LG कहा की कंपनी है; LG का मालिक कौन है; इतिहास

LG कंपनी का इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट तो आज हर घर मे मिल जाएगा जब कलर टीवी का जमाना था तो लोग एलजी के टीवी लेना ज्यादा पसंद करते थे, इसके अलावा LG के फ्रिज भी लोगों द्वारा काफी पसंद किये जाते है। इस ब्लॉग पोस्ट मे आप जानेंगे की LG कहा की कंपनी है इसकी स्थापना कैसे हुई और इसे किसने बनाया। 

LG  ke bare me

आज बिना इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के हमारी जिंदगी अधूरी है हम सुबह से लेकर शाम तक बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल करते है जैसे की मोबाइल, टीवी, पंखा, मिक्सी आदि। LG ने कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लॉन्च किये है लेकिन उन सभी मे सफलता केवल कुछ मे ही मिली है। 

ज्यादातर कन्सूमर इलेक्ट्रानिक्स बनाने वाली कंपनीया जैसे की सैमसंग, नोकिया, रीयलमी आदि स्मार्टफोन की वजह से जानी जाती है लेकिन LG मुख्यत घरों मे काम आने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे की फ्रीज, टीवी, वाशिंग मशीन आदि की वजह से जानी जाती है, LG ने भी कुछ अच्छे स्मार्टफोन लॉन्च कीये है लेकिन लोगों ने अभी तक इसके स्मार्टफोन मे ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई है। 

LG किस देश की कंपनी है शुरुआत कैसे हुई?

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स साउथ कोरिया की एक मल्टीनेशनल कंपनी है जो कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे की टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, स्मार्टफोन, आदि का निर्माण करती है, LG इलेक्ट्रॉनिक्स LG Corporation की एक सहायक कंपनी है, इस कंपनी को अक्टूबर 1958 मे Goldstar के नाम से शुरू किया गया था। साल 1995 मे नाम बदलकर एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स रख दिया गया। 

LG Corporation की एलजी इलेक्ट्रानिक्स के अलावा भी कई सहायक कंपनियां एलजी डिस्प्ले, LG Uplus, LG Chem, LG Solar Energy, LG Household & Health Care व Zenith Electronics है, एलजी कई तरह के व्यापार करती है। 

एलजी कॉर्पोरेशन की शुरुआत Lak Hui Chemical Industrial Corp के नाम से सन 1947 मे हुई थी जिसके साथ कंपनी प्लास्टिक इंडस्ट्री मे कदम रखने वाली साउथ कोरिया की पहली कंपनी बनी, इसे Lucky के नाम से भी जाना जाता था।  1958 मे Goldstar यानी की आज की एलजी इलेक्ट्रानिक्स व केमिकल कंपनी दोनों को मिला दिया गया जिसके बाद कंपनी को Lucky Goldstar नाम दिया गया। 

एलजी कंपनी ने अपने शुरुआती दिनों मे घरों मे खाने पीने व रोज इस्तेमाल होने वाले कई तरह के उत्पादों का निर्माण किया जैसे की टूथब्रश, डिटर्जेंट, साबुन, क्रीम आदि। आज LG को हम सब इसके शार्ट नाम से जानते है लेकिन इसका पूरा नाम Lucky Goldstar है और इसकी टैगलाइन लाइफ गुड्स है।  


LG के संस्थापक कौन है? 

एलजी कंपनी के संथापक Koo in-hwoi (कू इन-हवोंई) है इनका जन्म 27 अगस्त 1906 को व मृत्यु 31 दिसम्बर 1969 को हुई, ये साउथ कोरिया के नागरिक थे इनका बिजनेस मे हमेशा से ही लगाव था इसलिए इन्होंने अपनी हाई स्कूल पूरी करके 1926 मे अपने घर वापिस आ गए और एक कोआपरेटिव यूनियन के साथ काम किया, इसके बाद ये डोंग लबों नूज़्पैपर के ब्रांच हेड बने। 

1931 मे कू इन-हवोंई ने पहले छोटे भाई के साथ मिलकर अपना पहला बिजनेस शुरू किया जिसमे उन्हे बहुत बड़ा नुकसान हुआ लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपने फैमिली की प्रॉपर्टी को गिरवी रखकर लोन लिया और फिर से शुरुआत की जिसके बाद इनका कारोबार बढ़ता ही रहा।


सारांश 

यहा आपने LG के बारे मे जाना की ये किस देश की कंपनी है इसकी स्थापना किसने की और शुरुआत कैसे हुई, LG के भारत मे टीवी, फ्रिज व वाशिंग मशीन सबसे ज्यादा बिकते है, LG एक साउथ कोरिया की कंपनी है जो अपने प्रोडक्ट उत्तम गुणवत्ता के बनाती है। 

आपके काम की अन्य पोस्ट:-

मुझे इंटरनेट टेक्नोलॉजी के बारे में जानने और इसे लोगो के साथ शेयर करना अच्छा लगता है, मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हु। इसके अलावा मुझे अच्छी किताबें पढ़ने और लोगों को ऑब्ज़र्व करना भी अच्छा लगता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here