अमेजन पर आने वाले सेल्स की सूची; अमेज़न पर सेल कब लगेगी

आज दुनिया भर में ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर अपनी तरह तरह के सेल और डिस्काउंट के कारण लोगों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल कर रहा है। अनेकों ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर में अमेज़न सिर्फ दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर नहीं है बल्कि यह भारत का भी एक पसंदीदा ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर है।

amazon sales list

अमेज़न ऑनलाइन शॉपिंग का एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ सभी बड़े ब्रांड उपलब्ध है वह भी काफी किफायत दामों पर, साथ ही साथ यहाँ पूरे साल तरह तरह के सेल्स जैसे फेस्टिव सेल, सिजनल सेल, ग्रेट फ्रीडम सेल, प्राइम डे सेल्स, इयर एंडिंग सेल आदि ऑफर किए जाते हैं। इन सेल्स में अमेज़न अपने कस्टमर्स को सभी बड़े ब्रांड और क्वालिटी प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट और तरह-तरह के अनेको ऑफर उपलब्ध कराता है।

अमेजन इंडिया की सेल कब चलेगी सुची

यदि आप आने वाले अमेज़न सेल्स की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। इस आर्टिकल में आपको आने वाले महिनों में अमेज़ॅन पर लगने वाले सेल और उसमें मिलने वाले अद्भुत ऑफर, बेस्टडील और वह किस महिने में आएंगे उन सभी की पूरी जानकारी आपको यहाँ मिल सकती है।

1. अमेज़न क्रिसमस सेल 

अमेज़न (Amazon) पर आने वाला अमेज़न क्रिसमस सेल सिर्फ़ 23 से 25 दिसंबर 2021 तक होता है जो अपने ग्राहकों के लिए सभी छोटे बड़े ब्रांड पर भारी छूट लाता है और सभी प्रोडक्टस पर अनेको ऑफर और अमेजिंग डील भी प्रदान करता है। 

2. ईयर एंडिंग सेल

अमेज़न साल के अंत में यह सेल लाता है जो 14 दिसंबर से 31 दिसंबर 2021 तक चलेगा जहाँ आपको सभी उच्च ब्रांड पर बड़ी डील मिल सकती है। इस सेल में अमेज़न अपने ग्राहकों को घरेलू उपकरणों पर, सजावट, फैशन परिधान आदि सभी विभिन्न आइटमों पर अनेकों ऑफर प्रदान करता है। यहाँ बेस्ट सेलिंग प्रोडक्ट्स के अनलिमिटेड लिस्ट भी मौजूद हैं। कस्टमर्स को यहाँ अपनी जरूरत के हिसाब से चीज़ों को वह भी काफी किफायती दामों पर प्राप्त करने का मौका होता है। 

3. अमेज़ॅन वाओ सैलरी डे

यह सेल 1 जनवरी से 3 जनवरी 2022 तक रहेगा जिसमें आप होम अप्लायंसेज, इलेक्ट्रॉनिक्स, टीवी, फर्नीचर आदि पर शानदार डील्स और ऑफर्स पा सकते हैं। ग्राहक इस सेल में बड़े ब्रैंड्स के हाई वैल्यू प्रॉडक्ट्स पर बढ़िया बचत कर सकते हैं। इस सेल में नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।

4. अमेज़न वीवो कार्निवल सेल

यह 9 जनवरी से 12 जनवरी 2022 तक होगा जहाँ आप सभी विवो स्मार्टफोन पर लगभग 40 प्रतिशत की छूट प्राप्त कर सकते हैं। इस सेल में नो-कॉस्ट ईएमआई और फास्ट एंड ईजी डिलिवरी भी मौजूद है।

5. अमेज़न रिपब्लिक डे सेल

यह सेल जनवरी के दूसरे सप्ताह में शुरू होता है। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर अमेज़न अपने ग्राहकों के लिए अनको रोमांचक कैशबैक और माइंड ब्लोइंग डील ऑफर करता है।

6. वैलेंटाइन डे सेल सेल 

यह सेल फरवरी के 7 तारीख से 14 तारीख 2022 तक चलेगा। यह सेल अपने खरीदारों के लिए सभी गिफ्ट आइटम्स पर आकर्षक ऑफ़र प्रदांन करता है। वेलेंटाइन डे से जुड़े अनेको उपहार यहाँ भारी डिस्काउंट और बेहतरीन डील्स में उपलब्ध होते हैं जो इस खुशी के मौके को और दोगुना कर देता है।

7. होली सेल

होली रंगों का त्योहार है और यह सेल बिल्कुल इस त्योहार की तरह बहुत ही आकर्षक और लुभावना होता है। इसमें मिलने वाले डिस्काउंट तथा ऑफर बहुत थी फ़ायदेमंद साबित होते हैं, आप अमेज़न पर होली सेल में खरीदारी कर इस त्योहर में चार चांद लगा सकते हैं।

8. द ग्रेट इंडियन समर सेल

 द ग्रेट इंडियन समर सेल, सभी आइटम्स पर धमाकेदार डिस्काउंट के साथ आता है। यह सेल 13 मई 2022 को शूरू होगा और 16 मई 2022 तक चलेगा। कंज्यूमर अपनी जरुरतों के अनुसार सेल का फ़ायदा उठा सकता है। फैशन एक्सेसरीज़ ,मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स पर आप विशेष छुट प्राप्त कर सकते हैं और कई तरह के ऑफर भी प्राप्त कर सकते हैं। 

समर अप्लायंसेज सेल और वैसाखी सेल अमेजन पर आने वाले महत्वपूर्ण सेल्स में से हैं समर सेल में अप्लायंसेज पर भारी छूट होता है।

9. अमेज़न प्राइम डे सेल 

दो दिनों तक चलने वाला यह अमेजिंग सेल अपने प्राइम मेंबर्स के लिए उपलब्ध है। यह सेल 11 जुलाई 2022 और 12 जुलाई 2022 को अमेज़न पर रहेगा। यह सेल इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों पर धमाकेदार डिस्काउंट और अनेको ऑफर के कारण काफी लोकप्रिय है। ग्राहक इस सेल में बड़े ब्रैंड्स के हाई वैल्यू प्रॉडक्ट्स पर बढ़िया बचत कर सकते हैं। यदि आप प्राइम मेंबर्स नहीं है तो आज ही प्राइम ज्वाइन करें और इस सेल का फायदा प्राप्त करें।

10. इंडिपेंडेंस डे सेल और रक्षा बंधन सेल

इंडिया में अगस्त के महिने में आने वाले यह दो सेल सबसे ज्यादा बिक्री करने वाले सेल्स में से हैं। यह सेल लगभग सभी आइटम्स पर भारी छूट देते हैं। 70 से 80 प्रतिशत तक डिस्काउंट आप यहाँ पा सकते हैं।

11. अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 

अमेज़न पर आने वाले है  इस सेल का इंतजार सभी भारतीयों को रहता है। अक्टूबर के महिनेमहिने में आने वाला यह सेल भारतीय त्योहारों को और भी रंगीन बना देता है। हर साल कंपनी इस सेल के दौरान सैकड़ों प्रोडक्टस सेल करती है। यह अमेज़न पर होने वाले सेल्स में सबसे बड़ा सेल है जो अपने उपभोक्ताओं को अपने बजट के अनुसार पहले से ही विशलिस्ट (इच्छा सूची) तय करने की अनुमति देता है। इस साल में आप अपने तथा अपने परिवार ,दोस्तों के लिए दिल खोल कर खरीदारी कर सकते हैं। यहाँ मिलने वाले डील्स, ऑफर, एक्सक्लूसिव कैशबैक तथा टॉप ब्रांड अपने बेस्ट प्राइस में उपलब्ध होने के कारण यह सेल अमेज़न पर एक बहुत बड़े शॉपिंग इवेंट जैसा प्रतीत होता है।

12. दिवाली सेल

दिवाली भारत में मनाने जानेवाला सबसे बड़ा त्योहार है जब लोग दिल खोल कर शापिंग का मजा लेते हैं। अमेज़न दिवाली सेल में सभी प्रॉडक्ट्स पर लाइटिंग डील्स उपलब्ध होने के कारण अब त्योहार का मज़ा दोगुना हो जाता हैं। यह सेल 2022 में 20 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक पांच दिनों के लिए उपलब्ध होंगे। यह आपकी दिवाली को और भी खास और शानदार बनाने का वादा करता है।

इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स और स्मार्टफोन, सौंदर्य उत्पाद, किराने का सामान और अन्य उपयोगी वस्तुएं, फैशन के सामान, रसोई और घरेलू सामान, टीवी और अन्य घरेलू उपकरणों पर 80-90 प्रतिशत तक डिस्काउंट तथा अनेको ऑफर देता हैं। सेल में इन वस्तुओं पर मिलने वाले डील्स तथा ऑफर्स का भरपूर लाभ उठा सकते हैं। KaroBargain Amazon sale पेज के अनुसार, दिवाली सेल के साथ आने वाले कुछ प्रमुख लाभों में प्राइम मेंबर्स के लिए अर्ली एक्सेस, नो कॉस्ट ईएमआई और क्रेडिट और डेबिट कार्ड, ई-वॉलेट और विशेष बैंक ऑफर्स के उपयोग पर अतिरिक्त लाभ शामिल हैं।


अमेज़न सेल की विशेषताएँ-

  • सभी छोटे बड़े ब्रांड अच्छे डिस्काउंट में उपलब्ध है। 
  • आकर्षक ऑफर और नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा है।
  • पेमेंट करने के लिए बहुत सारी पेमेंट विधियाँ मौजुद है। कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा भी है।
  • आसान रिटर्न या एक्सचेंज की सुविधा है।
  • कूपन के साथ मिलने वाले अतिरिक्ट डिस्काउंट की सुविधा।
  • फास्ट एंड ईजी डिलिवरी की सुविधा। 
  • कुछ बैंक कार्ड पर तत्काल 10% छूट की सुविधा।
लॉजिकलदोस्त टीम, LogicalDost प्लेटफॉर्म पर कुछ लोगों का समूह है ये समूह अलग अलग विषयों पर अच्छे ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से लोगों को इंटरनेट व टेक्नोलॉजी के बारे मे जानकारी देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here