OTT Platform क्या है; OTT की फुल फॉर्म क्या होती है; OTT प्लेटफॉर्म कितने है

आज के समय में जब भी कोई फिल्म रिलीज होती है तो कुछ लोग उसे देखने के लिए थिएटर जाना पसंद करते है तो कुछ लोग OTT Platform पर फिल्म के आने का इंतजार करते हैं। थिएटर के बारे में तो सभी जानते है पर OTT Kya Hai और OTT Ka Full Form क्या है, इसके बारे में जानते हो? आज इस आर्टिकल में हम यही आपको बताने जा रहे है की मनोरंजन की दुनिया को नई पहचान देने वाला OTT Platform क्या है और क्यों इसकी मांग बढ़ती जा रही हैं?

OTT platform kya hai

हॉलीवुड हो या बॉलीवुड हो, फिल्में देखना हर कोई पसंद करता है। बहुत सारे लोग थिएटर जाके इन फिल्मों को देखते है लेकिन जो लोग थिएटर नही जा पाते है उनकी सुविधा के लिए मनोरंजन की दुनिया में OTT ने कदम रखा हैं। आज लगभग हर इंसान के स्मार्टफोन में OTT Platform जरूर देखने को मिल ही जाता है। क्योंकि कई सारी फिल्में सिनेमा घरों में रिलीज होती है और जो फिल्में किसी कारणवश सिनेमा घरों में रिलीज नही होती है वह OTT Platform पर ही रिलीज किए जाते है।

पूरी दुनिया में OTT Platform की लोकप्रियता समय के साथ बढ़ती ही जा रही है। आए दिन कई सारी नई फिल्में, वेब सीरीज और लेटेस्ट टीवी शो इन प्लेटफॉम पर देखने को मिल जाती है। साथ ही इंटरनेट और टेक्नोलॉजी की मदद से आधुनिक दुनिया में नई तकनीकों का आगमन हो रहा है जिससे एंटरटेनमेंट की दुनिया भी बदलती जा रही है। इन्हीं कुछ बातों को आधार मानते हुए आज जानेंगे की OTT Kya Hai और OTT का फुल फॉर्म क्या है? 

OTT का Full Form क्या है ; OTT Full Form in Hindi

सामान्य रूप से “Over The Top” OTT का Full Form है और हिन्दी में इसे “ओवर द टॉप” के नाम से ही जाना जाता है। Over The Top कहने का सबसे बड़ा कारण यह है की यहां पर जो भी मनोरंजक सेवाएं प्रदान की जाती है वो थिएटर से पहले या थियेटर के बाद सीधे इन OTT Platform पर ही जनता के सामने पेश की जाती है ताकि थिएटर तक पहुंच न रखने वाली ऑडियंस भी उनको देख पाएं।

हालांकि फिल्मों को तो ज्यादातर सिनेमा घरों में ही रिलीज किया जाता है पर दमदार वेब सीरीज और टीवी शो को सबसे पहले OTT प्लेटफॉर्म पर ही लाया जाता है न की टीवी या कही और पर। यही कारण है इसे OTT का नाम दिया गया है। और अगर एक यूजर को वाकई में फिल्में और वेब सीरीज देखने का असली आनंद उठाना है ओटीटी उनके लिए सही जगह हैं। अतः आप जान ही गए होंगे की OTT का फुल फॉर्म क्या है?

OTT Platform क्या है?

OTT Platform एक ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस है जहां पर एक यूजर इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन नई फिल्मों, दमदार वेब सीरीज, लेटेस्ट टीवी शो और अन्य कई सारी मनोरंजक चीजों का मजा उठा सकता है स्मार्टफोन, लैपटॉप, कंप्यूटर या फिर अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मदद से। OTT Platform उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प है जो घर बैठे ही ऑनलाइन मूवी, वेब सीरीज और अपनी पसंद के कंटेंट को देखना चाहते है।

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ज्यादातर सर्विस On Demand होती है यानी की जिन कंटेंट को आप थिएटर में जाके नही देख पाते हो, टीवी पर नही देख पाते हो या फिर आपको नए मनोरंजक कंटेंट की तलाश होती है वहां पर यह OTT प्लेटफॉर्म आपके पसंद के कंटेंट उपलब्ध करवाती हैं। कई सारे OTT प्लेटफॉर्म फ्री और प्रीमियम दोनो सर्विस के साथ आते है पर Netflix और Amazon Prime जैसे OTT प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता हैं।

ओटीटी प्लेटफॉर्म आज के समय में बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हो चुके है क्योंकि यहां पर एक यूजर को वे सभी मनोरंजन की चीजे आसानी से उपलब्ध हो जाती है जिसकी उनको तलाश रहती है। इन प्लेटफार्म की सबसे खास बात यह रहती है की इनकी सर्विस यूजर्स को बोर होने नही देती हैं। इन प्लेटफार्म पर आए दिन कई सारे मजेदार और रोमांचक कंटेंट रिलीज किए जाते है। 

इन प्लेटफार्म की सर्विस का आनंद आप लैपटॉप, कम्प्यूटर के साथ स्मार्टफोन में भी उठा सकते हो। सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म का एप्लीकेशन वर्जन भी आपको मिल जाता है जहां से आप इनको एक्सेस कर सकते हो। साथ ही यूजर के अनुभव और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए इन ऐप्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सुविधा भी अब उपलब्ध है यानी की आप वाइस सर्च से ही अपने कंटेंट को ढूंढ सकते हो।

OTT Platforms के प्रकार; Types of OTT Platforms in Hindi

वैसे तो OTT प्लेटफॉर्म कई प्रकार से अपनी सेवाएं ऑडियंस तक पहुंचती है लेकिन मुख रूप से तीन प्रकार के OTT Platform का इस्तेमाल लोगों द्वारा किया जाता हैं। इनके बारे में हमने यहां पर जानकारी दी हैं।

1. Ad-Based Video-On-Demand (AVOD OTT)

जिन वीडियो को देखते समय यूजर को वीडियो स्ट्रीमिन के दौरान विज्ञापन लगे हुए दिखते है या फिर वीडियो के शुरू में, बीच में या फिर आखिर मे विज्ञापन दिखाए जाते है उसे AVOD OTT कहा जाता है। लेकिन यूजर्स को इसके लिए पैसे नही देने पड़ते है। ऐसी वीडियो में विडियो सर्विस प्रदान करने वाले की विज्ञापन के द्वारा कमाई होती है। इसका सबसे अच्छा उदाहरण है यूट्यूब जहां पर आपको वीडियो के साथ विज्ञापन प्रकाशित किए हुए नजर आते है।

2. Subscription Video-On-Demand (SVOD OTT) 

ऐसी वीडियो, सब्सक्रिप्शन पर आधारित होती है मतलब की इन वीडियो को देखने के लिए यूजर्स को पैसे देने पड़ते है यानी की सब्सक्रिप्शन पैक लेना पड़ता है। उदाहरण के लिए आप Amazon Prime और Netflix को देख सकते हो जहां पर कंटेंट का मजा उठाने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है।

3. Transaction Based Video-On-Demand (TVOD OTT)

TVOD OTT को आप इस तरह से समझ सकते हो की यूजर को वीडियो या फिल्मों को देखने के लिए Pay Per View मॉडल के आधार पर सेवाओं को खरीदना पड़ता है। अर्थात इन सेवाओं को यूजर किराए पर एक बार देखने के लिए खरीद सकता है और उसे सीमित समय के लिए देख सकता है।


OTT Platform के क्या–क्या फायदे है?

हर वह यूजर जिसे ओरिजनल और मजेदार कॉन्टनेट की तलाश है उनके लिए OTT प्लेटफॉर्म एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। OTT Platforms के आज इतने ज्यादा पॉपुलर होने के पीछे इसके कई सारे लाभ है जिनके बारे मे भी हमने जानकारी दी है।

  • OTT Platform एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है उन यूजर्स के लिए जो मनपसंद फिल्म, वेब सीरीज और टीवी शो की तलाश कर रहे हैं।
  • इन प्लेटफॉर्म की सेवाओं का आनंद आप लैपटॉप और स्मार्टफोन की मदद से कही भी कभी भी उठा सकते हो।
  • OTT प्लेटफॉर्म पर ज्यादातर मौकों पर यूजर्स कभी भी बोर नही होते है क्योंकि हर हफ्ते इन प्लेटफार्म नए–नए कंटेंट रिलीज होते रहते है।
  • टीवी पर कोई फिल्म या शो देखने का एक निश्चित समय होता है लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी समय कंटेंट को देख सकते हो या डाउनलोड करके रख सकते हो जिसकी वजह से आपके समय की भी बचत होती है।
  • OTT Platforms आप लाइव स्ट्रीमिंग का भी मजा उठा सकते हो कही भी कभी भी।
  • अमेजॉन प्राइम और हॉटस्टार पर तो आप क्रिकेट मैच भी देख सकते हो।
  • केबल ऑपरेटर को जो शुल्क दिया जाता है उससे कम आपको आपको OTT प्लेटफॉर्म के लिए लिए देना पड़ता है अतः आपके पैसों की भी बचत होती है।
  • इसके साथ अमेजॉन और नेटफ्लिक्स का खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है जिसकी मदद से ज्यादातर कंटेंट उनके द्वारा खुद निर्मित किए जाते है।
  • यदि आप इनकी सब्सक्रिप्शन सर्विस को कैंसल करना चाहते हो तो आप कभी भी कैंसल कर सकते हो।
  • सभी OTT प्लेटफॉर्म का एप्लीकेशन वर्जन आपको प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर आसानी से मिल जाता है जहां से आप इनको डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हो।
  • आप अलग–अलग भाषाओं में कंटेंट को एक्सेस कर सकते हो साथ ही विडियो क्वालिटी के हिसाब से सब्सक्रिप्शन ले सकते हो।

यह थे OTT प्लेटफॉर्म के कुछ बेहतरीन लाभ जिनकी वजह से आज इसकी डिमांड पूरी दुनिया में बढ़ती ही जा रही है।


भारत में Top 5 OTT Platforms कौन–कौन से है?

ओटीटी प्लेटफॉर्म के लाभों के बारे में तो आपने जान लिया। चलिए अब जानते है की भारत में पांच सबसे लोकप्रिय OTT Platforms कौन कौन से है।

1. Netflix 

नेटफ्लिक्स आज के समय में भारत के साथ दुनिया भर में सबसे ज्यादा पसंदीदा OTT प्लेटफॉर्म है जहां पर आपको बिलकुल दमरदार और ओर्जिनल कंटेंट एक अच्छे सब्सक्रिप्शन के साथ उपलब्ध करवाए जाते है। यहां पर आपको मजेदार फिल्म, वेब सीरीज और टीवी शो देखने को मिल जाते है। नेटफ्लिक्स एक अमेरिकन ओटीटी प्लेटफॉर्म है जिसका हेड क्वार्टर कैलिफोर्निया में स्थित है।

2. Amazon Prime Video

दुसरे पर है अमेजॉन प्राइम जो की एक अच्छा OTT प्लेटफॉर्म है जहां पर आपको हर तरह के एंटरटेनमेंट कंटेंट बिकूल हाई क्वालिटी वीडियो और ऑडियो के साथ मिल जाते है। साथ ही अमेजॉन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन लेने पर आपको अमेजॉन से शौपिंग करते समय शिपिंग चार्जेस नही देने पड़ते है साथ ही कई सारे डिस्काउंट और ऑफर आपको इसके सब्सक्रिप्शन के साथ मिलते है।

3. Disney+ Hotstar

आईपीएल के समय में Disney+ Hotstar की लोकप्रियता काफी ज्यादा बढ़ जाती है क्योंकि लोगों को आईपीएल देखना बहुत ही पसंद होता है। साथ ही आपको इस प्लेटफॉर्म पर पॉपुलर वेब सीरीज का कलेक्शन देखने को मिलता है। साथ ही हर साल सबसे अधिक पॉपुलर वेब सीरीज होस्टार पर ही आपको मिलता है। और सबसे अच्छी बात यह की यह एक इंडियन ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं।

4. Zee5

यह भी एक इंडियन ओटीटी प्लेटफॉर्म है जिसको 2018 में 12 अलग–अलग भाषाओं के साथ यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया था। इस प्लेटफॉर्म के मालिक Essel Group है और Zee Entertainment के माध्यम से यह यूजर्स तक अपना कंटेंट पहुचाते हैं।

5. Voot

यह एक भारतीय ओटीटी प्लेटफॉर्म है जो की Viacom18 के अधीन और इसकी शुरुआत 2016 में हुई थी। इस प्लेटफॉर्म पर आपको हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, तमिल, गुजराती और कई सारी भाषाओं में वेब सीरीज, फिल्म और टीवी शो देखने को मिल जाते है।

यह थे कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म जो की भारत में काफी ज्यादा लोकप्रिय है। इन सभी प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन पैक काफी अच्छे है और एप्लीकेशन वर्जन प्ले स्टोर पर मौजूद है। इनके साथ कुछ अन्य OTT Platform निम्नलिखित है।

  • Aha
  • ALTBalaji
  • SonyLiv
  • Sun NXT
  • Eros Now
  • Viu
  • Hoichoi

यह थे कुछ अन्य OTT Platform जिनका इस्तेमाल यूजर्स कर सकते है।


FAQs

1. ओटीटी प्लेटफॉर्म कितने है?

जिस तरह से ओटीटी प्लेटफॉर्म की मांग है उस हिसाब से आज पूरे भारत में लगभग 40 ओटीटी प्लेटफॉर्म अपनी सर्विस दे रहे है।

2. ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म का क्या मतलब होता है?

OTT का मतलब Over The Top से है जिसका अर्थ एक ऐसे ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म से है जहां पर कोई भी यूजर इंटरनेट कनेक्शन की मदद से पसंदीदा फिल्म, वेब सीरीज और टीवी शो का मजा उठा सकता है सब्सक्रिप्शन मॉडल के साथ।

3. ओटीटी का क्या मतलब है?

OTT का मतलब Over The Top से है जो की एक डिजिटल वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म होती है।

4. जो फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित की जारी है उनकी कमाई कैसे होती है?

जो फिल्में, वेब सीरीज और अन्य वीडियो कंटेंट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित की जाती है उनमें से कुछ केवल सब्सक्रिप्शन मॉडल से पैसा कमाती है तो कुछ सब्सक्रिप्शन मॉडल के साथ विज्ञापन प्रदर्शन से भी पैसे कमाती है।

निष्कर्ष 

OTT Platform Kya Hai और OTT Ka Full Form क्या है आपको अच्छे से अब समझ में आ चुका होगा। इस पूरे लेख के माध्यम से हमने आपको OTT प्लेटफार्म के बारे में काफी जानकारी प्रदान की है। हमने ओटीटी के अर्थ के साथ उसके लाभ, प्रकार और सबसे अच्छे ओटीटी प्लेटफॉर्म के बारे में जानकारी दी है। हमे पूरी उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल में दी जानकारी जरूर पसंद आई होगी और फिर भी आपके मन में किसी तरह का सवाल हो तो कमेंट बॉक्स आपके लिए हमेशा खुला है। 

आपके काम की अन्य पोस्ट:

लॉजिकलदोस्त टीम, LogicalDost प्लेटफॉर्म पर कुछ लोगों का समूह है ये समूह अलग अलग विषयों पर अच्छे ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से लोगों को इंटरनेट व टेक्नोलॉजी के बारे मे जानकारी देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here