड करके रखते हैं। 

अगर आपको अबाउट फोन स्क्रीन पर मॉडल नंबर नहीं मिलता है, तो आप “हार्डवेयर इन्फो” को देख सकते हैं। और उस पर जाने के लिए क्लिक करें। क्लिक करते ही आपको मॉडल नंबर दिख जाएगा। 

5. थर्ड पार्टी एप्लिकेशन से मॉडल नंबर प्राप्त करें 

अगर अभी भी मॉडल नंबर पाने में आपको कोई दिक्कत आ रही है, तो यहां एक और सॉल्यूशन मौजूद है। मैं जिस थर्ड पार्टी ऐप की बात कर रही हूं उसका नाम “ड्रॉयड हार्डवेयर इन्फो” है। यह कोई नया एप्लीकेशन नहीं है, यह काफी पुराना एप्लीकेशन है और इसको बहुत सारे लोग मोबाइल फोन की डिटेल जानकारी के लिए यूज करते हैं। इस ऐप से फोन की सभी जानकारी बहुत आसानी से मिल जाती है। बस आपको प्ले स्टोर में जाकर इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना है, उसके बाद आप इसे यूज कर सकते हैं। जो सबसे पहला इंफॉर्मेशन आप मॉडल नम्बर का ले सकतें हैं।


अंतिम शब्द

किसी भी फोन का मॉडल नंबर पता करना यह बहुत मुश्किल काम नहीं है, मैंने जीतने भी तरीके बताएं है उसको फॉलो करके आप बहुत आसानी से मॉडल नंबर निकाल सकते हैं। मैन्युफैक्चरर्स मार्केट में बहुत सारी एंड्रॉयड फोन को लांच कर रहे हैं और उनके बहुत सारे अलग-अलग तरह के एंड्रॉयड वर्जन आ रहे हैं। सेटिंग या बाकी तरीको से भी थोड़ा सर्च करने से आप फोन कि सभी इंफॉर्मेशन ले सकते है।

यहां आपने जाना किसी भी मोबाइल का मॉडल नंबर कैसे जाने। अगर आपको इससे जुड़े कोई भी सवाल या कोई अनुभव है तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं और अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो LogicalDost से जुड़े रहे।

आपके काम की अन्य पोस्ट:-

लॉजिकलदोस्त टीम, LogicalDost प्लेटफॉर्म पर कुछ लोगों का समूह है ये समूह अलग अलग विषयों पर अच्छे ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से लोगों को इंटरनेट व टेक्नोलॉजी के बारे मे जानकारी देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here