Tata Neu App क्या है; Tata Neu के Features क्या है?

धीरे धीरे सारी चीजे और काम करने का तरीका ऑनलाइन होता जा रहा है फिर चाहे ऑनलाइन शॉपिंग करना हो, मोबाइल रिचार्ज करना हो, दवाईयां खरीदना हो, ट्रेन का टिकट बुक करना हो, यह सभी काम आज एक मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से ही किया जा सकता है। इसी संबंध में ऑनलाइन क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए हाल ही में Tata Neu App को लॉन्च किया गया है। इस लेख में आज आपको Tata Neu App क्या है और Tata Neu की Features क्या है? के बारे में सब विस्तार से बताया जाएगा।

आपको पता होगा की स्मार्टफोन यूजर की संख्या बढ़ने के करना मोबाइल एप्लीकेशन की संख्या भी बढ़ गई है जिसकी वजह से आज Google Pay, PhonePe, Amazon और Flipkart जैसे मोबाइल एप्लीकेशन ने आज मार्केट में अपनी खास जगह बना ली है। इन एप्लीकेशन से हम कई सारी ऑनलाइन एक्टिविटी करते है जिनमे मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग और ऑनलाइन भुगतान शामिल है। लेकिन इसमें से अधिकतर एप्लीकेशन बाहर देशों की है।

लेकिन यदि आपको हम कहें की अब आप यह सारी ऑनलाइन एक्टिविटी अलग अलग मोबाइल की जगह एक ही एप्लीकेशन से बहुत ही आसानी से कर सकोगे तो क्या आपको विश्वास होगा? आपको यकीन नही है तो अब आपको यकीन करना होगा क्योंकि अब भारत में यूजर को अपनी सेवाएं देने के आ चुका है Made in India ऑनलाइन सुपर एप्लीकेशन Tata Neu App जिसकी मदद से आप कई सारी ऑनलाइन चीजे एक ही एप्लीकेशन से संपन्न कर पाओगे।

इस एप्लीकेशन के बारे में ज्यादा लोगों को जानकारी नही है जिसका कारण है की यह कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया है लेकिन इस लेख में आपको हम इस भारतीय स्मार्टफोन ऐप के बारे में पूरी जानकारी इसकी विशेषताओं के साथ देने जा रहे है। साथ ही Tata Nue कब लॉन्च हुआ और इस पर अकाउंट कैसे बनाएं? यह भी जानने को मिलेगा। चलिए फिर जानते है की टाटा न्यू ऐप क्या है?

Tata Neu App Kya Hai; टाटा न्यू ऐप क्या है?

भारत की सबसे बड़ी औद्यौगिक इकाइयों में से एक Tata Groups की Tata Digital कंपनी के द्वारा Tata Neu नामक मोबाइल एप्लीकेशन को ऑनलाइन शापिंग और ऑनलाइन भुगतान प्रक्रिया को सरलता से पूरा करने के लिए भारत में लॉन्च किया गया है। Tata Neu ऐप को Super App के नाम से भी जाना जा रहा है क्योंकि इसकी मदद से कई सारी ऑनलाइन चीजे की जा सकती है। इस एप्लीकेशन को लॉन्च करने के लिए Tata Groups ने दो साल रिसर्च की है और तब जाकर इसे 7 अप्रैल 2022 को लॉन्च किया गया।

भारतीय अर्थव्यवस्था में टाटा ग्रुप का बहुत ही ज्यादा योगदान रहा है और इसी वजह से आज यह भारत की भरोसेमंद इकाई है। अतः अपने योगदान को और अधिक सफल बनाने के लिए इस Tata Neu App को इंटरनेट यूजर के लिए लाया गया है। टाटा अपने यूजर को अन्य जो भी ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध करवाती है उनको भी इसी एप्लीकेशन में जोड़ दिया गया है ताकि एक मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से सारी चीजे की जा सके। यहां तक कि यह एप्लीकेशन Amazon,Flipkart और शॉपिंग तथा ऑनलाइन भुगतान ऐप्स को टक्कर दे सकती है।

Tata Neu App में कौन–कौन से Features है?

टाटा न्यू में ऐसी कई सारी सुविधाएं उपलब्ध है जो एक यूजर के लिए जानना जरूरी है क्योंकि यह सारी सुविधाएं आपको Tata Neu ऐप को इस्तेमाल करने में मदद करेगा। हमने टाटा न्यू के Features के बारे नीचे जानकारी दी है।

1. Online Shopping

टाटा न्यू के द्वारा कोई भी यूजर ऑनलाइन ऑनलाइन शापिंग कर सकता है। शापिंग के दौरान कई सारे बेहतरीन ऑफर यह एप्लीकेशन अपने यूजर को प्रदान करता है। टाटा ऐप से निम्नलिखित कैटेगरी में एक यूजर ऑनलाइन प्रोडक्ट मंगवा सकता है।

  • Grocery :– इस एप्लीकेशन से आप सभी ग्रोसरी से जुड़े सारे सामान जैसे की राशन, खाने पीने की चीज, फल, किचन का सामान और बाथरूम में इस्तेमाल किए जाने वाली चीजे भी ऑर्डर की जा सकती है वह भी बहुत ही अच्छे डिस्काउंट और ऑफर के साथ। यह सारे प्रोडक्ट आपको जाने माने ब्रांड के साथ मिलने वाले है।
  • Electronics :– फ्रिज, टीवी, स्मार्टफोन, किचन अप्लायंस, एसी, गेमिंग, होम अप्लायंस, ऑडियो, हेल्थ और फिटनेस, वॉच, स्मार्ट डिवाइस या फिर इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज, यह सारी चीजे ऑनलाइन आप खरीद सकते हो सिर्फ और सिर्फ Tata Neu ऐप से। आपको अलग अलग ब्रांड की सारी चीजे इस एक मोबाइल एप्लीकेशन में मिलने वाली है।
  • Smartphone :– यदि स्मार्टफोन की बात करें तो टाटा न्यू एप्लीकेशन से यूजर Apple, Realme, Samsung, Vivo, Oppo, OnePlus और Xiaomi कंपनियों की स्मार्टफोन बहुत ही आसानी से भारी छूट के साथ खरीद सकता है।
  • Fashion :– फैशन से जुड़ी सारी चीजे जैसे की पैंट, शर्ट, टी शर्ट, जूते और महिलाओं के लिए कुर्ती, सूट सलवार और पारंपरिक पहनावे की वस्तुएं भी खरीदी जा सकती है।
  • Beauty :– महिला और पुरुष दोनों के लिए टाटा न्यू ऐप के द्वारा ब्यूटी प्रोडक्ट ऑनलाइन खरीदे जा सकते है।

2. Booking 

ऑनलाइन होटल बुक करना हो या फिर कही यात्रा के लिए फ्लाइट बुक करना हो, Tata Neu के द्वारा बड़ी ही आसानी से बुक किए जा सकते है।

3. Health 

यूजर्स चाहे तो इस एप्लीकेशन की मदद से ऑनलाइन दवाई ऑर्डर कर सकते है और डॉक्टर से सुझाव ले सकते है। आयुर्वेद से हुई दवाईयां भी आपको यहां मिल जायेगी।

4. Money Transfer

टाटा न्यू एप्लीकेशन एक यूजर को अपने दोस्तो, परिवार जनों तथा अन्य लोगों को UPI और Bank Transfer के द्वारा पैसे भेजने की सुविधा प्रदान करता है। साथ ही Scan & Pay का फीचर भी मौजदू है। यह सारी चीजे करने के लिए Tata Pay नामक सेक्शन इस एप्लीकेशन में उपलब्ध है।

5. NeuCoins 

जिस तरह से आपको फ्लिपकार्ट में SuperCoins मिलते है ठीक उसी प्रकार Tata Neu ऐप ने अपने युजर्स के लिए NeuCoins जारी किए है जो इस एप्लीकेशन में एक रिवार्ड का कार्य करेगी। यूजर को यह Coins ऑनलाइन किसी भी प्रकार का ट्रांजैक्शन करने पर मिलेगा। इस रिवार्ड का बाद में यूजर शॉपिंग के लिए इस्तेमाल कर सकता है।

सामान्य रूप से कहा जाए तो यह एक तरह का कैशबैक होगा क्योंकि 1 NueCoins = 1 रुपए होगा। जितने ज्यादा NueCoins होंगे उतना ज्यादा फायदा होगा। इन Coins को इस्तेमाल करने की अवधि एक साल तक रहेगी। एक साल के अंदर यूजर कभी भी इसका इस्तेमाल कर सकता है। Coins प्राप्त करने और उसे इस्तेमाल करने की कोई सीमा  नही होगी।

6. NeuPass 

टाटा न्यू ऐप में NuePaas का एक सेक्शन भी देखने को आपको मिलेगा जो की टाटा न्यू ऐप में पासबुक का काम करेगा NeuCoins के लिए। आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले NueCoins की सारी डिटेल्स आप यहां से देख पाओगे। 

7. Stories

जब आप टाटा न्यू का इस्तेमाल करोगे तो आपको एक एक्शन Stories का देखने को मिलेगा जो की एक Digital Magazine का सेक्शन होगा जिसमे आपको फूड, टेक्नोलॉजी, टाटा आईपीएल, ट्रैवल और फैशन से जुड़े आर्टिकल तथा वीडियो देखने को मिलेंगे। 

यह थे Tata Neu Super App के कई सारे बेहतरीन फीचर्स जो की आपको इस एप्लीकेशन मिलने वाले है। आप जब इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करोगे तो आप यह सारे के सारे फीचर्स एक्सेस कर पाओगे।


Tata Neu App में Account कैसे बनाएं?

हो सकता है की जब आप पहली बार इस ऐप को इस्तेमाल करने जाओ तो आपको इसमें अकाउंट बनाने में थोड़ी दिक्कत आए तो इसलिए हमने नीचे बताया है की टाटा न्यू ऐप में अकाउंट कैसे बनाएं आसानी से।

Step 1 – Tata Nue ऐप में अकाउंट बनाने के लिए पहले आप प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर लें।

Step 2 – इसके बाद एप्लीकेशन को ओपन कर लें और अपना सही मोबाइल नंबर डाले तथा Get OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 3 – मोबाइल नंबर डालने पर आपके फोन पर SMS के द्वारा OTP भेजा जाएगा उसे इंटर करे। ध्यान रहे की आपका मोबाइल नंबर सही होना चाहिए ताकि आपका नंबर वेरिफाई किया जा सके।

Step 4 – अब आपको अपना First तथा Last नाम भरना है और Lets Go के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इस प्रकार आप एप्लीकेशन में Log In कर सकोगे और आपका अकाउंट बन जायेगा।


Tata Neu App को Bank Account से कैसे जोड़े?

जैसा ही आपको पता ही होगा की ऑनलाइन भुगतान करने के लिए जरूरी है की जिस एप्लीकेशन से आप यह कर रहे हो वो आपके बैंक अकाउंट से जरूर जुड़ा होना चाहिए ताकि आप सफल पेमेंट कर पाओ। टाटा न्यू में बैंक रजिस्ट्रेशन करने के लिए हमने निम्नलिखित स्टेप्स आपके साथ शेयर किए है।

Step 1 – एप्लीकेशन को पहले ओपन कर लें और आपको होम पेज पर नीचे Tata Pay का एक सेक्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करना है।

Step 2 – इसके बाद आपको Register Now के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Step 3 – अब Send SMS पर क्लिक करना है ताकि आपका मोबाइल नंबर वेरिफाई किया जा सके की आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा है या नही।

Step 4 – मोबाइल नंबर वेरिफाई होने बाद आपको अपना UPI ID सेटअप करना होगा और आगे बढ़ना है।

Step 5 – अगले पेज पर आपको उस बैंक अकाउंट को सिलेक्ट करना है जिससे आप सारे ऑनलाइन भुगतान करना चाहते हो और आगे बढ़ जाए। अतः अब आपका बैंक अकाउंट Tata Neu एप्लीकेशन से लिंक हो चुका है इसलिए आप ऑनलाइन भुगतान कर पाओगे।

हमारे विचार से टाटा न्यू ऐप में अकाउंट कैसे बनाएं और टाटा न्यू ऐप को बैंक अकाउंट से कैसे लिंक करे आपको अच्छे से समझ आ चुका होगा।


Tata Nue App को Download कैसे करें?

टाटा न्यू ऐप फाइनली लॉच चुका है और इस एप्लीकेशन से उम्मीद लगाई जा रही है की भविष्य में इसका प्रभाव यूजर्स पर काफी अच्छा रहेगा। लेकिन इसको इस्तेमाल करने के लिए जरूरी है की इस ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल करें। यदि आपको नही पता की टाटा न्यू ऐप डाउनलोड कैसे करें तो आप टाटा न्यू ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो। इसका लिंक हमने नीचे दे रखा है।

Download Link :– Tata Neu App


Tata Nue के बारे मे आपके सवाब जवाब

1. टाटा न्यू ऐप क्या है?

टाटा न्यू एक ऑनलाइन शापिंग और मानी ट्रांसफर एप्लीकेशन है।

2. टाटा न्यू एप्लीकेशन कब लॉच हुआ?

टाटा न्यू एप्लीकेशन 7 अप्रैल 2022 को लॉन्च हुआ।

3. टाटा न्यू किस देश का ऐप है?

टाटा न्यू एक भारतीय एप्लीकेशन है?

टाटा ऐप का मालिक कौन है?

टाटा ऐप को Tata Digital द्वारा लॉन्च किया गया है जिसके CEO, Pratik Patil है।


निष्कर्ष 

Tata Neu App Kya Hai और Tata Neu App में अकाउंट कैसे बनाएं है? हमने अच्छे से इस लेख के माध्यम से आपके साथ शेयर किया है। इसके साथ हमने टाटा न्यू के फीचर्स तथा बैंक रजिस्ट्रेशन के बारे में भी आपको जानकारी दी हैं। हम उम्मीद करते है की आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा। यदि आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारियां पसंद आए तो इस लेख को शेयर जरूर करिएगा और लेख से जुड़े आपके सवाल हो तो आप हमसे कॉमेंट के माध्यम से पूछ सकते हो।

आपके काम की अन्य पोस्ट:-

मैं LogicalDost पर Content Writer हूं। मुझे टेक्नोलॉजी के बारे में नई–नई जानकारियां प्राप्त करना और उसके बारे में सीखना पसंद है। अतः इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी के साथ अपनी जानकारियों को बांटना ही मेरा उद्देश्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here