सबसे अच्छी Wallpaper डाउनलोड करने वाली App; Wallpaper Download कैसे करें

यदि आप भी अपने Phone को Attractive बनाने के लिए Wallpaper Download करना चाहते है तो ये पोस्ट खाश आपके लिए है जिसमें आप जानेंगे की सबसे अच्छी Wallpaper Download करने वाली Apps And Websites कौन सी है। 

sabse acchi wallpaper download karne wali apps

आज के इस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में लगभग हर किसी के पास एक Mobile फोन होता ही है और वह मोबाइल को आकर्षक बनाने के लिए आज दिन तक कुछ न कुछ तरीके ढुंढते रहते है की कैसे हम अपने Phone को और लोगो के फोन से बेहतर बना सके। 

इसके लिए लोग बहुत से प्रयास करते है जैसे की फोन के लिए एक Unique Back Cover लेते है, टेंपर लगवाते है, एक अच्छा सा मोबाइल Theme सेट करते है, Lock Screen को सुंदर बनाते है और HD एवं नये नये Wallpaper अपने फोन की होम स्क्रीन पर लगाते है। 

इन सब में Wallpaper एक अहम भूमिका निभाते है लेकिन Problem ये होती है की कभी कभी आपको जिस प्रकार के Wallpaper चाहिए होते है वो आपको नही मिलते है किसी की क्वालिटी खराब होती है तो कुछ का Size अलग होता है और फिर आप एक अच्छा सा Wallpaper Download नही कर पाते है। 

मेरे हिसाब से ये समस्या सब ने फेस की होगी लेकिन अगर आप आज की पोस्ट को लास्ट तक अच्छे से पढ़ते है तो आप जानेंगे की सबसे अच्छे Wallpaper Download करने वाली Apps कौन सी है, Wallpaper Download करने के लिए बेस्ट वेबसाइट कौन सी है और गूगल से फ्री HD Wallpaper Download कैसे करे। 

Wallpaper क्या है (What Is Wallpaper) 

Wallpaper एक ऐसी बैकग्राउंड इमेज होती है जो आपके Device की स्क्रीन को पूरा कवर कर लेती है,  आपको हर Device में उनके Default Wallpaper दिये जाते है लेकिन वो उतने अच्छे नही होते है इसलिए सभी Devices आपको Wallpaper चेंज करने की परमिशन देते है। 

Wallpaper एक तरह की इमेज ही होती है जब आप कोई इमेज स्क्रीन पर लगा देते है तो वो Wallpaper कहलाने लगती है, वॉलपेपर बहुत प्रकार के होते है लेकिन ज्यादातर लोग सिंपल और क्लीन Wallpaper पसन्द करते है क्योंकि उनमें फोन के सभी Icons को ढुंढ़ना सिंपल होता है और देखने में काफी आकर्षक भी लगते है। 


Best Wallpaper Downloading Apps 

गूगल प्ले स्टोर पर आपको Wallpaper Download करने के लिए बहुत सारे Apps मिल जायेंगे है लेकिन उनमें से कुछ Apps ही काम करते है और कुछ एक दम बेकार होते है तो प्ले स्टोर पर Best Wallpaper Downloading Apps ढुंढना सच में मुश्किल काम है। 

इसलिए हमने आपके इस काम को आसान बनाने के लिए Best Wallpaper Downloading Apps का चयन किया है इन Apps को बहुत लोगों द्वारा अच्छे अच्छे रिव्यूज़ प्राप्त है और बहुत से लोग इनका इस्तेमाल भी कर रहे है Wallpaper Download करने में। 

1) ZEDGE™ Wallpapers And Ringtone

Wallpaper download करने के लिए ये App बहुत पॉपुलर है और ज्यादातर लोग इसी App से अपने मोबाइल के लिए Wallpaper Download करते है इस App में आप Wallpaper के साथ साथ Ringtone भी Download कर सकते है वो भी फ्री में। 

Google प्ले स्टोर पर जब आप Best Wallpaper Downloading Apps Search करेंगे तो ये App आपको सबसे पहले नंबर पर दिखाई देगी। प्ले स्टोर पर इस App को 4.4 Stars की बहेतरीन रेटिंग मिली है और 100M+ लोग इस App को Download कर चुके है इस App का साइज सिर्फ 27MB  है। डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इस App को Download करे। 

फीचर्स – 

  1. इसमे आप मोबाइल बैकग्राउंड Wallpaper के अलावा Ringtone, Notification Sounds और अलार्म Sounds भी Download कर सकते है। 
  2. इस App में Wallpaper ,रिंगटोन, Notification Sounds और अलार्म Sounds की संख्या मिलियन्स 
  3. में है। 
  4. इस App की मदद से आप Live Wallpaper (Video Wallpaper) भी Download कर सकते है। 
  5. इस App में आपको एक Search वार मिलता है जिसकी मदद से आप अपनी इच्छा से कोई भी Wallpaper Search कर सकते है। 
  6. इस App को इस्तेमाल करना बहुत Easy है। 
  7. Zedge की मदद से आप HD और 4K में  Wallpaper Download कर सकते है। 
  8. इसमे आप बैकग्राउंड को Filters और Sticker की मदद से Customize भी कर सकते है। 

2) Walli – 4K Wallpapers 

Walli, HD Wallpaper Downloading Apps में से एक Best App है जिसकी मदद से आप फ्री में HD और 4K Quality में Wallpaper Download कर सकते है अगर आपको Space, Dark Wallpaper और Anime जैसे रचनात्मक Wallpaper पसंद है तो ये App आपको जरूर Download करना चाहिए। 

Google Play Store पर इस App को 4.5 Stars की शानदार रेटिंग मिली है और 10M+ लोग ने इस App को Download भी कर लिया है इस App का साइज सिर्फ 15MB है जो की आपके फोन के लिए बेस्ट है। Download करने के लिए यँहा क्लिक करे। 

फीचर्स – 

  1. इस App में आपको New और Cool Wallpaper मिलेंगे जो की Artists द्वारा Design किये जाते है। 
  2. इस की मदद से आप HD और 4K Quality में Wallpaper Download कर सकते है। 
  3. इस App में आपको Automatic Wallpaper Changer का फीचर्स मिलता है जिससे आपके फोन के Wallpaper अपने आप बदलते रहेंगे। 
  4. Walli App में आपको Multiple Sizes के Wallpaper मिलते है आप अपने फोन साइज के According Wallpaper Download कर सकते है।

3) Tapet

जब भी Android फोन में Wallpaper Download करने की बात आती है तो आप Tapet App को नजर अंदाज नही कर सकते है यह एक Unique App है जो High Quality के Automatic Wallpaper उत्पन्न करता है यह हर दिन आपको नये Wallpaper और बैकग्राउंड प्रदान करता है। 

इस App की खाश बात यह है की यह आपके फोन के स्क्रीन Resolution के अनुसार Wallpaper बनाता है। लेकिन यह App और Apps की तरह फ्री नही है। लेकिन यह App आपको Free Trial की अनुमति देता है। 

गूगल प्ले स्टोर इस App को 4.5 Stars की रेटिंग मिली है और 1M+ लोगों ने यह App Download भी कर लिया है इसका Premium version लेने के लिए आप 85₹ से 360₹ देकर Per Item खरीद सकते है। 

Google Play Store पर इस App को 4.5 Stars  की रेटिंग मिली है और 1M+ लोग इस App को इस्तेमाल कर रहे है Wallpaper को Download करने में। यँहा क्लिक करके इस App को Download करे।


4) Walpy – Wallpaper

Walpy आपको हर दिन New Wallpaper Download करनें की अनुमति देता है अगर आप भारी भरकम Wallpaper से तंग आ चुके है तो Walpy आपके लिए एक Best App हो सकती है जिसकी मदद से आप Light और Clear Wallpaper Download कर सकते है। 

Wallpaper के साथ साथ यह App आपके Phone की Performance, बैटरी और Data का भी ख्याल रखता है, Google Play Store पर इस App के 1M+ Downloads है और 4.0 Stars की रेटिंग प्राप्त है। यँहा क्लिक करके Waply App को Download करे। 


5) Abstruct – Wallpapers In 4K

आज की हमारी इस लिस्ट मे Wallpaper Downloading Apps में से Abstruct लास्ट App है जिसकी मदद से आप हाई Quality मे Wallpaper Download कर सकते है यह App One Plus Wallpaper कलाकार हैंपस ओल्सन द्वारा बनाया गया है। 

इस App में आपको 350+ Awesome Wallpaper मिलेंगे वो भी 4K Resolution में। जो की आपकी फोन की स्क्रीन के लिए बिल्कुल फिट है इस App में आपको ज्यादातर Wallpaper Oneplus के मिलेंगे। 

इतना ही नही आप इस App की मदद से हैंपस ओल्सन द्वारा बनाये गए Paranoid Android Wallpaper तक पहुँच सकते है। 

Google Play Store पर इस  App को 4.3 Stars की रेटिंग मिली है और 500K+ Downloads प्राप्त है यह App सिर्फ 10MB की है जो की काफी कम है Download करने के लिए यँहा क्लिक करे। 


Google से फ्री HD Wallpaper Download कैसे करे

अगर आपको बिना किसी App को Download करे Wallpaper Download करना है तो आप गूगल की मदद ले सकते है, गूगल पर आपको बहुत सारी ऐसी Websites मिल जाएंगी जिनकी मदद से आप फ्री में HD Wallpaper Download कर सकते है तो चलिए अब जानते है की गूगल से फ्री HD Wallpaper Download कैसे करे। 

Step 1) Google से HD Wallpaper Download करने के लिए आपको क्रोम ब्राउसर् ओपन करना है। 

Step 2) अब आपको Pexels.Com Search करना है। यँहा क्लिक करके आप आसानी से इस Website पर पहुँच सकते है। 

Step 3) Pexels की वेबसाइट पर आपको एक Search वार दिखाई देगा। आप उसमे Search करके किसी भी टाइप का Wallpaper ढुंढ सकते है। 

search any wallpaper in pexels.com

अगर आप YouTube और Blogging के लिए Royalty Free Images ढुंढ़ना चाहते है तो ये वेबसाइट आपके लिए बेस्ट है इस वेबसाइट की मदद से आप हाई Quality में Royalty फ्री Video और Images Download कर सकते है। 

Step 4) अब आपने जिस भी टाइप का Wallpaper Search किया था उससे रिलेटेड बहुत सारे Wallpaper शो होने लगेंगे। आपको जो Wallpaper पसंद आये आपको उस पर क्लिक करना है। 

Step 5) अब आपको Free Download के Button के पास आ रहे Drop Down Icon पर क्लिक करके अपने फोन स्क्रीन के According Size Select कर लेना है इसके अलावा आप Size Customize भी कर सकते है

choose a size in pexels.com

Step 6) Size Select करने के बाद आपको Free Download बटन पर क्लिक करना है उसके बाद आपका Wallpaper Download होना स्टार्ट हो जायेगा। 


Wallpaper Download करने के लिए Best Websites

Pexels के अलावा गूगल पर और भी बहुत सारी वेबसाइट है जिनकी मदद से आप फ्री में HD Wallpaper Download कर सकते है। 

1) Unsplash.Com 

HD Wallpaper Download करने के लिए इस वेबसाइट का भी बहुत इस्तेमाल होता है इस पर आपको Wallpaper भले ही कम मिले लेकिन Quality बहुत अच्छी मिलती है। इस वेबसाइट की मदद से आप Royalty Free Images भी Download कर सकते है। 

2) HDWallpapers 

जैसा की इस वेबसाइट के नाम से ही मालूम होता है की यह वेबसाइट का उपयोग HD Wallpapers Download करने में होता है इस वेबसाइट की मदद से आप अपने फोन स्क्रीन के अनुसार Wallpaper Download कर सकते है। 

3) Pixabay 

रॉयलिटी फ्री इमेज और HD Wallpaper Download करने के लिए Pixabay एक बहुत बढ़िया वेबसाइट है इस वेबसाइट की मदद से आप Images, Photos, Vector Graphics, Illustrations और Videos Download कर सकते है। 

4) WallpaperAccess

WallpaperAccess में आपको कई रिज़ॉल्यूशन के वॉल्पपेर देखने को मिलेंगे। आपको जो Resolution का Wallpaper Download करना है वो आप यँहा से Download कर सकते है वो भी फ्री में। 

5) Wallpapers.com

ये Wallpaper Download करने की हमारी लिस्ट की अंतिम वेबसाइट है जिसकी मदद से आप Wallpaper Download कर सकते है इसमे आपको फ्री 40,000+ HD Wallpaper देखने को मिलेंगे जिन्हे आप Download कर सकते है। 

इन सभी Websites के अलावा भी आपको और बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेंगी जिनकी मदद से आप Wallpaper Download कर सकते है। लेकिन सबसे अच्छा Wallpaper Download का रास्ता खुद Google का Search Engine है।

बस आपको सर्च वार में किस टाइप का Wallpaper Download करना है वो Search करना है उसके बाद आपको बहुत सारे Wallpaper देखने को मिलेंग जिन्हे आप Download कर सकते है। 


Wallpaper Download करने से Related कुछ सवाल

1) HD का Full Form क्या है

HD का Full Form High-Definition होता है। 

2) Wallpaper Download करने के लिए Best Apps कौन सी है। 

Wallpaper Download करने के लिए Zedge, Walli, Taped, Walpy, Abstruct, Resplash, Reddit आदि बेस्ट Apps है। 

3) Live Wallpaper क्या होता है। 

Live Wallpaper वो Wallpaper होते है जो आपकी मोबाइल स्क्रीन पर Move करते है और वो एक दम असली जैसे लगते है, Live Wallpaper को हम Video Wallpaper भी कह सकते है।


सारांस – 

तो आज की पोस्ट में आपने जाना की Wallpaper क्या होते है, Wallpaper Download करने के लिए सबसे अच्छी Apps कौन सी है और Wallpaper Download करने के लिए बेस्ट वेबसाइट कौन सी है। 

मुझे उम्मीद है की आपको आज की हमारी ये पोस्ट पोस्ट काफी पसन्द आयी होगी और अब आप भी आसानी से अपने लिए Wallpaper Download कर लेंगे। लेकिन आपको Wallpaper Downlaod करने में अभी भी कोई प्रॉब्लम हो रही हो तो आप Comments के जरिये हम से पूछ सकते है। 

आपके काम की अन्य पोस्ट:-

मुझे इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के बारे में सीखना और उसे के बारे में लोगों को बताना बहुत पसंद है। इसके अलावा मुझे Online Money Making Ideas ढुंढना और दुसरो की हेल्प करना अच्छा लगता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here