आजकल लगभग सभी लोगों का बैंक अकाउंट है, पहले के समय मे बहुत बार आपको अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के किसी नजदीकी ATM या फिर ब्रांच में जाना पडता था जिसमे आपका कीमती समय यु ही बेकार हो जाता है। आज के समय मे बिना ब्रांच या ATM पर जाए बिना Account Balance जानने के कई तरीके है।

आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस केवल एक मिस कॉल करके भी जान सकते है, इस ब्लॉग पोस्ट मे आपको सभी Bank के Miss Call से Balance Check करने वाले नंबर बताए गए है। हालांकि कुछ बैंक मे आपको पहले इस सुविधा को एक मैसेज करके चालू करना होता है, लेकिन ज़्यादकर बैंक मे यह सुविधा पहले से ही चालू रहती है।
यदि आप किसी UPI App का यूज करते है तो वहा से भी अपने अकाउंट का बैलन्स चेक किया जा सकता है, हालांकि उस तरीके मे आपको इंटरनेट और स्मार्टफोन की जरूरत होती है।
कई बार किसी बैंक के बैलन्स चेक करने के नंबर बदल जाते है, इसलिए यदि किसी बैंक का बैलन्स चेक नंबर काम नहीं कर रहा हो तो कमेन्ट करके हमे जरूर बताए जिसके बाद अगर नंबर बदल गया होगा तो हम उसे यहा अपडेट कर देंगे।
पेज का इंडेक्स
- 1) HDFC Bank Balance Check Number
- 2) SBI Balance Check Number
- 3) Axis Bank Balance Check Number
- 4) ICICI Bank Balance Check Number
- 5) Punjab National Bank Balance Check Number
- 6) Andhra Bank Balance Check Number
- 7) Bank of Baroda Balance Check Number
- 8) IDBI Bank Balance Check Number
- 9) Kotak Mahindra Bank Balance Check Number
- 10) Syndicate Bank Balance Check Number
- 11) Allahabad Bank Balance Check Number
- 12) Bank of India Balance Check Number
- 13) Canara Bank Balance Check Number
- 14) Union Bank Balance Check Number
- 15) Yes Bank Balance Check Number
- 16) Dena Bank Balance Check Number
- 17) Bandhan Bank Balance Check Number
- 18) Vijaya Bank Balance Check Number
- 19) Uco Bank Balance Check Number
- 20) Bharatiya Mahila Bank Balance Check Number
- 21) Central Bank of India Balance Check Number
- 22) Karnataka Bank Balance Check Number
- 23) Karur Vysya Bank Balance Check Number
- 24) Federal Bank Balance Check Number
- 25) Indian Overseas Bank Balance Check Number
- 26) South India Bank Balance Check Number
- 27) Saraswat Bank Balance Check Number
- 28) Corporation Bank Balance Check Number
- 29) Punjab Sind Bank Balance Check Number
- 30) United Bank of India Balance Check Number
- 31) RBL Bank Balance Check Number
- 32) DCB Bank Balance Check Number
- 33) CSB Bank Balance Check Number
- 34) Kerala Gramin Bank Balance Check Number
- 35) Tamilnad Mercantile Bank Balance Check Number
- 36) CITIBANK Balance Check Number
- 37) IDFC First Bank Balance Check Number
- 38) Bank of Maharashtra Balance Check Number
- 39) Lakshmi Vilas Bank Balance Check Number
- 40) City Union Bank Balance Check Number
- 41) Induslnd Bank Balance Check Number
- 42) Baroda Gujarat Gramin Bank Balance Check Number
- 43) Karnataka Gramin Bank Balance Check Number
- 44) Odisha Gramin Bank Balance Check Number
1) HDFC Bank Balance Check Number

HDFC बैंक के उपभोक्ताओं को अपना बैंक बैलेंस चेक करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1800 270 3333 डायल करना है। डायल करने के कुछ ही सेकंड बाद आपकी कॉल ऑटोमेटिक कट जाएगी और आप को HDFC बैंक की तरफ से मैसेज आ जाएगा जिसमें बताया होगा कि आपके HDFC बैंक अकाउंट में कितना बैलेंस बाकी है।
HDFC बैंक केवल मिस कॉल के के जरिए केवल अकाउंट बैलेंस चेक करने की सुविधा भी उपलब्ध करवाता है यह आपको मिनी स्टेटमेंट निकालने की सुविधा नहीं मिलती।
2) SBI Balance Check Number

SBI बैंक अकाउंट में मिस कॉल से बैलेंस चेक करने के लिए पहले आपको इस सर्विस को एक्टिव करना होगा इसके किये आपको कुछ इस तरह का मेसेज अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बेजना है REG ‘ACCOUNT NUMBER’ TO 09223488888, इसके बाद बैलेंस चेक करने के लिए आपको इस नंबर 09223766666 पर कॉल करना है।
मिनी स्टेटमेंट आप इस नंबर पर कॉल करके जान सकते है 09223866666. मिस कॉल से SBI अकाउंट बैलन्स चेक करने के बारे में विस्तार से जानकारी
3) Axis Bank Balance Check Number

एक्सिस बैंक अपने उपभोक्ताओं को अपना अकाउंट बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं का ऑप्शन देता है।
यदि आप इंग्लिश भाषा में अकाउंट बैलेंस गौर मिनी स्टेटमेंट की डिटेल जानना चाहते हैं तो आपको बैलेंस जानने के लिए 1800 4195 959 पर मिस कॉल करना होगा। और यदि आपको मिनी स्टेटमेंट देखना है तो आपको 1800 4196 969 पर एक मिस कॉल करना होगा इसके बाद आपके मोबाइल पर एक्सिस बैंक की तरफ से SMS आ जाएगा।
यदि आप हिंदी भाषा में अपना मिनी स्टेटमेंट और Axis Bank अकाउंट बैलेंस देखना चाहते हैं तो आपको बैलेंस चेक करने के लिए 1800 4195 858 डायल करना होगा। मिनी स्टेटमेंट के लिए आपको 1800 419 6868 पर एक मिस कॉल करना होगा।
4) ICICI Bank Balance Check Number

आई सी आई सी आई सी बैंक के उपभोक्ताओं को SMS के जरिए बैंक बैलेंस चेक करने के लिए 022 3025 67 67 पर कॉल करना होगा। ध्यान रहे आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करने पर ही आपके आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट का बैलेंस की जानकारी मिल पाएगी।
5) Punjab National Bank Balance Check Number

Punjab National Bank भारत का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है। पंजाब नेशनल बैंक के उपभोक्ताओं को SMS के जरिए बैलेंस चेक करने के लिए 1800 180 2222 या फिर 0120 2490 000 पर मिस कॉल करना होगा।
6) Andhra Bank Balance Check Number

आंध्र बैंक में SMS के जरिए बैलेंस चेक करने के लिए आपको 0922 3011 300 पर कॉल करना होगा। यह कॉल 3 सेकेंड के अंदर डिसकनेक्ट हो जाएगा और आपको आपके मोबाइल नंबर पर आंध्र बैंक की तरफ से SMS भेज दिया जाएगा जिसमें आपके अकाउंट बैलेंस के बारे में डिटेल होगी। यह कॉल अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही करनी है।
7) Bank of Baroda Balance Check Number

Bank of Baroda के ग्राहकों को SMS के जरिए अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए 8468 00 1111 पर मिस कॉल करना होगा। इसके अलावा Bank of Baroda SMS के जरिए मिनी स्टेटमेंट निकालने की सुविधा भी उपलब्ध करवाता है जिसके लिए आपको 8468 00 1122 पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस कॉल करना होगा।
8) IDBI Bank Balance Check Number

Idbi bank के मिस कॉल बैलेंस इंक्वायरी नंबर 1800 843 1122 है। इसके अलावा आईडीबीआई बैंक उपभोक्ताओं को SMS के जरिए मिनी स्टेटमेंट देखने की सुविधा भी उपलब्ध करवाता है जिसके लिए आपको 1800 843 1135 पर मिस कॉल करना है।
9) Kotak Mahindra Bank Balance Check Number

कोटक महिंद्रा बैंक के उपभोक्ताओं को बैलेंस चेक करने के लिए 1800 274 0110 पर मिस कॉल करना होगा फिलहाल यह बैंक SMS के जरिए मिनी स्टेटमेंट की सुविधा उपलब्ध नहीं करवा रहा है।
10) Syndicate Bank Balance Check Number

सिंडिकेट बैंक के उपभोक्ता अपना बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए 0966 455 2255 या फिर 080 6700 6979 पर एक मिस कॉल करना होगा।
11) Allahabad Bank Balance Check Number

इलाहाबाद बैंक के उपभोक्ताओं को 0922 4150 150 पर मिस कॉल करना होगा इसके बाद आपके मोबाइल पर इलाहाबाद बैंक की तरफ से मैसेज आ जाएगा जिसमें आपके अकाउंट बैलेंस के बारे में बताया होगा।
12) Bank of India Balance Check Number

बैंक ऑफ इंडिया के उपभोक्ता 09021 5135 135 पर मिस कॉल करके अपने अकाउंट बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
13) Canara Bank Balance Check Number

केनरा बैंक के उपभोक्ताओं के लिए अकाउंट बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट जानने की सुविधा उपलब्ध है। अकाउंट बैलेंस जानने के लिए आपको 0901 5483 483 पर मिस कॉल करना होगा। और यदि आप मिनी स्टेटमेंट जानना चाहते हैं तो आपको 0901 5734 734 पर मिस कॉल करना होगा।
इस मिनी स्टेटमेंट में आपके लास्ट 5 लेन देन के बारे में इंफॉर्मेशन होगी। यदि आप अपना मिनी स्टेटमेंट हिंदी में जानना चाहते हैं तो आपको 0901 5613 613 पर कॉल करना होगा।
14) Union Bank Balance Check Number

Union Bank के उपभोक्ता 0922 300 8586 पर मिस कॉल करके अपने बैंक अकाउंट बैलेंस के बारे में जान सकते हैं।
इसके अलावा यदि आप मिनी स्टेटमेंट जानना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक SMS करना होगा जिसमें आपको UMNS लिखकर 0922 300 8486 पर भेजना होगा सफलतापूर्वक मैसेज भेज देने के बाद आपको यूनियन बैंक की तरफ से मिनी स्टेटमेंट का मैसेज आ जाएगा। जिसमें आप के लास्ट 5 लेन-देन की जानकारी होगी। यहाँ क्लिक करके आप यूनियन बैंक बैलेंस चेक करने के बारे में विस्तार से जान सकते हो।
15) Yes Bank Balance Check Number

Yes बैंक के उपभोक्ताओं को मिस कॉल के जरिए बैंक अकाउंट बैलेंस डिटेल और मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए पहले खुद को रजिस्टर्ड करना होता है। रजिस्टर्ड करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से YESREG Customer ID टाइप करके 91 98 4090 9000 पर मैसेज भेजना होगा।
सक्सेसफुल ही रजिस्टर्ड हो जाने के बाद आपको अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए 0922 392 000 0 पर मिस कॉल करना होगा। मिनी स्टेटमेंट के लिए आपको 0922 392 1111 पर मिस कॉल करना होगा।
16) Dena Bank Balance Check Number

देना बैंक के उपभोक्ताओं को मिस कॉल के जरिए अकाउंट बैलेंस जानने के लिए 0928 9356 677 पर मिस कॉल करना होगा। मिनी स्टेटमेंट के लिए 0927 8656 677 पर कॉल करना होगा।
17) Bandhan Bank Balance Check Number

बंधन बैंक के उपभोक्ता 1800 2588 181 पर मिस कॉल करके अपने बैंक अकाउंट बैलेंस की इनफार्मेशन जान सकते हैं। फिलहाल यह बैंक आपको SMS के जरिए मिनी स्टेटमेंट की सुविधा उपलब्ध नहीं करवा रहा।
18) Vijaya Bank Balance Check Number

विजया बैंक के उपभोक्ताओं को बैलेंस इंक्वायरी के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1800 266 5555 पर मिस कॉल करना होगा। मिस कॉल करने के 5 सेकेंड के अंदर आपके मोबाइल नंबर पर विजया बैंक की तरफ से मैसेज भेज दिया जाएगा।
19) Uco Bank Balance Check Number

UCO Bank के उपभोक्ता 0927 8792 787 पर मिस कॉल करके अपने बैंक अकाउंट बैलेंस की डिटेल जान सकते हैं।
20) Bharatiya Mahila Bank Balance Check Number

भारतीय महिला बैंक के उपभोक्ताओं को SMS के जरिए बैंक बैलेंस जानने के लिए 0921 2438 888 पर मिस कॉल करना है।
21) Central Bank of India Balance Check Number

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के उपभोक्ताओं को 0922 2250 000 पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस कॉल करना होगा। इसके बाद आपके बैंक की तरफ से आपको एक मैसेज भेज दिया जाएगा जिसमें आपके अकाउंट बैलेंस के बारे में बताया होगा।
22) Karnataka Bank Balance Check Number
कर्नाटका बैंक के उपभोक्ता मिस कॉल के जरिए अपना बैंक बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट दोनों जान सकते हैं बैंक बैलेंस जानने के लिए 1800 4251 445 पर मिस कॉल करना होगा। मिनी स्टेटमेंट के लिए 1800 4251 446 पर मिस कॉल करना होगा मिस कॉल करने के बाद आपकी बैंक की तरफ से आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको लास्ट 5 ट्रांजेक्शन की जानकारी दे दी जाएगी।
23) Karur Vysya Bank Balance Check Number
Karur Vysya Bank भी अपने ग्राहकों को मुफ्त मिस्ड कॉल बैलेंस पूछताछ सेवा प्रदान कर रहा है। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको बैंक मे अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कराना होगा। यदि आपने ऐसा नहीं किया है, तो आप होम ब्रांच पर जा सकते हैं और यह पंजीकरण का काम करवा सकते हैं।
अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के बाद, उस फोन नंबर का उपयोग करके नंबर और अकाउंट बैलन्स जानने के लिए 09266292666 पर कॉल करें। कुछ रिंग्स के बाद कॉल अपने आप कट जाएगी और आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आपके खाते की शेष राशि का एक एसएमएस आएगा
अंतिम 3 लेनदेन यानि की Karur Vysya Bank मे Mini Statement जानने के लिए 09266292665 पर कॉल करें।
24) Federal Bank Balance Check Number
फेडरल बैंक ने हाल ही में मिस्ड कॉल से बैलेंस जानने की सेवा शुरू की है। अब आप अपने घर से आराम से अपने खाते मे बची हुई राशि के बारे मे जानकारी ले सकते है। इस मिस्ड कॉल सेवा का लाभ उठाने के लिए, आपका Number इस मिस्ड कॉल बैलेंस पूछताछ सेवा के लिए बैंक के साथ रजिस्टर होना चाहिए।
इस सेवा के लिए नंबर रजिस्टर करने के लिए कुछ इस तरह का मैसेज बैंक मे रजिस्टर मोबाईल नंबर से ACTBAL 14 अंको की खाता संख्या टाइप करके 9895088888 पर भेजे। इसके बाद आपका नंबर मिस्ड कॉल बैलेंस चेकिंग सेवा के लिए चालू हो जाएगा।
Federal Bank मे मिस कॉल से बैलन्स चेक करने के लिए अपने रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से 8431900900 पर कॉल करें। कुछ रिंगों के बाद, कॉल अपने आप से डिस्कनेक्ट हो जाएगी,और आपके नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमे खाते मे बची हुई राशि के बारे मे पता चल जाएगा।
25) Indian Overseas Bank Balance Check Number
इंडियन ओवरसीज बैंक के ग्राहकों को पहले इस सर्विस के लिए अपने नंबर को Activate करना होता है, आप अपने रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ACT <स्पेस> आपके अकाउंट नंबर लिखकर 919551099007 पर SMS भेजे, जिसके बाद आपका नंबर इस सेवा के लिए चालू हो जाएगा।
India Overseas Bank मे Miss Call से Balance जानने के लिए 04442220004 पर कॉल करे, कॉल कुछ रिंग्स के बाद डिस्कनेक्ट हो जाएगी। फिर आपके मोबाइल नंबर पर खाते की शेष जानकारी वाला एक एसएमएस आ जाएगा।
26) South India Bank Balance Check Number
यदि आपका मोबाइल नंबर South India Bank के साथ लिंक है तो आप इस सुविधा का यूज कर सकते हो, आपको इसके लिए अलग से कोई रेजिस्ट्रैशन करने की जरूरत नहीं होती। यदि आपने अभी तक बैंक के साथ अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं किया है, तो आप अपनी होम ब्रांच से संपर्क करके इसे अपने खाते के साथ लिंक करवा सकते है।
South India Bank मे Miss Call से Account Balance जानने के लिए आपने रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से 09223008488 पर कॉल करे, कुछ रिंग्स के बाद
कॉल अपने आप कट जाएगी और बैंक की तरफ से आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमे आपके अकाउंट मे बची हुई शेष राशि के बारे मे जानकारी होगी।
27) Saraswat Bank Balance Check Number
सारस्वत बैंक भारत के लगभग छह राज्यों में कार्यरत एक सहकारी बैंक है। सहकारी बैंक होने के बावजूद भी सारस्वत बैंक ने भी अन्य प्रमुख भारतीय बैंकों की तरह मिस्ड कॉल से बैलेंस पूछताछ सेवा शुरू की है।
इस सेवा का लाभ उतने के इए आपका मोबाइल नंबर बैंक की होम ब्रांच में रजिस्टर होगा चाहिए, यदि नंबर रजिस्टर है तो आपको खाता मे Account Balance जानने के लिए 9223040000 पर है करना है।
यदि आप Mini Statement चेक करना चाहते है तो 9223501111 पर कॉल करे यहा आपको पिछले 3 लेन देन के बारे मे बताया जाता है।
28) Corporation Bank Balance Check Number
कॉर्पोरेशन बैंक भी अपमे ग्राहकों को मिस कॉल के जरिए Account Balance जानने की सेवा उपलब्ध करवाता है, कॉर्पोरेशन बैंक के ग्राहक इस सेवा का उपयोग दो भाषाओं हिंदी और अंग्रेजी में कर सकते है। इस सेवा का उपयोग करने के लिए ग्राहक का मोबाइल नंबर बैंक के साथ पंजीकृत होना चाहिए।
जिन ग्राहकों ने SMS Banking के लिए रजिस्टर किया है वे सीधे इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं।
हिंदी में Corporation Bank का Account Balance जानने के लिए अपने रेजिस्टर्ड Mobile Number से 09289792897 (भारत में ग्राहक) या 919289792897 (विदेश में रहने वाले ग्राहक) पर कॉल करे।
अंग्रेजी में खाते मे जमा राशि जानने के लिए 09268892688 (भारत में ग्राहक) या 919268892688 (विदेश में रहने वाले ग्राहक) डायल करें।
इस सेवा का उपयोग दिन में केवल 3 बार किया जा सकता है। यह सीमा बैंक द्वारा निर्धारित की गई है, जिन ग्राहकों ने SMS Banking के लिए रजिस्टर किया है वे सीधे इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं।
29) Punjab Sind Bank Balance Check Number
पंजाब सिंध बैंक के ग्राहकों के पास दो नंबर हैं जिनसे वे अपने खाते की शेष राशि की जांच कर सकते हैं। एक नंबर के लिए आपको भुगतानकरना होता है जबकि दूसरा नंबर टोल फ्री होता है। इस सेवा का उपयोग करने के लिए, ग्राहक का मोबाइल नंबर बैंक के पास पंजीकृत होना चाहिए।
Punjab Sind Bank मे अकाउंट बैलन्स चेक करने के लिए अपने रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से 1800221908 (टोल फ्री) और 02227811200 (Paid) पर कॉल करे।
आप Mini Statement की भी जाँच कर सकते हैं जिसमे अंतिम पाँच लेन-देन का विवरण होता है उसके लिए उपयुक नंबर दबाए।
30) United Bank of India Balance Check Number
यूनाइटेड बैंक के ग्राहक अपने खाते के शेष राशि की जांच करने के लिए इन नंबरों का उपयोग कर सकते हैं 09015431345 या 09223008586
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक SMS के माध्यम से भी अकाउंट बैलन्स जान सकते है इसके लिए BAL आपका MPIN लिखकर 9223173933 पर मैसेज भेजना होता है। Mini Statement के लिए भी आपको MINI आपका MPIN लिखकर 9223173933 पर मैसेज भेजना होता है, उदाहरण के लिए मेरा MPIN 2365 है तो मैं इस मैसेज को MINI 2365 लिखकर Send करूंगा।
31) RBL Bank Balance Check Number
आरबीएल भारत का सबसे पुराना निजी क्षेत्र का बैंक है। इस बैंक का मुख्यालय कोल्हापुर में है, आरबीएल अपने ग्राहकों को विविध बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं देने के लिए जाना जाता है। बैंक के पास एक बड़ा यूजरबेस है।
RBL Bank मे Misscall से Account Balance Check करने के लिए आपको अपने रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से 18004190610 पर कॉल करना है जिसके बाद आपके पास बैंक की तरफ से एक मैसेज आएगा जिसमे आपके अकाउंट बैलन्स की जानकारी होगी।
यदि आपका Mobile Number RBL Bank मे रेजिस्टर्ड नहीं है तो आप इस सुविधा का लाभ नहीं ले पाओगे, आप अपनी होम ब्रांच जाकर नंबर रजिस्टर करवा सकते है।
32) DCB Bank Balance Check Number
DCB Bank एक प्राइवेट बैंक है जिसका मुख्यालय मुंबई मे है, DCB का तीव्र गति से विस्तार हो रहा है, बैंक की अब तक लगभग पूरे भारत मे 336 शाखाये और 505 एटीएम मशीन है।
DCB Bank मे मिस कॉल से अकाउंट बैलन्स चेक करने के इए आपको अपने रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से 7506660011 पर कॉल करना है, यह कॉल 1 से 2 सेकंड बाद अपने आप कट जाता है, और आपके पास बैंक से एक मैसेज आता है जिसमे अकाउंट मे शेष राशि के बारे मे बताया जाता है।
यदि आपका Number DCB Bank के साथ रेजिस्टर्ड नहीं है तो आप इस सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर पाओगे, आप अपनी होम ब्रांच जाकर नंबर रजिस्टर करवा सकते हो।
33) CSB Bank Balance Check Number
Catholic Syrian Bank को CSB Bank के रूप में भी जाना जाता है, यह एक भारतीय निजी क्षेत्र का बैंक है। CSB का मुख्यालय त्रिशूर, केरल में है। आप CSB Bank मे अपने रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से 09895923000 पर कॉल करके अकाउंट बैलन्स जान सकते है।
34) Kerala Gramin Bank Balance Check Number
Kerala Gramin Bank को KGB Bank के नाम से भी जाना जाता है, यह एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है। इस बैंक का मुख्यालय मलप्पुरम में है और कैनरा बैंक द्वारा प्रायोजित होने के दौरान राज्य और केंद्र सरकारों के संयुक्त रूप से स्वामित्व में है।
केरल ग्रामीण बैंक मे मिस्ड कॉल से अकाउंट बैलन्स जानने के लिए आपको अपने रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से 9015800400 पर कॉल करना है। कॉल कुछ 1-2 सेकंड मे कट जाएगा और आपके नंबर पर बैंक की तरफ से एक मैसेज आएगा जिसमे आपके अकाउंट मे बची हुई राशि की जानकारी होगी।
यदि आपका मोबाईल नंबर Kerala Gramin Bank के साथ रेजिस्टर्ड नहीं है तो आप इस सेवा का इस्तेमाल नहीं कर पाओगे, आपको पहले अपने नंबर को बैंक के साथ लिंक करवाना है।
35) Tamilnad Mercantile Bank Balance Check Number
Tamilnad Mercantile Bank को छोटे रूप मे TMB के नाम से जाना जाता है, यह एक निजी क्षेत्र का बैंक है जिसका मुख्यालय तूतीकोरिन, तमिलनाडु में है। आप इस बैंक मे मिस कॉल से अकाउंट बैलन्स जानने के लिए अपने रजिस्टर मोबाईल नंबर से 09211937373 पर कॉल करे।
जिस नंबर से कॉल कर रहे है अगर वह नंबर ब्रांच मे रजिस्टर नहीं है तो पहले उसे रजिस्टर करवाए, बिना Registered Mobile Number के आप मिस कॉल बैंकिंग सेवा का लाभ नहीं ले सकते।
36) CITIBANK Balance Check Number
CitiBank एक विदेशी बैंक है जो 1812 मे बनाया गया था, भारत मे ये बैंक सन 1902 मे आया था और इसका मुख्यालय मुंबई मे है, CitiBank भी अपने ग्राहकों को काफी अच्छी सुविधा देता है, हालांकि यह बैंक भारत के सभी जिलों मे नहीं है
CitiBank मे MissCall से अकाउंट बैलन्स जानने के लिए आपको अपने Registered Mobile Number से 9880752484 पर कॉल करना है, यदि आपका
नंबर ब्रांच मे रजिस्टर नहीं है तो आप अपनी होम ब्रांच पर जाकर, केवाईसी फॉर्म भरे और बैंक के साथ अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं। इससे आपको मोबाइल बैंकिंग का लाभ उठाने में मदद मिलेगी।
37) IDFC First Bank Balance Check Number
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के ग्राहक भी मिस्ड कॉल बैंकिंग सुविधा का उपयोग कर सकते हैं और अपने खाते की शेष राशि और मिनी स्टेटमेंट की जांच कर सकते हैं! इस सुविधा का उपयोग करने के लिए उनका नंबर बैंक के साथ लिंक होना चाहिए
IDFC Bank मे Miss Call से Account Balance और Mini Statement जानने के लिए अपने रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से 18002700720 पर कॉल करे जिसके बाद उचित नंबर दबाकर बैलन्स या मिनी स्टेटमेन्ट जाने।
38) Bank of Maharashtra Balance Check Number
Bank of Maharashtra महाराष्ट्र राज्य का एक बड़ा बैंक है जिसके पूरे भारत मे 12,932 कर्मचारी काम करते है, इसका मुख्यालय पुणे मे है, साल 2016 तक इस बैंक की 1897 ब्रांच थी। बैंक ऑफ महाराष्ट्र अपने ग्राहकों को फोन बैंकिंग सेवाएं भी प्रदान करता है।
फोन बैंकिंग से उन्हें कार्यों की देखभाल करने में मदद मिलती है जैसे – बैलेंस पूछताछ, मिनी स्टेटमेंट की जाँच करना और कस्टमर केयर अधिकारियों से संपर्क करना आदि। यदि आपका मोबाईल नंबर बैंक मे रेजिस्टर्ड है तो आप मिस कॉल से अपना बैंक बैलन्स चेक कर सकते हो।
बैलन्स जानने के लिए आपको अपने रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से 18002334526 पर कॉल करना है, यह कॉल एक से दो सेकंड मे अपने आप कट जाएगा और बैंक आपके नंबर पर एक मैसेज भेजेगा जिसमे आपके Account Balance के बारे मे जानकारी होगी।
39) Lakshmi Vilas Bank Balance Check Number
Lakshmi Vilas Bank को LVB के रूप में भी जाना जाता है, यह बैंक 1926 मे बनाया गया था, आज पूरे भारत मे इसके 3565 कर्मचारी है, यह बैंक मुख्य रूप से तमिलनाडू का है जिसका मुख्यालय चेन्नई मे स्थित है। यदि आपका मोबाईल नंबर बैंक के साथ लिंक है तो आप मिस कॉल बैंकिंग सेवा का लाभ ले सकते है।
Lakshmi Vilas Bank मे Miss Call से Account Balance Check करने के लिए अपने Registered Mobile Number से पर कॉल करे, इसके बाद कॉल 1-2 सेकंड मे अपने आप कट जाएगा और बैंक की तरफ से आपके नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमे आपके अकाउंट मे बची राशि के बारे मे जानकारी होगी।
यदि आपका नंबर बैंक मे रेजिस्टर्ड नहीं है तो आप होम ब्रांच मे जाकर अपना नंबर खाते के साथ लिंक करवा सकते है।
40) City Union Bank Balance Check Number
City Union Bank के ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9278177444 पर कॉल करके अपने Account मे बची हुई राशि के बारे मे जानकारी ले सकते है।
41) Induslnd Bank Balance Check Number
Induslnd Bank एक लोकप्रिय निजी क्षेत्र का बैंक है, यह बैंकिंग सुविधाओं जैसे की इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और फोन बैंकिंग की अच्छी पेशकश करने के लिए जाना जाता है। इस बैंक को 1994 मे बनाया गया था, इसका मुख्यालय पुने मे है।
Induslnd Bank मे Account Balance जानने के लिए अपने Registered Mobile से 18002741000 पर कॉल करे।
42) Baroda Gujarat Gramin Bank Balance Check Number
बड़ौदा गुजरात ग्रामीण बैंक की मिस्ड कॉल बैलेंस पूछताछ नंबर 7829977711 है। ग्राहक इस नंबर को अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से डायल कर सकते हैं। कुछ सेकंड के बाद, कॉल स्वचालित रूप से डिस्कनेक्ट हो जाएगी। आपको अपने फ़ोन पर खाता शेष विवरण युक्त एक एसएमएस प्राप्त होगा।
43) Karnataka Gramin Bank Balance Check Number
कर्नाटक ग्रामीण बैंक ग्राहक इस नंबर 9015800700 पर मिस्ड कॉल से बैलेंस जान सकते है, बैंक द्वारा दी जाने वाली मुफ्त सेवा है।
44) Odisha Gramin Bank Balance Check Number
Odisha Gramin Bank की मिस्ड कॉल बैलेंस पूछताछ नंबर 8448290045 है, इस सेवा का उपयोग करने से पहले, सुनिश्चित करें कि आपका मोबाइल नंबर बैंक के साथ पंजीकृत है।
उम्मीद है आप जिस बैंक के बारे मे Miss Call से Account Balance Check करने का नंबर जानने आए थे वो आपको मिल गया अगर आपका बैंक हमारी इस ब्लॉग पोस्ट मे नहीं है तो हमे उसके बारे मे कमेन्ट के माध्यम से बताए। और आपको ये पोस्ट मदद करे तो बाकी लोगों के साथ इसे शेयर करके हमारे मेहनत को सपोर्ट करे।
आपके काम की अन्य पोस्ट:-
मध्यप्रदेश जिला सहकारी बैंक मर्यादित मेरा बैंक सेंट्रल बैंक के अंडर में आता है प्लीज बैलेंस चेक नंबर दीजिये
आप सेंट्रल बैंक के बैलन्स चेक करने के नंबर से कोशिश करें
बड़ौदा किसान ग्रामीण बैंक
Sir rampur zila sharkari bank balance check number kya hai
हैलो अकील,
जिला सहकारी बैंक किसी बड़े बैंक के अन्डर मे आता है, आप पता करो की आपका जिला सहकारी बैंक किसके अन्डर में आता है उसके बाद इस लिस्ट मे से उस बैंक के मिस कॉल बैलेंस चेक नंबर पर कॉल करके अकाउंट बैलेंस पता कर सकते हो।
Axis jila sahkari kendriy bank dikata hai sir phone pe walet me
तो फिर आप एक्सिस बैंक बैलेंस चेक नंबर से try करे, इसी ब्लॉग पोस्ट में नंबर मिल जायेगे आपको
Jila sahkari kendriy bank balance check number batai plz
Ratan Ji,
जिला सहकारी बैंक किसी दूसरे बैंक जैसे की बरोडा, SBI, PNB, या किसी अन्य बैंक के अंडर में आता है पहले आप ये पता करे की आपका जिला सहकारी बैंक किसी बैंक के अंडर में आता है, फिर आप यहाँ से उस बैंक का बैलेंस चेक नंबर पता कर सकते है, यहाँ लगभग सभी बैंको के बैलेंस चेक करने के नंबर है।
हेल्लो sir मुझे देना बैंक का चेक करना था तो यस्मे देना बैंक का नंबर मिल नहीं रहा है क्या आप मुझे बता सकते हो
देना बैंक बैलेंस चेक करने – 09289356677
hello sir zila sahkari maryadit kendriya bank sehore ka bank balance kese check kre
Jila sahkari KENDRIYA bank MARYADIT
Iska nhi check hota hai
Hello Rahul,
Sabhi Jila Sahakari Bank Kisi Na Kisi Bank Ke Under Me Aate hai Jaise Ki SBI, Baroda Bank Ya fir koi aur, agar aap muje bata de ki aapka Jila Sahakri Bank Kiske Under Me aata hai to sayad me aapki help kar pau
Jila sahkari Bank ka number
Kendriya sehkari bank ka account kaise check kre
यूनियन बैंक का नहीं बता रहा hai
Union Band Balance Check Number 09223008586, इस नंबर पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस कॉल दे
आर्यावर्त बैंक जो पहले अलाहाबाद क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक थी, उसके पहले भागीरथी ग्रामीण बैंक थी,उसका नंबर दे सकते हैं श्रीमान जी??
हेलो
ज्यादाकर ग्रामीण बैंको के मिस कॉल से बैलेंस चेक करने के नंबर नहीं होते।
Sir jila sahkari bank ka no nhi h
kuch bank ye service nhi dete
My account check
Sir United Bank and Indian Overseas Bank ka no nehi hai
United Bank – 09015431345
Indian Overseas Bank – 04442220004
sir fino bank ka number nhi hai
Or Paytm Payment Bank ka balance check number Keya ha??
Paytm Bank digital Bank hai, aap Paytm app me aasani se check kar skte ho
jharkhand gramin bank ke nambar nahi hai
aap Missed call Karenge To apne aap dikhyega
Madhya bihar gramin bank nahi hai
1800 180 7777
Haryana garamin bank bal cakh number
m g b bank balance check karne ka nambar
Ek hi mobile number 2account me rajister ho ne par bank blance check kese kare