Blog क्या है; Blogging किसे कहते है व Blogger कोन होता है

वर्तमान समय में Blogging एक बहुत ही अच्छा करियर विकल्प के तौर पर प्रतिष्ठित है। आजकल बहुत सारे blogger अपनी blogging के वजह से बहुत लोकप्रिय भी हैं, जैसे कि Amit Agarwal, Harsh Agarwal, Shraddha Sharma आदि। वेबसाइट कई प्रकार के होते हैं और उनमें से ब्लॉग एक है, क्या आप Blog क्या है? Blogger क्या होता है? के विषय में जानते हैं, यदि नहीं तो यह आर्टिकल आप सभी के लिए बहुत ही उपयोगी होने वाला है। 

Blog Kya Hai

यदि हम सरल भाषा में Blog क्या है? को परिभाषित करें? तो यह एक ऐसा Webpage है, जहां पर नियमित रूप से Content को Update करने के साथ-साथ नवीनतम पोस्ट को दैनंदिन समय में पब्लिश किया जाता है। Blog आज के समय में बहुत ही लोकप्रिय विषय में से एक है, हम चाहे तो हमारे करियर को Blogger के तौर पर भी प्रतिष्ठित कर सकते हैं, यदि आप Blog के विषय में विस्तार में जानना चाहते है, तो आपको बता दें कि इस लेख पर हमने ब्लॉग के विषय में विस्तार में बताया है। 

Blog क्या होता है?

Blog है एक Weblog का संक्षिप्त रूप। Blog है एक शब्द, एक Term जो की Website पर विभिन्न विषय वर्णन करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। साधारण भाषा में यदि Blog को वर्णन किया जाए, तो यह एक ऐसा platform जहां पर Bloggers विभिन्न विषय पर अपना ज्ञान साझा करके उसे एक लेख के रूप में  पब्लिश करते हैं। 

ब्लॉग एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां पर नियमित रूप से कंटेंट को अपडेट किया जाता है, और समय के साथ साथ और नए-नए कंटेंट को भी Blog में पब्लिश किया जाता है। ब्लॉग को हम किसी भी भाषा में लिख सकते हैं चाहे वह अंग्रेजी, हिंदी या फिर कोई और भाषा ही क्यों ना हो। एक Blogger केवल Blog के जरिए अपने ज्ञान को ही लोगों तक नहीं पहुंचा था बल्कि इसके जरिए वह पैसे भी कमाता है। 

Blogging क्या है

साधारण भाषा में Blogging को यदि परिभाषित करें तो यह है, एक कार्य जो कि एक blogger को नियमित रूप से webpage में अपनी blogpost के लिए करनी पड़ती है। जैसे कि Blog के दौरान Updated तथ्य प्रदान करना, पोस्ट में SEO (Search Engine Optimization) करना, Featured Image Add करना, और सर्वापरी उस Blog को आसान भाषा में प्रस्तुत करना, Internet पर पोस्ट का शेयरिंग करना।

Blogger क्या होता है

Blogger है एक ऐसा व्यक्ति जो webpage में Blogging का कार्य करता है, यानी कि जो Blog को चलाता है, और नियंत्रित करता है। एक Blogger दर्शकों के लिए विभिन्न विषय पर पोस्ट लिखता है, और उस पोस्ट को वर्तमान समय के अनुसार अपडेट भी करता है। 

जैसे कि हम आप लोगों के पास Blog के विषय पर तथ्य पेश कर रहे है, यानी कि हम लोग भी Blogger है और एक Blogger को विभिन्न विषयों पर लिखने की ज्ञान होनी ज़रूरी है, और यदि एक ब्लॉगर को लिखना नहीं आता है, तो उसे सर्वप्रथम लिखने का प्रयास करना चाहिए क्योंकि Blog में लेख की भूमिका ही सर्वप्रथम होता है। 

Blogging कितने तरह के होती है In Hindi 

Blog क्या है? Blogging क्या है? और Blogger क्या होता है? यह तो आप अच्छे से जान गए होंगे, परंतु क्या आप Blog के प्रकार के बारे में जानते हैं, यदि नहीं तो आपको जानकारी के लिए बता दें, कि Blog कई प्रकार के होते हैं, परंतु मुख्य तौर पर ब्लॉग 5 प्रकार के होते हैं तथा –

  1. Personal Blogs
  2. Group Blogs
  3. Affiliate Blogs
  4. Business Blogs
  5. News Blogs

Personal Blogs

Personal Blogs एक प्रकार का ऐसा ब्लॉग होता है, जहां पर कोई विशेष विषय पर नहीं बल्कि एक व्यक्ति अपने विचार को डायरी की तरह, एक वेब प्लेटफॉर्म पर ब्लॉग के रूप में पब्लिश करता है। ज्यादातर सांसारिक और कम उम्र के लोग, इस प्रकार के ब्लॉग को पढ़ना पसंद करते हैं, और आज के समय में इस प्रकार के ब्लॉग भी बहुत लोकप्रिय है। 

Group Blogs

जब किसी ब्लॉग में चार से अधिक लोग मिलकर ग्रुप तैयार करके विभिन्न विषय पर पोस्ट लिखते हैं, तब उसे ब्लॉगिंग के भाषा में Group Blogs कहा जाता है। साधारण ब्लॉग के तुलना में इन सभी Group Blogs पर अधिक आर्टिकल पब्लिश होते हैं, केवल यही नहीं बल्कि साधारण ब्लॉग से कई गुना ज्यादा ट्रैफिक भी इन वेबसाइट पर मौजूद होता है। क्योंकि इन ब्लॉग पर तरह-तरह के कॉन्टेंट होते हैं, इस कारण पाठकों को इस प्रकार के ब्लॉग को पढ़ना अच्छा लगता है।

Affiliate Blogs

जिस ब्लॉग के माध्यम से किसी ई-कॉमर्स वेबसाइट के सामान को या फिर सर्विस को बेचा जाता है, उसे ही साधारण और सरल भाषा में Affiliate Blogs कहा जाता है। Affiliate Blogs वर्तमान समय में बहुत ही लोकप्रिय है, यह सभी Affiliate Blogs साधारण ब्लॉग की तुलना में अधिक पैसे कमाते हैं। जैसे की LogicalShout एक affiliate ब्लॉग है।

Business Blogs

जिन सभी ब्लॉग पर कंपनी या फिर एजेंसी अपने प्रोडक्ट या फिर कोई सर्विस को Blogs के माध्यम से बेचते हैं, उसे ही Blogs के भाषा में Business Blogs कहा जाता है। ज्यादातर व्यापारी, इंडस्ट्रियलिस्ट और डिजिटल एजेंसी के लोग ही इन प्रकार के ब्लॉग का प्रयोग करते है। 

News Blogs

न्यूज़ पढ़ना किसे पसंद नहीं है लगभग हर कोई न्यूज़ पढ़ना पसंद करते हैं, जिस प्रकार के ब्लॉग में दैनंदिन घटनाओं से संबंधित न्यूज़ को लिखा जाता है, उन प्रकार के Blogs को ही साधारण भाषा में News Blogs कहां जाता है। News Blogs का ट्रैफिक दूसरे ब्लॉग से बहुत ज्यादा होता है और इस प्रकार के न्यूज़ Blog पर रोजाना पोस्ट पब्लिश किया जाता है।  


 सारांश

आज के इस पोस्ट पर हमने Blog के बारे में पूरे विस्तार में बताया है। हमें उम्मीद है आज की इस पोस्ट को पढ़कर आप जरूर जान गए होंगे कि Blog क्या होता है? Blogging क्या है? Blogger क्या होता है? आप इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़कर जान सकते है की ब्लॉग कैसे लिखते है।  

आज के इस पोस्ट को पढ़कर अगर आपके मन में Blog संबंधित कोई सवाल आए तो आप बेजिजक नीचे कमेंट बॉक्स पर कमेंट करके हमें पूछ सकते हैं। और यदि आपको लगे की आज का ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही उपयोगी है तब आप हमारे ब्लॉग के दूसरे पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

आपके काम की अन्य पोस्ट:-

लॉजिकलदोस्त टीम, LogicalDost प्लेटफॉर्म पर कुछ लोगों का समूह है ये समूह अलग अलग विषयों पर अच्छे ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से लोगों को इंटरनेट व टेक्नोलॉजी के बारे मे जानकारी देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here