इस पोस्ट पर हम Truecaller से अपना नाम और नंबर कैसे हटाए और Truecaller से अपना नाम Unlist कैसे करें के बारे में बताएंगे, आज ज्यादातर लोग Truecaller ऐप का इस्तेमाल करते है, Truecaller के बारे में बताए तो इस ऐप का इस्तेमाल लोग Number Lookup Service के तौर पर करते हैं, अब तक इस ऐप को 500 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।

हम Truecaller का इस्तेमाल फोन नंबर किसका है यह जानने के लिए करते है, सरल भाषा में समझे तो Truecaller हमें किसी अज्ञात नंबर का डिटेल पता करने में मदद करता है जैसे नंबर किसका है, नंबर कहां से आया है। यदि Privacy के कारण आप नहीं चाहते की आपके फोन नंबर से आपके डिटेल के बारे में पता चले तब आप इस परिस्थिति में अपना नाम और नंबर Truecaller से हटा भी सकते हैं।
क्या आप Truecaller Se Apna Name Or Number Kaise Hataye के बारे में जानना चाहते है, यदि हां तब यह पोस्ट आप सभी लोगों के लिए बहुत उपयोगी होने वाला है, क्योंकि इस पोस्ट पर हम Truecaller से अपना नाम Unlist कैसे करें और Truecaller से नंबर कैसे हटाए के बारे में बताएंगे। तो चलिए Truecaller से अपना नाम और नंबर कैसे हटाए के बारे में जानते हैं।
पेज का इंडेक्स
Truecaller से अपना नाम और नंबर कैसे हटाए
Truecaller ऐप के जरिए जब भी कोई हमारा मोबाइल नंबर सर्च करता है, तब TrueCaller पर हमारा नाम और पता Show करता है, परंतु किसी कारण के वजह से यदि आप नहीं चाहते की आपका नाम Truecaller पर दिखाई दे तब नीचे बताया गया तरीके के माध्यम से आप आपने नाम और नंबर को आसानी से Truecaller से हटा सकते है। तो यदि Truecaller Se Name Kaise Hataye के तरीके के बारे में बताए तो वह है –
- Truecaller से नाम कैसे और नंबर कैसे हटाए के बारे में बताए, तो आपको सबसे पहले अपने फोन में Truecaller ऐप को Open कर लेना होगा।
- Truecaller ऐप को Open कर लेने के बाद, आपको ऊपर 3 Line के Icon के ऊपर क्लिक करना होगा।

- 3 लाइन के आइकन पर क्लिक करने के बाद, आपको नीचे Setting के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

- Setting के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपको Privacy Center के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

- Privacy Center के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करना होगा फिर उसके बाद Deactivate के ऑप्शन पर क्लिक करना।

- Deactivate के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने एक Pop Box Open होगा जिसमें आपको Yes के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Yes के विकल्प पर क्लिक करने के बाद, आपका Truecaller Account Delete तो हो जाएगा, परंतु संपूर्ण रूप से नहीं क्योंकि Truecaller के Database पर अभी भी आपका नंबर सवे है, पर यदि आप आप Truecaller के Database से भी अपना नंबर हटाना चाहते हैं तब आप आपने नंबर को Truecaller से Unlist कर सकते है।
Truecaller से अपना नाम Unlist कैसे करें
आप अगर Truecaller के Database से अपना नंबर हटाना चाहते हैं, तब आपको सबसे पहले ऊपर बताया गया तरीके के जरिए आपने Truecaller अकाउंट को Deactivate कर लेना होगा, उसके बाद नीचे बताया गया तरीके के जरिए आप आपने Truecaller अकाउंट को Delete कर सकते है, तो यदि Truecaller से अपना नाम Unlist कैसे करें के बारे में बताए तो वह है –
- सबसे पहले आपको Unlist लिंक के ऊपर क्लिक करके लिंक को आपने ब्राउज़र में Open कर लेना होगा।
- Truecaller Unlist Link के पेज पर चले जाने के बाद, आपको Phone Number के ऑप्शन पर आपका Phone Number दर्ज कर देना होगा।
ध्यान दे – जिस Phone Number को आप Telegram से Unlist करने के लिए दर्ज करेंगे, उस फोन नंबर को आपको Country Code के साथ दर्ज करना होगा जैसे यदि आपका फोन नंबर भारत का है तो आपको आपके फोन नंबर के पहले +91 को दर्ज करना होगा।

- Phone Number को दर्ज कर देने के बाद, आपको I’m not a robot के ऊपर क्लिक करके Captcha Code को Verify कर देना होगा।

- Phone Number और Captcha Code को Verify कर देने के बाद, आपको Unlist Phone Number के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Unlist Number के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने एक Pop Up Box ओपन होगा जिसमें लिखा होगा की क्या आप आपने नंबर को Truecaller से Unlist करना चाहते हैं, तब आपको Unlist के विकल्प पर क्लिक करना होगा, उसके बाद आपका फोन नंबर Truecaller से Unlist हो जाएगा।
Truecaller से अपना नाम कैसे हटाए से संबंधित F.A.Q
यदि आप आपके Truecaller Account को Delete करते है, तब कोई भी आपके Name को Truecaller पर नहीं देख सकता है।
आप ऊपर Truecaller Se Apna Naam Kaise Hataye के तरीके को पढ़ कर आसानी से Truecaller Id को Delete कर सकते है।
आप Truecaller पर अपना Name भी बहुत आसानी से Change कर सकते है।
अंतिम शब्द –
यदि आप Truecaller से अपना नाम और नंबर कैसे हटाए और Truecaller से अपना नाम Unlist कैसे करें के बारे में नहीं जानते थे तब उम्मीद करते है की इस पोस्ट के जरिए आप Truecaller से नंबर कैसे डिलीट करें के बारे में जान गए होंगे और अगर आपके मन में Truecaller से नंबर कैसे हटाए को लेकर कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते हैं।