⌨️कीबोर्ड मे चिन्हों के नाम; Keyboard Symbol Name In Hindi & English

0

आप सभी यूजर्स का हमारी वेबसाइट में स्वागत है आज हम यहां पर आपको Keyboard में चिन्हों के नाम(हिंदी और अंग्रेजी), उनके उपयोग तथा कार्यप्रणाली के बारे में बताएंगे। Keyboard क्या होता है और इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है इन सब के बारे में तो आप जानते ही होंगे परंतु जब कभी आप Keyboard को ध्यान पूर्वक देखते हैं तो वहां पर आपको कुछ Symbol दिखाई देते हैं।

keyboard ke chinho ke name

उन Symbols के बारे में वास्तव में बहुत ही कम लोग जानते हैं क्योंकि वहां पर उनकी सिर्फ Short Form होती है अगर किसी ने आपसे इन सिंबल्स के बारे में पूछ लिया तो आप दुविधा में पड़ जाओगे।

यहां पर हम आपको Keyboard के सभी सिंबल के नाम बताएंगे अगर आप कंप्यूटर के स्टूडेंट हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही लाभदायक होगी।

Keyboard में चिन्हों के नाम Symbol Name In Keyboard

कीबोर्ड में बहुत सारे Symbol होते हैं जिनके बारे में हमने आपको एक टेबल के माध्यम से बताया है।

Symbol (चिन्ह)अंग्रेजी में नामहिंदी में नाम
!Exclamation Markविष्मयबोधक
@At Signऐट चिन्ह
#Hashहैस चिन्ह
%Percentप्रतिशत चिन्ह
^Caretकैरट
&Andऔर
*Star/Multipleस्टार या गुणा चिन्ह
`Back Quoteबैक क्योट
Hyphen/Dash/Minusयोजक या ऋणात्मक चिन्ह
_Underscoreरेखांकन चिन्ह
;Semi Colonअर्द्ध विराम
:Colonअल्प विराम
“”Quotation Mark or inverted commaअवतरण चिन्ह
Single quote or apostropheउद्धरण चिन्ह
?Question Markप्रश्नवाचक चिन्ह
/Forward Slash/Divisionफॉरवर्ड स्लैश
\Backward Slashबैकस्लेश
|Vertical Bar/Pipeडंडा, खड़ी रेखा
Vertical Barपूर्ण विराम
~Tildeटिल्डे
.Full Stop/Dotफूल स्टॉप
<>Angle Bracketछोटा, बड़ा कोस्टक
<Less Thanसे छोटा
>Greater Thanसे बड़ा
()Parenthesesछोटा कोष्ठक 
(Open Parenthesesखुला छोटा कोष्ठक
)Close Parenthesesबंद छोटा कोष्ठक
[ ]Bracket or Square Bracketबड़ा कोष्ठक
[Open Bracketखुला बड़ा कोष्ठक
]Close Bracketबंद बड़ा कोष्ठक
{}Curly Bracket or Curly Bracesमझला कोष्ठक
{Open Curly Bracketखुला मझला कोष्ठक
}Close Curly Bracketबंद मझला कोष्ठक
,Comaअल्पविराम
=Equalबराबर
+Plusजोड़
Won Signवान चिन्ह
¥Yuanयुआन
£Poundपाउंड
Euroयूरो
$Dollarडॉलर
¿Inverted Question Markऔंधा प्रश्नवाचक
¡Inverted Exclamation Markऔंधा विस्मयबोधक
°Degreeडिग्री
《 》Guillemets
Aero Keysएरो की
¢Cent Signसेंट चिन्ह
©CopyrightCopyright
®Register Signरजिस्टर्ड चिन्ह
Trademark Signट्रेडमार्क चिन्ह
Rupeeरुपया
Right Signसही का चिन्ह
Triangleत्रिकोण
Rootरूट

1.! Sign

हिंदी में इस चिन्ह का नाम विष्मयबोधक होता है इसका प्रयोग अंग्रेजी व हिंदी के वाक्यों में भाव बोधक वाक्यों के साथ होता है।

2. @ Sign

इसे अंग्रेजी व हिंदी दोनों में At The Rate कहते हैं इसका प्रयोग ज्यादातर ईमेल एड्रेस में किया जाता है।

3. # Sign

इसका प्रयोग शब्दों को हाईलाइट करने में, हैश टैग के रूप में और Trending चीजों में होता है, इस चिन्ह का Use Social Media में बहुत ज्यादा किया जाता हैं।

4. $ Dollar Sign

यह डॉलर का साइन होता है इससे उन देशों की मुद्रा दर्शाई जाती है जहां पर डॉलर चलता है।

5. % Percent

इसे अंग्रेजी में पर्सेंट और हिंदी में प्रतिशत कहते हैं इसका इस्तेमाल तब होता है जब किसी को प्रतिशत में दिखाना होता है।

6. ^ Caret Sign

इस चिन्ह का इस्तेमाल कब किया जाता है जब किसी की पावर(घात) दिखानी हो।

7. & Ampersand Sign

इसे कभी-कभी And भी कह देते हैं और इसका इस्तेमाल भी And वाले स्थान पर होता है।

8. * Asterisk Sign

इस चिन्ह को सामान्य रूप से हिंदी में स्टार कहते हैं इसका इस्तेमाल गुणा करने के लिए किया जाता है।

9. ‘ Apostrophe Sign

इसका प्रयोग लिखित रूप में किसी विशेष वाक्य को दिखाने के लिए किया जाता है अंग्रेजी में यह of के स्थान पर इस्तेमाल होता है। इसे Single Quote Sign भी कहते है।

10. ; SemiColon Sign

जहां बात को खत्म करने में हल्का विराम आता है वहा इसका इस्तेमाल होता है।

11. : Colon

हिंदी में इस चिन्ह को अपूर्ण विराम कहते हैं इसका इस्तेमाल तब होता है जब बात आधी खत्म होती है।

12. ₹ Sign

इस चिन्ह से भारतीय करेंसी को दिखाया जाता है।

13. “” Quotation Mark

हिंदी में इस चिन्ह को अवतरण चिन्ह कहा जाता है किसी बात को As It Is लिखने में इनका इस्तेमाल होता है।

14. ™  Trademark Sign

इसका प्रयोग कोई भी कंपनी अपने प्रोडक्ट के नाम के पीछे लिखने में करती है।

15. © Copyright Sign

इस चिन्ह का मतलब होता है कि किसी Owner की अनुमति के बिना आप किसी चीज का इस्तेमाल नहीं कर सकते।

16. ® Registered Sign

अगर किसी प्रोडक्ट के ऊपर यह चिन्ह दिखाई देता है उसका मतलब है कि वह Product सरकार के पास रजिस्टर्ड है। हिंदी में से पंजीकृत चिन्ह कहते हैं।

17. € Euro Sign

इस चिन्ह से उन देशों की मुद्रा बताई जाती है जहां पर यूरो चलता है।

18. £ Pound Sign

यह चिन्ह पाउंड करंसी को बताता है।

19. [] Bracket

इसे बड़ा कोष्टक कहते हैं इसका प्रयोग गणितीय संक्रियाओ में होता है।

20. ° Degree Sign

इस चिन्ह का इस्तेमाल तब किया जाता है जब कोण या  डिग्री को दर्शाना होता है।

21. = Equal Sign

यह बराबर का चिन्ह है इसका इस्तेमाल ज्यादातर गणित के प्रश्न सॉल्व करने में क्या जाता है।

22. <> Angel Bracket

इस चीज को हिंदी में छोटा और बड़ा कोष्टक कहते हैं इसे भी ज्यादातर गणित में इस्तेमाल किया जाता है।

23. , Comma Sign

इसे हिंदी में अल्पविराम और अंग्रेजी में Comma कहते हैं जब वाक्य अधूरा होता है तब इसका इस्तेमाल होता है।

24. √ Sign

इस Sign को अंग्रेजी में Root और हिंदी में वर्गमूल कहते हैं गणित में जब किसी संख्या का वर्गमूल निकालना होता है तब से प्रयोग करते हैं।

25. ∆ Sign

इसे अंग्रेजी में Triangle और हिंदी में त्रिभुज बोला जाता है जब गणित के किसी प्रश्न में क्षेत्रफल ज्ञात करना होता हैं तो इसे इस्तेमाल करते हैं।


सारांश

Keyboard में इस्तेमाल किए जाने वाले सभी प्रकार के चिन्हों के हिंदी और अंग्रेजी में नाम, उनके प्रयोग और उनकी Full Form के बारे में आज हमने इस पोस्ट के माध्यम से आपको जानकारी दी है। आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।

आपके काम की अन्य पोस्ट 

LogicalDost पर बतौर Editor काम कर रहे Aman Mehra को Blogging, Content Writing का काफी अनुभव है। Aman को टेक, मनी मेकिंग आइडियाज तथा Social Media की अच्छी समझ है। Aman को नई चीजों के बारे में जानना/सीखना तथा लोगो से जानकारी साझा करना बहुत पसंद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here