My Jio App से Recharge कैसे करे (स्मार्टफोन और जिओ फोन दोनों मे)

जिओ का टेलीकॉम इंडस्ट्री मे 34% शेयर है, आज पूरे देश मे Reliance Jio के लगभग 400 मिलियन से ज्यादा यूज़र है, Jio ने इस इंडस्ट्री मे 2016 मे अपना कदम रखा था जिसके बाद टेलीकॉम इंडस्ट्री मे एक घमासान स मच गया क्यू की Jio ने लगभग 6 महीने तक अपनी सभी सेवाओं को फ्री रखा था। 

MyJio App Se Recharge Kaise Kare

इस ब्लॉग पोस्ट मे आप MyJio App से Recharge कैसे करे इसके बारे मे विस्तार से जानोगे, Jio के आने से पहले इंटरनेट का यूज आज की तरह नहीं होता था, लोग केवल चैटिंग या फिर किसी जरूरी काम के लिए ही इंटरनेट पैक डलवाते थे, और 1 GB Data के लिए 400 रुपये देने होते थे, Jio ने भारत मे Internet यूज करने का तरीका ही बदल दिया। 

पहले लोगों के पास Internet कम था तो उन्हे ज़्यादकर काम करने के लिए ऑफलाइन तरीका ही चुनना पड़ता था, जैसे की अगर Mobile Recharge भी करवाना है तो उन्हे नज़दीकी किसी रिचार्ज करने की दुकान पर जाना होता था, पर आज आपके पास Internet है और आप इसके इस्तेमाल से अपनी लाइफ को आसान कर सकते हो। 

MyJio App से Recharge करने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ती है? 

ऑनलाइन MyJio या फिर किसी भी अन्य प्लेटफॉर्म से रिचार्ज करने के लिए आपको पेमेंट ऑप्शन चुनना होता है, इसमे आप Debit Card, Credit Card, Internet Banking या UPI ID मे से कोई भी चुन सकते है। जिनका भी बैंक अकाउंट होता है आजकल उन सभी के पास एक ATM या Debit Card होता ही है। 

डेबिट कार्ड होने के साथ साथ आपका Mobile Number आपके अकाउंट के साथ लिंक होना चाहिए, क्यू की जब आप Online Payment करते हो तो बैंक की तरह से पेमेंट को पूरा करने के लिए एक OTP कोड भेजा जाता है उसे डालने के बाद भी पेमेंट होता है। 

My Jio App से रिचार्ज कैसे करे

जिओ या किसी भी अन्य सिम मे आप अन्य प्लेटफॉर्म जैसे की Paytm, Phone Pe, Google Pay, BHIM UPI आदि से भी रिचार्ज कर सकते हो, MyJio App मे आप केवल Jio Number का रिचार्ज कर पाओगे, हालांकि अगर आप Jio Pay का इस्तेमाल कर रहे हो तो बाकी SIM के लिए रिचार्ज करना भी संभव है। 

MyJio App मे आपको कई ऑप्शन मिलते है, आप यहा UPI का इस्तेमाल भी कर सकते हो इसके अलावा JioCinema, JioSaavn, और Jio Cloud का भी सपोर्ट मिलता है, MyJio App से आप किसी दूसरे Jio यूज़र और Jio Phone यूज़र का भी रिचार्ज कर सकते हो। 

स्टेप 1 – सबसे पहले अपने फोन मे MyJio App Play Store या App Store से डाउनलोड करे, जिसके बाद यदि आप Jio का इंटरनेट यूज कर रहे हो तो एप मे आप अपने आप लॉगिन हो जाओगे, यदि WiFi से इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हो तो आपको Jio Number और OTP डालकर Login करना है। 

स्टेप 2 – MyJio एप को ओपन करने पर आपके सामने आपका नंबर और आपके प्लान के बारे मे जानकारी दिखाई जाती है, यहा आपको Recharge के बटन पर क्लिक करना है। 

MyJio App Home Page

स्टेप 3 – Recharge के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Jio के सभी प्लान खुल जायेंगे यहा आप सभी प्लान को देखकर अपने लिए सबसे अच्छा प्लान सेलेक्ट करे, सेलेक्ट करने के लिए आपको बस उस प्लान पर क्लिक करना है। 

MyJio App Recharge Plans

स्टेप 4 – प्लान सेलेक्ट करने के बाद नीचे Buy के बटन पर क्लिक करे जिसके बाद आपके Payment Gateway पर भेजा जाता है, जहा पेमेंट करने के लिए आपके पास कई ऑप्शन होते है, जैसे की Paytm, Google Pay, BHIM UPI, Phone Pe, Debit, Credit Card और Internet Banking, यहा आप जो ऑप्शन यूज करना चाहते है उस पर क्लिक करे। 

स्टेप 5 – मैं यहा आपको Debit Card से पेमेंट कैसे करे इसके बारे मे बता रहा हु क्यू की ज़्यादकर लोगों के पास यही होता है, ATM और Debit कार्ड आज के समय मे एक ही चीज है, ATM Card को Online पेमेंट के लिए इस्तेमाल नहीं  लिया जा सकता पर आजकल सबको बैंक डेबिट कार्ड ही देता है। 

MyJio App Card Details

स्टेप 6 – Debit Card के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुल जाएगा यहा आपको अपने Debit Card की डीटेल डालनी है, जिसमे सबसे पहले Card Number डालना है जो की 16 अंकों का होता है और आपके कार्ड पर बड़े अक्षरों मे लिखा रहता है, इसके बाद Expiry Month और Expiry Year डालना है ये भी आपके कार्ड नंबर के नीचे लिखे होते है। 

इसके बाद आपको अपना CVV Number डालना है को आपके कार्ड के पीछे लिखा होता है, ये 3 अक्षर का होता है, और फिर जिसका कार्ड है उसका नाम डालना है, आप विस्तार ये यहा क्लिक करके जान सकते है की Debit Card से ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे। 

स्टेप 7 – अब Pay के बटन पर क्लिक करे जिसके बाद आपको OTP डालने वाले पेज पर ले जाया जाएगा और बैंक की तरफ से आपके Registered Mobile Number पर एक 6 अंकों का OTP Code आएगा। 

HDFC Bank OTP Page

स्टेप 8 – OTP Code डालकर Submit के बटन पर क्लिक करे, जिसके बाद आपका पेमेंट सफलतापूर्वक हो जाएगा और Bank की तरह से पैसे कटने और Jio की तरह से रिचार्ज होने का मैसेज आ जाएगा। 

MyJio App Recharge Successfully

इस तरह से आप MyJio App से Recharge कर सकते है, ऊपर मेने आपको Debit Card से Recharge करने के बारे मे बताया, आप चाहे तो अन्य तरीके जैसे की UPI या Internet Banking का इस्तेमाल भी कर सकते है। पहली बार के लिए डेबिट कार्ड से पेमेंट करना सबसे आसान होता है। 


Jio Phone मे Recharge कैसे करे

Jio Phone इतने फीचर होने की वजह से इसे बहुत सारे लोग यूज करते है, ज़्यादकर इनमे वो लोग है जो पहली बार इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे है, यहा आपको जियो फोन में घर बैठे रिचार्ज कैसे करें इसके बारे मे विस्तार से जानकारी मिलेगी। 

Jio Phone मे MyJio एप से रिचार्ज करने के लिए आपको एक ATM/Debit Card और अपने रजिस्टर्ड Mobile Number की जरूरत पड़ती है, यदि आपके पास वो नंबर नहीं है जो आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक है तो आप रिचार्ज नहीं कर पाओगे, क्यू की रिचार्ज करने के लिए बैंक की तरफ से एक OTP आता है जिसे डालने के बाद ही पेमेंट हो पाता है।

स्टेप 1 – जिओ फोन मे रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले MyJio एप खोले, यहा यदि आपने अपने जिओ फोन को WiFi से जोड़ रखा होगा तो ये एप ओपन नहीं होगी इसके लिए आप अपना Mobile Data ही ऑन करे। 

Jio Phone MyJio App Recharge

स्टेप 2 – MyJio एप खुलते ही आपके सामने आपके प्लान के बारे मे जानकारी आ जाती है, यहा Recharge का बटन दबाए, अब आपके सामने काफी सारे प्लान आ जायेंगे, थोड़ा स्क्रॉल करने पर आप अपने पसंद का प्लान ढूंढ सकते है। 

Jio Phone MyJio App Recharge Plan

स्टेप 3 – प्लान को सेलेक्ट करके Pay Now का बटन दबाए जिसके बाद आपको एक Payment Gateway पर भेज दिया जाता है, यहा आपको पेमेंट करना है इसके लिए आप Debit Card या अन्य तरीकों का इस्तेमाल कर सकते है। यहा मैं Debit Card का यूज कर रहा हु। 

Jio Phone MyJio App Recharge Payment Gateway

स्टेप 4 – अब आपको अपने ATM या Debit Card की डीटेल डालनी है जिसमे सबसे पहले Card Number जो की 16 अंकों के होते है और बड़े अक्षरों मे आपके कार्ड पर लिखे होते है। फिर Expiry Date इंटर करनी होती है जिसमे आपको महिना और साल डालना होता है, ये आपके कार्ड नंबर के नीचे लिखी होती है। 

Jio Phone MyJio App Recharge Debit Card

लास्ट मे आपको CVV नंबर डालने है जो की 3 अंकों के होते है और आपके कार्ड के पीछे लिखे होते है, सभी डीटेल सही सही डालने के बाद Proceed के बटन पर क्लिक करे। 

Jio Phone MyJio App Recharge OTP Code

स्टेप 5 – Proceed का बटन दबाने के बाद आपके Registered Mobile Number पर एक OTP आएगा आपको उसे यहा डालना है, ये कोड 6 अंकों का होता है, यदि आपका वो नंबर इसी Jio Phone मे है तो आप Done का बटन दबाए और Message देखने के लिए OK करे। OTP Code डालने के बाद Submit का बटन दबाए जिसके बाद आपका रिचार्ज हो जाएगा। 

Jio Phone MyJio App Recharge

इस तरह से आप अपने जिओ फोन मे घर बैठे रिचार्ज कर सकते हो, रिचार्ज हो जाने पर बैंक की तरफ से पैसे कटने और Jio की तरफ से रिचार्ज होने का मैसेज आ जाएगा। 


सारांश

इस पोस्ट मे आपने MyJio एप से ऑनलाइन रिचार्ज कैसे करे इसके बारे मे जाना साथ ही जिओ फोन मे रिचार्ज कैसे करे यहा इसके बारे मे भी बताया गया है, उम्मीद है आपको आसानी से समझ आया, Payment करने के लिए Debit Card सबसे अच्छा ऑप्शन है क्यू की ये सबसे पास होता है। 

यदि आपको इस पोस्ट से थोड़ी भी मदद होती है तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करके हमे भी सपोर्ट करे। 

आपके काम की अन्य पोस्ट:-

मुझे इंटरनेट टेक्नोलॉजी के बारे में जानने और इसे लोगो के साथ शेयर करना अच्छा लगता है, मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हु। इसके अलावा मुझे अच्छी किताबें पढ़ने और लोगों को ऑब्ज़र्व करना भी अच्छा लगता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here