Aadhar Card हमारे सभी गवर्नमेंट डॉक्यूमेंट में सबसे उपयोगी है, इसमें हमारी हर तरह की जानकारी स्टोर होती है जैसे की नाम, पता, फिंगरप्रिंट, Retinal Scan आदि| यह जानकारी UIDAI द्वारा ऑनलाइन सिस्टम में स्टोर की जाती है| इस पोस्ट में आप Aadhar Card Update कैसे करे इसके बारे में जानोगे|

लाइफ में Aadhar Card केवल एक बार बनता है लेकिन आप इसमें जब चाहे अपनी इनफार्मेशन जैसे की नाम, पता फोटो, Mobile Number, Email ID आदि सही प्रूफ के साथ बदल सकते है|
इस ब्लॉग पोस्ट में आप उन सभी तरीको के बारे में जानोगे जिससे की Aadhar Card Update किया जा सकता है| कुछ समय पहले आप आधार कार्ड में ऑनलाइन नाम, पता, Mobile Number, और Email ID को बदल सकते थे, लेकिन मार्च 2018 में UIDAI ने सिक्योरिटी के लिहाज से इस सुविधा को केवल Address (पता) बदलने तक सिमित कर दिया|
आज के समय में आप Online या फिर Post के माध्यम से केवल Address बदल सकते है| यदि आपको Mobile Number, Email ID, Name या फिर फिंगरप्रिंट अपडेट कराने है तो आपको किसी नजदीकी Aadhaar Enrolment सेंटर पर जाना होता है|
आप यहाँ क्या जानोगे?
- Online Aadhar Card Update कैसे करे
- Post (डाक) के माध्यम से Aadhar Card में बदलाव कैसे करे
- Aadhar Enrolment Centre के माध्यम से Aadhar Card Update कैसे करे
Aadhar Card को Update करने के तरीके
Aadhaar Card को Update करने की जरुरत कई कारणों से पड़ सकती है, जैसे की Aadhaar में आपका नाम गलत छप गया, आपने अपना Address बदल लिया आदि| Aadhar Card को अपडेट करने के 3 तरीके है, March 2018 से पहले आप Online Aadhaar Card में अपना नाम, पता, Mobile Number और Email ID को बदल सकते थे, लेकिन आज Online आप केवल अपना Address बदल सकते है|
- Online Aadhar Card Update
- Post (डाक) के माध्यम से Aadhar Card Update
- Enrolment Centre के माध्यम से Aadhar Update
आधार कार्ड किसी भी ही उम्र के भारतीय नागरिक के लिए मान्य है ऐसे में यदि किसी 15 साल के कम उम्र के बच्चे का यदि आधार कार्ड बना हुआ है तो उसकी आधार में जानकारी परमानेंट नहीं होती| 15 के होने के बाद एक बार फिर उन इनफार्मेशन को Update करना होता है जिसमे फिंगरप्रिंट और रेटिना स्कैन को भी अपडेट किया जाता है|
सीखें – Aadhar Card Download कैसे करे
पेज का इंडेक्स
ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट कैसे करे
1) Online आप केवल अपने Aadhar Card में Address बदल सकते है, इसके लिए आपको https://www.uidai.gov.in/ की वेबसाइट पर जाना है जिसके बाद वहा आपको कुछ इस तरह का डैशबोर्ड मिलेगा, यहाँ आपको Address Update Request (Online) पर क्लिक करना है|

2) Address Update Request पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस तरह का डैशबोर्ड मिलेगा जिसमे आपको बताया गया है की केवल वही लोगो Online Address Update कर सकते है जिनका Mobile Number आधार के साथ रजिस्टर्ड है| इसके साथ ही Address बदलने के लिए किन-किन डाक्यूमेंट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है उस लिस्ट की Link भी दी है|
आपको यहाँ Proceed के बटन पर क्लिक करना है|
आप Address बदलने के लिए किन डाक्यूमेंट्स का इस्तेमाल कर सकते है इसके बारे में आपको निचे जानकारी दी गई है|

3) Proceed के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अगली विंडो में अपना Aadhar Card Number या फिर VID Number डालना होता है, इसके बाद Text Verification कोड को एंटर करके Send OTP के बटन पर क्लिक करे| ये OTP Code आपको आधार के साथ लिंक रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त होंगे|

4) अगली स्टेप में आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP Code को Enter करके Login के बटन पर क्लिक करना है| यदि आपको OTP कोड न मिले तो 2 मिनट के बाद दुबारा से Resend OTP के बटन पर क्लिक करे|

5) अपनी Aadhaar Profile में Login करने के बाद आपको Address के सामने टिक करके Submit के बटन पर क्लिक करना है|

6) अब आपके सामने कुछ इस तरह का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा जिसमे आपको अपने नए Address की डिटेल सही सही डालनी है, यहाँ ऊपर ड्रापडाउन बटन पर क्लिक करके आप S/O या W/O या D/O आदि सेलेक्ट कर सकते सकते है| इसके बाद अपना Address भरे|
ध्यान रहे यहाँ जो Address आप डालोगे वो आपके उस डोक्युमेंट से मिलना चाहिए जो आप Proof के तोर पर Upload करोगे| सारी जानकारी भर देने के बाद Submit Update Request के बटन पर क्लिक करे|

7) इस स्टेप में अपनी सभी Information को Confirm करके Proceed के बटन पर क्लिक करे|

8) अब आपको Proof (सबूत) के लिए एक डॉक्यूमेंट Upload करना है, जिसमे आपके Address के बारे में जानकारी हो, यहाँ आप अपने Mobile से Photo खींच कर अपलोड कर सकते हो बस ध्यान रहे फोटो सही से दिखे, यहाँ आप 2 MB तक का फोटो Upload कर सकते हो|
यहाँ कौन-कोनसे डाक्यूमेंट्स मान्य है इसकी जानकारी निचे दी गई है|
यदि आपका फोटो 2 MB से ज्यादा का है तो आप Photo Resizer की हेल्प से Size कम कर सकते हो| इतना सब हो जाने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करे|

9) Online Aadhar Card Update करने का ये लास्ट स्टेप है, यहाँ आपको BPO Service Provider सेलेक्ट करना है जो की फ़िलहाल एक ही है इस पर क्लिक करके Submit के Button पर क्लिक करे|

10) अब आपको आपका URN (Update Request Number) मिल जायेगा, इस नंबर से आप पता कर सकते है की आपकी Request Successful हुई या नहीं| Request Successfull हो जाने पर 5-10 दिन में आपके आधार कार्ड में Update हो जाती है और आपके Mobile Number पर कन्फर्मेशन मैसेज सेंड कर दिया जाता है| इसके बाद आपको अपना Aadhar Card Download करना होता है| URN Check

सीखें – Aadhar Card का Update Status कैसे चेक करे
Post (डाक) के माध्यम से Aadhar Card Update कैसे करे
आप UIDAI को Post (डाक) भेजकर भी अपना Address बदलवा सकते हो इस तरीके में रजिस्टर्ड Mobile Number की जरुरत नहीं होती आप कोई भी नंबर डाल सकते हो|
1) इसके लिए सबसे पहले ये फॉर्म डाउनलोड करना है – Aadhaar Data Correction/Update Form
2) फॉर्म डाउनलोड करके उसकी Copy निकालकर आपको अपने Address (पते) की डिटेल भरनी है जिसको आप बदलवाना चाहते है|
3) अब आपको Address प्रूफ की फोटो कॉपी इस फॉर्म के साथ अटैच करनी है|
4) दोनों डॉक्युमेंट को एक लिफाफे में डालकर इस पते पर भेजने है|
UIDAI,
Post Box No.99, Banjara Hills,
Hyderabad-500034,
India
या
UIDAI
Post Box No. 10,
Chhindwara,
Madhya Pradesh – 480001,
India
Enrolment Centre के माध्यम से Aadhar Card Update करे
Aadhar Enrolment Centre उनको बोला जाता है जो आपका बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन कर आपके Aadhar Card में लीगल प्रूफ साथ बदलाव कर सकते है| जब आप नया Aadhar Card बनवाने के लिए Apply करते है तो वो किसी Aadhar Enrolment Centre से ही अप्लाई होता है|
आपके एरिया की आस पास कोई आधार एनरोलमेंट सेंटर है या नहीं इसकी जानकारी आप इस लिंक पर क्लिक करके ले सकते है – Aadhaar Enrolment Centre
Aadhar Enrolment Centre पर आप अपना नाम, पता, Photo, Mobile Number और Email ID, फिंगरप्रिंट, रेटिना स्कैन Update करवा सकते है|
आधार एनरोलमेंट सेंटर पर आपसे कोई डिटेल अपडेट करने के लिए 25 रूपये चार्ज किये जाते है|
Aadhar Card Update करने के लिए मान्य डॉक्यूमेंट
- आपका Passport
- आपका Bank Statement/ Passbook
- आपकाPost Office Account Statement/Passbook
- आपका या परिवार Ration Card जिसमे आपका नाम हो
- Property Tax की रसीद जो की 1 साल से ज्यादा पुरानी न हो
12.आपकाCredit Card Statement जो की 3 महीनो से ज्यादा पुराना न हो - आपकी Insurance Policy
- Signed Letter having Photo from Bank on letterhead
- Signed Letter having Photo issued by registered Company on letterhead
- Signed Letter having Photo issued by Recognized Educational Institutions on letterhead
- आपका NREGS Job Card
- आपका Arms License
- आपका Pensioner Card
- आपका Freedom Fighter Card
- Kissan Passbook
- CGHS / ECHS Card
- कोई Address का Certificate जिसमे आपकी फोटो हो और कसी MP या MLA या Gazetted Officer या Tehsildar द्वारा जारी किया गया हो
- पंचायत द्वारा जारी कोई सर्टिफिकेट जिसमे आपके एड्रेस के बारे में जानकारी हो
- Income Tax Assessment Order
- आपका कोई Vehicle Registration Certificate
- Registered Sale / Lease / Rent Agreement
- Address Card having Photo issued by Department of Posts
- Caste या Domicile Certificate जिसमे आपका फोटो हो और State की गवर्नमेंट द्वारा जारी किया गया हो
- Disability ID card/handicapped medical certificate जो की State/UT गवर्नमेंट द्वारा जारी किया गया हो
- Gas Connection Bill (3 महीनो से ज्यादा पुराना न हो)
- Husband या Wife का Passport
- Passport of Parents (यदि 18 साल से कम उम्र है तो)
आधार कार्ड क्या है कब शुरू हुआ?
सभी बड़े देश अपने अपने देश के नागरिको की एक अलग पहचान बनाने के लिए एक तरीका अपनाते है, जैसे की USA में Social Security Number (SSN) के माध्यम से वहाँ के सभी नागरिको की अलग-अलग पहचान दी जाती है| USA के इसी तरीके से प्रभावित होकर India ने 2009 में आधार की शुरुआत की|
इसी तरह Aadhaar भी India के लोगो को व्यक्ति की पूर्ण जानकारी के साथ एक पहचान देता है, जो की पुरे देश भर में मान्य है| Aadhaar एक 12 अंको का नंबर होता है जिसे UID Number (Unique Identity Number) भी बोला जाता है, इसमें Biometric और Demographic डाटा कलेक्ट किया जाता है| यह सारा काम UIDAI (Unique Identification Authority of India ) द्वारा किया जाता है
निष्कर्ष
यदि आपको केवल Address ही Update करना है तो Online तरीका सबसे बेस्ट है, Online Address Update करने में आपका बहुत ही काम टाइम लगता है, इस तरीके में आपका Mobile Number Aadhaar के साथ लिंक होना चाहिए| Post (डाक) के माध्यम से Address बदलने में आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरुरत नहीं होती।
उम्मीद करता हु की Aadhar Card Update करने के बारे में आपने अच्छे से सिख लिया| यदि ये Post हेल्पफुल लगे तो इसको Share जरूर करे, साथ ही Internet Technology के बारे के ज्यादा जानने के लिए इस ब्लॉग को SUBSCRIBE जरूर कर ले।
आपके काम की अन्य पोस्ट:-
aadhar card address kitne din mein update hota hai
Hello Harish
minimum 5-10 days me
Kya Leaving Cartifiket se adhar update ho sakta hai
Dear Vinay
Sabhi documents ki list blog post me di hui hai aap thora scroll kare
Very nice information “Logical dost” thanks for sharing…
kya addhar card me new mobile no add kar skte h kya online.
Hello Prince,
Aap Aadhaar Cared Me Online Naya Mobile Number Add Nhi Kar Skte, Iske Liye Aapko Kisi Aadhar Enrolment Centre Hi Jana Hoga, Online Aap Keval Address Update Kar Skte Hai.
Hello , Pradeep
Your article is clear and impressive
Thanks
Yes, I always try to make my content simple but with full Information. I hope You have Learnt How to Update Aadhar Card. Keep Learning.
Thanks