Prepaid और Postpaid में क्या अंतर है? कोनसी सिम अच्छी होती है

एक ग्राहक के लिए क्या अच्छा है और क्या बुरा ये जानने से पहले उसे ये भी पता होना जरूरी है की वो जो सर्विस ले रहा है उसमे कितने प्रकार के ऑप्शन उपलब्ध है जैसे की प्रीपैड और पॉस्टपेड की ही बात करे, कुछ ग्राहकों के लिए प्रीपैड सिम कार्ड अच्छा होता है और कुछ के लिए पोस्टपैड।

सिम कार्ड खरीदते समय या रिचार्ज करते समय आपके सामने हमेशा ही दो ऑप्शन आते है जिसमे पहला प्रीपैड और दूसरा पॉस्टपेड का होता है, आपने भी कभी ये सोचा होगा की इन दोनों मे क्या अंतर होता है लेकिन कभी इसके बारे मे किसी से सुना नहीं होगा क्यू की बहुत ही कम लोग Postpaid सिम कार्ड यूज करते है। 

Prepaid और Postpaid सिम क्या है? 

एक प्रीपैड सिम कार्ड मे सेवाओं का इस्तेमाल करने से पहले उसका भुगतान करना होता है वही अगर पॉस्टपेड  की बात करे तो इसमे पहले आप कंपनी द्वारा दी गई सेवाओं को इस्तेमाल करते हो और बाद मे बिल का भुगतान करते हो, पॉस्टपेड सिम मे महीने के अंतिम दिनों मे आपके द्वारा यूज की गई सेवाओं का बिल भेजा जाता है। 

प्रीपैड कनेक्शन और पॉस्टपेड कनेक्शन का ऑप्शन सिम कार्ड के अलावा भी की जगह होता है पर ज़्यादकर आपको ये  सिम कार्ड लेते समय या फिर रिचार्ज करते समय दिखाई देता है इसलिए यहा आप सिम कार्ड के बारे मे ही विस्तार से जानोगे। 


प्रीपैड और पोस्टपैड मे अंतर

प्रीपैड और पोस्टपेड सिम मे की अंतर होते है, इन सभी अंतर को जानने के बाद आप आसानी से ये निर्णय ले सकते है की आपको किस तरह की सिम लेनी चाहिए, एक आम यूज़र के लिए प्रीपैड सिम ही हमेशा अच्छी रहती है क्यू की इसमे प्लान और उनकी रेट पहले से ही निश्चित रहती है। 

1) रिचार्ज

प्रीपैड सिम मे आप सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए रिचार्ज पहले करवाते हो और बाद मे इस्तेमाल करते हो, इसमे डाटा, कॉल और मैसेज की सीमा पहले से ही तय होती है वही पॉस्टपेड सिम मे आप सेवाओ का इस्तेमाल करने के बाद महीने के लास्ट मे बिल का भुगतान करते हो, इसमे आप कितना भी डाटा, कॉल और मैसेज का इस्तेमाल कर सकते हो लेकिन जितना आप यूज करोगे उसी हिसाब से बिल बनेगा। 

2) प्लान

प्रीपैड सिम मे सभी प्लान आपको पहले से पता होते है और जो प्लान आपने लिया है केवल उतना ही डाटा, कॉल और मैसेज आपको मिलते है वही Postpaid मे एसा नहीं होता यहा आप किसी प्लान को तो सेलेक्ट कर सकते हो पर यदि वो प्लान पूरा हो जाता है तो आप अतिरिक्त डाटा, कॉल या मैसेज का इस्तेमाल कर सकते हो। Postpaid मे प्लान 1 महीने के होते है। 

3) वेलिडीटी

Prepaid मे किसी प्लान को खरीदते समय आपको उसकी वलिडिटी पता होती है और वो केवल उतने ही दिन चलता है लेकिन Postpaid मे एसा नहीं होता यहा आपको वलिडिटी के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं होती क्यू की आप जो भी यूज करते हो हर महीने उसका बिल आ जाता है। 

4) पेमेंट

प्रीपैड सिम कार्ड मे आप रिचार्ज करने के लिए कई सारे तरीकों का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन यदि आपके पास एक पोस्टपैड सिम कार्ड है तो उसका पेमेंट केवल आप क्रेडिट कार्ड से कर सकते है, हालांकि Jio मे आपको पेमेंट करने के अन्य ऑप्शन मिलते है। 

5) फायदा

ज़्यादकर लोगों के पास आपको Prepaid सिम ही देखने को मिलेगी क्यू की एक आम आदमी के लिए यही सबसे अच्छी और सस्ती रहती है, Prepaid सिम मे आपको कुछ सेवाये महँगी मिलती है जैसे की इंटरनेशनल कॉल, इसके अलावा प्रीपैड सिम मे सभी चीजें अच्छी है। पोस्टपैड सिम का इस्तेमाल पेशेवर और बिज़नेस करने वाले लोग ज्यादा करते है। 


प्रीपैड और पोस्टपैड मे कोन अच्छा है? 

मेरे अनुभव से प्रीपैड सिम एक आम इंसान के लिए अच्छी और वेल्यू फॉर मनी रहती है क्यू की एक प्रीपैड सिम मे आपको बहुत सारे प्लान मिलते है जो की अलग अलग तरह के यूज़र को ध्यान मे रखकर बनाए होते है, इसके अलावा रही बात इंटरनेशनल कॉल की तो आजकल हर किसी के पास इंटरनेट है इसलिए Online कॉल भी की जा सकती है। 

पोस्टपैड सिम का एक महीने का बिल प्रीपैड सिम के मुकाबले ज्यादा ही आता है और, प्रीपैड सिम मे आपको पता होता है की आपके पास कितना डाटा और कॉल बैलन्स बचा है लेकिन पॉस्टपेड मे आप कितना भी यूज कर सकते है जिसमे कई बार बिल आपने जितना सोचा है उससे बहुत ज्यादा आ जाता है। 

यदि आपका एक देश से दूसरे देश मे जाना आना लगा रहता है या आप कोई एसा काम करते है जिसमे आपको बहुत ज्यादा कॉल करने की जरूरत पड़ती है तो आपके लिए पोस्टपैड सिम कार्ड अच्छा हो सकता है। 


सारांश

यहा आपने प्रीपैड और पोस्टपैड सिम मे क्या अंतर होता है इसके बारे मे जाना, देखा जाए तो दोनों प्रकार की सिम अपनी अपनी जगह अच्छी है, ये यूजर को देखना पड़ता है की उसकी जरूरते कैसी है, आजकल एक प्रीपैड सिम मे भी काफी अच्छे प्लान मिलने लगे है और यदि डाटा या कॉल बैलन्स खत्म हो जाए तो अलग से टॉप उप कराने की सुविधा भी उपलब्ध है। 

आपके काम की अन्य पोस्ट:-

मुझे इंटरनेट टेक्नोलॉजी के बारे में जानने और इसे लोगो के साथ शेयर करना अच्छा लगता है, मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हु। इसके अलावा मुझे अच्छी किताबें पढ़ने और लोगों को ऑब्ज़र्व करना भी अच्छा लगता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here