यूनियन बैंक आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक के मर्जर के बाद देश का पांचवा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है जिसकी पुरे भारत में 9500 से ज्यादा शाखाये और 13500 से ज्यादा ATM है। बैंक अपने ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं उब्लब्ध करवाते है जिनमे मिस कॉल से अकाउंट बैलेंस चेक करने की सुविधा अहम है। इस ब्लॉग पोस्ट में आप यूनियन बैंक बैलेंस चेक नंबर और मिनी स्टेटमेंट के बारे में जानोगे।

यूनियन बैंक (UBI) अपने खाताधारको के लिए कई तरह की सुविधा प्रदान करता है जैसे की Net Banking, Mobile Banking, SMS Banking, Missed Call Banking, ATM, mPassbook और UPI. जिन ग्राहकों को UPI या नेट बैंकिंग यूज़ करना आता है वो बड़ी ही आसानी से अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते है।
लेकिन कई बार ऐसा भी होता है की किसी कारण UPI या Internet Banking ठीक से काम नहीं कर रहा हो उस स्थिति में Miss Call से Account Balance जानना ही सबसे उचित और आसान होता है।
यूनियन बैंक बैलेंस Enquiry नंबर टोल फ्री
अपने Union Bank of India (UBI) के अकाउंट में मिस कॉल करके या फिर SMS करके बैलेंस चेक करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके खाते के साथ लिंक होना चाहिए। अगर आपका मोबाइल नंबर आपके यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के अकाउंट से लिंक नहीं है तो आप इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
यूनियन बैंक बैलेंस चेक नंबर – 09223008586
आपको अपने अकाउंट का बैलेंस जानने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09223008586 पर कॉल करना होता है, इस कॉल का आपसे चार्ज नहीं लिया जाता है टोल फ्री होता है लेकिन बैंक आपसे इस सुविधा का हर 4 महीनो में आपके अकाउंट से 15 रुपये काटता है।
ज्यादाकर सेविंग अकाउंट में यह सुविधा पहले से एक्टिवेट होती है और इसे बंद कराने के लिए आपको बैंक में एक एप्लीकेशन देनी होती है। बेहतर यही होगा की आप इस सुविधा को कभी बंद न करवाए क्योंकी बंद होने के बाद आपके खाते में हुए लेन-देन के भी मैसेज नहीं आते।
आप SMS करके भी अपने यूनियन बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं, इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से UBAL लिखकर 09223008486 पर मैसेज भेजना होता है।
यदि आपके पास Union Bank of India में 1 से ज्यादा अकाउंट है तो आपको UBAL<space>Account number लिखकर उसी नंबर (09223008486) पर मैसेज भेजना होता है।
उदाहरण के लिए आपका दूसरा अकाउंट नंबर – 566802071234567 है तो आप यह मैसेज कुछ इस तरह लिखोगे UBAL 566802071234567 और 09223008486 पर भेजोगे।
यूनियन बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर
यूनियन बैंक मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए Miss Call Banking जैसे सुविधा तो उपलब्ध नहीं करवाता पर आप एक SMS करके अपने अकाउंट का Mini Statement चेक कर सकते है जिसमे आपको लास्ट 5 लेन-देन की जानकारी मिलती है।
Mini Statement चेक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज में UMNS लिखकर 09223008486 पर भेजना होता है, जिसके तुरंत बाद आपको बैंक से एक मैसेज आता है और उसमे आपके अंतिम 5 लेन-देन के बारे में जानकारी होती है।
यदि आपके पास यूनियन बैंक में 1 से ज्यादा अकाउंट है तो आपको दूसरे अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए UMNS<space>Account number लिखकर उसी नंबर पर मैसेज करना होता है।
उदाहरण के लिए माना आपका दूसरा अकाउंट नंबर 566802071234567 है तो आपको मैसेज कुछ इस तरह से लिखकर UMNS<space>566802071234567 पर 09223008486 भेजना है।
सारांश
यूनियन बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के कई तरीके हैं जैसे इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग और एटीएम लेकिन मिस्ड कॉल से बैलेंस चेक करना सबसे आसान तरीका है, बस आपको मिस कॉल देने की जरूरत है।
खैर, टेक्नोलॉजी हर दिन बदल रही है, इसलिए यदि आप बैंकिंग से संबंधित कार्यों के लिए UPI सिस्टम का उपयोग नहीं कर रहे हैं, तो मैं आपको इसका उपयोग करने की सलाह देता हूं। उम्मीद है आप मिस कॉल से यूनियन बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करना और मिनी स्टेटमेंट चेक करना सीख गए हैं
आप यूनियन बैंक से सबंधित कोई भी सवाल कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
अन्य बैंक:-
खाता चेकिंग कर रहे हैं
Mera number link hai Lekin balance nahi batata
यदि ऐसा है तो आप अपना नंबर दुबारा से लिंक करवाए कई बार सर्वर मे टेक्निकल प्रॉब्लम हो जाती है।
ATM banvana hai
Hello Sunil,
आप ATM बनवा सकते है, आपको एटीएम बनाने मे किस तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
Belence check krna he
आप ब्लॉग पोस्ट मे बताए तरीके के अनुसार अपना Union बैंक अकाउंट का balance चेक कर सकते है।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का बैलेंस चेक करना है