Aadhar Card Status कैसे Check करे; URN Status कैसे पता करे

Aadhaar Card खुद की पहचान बनाने के लिए भारत देश का सबसे पावरफुल डोक्युमेंट है, इसमे आपकी बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारी स्टोर होती है| आधार कार्ड इसलिए भी एक इम्पोर्टेन्ट डोक्युमेंट है क्यों की इसकी जानकारी हमेसा Online रहती है| इस ब्लॉग पोस्ट में आप जानोगे की आधार कार्ड स्टेटस कैसे पता करे।

Aadhar Card Status

Aadhaar Card अप्लाई करने के बाद आपके घर तक आने में लगभग 1-3 महीना लग सकता है, लेकिन आज के समय में Internet की मदद से आप अपने आधार कार्ड को घर बैठे डाउनलोड करके उसे इतेमाल कर सकते हो|

Download करने से पहले आपको अपने Aadhar Card का Status पता होना चाहिए की वो बना या नहीं, आधार कार्ड बन जाने के बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक मैसेज मिलता है, लेकिन कई बार टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण ये मैसेज आप तक नहीं पहुंच पाता|

आप अपने Aadhar Card का Status खुद भी पता कर सकते हो, इसके लिए आपके पास 2 तरीके है| पहला Online जो की UIDAI की मदद से और दूसरा आधार कस्टमर केयर में फ़ोन करके|

यहाँ आप क्या जानोगे?

  • Online Aadhar Card का Status Check करना
  • आधार केयर में फ़ोन करके Status Check करना
  • URN के माध्यम से Aadhar Update Status Check करना

यदि आपने Online अपने Aadhaar Card में कोई बदलाव किया है जैसे की Name, Address, Mobile Number, आदि तो आपको एक URN (Unique Request Number) इस नंबर की सहायता से ही आप जान पाते है की आपका आधार कार्ड अपडेट हुआ है या नहीं|

गलत प्रूफ डोक्युमेंट देने पर आपकी Request Reject हो जाती है|


आधार कार्ड का स्टेटस कैसे पता करें

UIDAI भारत सरकार द्वारा संचालित एक संस्था है जो सभी आधार धारको का डाटा कलेक्ट  करती है, इसके साथ ही यह Online Aadhar Download, Update जैसी ऑनलाइन सुविधा सभी आधार धारको के लिए उपलब्ध करवाती है|

1) आधार कार्ड स्टेटस जानने के लिए आपको uidai.gov.in वेबसाइट को ओपन करना है, जिसके बाद आपको वहाँ काफी सारे ऑप्शन मिलेंगे जैसे की Aadhaar Download, Update आदि, यहाँ आपको Check Aadhaar Status पर क्लिक करना है|

आप Google पर ‘Check Aadhaar Status’ search करके पहले रिजल्ट पर क्लिक करके भी इस लिंक तक पहुंच सकते है|

Aadhar Card Status

2) अब आपको कुछ इस तरह का डैशबोर्ड मिलेगा जहा आपको अपनी Enrolment ID (EID) और उसके साथ टाइम डालना होता है| ये Enrolment ID आपको उस स्लिप में ऊपर की तरफ मिलेगी जो आपको Aadhar Card अप्लाई करने के समय दी गई थी| यदि आपके पास वो स्लिप नहीं है तो आप Retrieve Lost EID/UID पर क्लिक करके अपने रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर पर पा सकते है|

EID और Time डालने के बाद आपको Check Status पर क्लिक करना है |

Aadhar Card Status

टाइम डालने का तरीका कुछ इस तरह से है, पहले dd/mm/yyyy hh:mm:ss यहाँ आपको दिन, महीना, साल, घंटा, मिनट, और सेकण्ड डालनी होती है| आप इसे कुछ इस तरह से इंटर कर सकते हो – 20/06/2013 04:19:50

यदि अभी भी आपको कोई दिक़्क़त आये तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपना सवाल जरूर पूछ ले|

3) Check Status के बटन पर क्लिक करने के बाद यदि आपका Aadhar Card बना हुआ होगा तो आपको कुछ इस तरह का मैसेज मिलेगा, जहा लिखा होगा Congratulation Your Aadhaar is Generated.

अब आपको अपना Aadhaar Card Download करना है जिसके बारे में हमने आपके लिए पहले से ही बेस्ट पोस्ट  लिखी हुई है| आप इसे समझकर आसानी से अपना Aadhar Card Download कर सकते हो|

Aadhar Card Status

ध्यान रहे UIDAI की तरफ से Aadhar Card Download करने या फिर Status Check करने की कोई भी ऑफिसियल App नहीं है, ऐसी जो भी आपको Play Store में मिले उसके Use से बचे| UIDAI की तरफ से केवल mAadhaar App को ही लांच किया गया है|


Aadhaar Customer Care में Call करके Aadhar Card Status के बारे में जानना

Online सहायत के साथ साथ UIDAI आपको Customer Care की सुविधा भी देता है, जहा आप आधार से रेलेटेड काफी जानकारी ले सकते है| आपको अपने Aadhar Card के Status के बारे में जानने के लिए 1947 पर कॉल करना है|

यदि आप चाहे तो IVR की सहायत से भी अपने Aadhar Status की जानकारी ले सकते है इसके अलावा Aadhaar Customer Care भी आपकी पूरी सहायता करेगा|

Call के दौरान आपको Enrolment Slip (पर्ची) अपने पास रखनी है जिससे Customer Care के द्वारा जानकारी मांगने पर आप तुरंत दे पाओ| इस तरीके में भी आपको Enrolment ID (EID) की जरुरत पड़ती है|

Aadhar Customer Care Number – 1947


URN के माध्यम से आधार कार्ड अपडेट स्टेटस कैसे चेक करें

जब आप Online Aadhar Card Update करते हो तो आपको URN यानी की Unique Request Number दिया जाता है, इस Number से आप ये पता लगा सकते हो की आपने अपने Aadhar Card को Update करने के लिए जो Request डाली थी वो UIDAI की तरफ से  Accept की गई है या नहीं |

URN Status को चेक करने के लिए आपको इस लिंक पर जाना होता है- URN Status, आप Google पर URN Status लिखकर पहले रिजल्ट पर क्लिक करके भी इस लिंक पर पहुंच सकते हो|

अब यहाँ आपको पहले अपना Aadhar Number और उसके बाद में URN डालना होता है, UIDAI के द्वारा URN आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है जो आपको आपको आधार कार्ड अपडेट करने के समय मिलता है मिलता है|

URN Status Kaise Check Kare

ये दोनों डिटेल डालने के बाद आपको अपनी स्क्रीन पर दिखाया गया कैप्चा डालना होता है, ये सिक्योरिटी के लिहाज से यूज़ किया जाता है| अंत में आपको Get Status पर क्लिक करना है|

Get Status के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना Aadhar Update Status दिखा दिया जाता है|

URN Status Kaise Check Kare

ज्यादाकर आपकी request गलत प्रूफ डॉक्यूमेंट डालने पर Reject होती है, इसलिए Aadhar Update करने के लिए हमेसा सही और साफ सुथरी फोटो का इस्तेमाल करे|

आपकी Request Accept की गई है या Reject इसकी जानकारी आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से भी दी जाती है|


सारांश

UIDAI ने Aadhaar धारको के लिए Online काफी सारी सुविधा उपलब्ध करवाई है जिनको यूज़ करके आप बहुत ही आसानी से और कम टाइम में Aadhaar से संबंधित कामों को पूरा कर सकते हो| UIDAI ऑनलाइन पोर्टल पर आप अपने आधार कार्ड को डाउनलोड करने के साथ साथ उसमे एड्रेस अपडेट, आपका आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नहीं आदि के बारे में जानकारी ले सकते हो|

उम्मीद करता हु Aadhar Card Status Check करने के  बारे में आपने अच्छे से सीख  लिया, यदि आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से हम तक जरूर पहुचाये|

आपके काम की अन्य पोस्ट:-

मुझे इंटरनेट टेक्नोलॉजी के बारे में जानने और इसे लोगो के साथ शेयर करना अच्छा लगता है, मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हु। इसके अलावा मुझे अच्छी किताबें पढ़ने और लोगों को ऑब्ज़र्व करना भी अच्छा लगता है।

12 COMMENTS

  1. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन बदलने के लिए क्या करना पड़ेगा कृपया जानकारी दें।

    • हेलो विनीता

      आधार कार्ड में आप ऑनलाइन केवल एड्रेस अपडेट कर सकते हो, मोबाइल नंबर बदलने के लिए आपको किसी आधार सेंटर जाना होगा जिसमे केवल आपका अपना आधार कार्ड साथ लेके जाना होता है।

    • आपको प्रोसेस पूरा करना है आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा

  2. Sir Mere aadhaar me galti se apdate apdate karate time sentar Vale ne gender change kardiya he fimale ki jagah pe male to hamne vapas apdate karvaya or fimale karvaya lekin vo reject ho Gaya he to ab Kya kare

    • aapko vahi jakr yar fir kisi dusre aadhar centre jakr sahi documents dekr apply karna chahiye, Documents sahi honge toh ho jayega change

  3. मेरा पुराना नम्बर बंद हो गया ह जो की पहले से ब्रांच में रजिस्टर्ड था अब मैं नया नम्बर कैसे अपडेट करूँ बिना ब्रांच में जाये बताएं प्लीज

    • Aapko Kisi Aadhaar Enrolment Centre Hi Jana hoga, aap online aadhar card me mobile number change nhi kar skte

  4. Hi, you really share an interesting post and thank you very much for writing such a fantastic blog because as reader we get to learn a lot from your content. Keep writing more content like this!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here