Deep Web, Dark Web व Surface Web क्या होता है कैसे एक्सेस करें

यदि आप इंटरनेट का प्रयोग बहुत दिन से कर रहे हैं, या फिर आप इंटरनेट के विषय में रुचि रखते हैं, तब आप में से अधिकतर लोग Deep Web या Dark Web  के बारे में जरूर जानते होंगे, और यदि नहीं जानते कि Deep Web व Dark Web क्या है? तो यह पोस्ट आप सभी के लिए बहुत ही उपयोगी होने वाला है, क्योंकि इस पोस्ट पर हम आप सभी को  Deep Web व Dark Web के बारे में विस्तार में बताएंगे। 

Deep Web Dard Web kya hai

साधारण भाषा में कहें तो इंटरनेट का विपरीत दिशा ही, Deep Web और Dark Web है, इंटरनेट का इस्तेमाल करके जैसे हम सही तथ्य को प्राप्त कर सकते हैं, ठीक वैसे ही Deep Web व Dark Web का इस्तेमाल Hacker हमारे सुरक्षित डाटा को प्राप्त करने के लिए करते हैं। तो चलिए Deep Web और Dark Web क्या है? और Deep Web व Dark Web कैसे Access करें? के विषय में अच्छे से जानते हैं। 

Dark Web क्या है?

Dark Web को इंटरनेट की दुनिया में डार्क नेट भी कहा जाता है, Dark Web इंटरनेट के World Wide Web का 96% हिस्सा है जिसके बारे में साधारण लोग बिल्कुल भी नहीं जानते है, दरअसल हम जिस इंटरनेट का प्रयोग करते हैं, उसे हम कोई भी ब्राउज़र के जरिए प्रयोग कर सकते हैं, परंतु डार्क वेब या डार्क नेट को हम कोई ब्राउज़र के माध्यम से इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। 

डार्क वेब वेबसाइट के सभी URL सुरक्षित सर्च इंजन में Indexed नहीं रहता है, जिस कारण हमें Google, Yahoo या फिर कोई और सर्च इंजन में डार्क वेब के कोई वेबसाइट या फिर कॉन्टेंट दिखाई नही देता है। डार्क वेब या फिर डाक नेट का इस्तेमाल ज्यादातर हैकर बुरे काम को करने के लिए करते हैं। डार्क वेब के सभी कंटेंट या फिर वेबसाइट Encrypted होते हैं। 

कोई भी व्यक्ति चाह कर भी Dark Web में प्रवेश नहीं कर सकता, Dark Web में प्रवेश केवल हैकर और कंप्यूटर के विशेषज्ञ ही कर सकते हैं। Dark Web या डार्क नेट के वेबसाइट में IP Address को Hide रखा जाता है, और इन सभी Dark Web वेबसाइट में प्रवेश करने के लिए, हमें कई तरह के Anonymity Tools का प्रयोग करना पड़ता है। तो चलिए अब जानते हैं कि Deep Web क्या है?। 


Deep Web क्या है?

Deep Web और Dark Web को अधिकतर लोग एक ही समझते हैं, परंतु यह दोनों एक नहीं है इन दोनो  में कई सारे अंतर है, Deep Web को यदि हम सरल भाषा में परिभाषित करें तो यह एक इंटरनेट का प्रकार है, इंटरनेट मुख्य तौर पर तीन तरह के होते हैं, तथा Surface Web जिसका इस्तेमाल हर कोई करता है, दूसरा Dark Web, और अंतिम Deep Web।

Dark Web में Illegal काम होता है, परंतु Deep Web में कोई भी Illegal काम नहीं होता है, क्योंकि इसका प्रयोग सरकार और बड़े-बड़े कंपनियों के द्वारा होता है। Dark Web का इस्तेमाल Hacker गंदे काम को अंजाम देने के लिए करते है, परंतु Deep Web का प्रयोग जरूरी जानकारी को सभी से या फिर सर्च इंजन से Hide करने के लिए किया जाता है। 

Gmail हर किसी व्यक्ति होता है, परंतु क्या कभी आपने देखा है कि किसी का जीमेल गूगल के सर्च इंजन में दिखाई दे रहा है, ठीक वैसे ही Deep Web के जरिए जरूरी डेटा को सर्च इंजन से छुपाया जाता है, ताकि कोई भी सुरक्षित डाटा को प्राप्त ना कर पाए। साधारण यूजर को Deep Web के बारे में नहीं पता होता, क्योंकि Deep Web वेबसाइट के सभी HTML Tags Search Engine में Deinxed होते है।

Deep Web को हम एक्सेस कर सकते हैं, परंतु उसके लिए हमारे पास Login ID और Password होना जरूरी है, क्योंकि तभी जाकर हम डीप वेब को एक्सेस कर सकते, उदाहरण के लिए बता दे कि Gmail, Google Drive, Facebook भी डीप वेब का उदाहरण है, क्योंकि आपके सुरक्षित अकाउंट कोई भी व्यक्ति बगैर आपके अनुमति के नहीं एक्सेस कर सकता है। ज्यादातर सरकारी काम के लिए Deep Web इंटरनेट का प्रयोग किया जाता है।


Surface Web क्या है?

जिस इंटरनेट के माध्यम से हम, कोई भी डाटा को आसानी से सर्च इंजन के माध्यम से प्राप्त कर पाते है, उसको ही साधारण भाषा में Surface Web कहा जाता है। Surface वेब Deep Web और Dark Web से बहुत ही अलग है, इसका इस्तेमाल करने के लिए हमें कोई भी Anonymity Tools या Login Detail का जरूरत नहीं पड़ता है इसे हम आसानी से Browser के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Google, Yahoo आदि जैसे सर्च इंजन Surface Web के उदाहरण है, हम इस Surface Web का प्रयोग करके कोई भी वेबसाइट के इंफॉर्मेशन को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। और यह Surface Web बहुत ही सुरक्षित भी है। इंटरनेट का केबल 4% ही Surface Web का हिस्सा होता है, और बाकी का हिस्सा Dark Web और Deep Web होते है। साधारण यूजर्स Surface Web का इस्तेमाल करते है। 

Deep Web, Dark Web व Surface Web मे मुख्य अंतर

Dark WebDeep WebSurface Web
Dark Web Indexed नहीं होता है, जिस कारण डार्क वेब को कोई भी एक्सेस नहीं कर सकता है, बिना Anonymity Tools का प्रयोग किए। Deep Web को एक्सेस किया जा सकता है परंतु इसके लिए हमारे पास User ID और पासवर्ड का होना बेहद ही अनिवार्य है।  Surface Web को कोई भी ब्राउज़र के माध्यम से एक्सेस कर सकता है, क्योंकि यह Surface Web सर्च इंजन में Indexed होते है। 
Dark Web का इस्तेमाल Hacker और कंप्यूटर के विशेषज्ञ ही कर सकते हैं कोई भी साधारण यूजर इसका प्रयोग नहीं कर सकता है। Deep Web इंटरनेट का इस्तेमाल केवल और केवल सरकार और बड़े-बड़े कंपनी ही कर सकते हैं। Surface Web को कोई भी इस्तेमाल कर सकता है। 
Dark Web का प्रयोग Hacker गलत काम को अंजाम देने के लिए करते हैं। Deep Web का इस्तेमाल सुरक्षित डाटा को लोगों तक Hide करने के लिए किया जाता है। Surface Web के जरिए जरूरी जानकारी को लोगों तक पहुंचाया जाता है। 

Dark Web को Access करने से पहले ध्यान रखे

यदि आप यह जानना चाहते हैं कि Dark Web कैसे Access करें? तब आपको जानकारी के लिए बता दें कि डार्क वेब को एक्सेस करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जो कि है –

  • Dark Web को Access करते वक्त आपको कभी भी किसी Site पर असली Login Id से Login नहीं करना है, क्यूंकि Tor साइट पर कई Facebook, Google के विकल्प साइट मौजूद है, जो कि Illegal काम करते हैं।  
  • Dark Web को इस्तेमाल करते वक्त कभी भी Tor के Window साइज को बड़ा ना करें उसे हमेशा छोटा ही रहने दे। 
  • Dark Web का इस्तेमाल करके कोई भी वेबसाइट से कुछ डाउनलोड ना करें, इससे कोई खतरनाक Malware आपके डिवाइस में Attack कर सकता है। 
  • Dark Web को Tor या फिर किसी और Anonymity Tool के जरिए इस्तेमाल करते वक्त, Java Script को Enable ना करें इससे कोई हैकर आपके डिवाइस से कोई जरूरी डाटा को चुरा भी सकता है, या डिवाइस में वायरस को भी डाल सकता है। 
  • Dark Web का प्रयोग करते समय भूल कर भी अपना Real Information का इस्तेमाल ना करें। आप Dark Web का इस्तेमाल करते वक्त Fake ID का प्रयोग कीजिएगा। 

Dark Web कैसे Access करें

Dark Web एक ऐसा इंटरनेट की दुनिया है, जिसका प्रयोग ज्यादातर Hacker गंदे काम को करने के लिए करते हैं जैसे कि अकाउंट हैकिंग, ड्रग स्मगलिंग, और भी कई बुरे काम। Dark Web को हम कोई भी ब्राउज़र के माध्यम से इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं, इसका इस्तेमाल करने के लिए हमें कुछ Anonymity Tool का उपयोग करना पड़ता है। 

  • Dark Web का प्रयोग करने के लिए आपको सर्वप्रथम आपके कंप्यूटर डिवाइस में Tor Browser को उसके ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर लेना होगा। आप चाहे तो नीचे दिया गया Link से भी Tor Browser को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं। 
  • Tor Browser को अपने Device में Download करने के बाद, आपको Browser को Install कर लेना होगा, उसके बाद Tor Browser को Open करें फिर Connect के बटन पर क्लिक करें। 
  • Connect के बटन पर क्लिक कर देने के बाद, Browser कुछ देर तक प्रोसेसिंग में समाई लेगा, उसके बाद Tor ब्राउज़र Tor के ऑफिशियल Server के साथ कनेक्ट हो जायेगा।
  • Tor Server के साथ कनेक्ट हो जाने के बाद आपके Device का IP Address चेंज हो जाएगा। IP Address को आप Tor Browser के अंदर Test Tor Network Setting में जाकर भी टेस्ट कर सकते है। 
  • Test Tor Network Setting पर क्लिक करने के बाद, आप देख पाएंगे कि आपका IP Address चेंज हो गया है, अब आप Dark Web के अंदर Anonymous तरीके से  वेब Surfing कर पाएंगे। अब आप कोई भी Dark Web के .Onion वेबसाइट को Access कर पाएंगे। 

ऊपर हमने Dark Web कैसे Access करें? के जो उपयोगी तरीके के बारे में बताया है, उसका इस्तेमाल करके तो आप आसानी से Dark Web को अपने डिवाइस में एक्सेस कर सकते है, परंतु इसका आप गलत इस्तेमाल मत करिएगा, क्योंकि यह आपके लिए भयानक भी साबित हो सकता है। 


Dark Web के फायदे

  • ऐसे बहुत से इंफॉर्मेशन होते हैं, जो कि साधारण लोगों से Hide करके रखा जाता है, परंतु यदि आप जानकारी के लिए उन इंफॉर्मेशन को प्राप्त करना चाहते है, तब आपको जानकारी के लिए बता दे, कि आप  डार्क वेब का इस्तेमाल करके इंटरनेट के कई अनजाने रहस्य को प्राप्त कर सकते हैं।
  • Dark Web या डार्क नेट के जरिए हम इंटरनेट पर Anonymous तरीके से Surfing कर सकते हैं, जिसके तहत किसी को भी हमारा इंफॉर्मेशन नहीं पता चलता है। और Dark Web हमारे Actual IP Address को भी चेंज कर देता है। 

Dark Web के नुकसान

  • Dark Web को इस्तेमाल करने के कारण आपको कोई Hacker ट्रैक भी कर सकता है, और सिर्फ Track ही नहीं बल्कि आपके Device के जरूरी इंफॉर्मेशन को भी चुरा सकता है।  
  • Dark Web पर हमें कई सारे Unwanted Illegal वेबसाइट देखने को मिल जाता है, यदि हम उन वेबसाइट पर गलती से भी क्लिक करके कोई फाइल डाउनलोड कर दे, तब हमारे सिस्टम में खुद ब खुद कोई Malware Virus इंस्टॉल हो सकता है।  
  • Tor Browser में आपको कई सारे ऑफिशियल वेबसाइट के विकल्प साइट देखने को मिल जाता है यदि आप उन साइट पर भूलकर भी अपने ओरिजिनल Id और Password से Login कर देते है, तब आपका अकाउंट Hack भी हो सकता है। 

सारांश-

आज के इस पोस्ट पर हमने Deep Web और Dark Web क्या है? के बारे में विस्तार में बताया है, उम्मीद करते हैं कि आज के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि Deep Web Kya Hai? Dark Web Kya Hai? और Dark Web कैसे Access करें? डार्क वेब के फायदे?।

यदि आपके मन में Deep Web व Dark Web क्या है? से संबंधित कोई भी प्रश्न है, तब आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स पर कमेंट करके पूछ सकते हैं, और अगर आप सभी को लगे कि आज का यह ब्लॉग पोस्ट आप सभी के लिए उपयोगी है, तब आप हमारे ब्लॉग के और अन्य पोस्ट को पढ़ सकते हैं। 

आपके काम की अन्य पोस्ट:-

लॉजिकलदोस्त टीम, LogicalDost प्लेटफॉर्म पर कुछ लोगों का समूह है ये समूह अलग अलग विषयों पर अच्छे ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से लोगों को इंटरनेट व टेक्नोलॉजी के बारे मे जानकारी देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here