Amazon Pay क्या है; कैसे इस्तेमाल करें; Pay Later क्या है

0

Amazon का नाम तो आपने सुना ही होगा, लेकिन क्या आपको पता है Amazon Pay क्या है और यह किस काम आता है? जानेंगे आज की पोस्ट में। Amazon एक e-Commerce प्लेटफॉर्म है, जहां आप खरीददारी और बिक्री कर सकते है। Amazon द्वारा ही एक और App लॉन्च किया गया है जिसका नाम है Amazon Pay जिसकी मदद से आप Online Payment कर सकते है।

amazon pay kya hai

ज्यादातर लोगो को पता नही होता है कि Amazon पे क्या है? Amazon Pay का इस्तेमाल कैसे करे? अगर आप भी Amazon Pay के बारे में विस्तार से जानना चाहते है, और Amazon Pay से Payment कैसे करें? सीखना चाहते है तो आपके लिए यह बहुत ही काम की पोस्ट होने वाली है। इस पोस्ट मे हम विस्तार से अमेजन पे के बारे में जानेंगे।

Amazon Pay क्या है?

Amazon Pay एक ऑनलाइन पेमेंट सर्विस है, जिसकी मदद से आप सभी प्रकार के Online Payment जैसे: Mobile Recharge, Electricity Bill Payment, पैसे ट्रांसफर आदि कर सकते है। चूंकि Amazon Pay को Amazon द्वारा ही बनाया गया है, इसके लिए आपको अपने Bank Account को Amazon Account से कनेक्ट करना होगा उसके बाद आप Amazon Pay का Use कर पाएंगे।

आपने Paytm, Phone Pe आदि बैंकिंग एप्स का नाम तो सुना ही होगा जिसकी मदद से आप Online Transaction करते है, Amazon Pay भी इन्ही Apps की तरह है, इसकी मदद से भी आप सभी ट्रांजेक्शन कर सकते है। 

Amazon के e-Commerce प्लेटफॉर्म पर लाखो लोग रोज़ाना शॉपिंग करते है, शुरुआत में भारत में Amazon पर Online Payment करने के लिए लोग अन्य आदि बैंकिंग एप्स का इस्तेमाल करते थे। यही से Amazon ने अपना एक और बिजनेस मॉडल निकाला और अपना खुद की ऑनलाइन पेमेंट सर्विस को भारत में भी लॉन्च करने की सोची। December 2016 को Amazon ने अपनी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन सर्विस Amazon Pay को भारत में लॉच कर दिया। 

Amazon Pay भारत के अलावा अन्य देशों में भी लॉन्च किया गया है, जैसे: अमेरिका, जापान, जर्मनी, स्पेन, Us , फ्रांस आदि। इन देशों में भी इसका अच्छा खासा यूजर्स बेस है। 


Amazon Pay Account कैसे बनाएं

Amazon Pay का Account बनने के लिए आपको सबसे पहले अपने प्ले स्टोर से Amazon ऐप को डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने के बाद आप इसे ओपन करेगे तो सबसे पहले आपको लैंग्वेज सिलेक्ट करने का ऑप्शन दिखाई देगा इसमें आपको अपनी लैंग्वेज सिलेक्ट करनी है। अब आपको Amazon Pay Account Create करने के लिए Create An Account पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको अपनी डिटेल्स जैसे अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरनी होगी और साथ ही साथ एक Strong Password भरना है। इतना सब करने के बाद आपको Mobile नंबर वेरिफिकेशन के लिए Verify Mobile Number पर क्लिक करना है तो आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे Fill करते ही आपका Amazon Pay Account बन जाएगा। 


Amazon Pay से Bank Account कैसे जोड़े

अपने अमेजन अकाउंट से Payment करने के लिए आपको इसे अपने Bank Account से जोड़ना पड़ता है। बैंक अकाउंट Add करने के लिऐ निम्न Process को फॉलो करना है। 

ऐप ओपन करते ही आपके सामने Amazon का होम पेज ओपन हो जाएगा जिसमे आपको एक Amazon Pay का ऑप्शन दिखाई देगा आप सिंपली इस पर क्लिक करेगे तो आपके सामने Amazon Pay का पेज खुलकर आएगा कुछ इस तरह जैसे कि फोटो में दिखाई दे रहा है।

amazon pay home page

इसके बाद आपको बैंक अकाउंट Add करने के लिए Amazon Pay UPI (Get Started) पर क्लिक करना है, इसके बाद आपको Proceed पर क्लिक करना है। जैसे ही आप क्लिक करते है तो आपके सामने सभी बैंकों के नाम की List आ जाएगी। इनमे से जिस भी बैंक में आपका अकाउंट है उसे Choose करना है।

अब आपको Amazon Pay UPI बनाने के लिए, जिस भी सिम कार्ड से आपका बैंक अकाउंट जुड़ा हुआ है उसे सिलेक्ट करना है और Proceed पर क्लिक करना है। इससे आपका मोबाइल नंबर वेरिफाई हो जाएगा अब आपको अपना Bank Account Select करना है। बैंक अकाउंट सिलेक्ट करने के बाद आपको एक यूपीआई पिन सेट करना है। 

amazon pay par account kaise bnaye

इस तरह पूरी Process Complete करने के बाद अब आपका Amazon Pay Account बैंक अकाउंट से जुड़ जाएगा तो अब आप इसे Payment करने के लिए भी इस्तमाल कर पाएंगे।


Amazon Pay से Payment कैसे करे

Payment करने के लिए Amazon Pay India ऐप एक बिलकुल Safe प्लेटफार्म है। Amazon Pay से आप दो तरह से Pay कर सकते है, एक तो अगर आप किसी शॉप या Business के लिए Pay कर रहे है तो आप UPI या Amazon QR Code स्कैन करके पेमैंट कर सकते है। 

स्कैन करके पेमैंट करने के लिए आपको सबसे पहले Amazon Pay पर जाना होगा इसके बाद आपको “स्कैन और भुगतान करे” पर क्लिक करना है। क्लिक करने पर आपके सामने एक Scan करने के लिए Scanner खुल जाएगा। अब आपको जिस भी QR Code को Payment करना है उसे पास में लाना होगा। इसके बाद वो तुरंत ही स्कैन कर लेगा और आपके सामने उस अकाउंट की डिटेल्स आ जायेगी। इससे आप आसानी से उस व्यक्ति को पेमेंट कर सकते है।

amazon pay se paise send kare

Payment करने का दूसरा तरीका यह है कि आप उसे डायरेक्ट Money Transfer कर सकते है। इसमें आपको कुछ अलग अलग ऑप्शन मिलते है जैसे आप UPI ID पर भेज सकते है, फोन नंबर पर भेज सकते है और डायरेक्ट किसी के बैंक अकाउंट में भी भेज सकते हैं। 

जैसे आप किसी के नंबर पर पेमेंट करना चाहते है तो आप उसके नंबर को Search करके उस पर क्लिक करते है तो कुछ ऐसा खुलकर आएगा जैसा नीचे की फोटो में दिखाया गया है। 

amazon pay money transfer

इसके बाद आपको उसमे वो Amount डालना है जितना कि आप भेजना चाहते है। Amount डालने के बाद आप पैसे भेजो पर क्लिक करेगे तो आपसे आपकी UPI Pin पूछी जाएगी तो आपको अपनी यूपीआई पिन डालकर राइट पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके पैसे भेज दिए जायेंगे। इस तरह आपका Payment Process पूरा हो जाएगा।


Amazon Pay Later क्या है

Amazon Pay Later अमेजन द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली एक ऐसी सुविधा है जिसकी सहायता से हम Amazon.in पर EMI से खरीदी जाने वाली वस्तुओं को केवल डिजिटल प्रक्रिया पूरी करके बिना किसी परेशानी के तुरंत खरीद सकते है। इसमें आपको सिर्फ एक छोटी सी सेटअप प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती है। जिसमें आपको केवल 2 या 3 मिनिट का समय लगता है। 

इसकी खास बात यह है कि इसमें आपको कोई भी क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स देने की जरूरत नहीं पड़ती है। 

सेटअप प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप जब कोई भी वस्तु खरीदते है तो Checkout के समय आपको एक Amazon Pay Later के ऑप्शन का फायदा मिल जाएगा। इससे आप EMI में भुगतान कर सकते है EMI का भुगतान करने के लिए आपको 1, 3, 6, 9 या 12 महीने तक का समय मिलता है।

Amazon Pay Private Limited की तरफ से आपको यह उधार देने की प्रक्रिया Third Party Partners- Capital Float या आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में से किसी भी एक बैंक की पार्टनरशिप के द्वारा Amazon Pay Later की सुविधा प्रदान की जाती है।

आप में से कई लोगो को पता नही होगा कि, क्या अमेजन पे लेटर और अमेजन पे ईएमआई दोनो एक ही है? आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये दोनों एक ही है, Amazon Pay EMI को बदलकर Amazon Pay Later कर दिया गया है।


Amazon Pay Later के फायदे

  1. Amazon Pay Later की सुविधा पाने के लिए आपको क्रेडिट कार्ड के विवरण की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
  2. इसमें कोई भी प्रोसेसिंग या कैंसलिंग के लिए शुल्क नहीं लिया जाता है।
  3. ईएमआई से किए गए भुगतान की डैशबोर्ड पर आसानी से ट्रैकिंग कर सकते है।
  4. Amazon Pay Later का इस्तेमाल करके बिना किसी परेशानी के Checkout कर सकते है।
  5. Pre-Closure पर कोई चार्ज नहीं लगता है।

सारांश

इस प्रकार आप Amazon Pay से पैसे Send कर सकते हैं। आज की पोस्ट में हमने विस्तार से Amazon Pay के बारे में जाना, पैसे भेजना सीखा तथा Pay Later के बारे में भी जाना। आपको यह पोस्ट कैसी लगी कॉमेंट करके जरूर बताए और अपने दोस्तो के साथ शेयर करे। साथ ही आप Amazon Pay से संबंधित प्रश्न Comment में पूछ सकते है।

आपके काम की अन्य पोस्ट:

LogicalDost पर बतौर Editor काम कर रहे Aman Mehra को Blogging, Content Writing का काफी अनुभव है। Aman को टेक, मनी मेकिंग आइडियाज तथा Social Media की अच्छी समझ है। Aman को नई चीजों के बारे में जानना/सीखना तथा लोगो से जानकारी साझा करना बहुत पसंद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here