🪟Windows 11 Shortcut Keys in Hindi; (शॉर्टकट की लिस्ट)

Shortcut Keys सच में हमारे समय की बहुत बचत करती है इसके रोजाना उपयोग से काम करना बेहद आसान हो जाता है। बड़े-बड़े काम को हम बहुत कम समय में यानि यू कहे तो चुटकियों में ही पूरा कर देते हैं। एक अड्वान्स कंप्युटर यूजर के लिए भी Shortcut Keys के बिना माउस का यूज करना Time Consuming होता है।

Windows 11 Shortcut Keys in Hindi

आपको Window 10 के Shortcut Keys के बारे में तो अवश्य पता होगा लेकिन शायद आप Windows 11 के बेहतरीन Shortcut Keys को ढूंढ रहे है जी हाँ तो इसके लिए आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। इस आर्टिकल मे आपको Windows 11 के शॉर्ट Keys के बारे मे बताया गया है ये Shortcut Keys सच में बेहद काम की हैं जो आपके काम को आसान कर देती है।

साथ ही इस आर्टिकल में आप Windows 11 के अलग-अलग कार्य से रिलेटेड Shortcut Keys के बारे जानेंगे जैसे कि आप सबसे पहले Windows 11 के बेसिक Shortcut Keys के बारे मे जानेंगे फिर Windows 11 File Explorer से सम्बंधित  Shortcut Keys के बारे में जानेंगे और इसके अलावा Windows 11 के कुछ एडवांस Shortcut Keys के बारे में भी जानेंगे तो चलिए सबसे पहले Windows 11 के बेसिक Shortcut Keys के बारे मे जानते है।

Windows 11 Basic Shortcut Keys in Hindi

नीचे आपको Windows 11 के बेसिक Shortcut Keys के बारे में बताया गया है जैसे कि Control + C से कॉपी करना Control + V से पेस्ट करना Control + X से कट करना इत्यादि इनके अलावा और भी कई सारे बेसिक Keys होते है जोकि सामान्य कार्य के लिए उपयोग कीये जाते है उसके बारे में भी नीचे लिस्ट दिया गया है।

Shortcut KeysUse
1.Control + CCopy Item 
2.Control + VPaste Item 
3.Control + XCut 
4.Ctrl + Zकिसी एक्शन को Undo करे
5.Ctrl + Yकिसी एक्शन को फिर करे
6.Alt + Tabखुले ऐप्स के बीच स्विच करें
7.Ctrl + WWindows Close करे
8.Alt + F4ऐक्टिव App को Close करे
9.F2File Rename
10.F4Address Bar को डिस्प्ले करे
11.F5 / Ctrl + RRefresh करे
12.Windows + RRun Command ओपन करे
13.Windows + LScreen को Lock करे
14.Windows + DWindows को एक साथ Minimize करने के लिए
15.Windows + PauseComputer का बेसिक System इनफार्मेशन जानने के लिए
16.Windows + Shift + Mसभी Minimized विंडोज़ को Resotre करने के लिए
17.Windows + Shift + Sएक पूरे विंडो मे किसी खास जगह को सिलेक्ट कर Screenshot लेने के लिए।

Windows 11 File Explorer Shortcut Keys in Hindi

इसमें File Manager या फिर File Explorer से संबंधित लगभग वे सभी Shortcut Keys का लिस्ट दीया गया है। जो ज्यादातर हमारे काम में आते हैं।

Shortcut KeysUse
1.Alt + DAddress Bar सिलेक्ट करे
2.Windows Logo KeySearch Box ओपन करे
3. Windows Key + EOpen File explorer
4.Ctrl + Nएक नया Window Open करे
5.Ctrl + WActive Window को Close करे
6.Alt + EnterProperties Dialog Box को Open करे
7.Alt + Right arrowView the Next Folder
8.Alt + Up arrowआप जिस फ़ोल्डर मे है उसके ऊपर के फ़ोल्डर को देखे
9.Alt + Left arrowपिछला Folder को देखे
10.Backspaceअगला Folder को देखे
11.Right arrowFirst Subfolder को सिलेक्ट करे
12.Left arrowFolder को Expand kare
13.Ctrl + Shift + Nएक नया फ़ोल्डर को क्रीऐट करे .
14.Ctrl + Shift + Eसिलेक्ट किया गया फ़ोल्डर के ऊपर के सभी फ़ोल्डर को देखे
15.EndActive Window के Buttom Display करे

तो ये रहे File Explorer से सम्बंधित  15 Shortcut Keys चलिए अब हम Windows 11 के Advanced Shortcut Keys के बारे मे जानते है।


Windows 11 Advanced Shortcut Keys in Hindi

इसमें मैंने Windows 11 के Advance Shortcut Keys के बारे में बताया गया है। अगर आप भी एक Advance Computer यूजर है तो फिर ये सभी Advance Shortcut Keys आपके बहुत काम मे आने वाले है। यदि आप एक नॉर्मल यूजर है और एक्स्ट्रा जानकारी लेने के लिए सीख रहे है तब तो आपके लिए यह किसी अमृत के सामान है।

Shortcut KeysUse
1.Windows Logo Key  + IOpen Settings
2.BackspaceSettings Home Page की तरफ पीछे जाए
3. Windows Logo Key  + Ctrl + F4Virtual Desktop को क्लोज़ करे
4.Windows Logo Key  + Ctrl + Left arrowVirtual Desktops के बीच Switch करे
5.Windows Logo Key + Mसभी ऐक्टिव विंडोज़ को Minimize करे
6.Windows Logo Key  + Ctrl + Dएक Virtual Desktop को ऐड करे
7.Windows Logo Key  + TabOpen Task view.
8.Windows Logo Key  + SpacebarInput Language और Keyboard layout के बीच स्विच करे
9.Windows Logo Key  + Ctrl + Spacebarपहले Select किया गया Input को सिलेक्ट करे
10.Windows Logo Key  + Ctrl + EnterTurn on Narrator.
11.Windows Logo Key  + Equal to  (=)Open Magnifier और zoom In करे
12.Windows Logo Key  + Minus (-)Magnifier को Zoom out करे
13.Windows Logo Key  + PrtScnएक पूरे Window का स्क्रीन शॉट ले और ऑटोमैटिक सेव करे।

तो ये रहे Windows 11 के Advanced Shortcut Keys जिसे इशतेमल करके आप भी एक अड्वान्स कंप्युटर यूजर बन सकते है। तो अभी तक मैंने जीतने भी Windows 11 Short Keys बताए है आप इन्हे रेगुलर उपयोग करते है तो फिर आप सच मे एक दिन कीबोर्ड के मास्टर भी बन जाएंगे।


Windows 11 Shortcut Keys list  in Hindi PDF

नीचे आपको Windows 11 के सभी Shortcut Keys लिस्ट का PDF दिया गया है जिन्हे आप अपने फोन या कंप्युटर मे डाउनलोड कर सकते है।


अंतिम शब्द

Shortcut Keys के इस्तेमाल से काम करना बेहद ही आसान होता है। इस आर्टिकल में आपने Windows 11 के Short Keys के बारे में जाना। आपने सबसे पहले Windows 11 के बेसिक Shortcut Keys के बारे मे जाना फिर आपने File Explorer से सम्बंधित Shortcut Keys के बारे मे जाना और अंत मे आपने Windows 11 के Advanced Shortcut Keys के बारे मे जाना।

मैं उम्मीद करता हूं कि यह आर्टिकल आपको बहुत इन्फॉर्मटिव लगी होगी। किसी भी प्रकार के डाउट के लिए नीचे कमेन्ट करे।

आपके काम की अन्य पोस्ट:-

मुझे टेक्नोलॉजी के बारे में पढ़ना और लिखना बहुत अच्छा लगता है। इंटरनेट टेक्नोलॉजी के बारे में लोगों के साथ जानकारी शेयर करके मुझे खुशी महसूस होती है। इसके अलावा फोटोग्राफी करना मेरी हॉबी है। मैंने एक इंजीनियर के रूप में शिक्षा ली है और पेशे से अब मैं एक पार्ट-टाइम Professional Blogger हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here