FMWhatsApp APK Download Latest Version; एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड करें (2023)

एफएम व्हाट्सएप के बारे मे यहा विस्तार से बताया गया है, इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आप FM WhatsApp अपने फोन मे डाउनलोड कर सकते हो। ज़्यादकर इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोग WhatsApp का इस्तेमाल कर रहे है, एफएम व्हाट्सएप अपने आप मे एक अच्छा एप है लेकिन इसमे भी कुछ कमिया है। यहा आप एफएम व्हाट्सएप को अच्छे से इंस्टॉल कैसे करें इसके बारे मे भी जानोगे।

FM WhatsApp

आज भारत मे लगभग 700 मिलियन लोगों इंटरनेट का इस्तेमाल करते है जो की कुल आबादी का लगभग 35% है, जब इंटरनेट की बात आती है है हम बिना WhatsApp या सोशल मीडिया के तो रह ही नहीं सकते, यहां तक की बहुत से लोगों के लिए तो इंटरनेट का मतलब ही सोशल मीडिया है। 

WhatsApp के हमारे देश में लगभग 500 मिलियन से भी ज्यादा यूजर है, इस संख्या को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है की WhatsApp को कितना पसंद किया जाता है, इसमें तो कोई दो राय नहीं है की WhatsApp एक बेहतरीन ऐप है पर कुछ यूजर ज्यादा फीचर पाने के लिए WhatsApp के मोड एप जैसे की FM WhatsApp, Yo WhatsApp या जीबी व्हाट्सएप जैसी एप का इस्तेमाल करना चाहते है। 

FM WhatsApp क्या है? 

एफएम व्हाट्सएप अधिकारिक WhatsApp की एक मोड की हुई एप है जिसका मतलब है की अरिजनल एप मे कुछ बदलाव करके एप मे कुछ नए फीचर जोड़ना या फिर उपलब्ध फीचर मे फेर बदल करना। एफएम व्हाट्सएप की निर्माण Foud Makkad नाम के एक सॉफ्टवेयर डेवलपर ने किया था और इसी कारण WhatsApp के इस मोड का नाम FM WhatsApp रख दिया गया। 

FMWhatsApp की फुल फॉर्म होती है Foud Makkad WhatsApp, ये एक मोड एप है और Google Play Store या फ्री Apple App Store किसी भी ऐप के मोड को अपने स्टोर मे पब्लिश करने की अनुमति नहीं देता क्यू की ये उनके स्टोर की नीतियों के खिलाफ है। 

इसलिए आप इसे अफिशल स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते, आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्यू की आप यहा से एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड कर सकते हो, इस ब्लॉग पोस्ट मे आपको इसे डाउनलोड व इंस्टॉल करने का पूरा तरीका बताया गया है। Pinterest Video Download करने के लिए आप GetinDevice Tool का इस्तेमाल कर सकते हो।


एफएम व्हाट्सएप के बारे मे रोचक व उपयोगी जानकारी

ये देखा गया है की ज़्यादकर मोड की गई एप को इस्तेमाल करने के लिए फोन को रूट करना पड़ता है,रूटिंग एक प्रक्रिया होती है जिसे करने के बाद आप अपने फोन को चाहे वैसे इस्तेमाल कर सकते है, फोन को रूट करने के बाद आपका फोन की वारंटी खत्म हो जाती है और सिक्युरिटी के हिसाब के भी आप इसके खुद जिम्मेदार होते हो। 

अच्छी बात ये है की आपको एफएम व्हाट्सएप इंस्टॉल करने के लिए अपने फोन को रूट नहीं करना पड़ता ये बिना रूट कीये भी काफी अच्छे से काम करता है, एफएमव्हाटसापप एप को इस तरीके से बनाया गया है की की लगभग सभी फोन मे बिना किसी एरर के काम करे। इसी तरीके से GB WhatsApp Download किया जाता है।

FMWhatsApp गजब के फीचर व सेटिंग के साथ आता है जैसे की आप एप मे थीम को बदल सकते हो, यहा आप अपने फोन मे कोई भी थीम डाउनलोड करके उसे लगा सकते हो इसके अलावा बहुत सारी थीम आपको एफएम व्हाट्सएप मे पहले से ही मिलती है। 

एफएम व्हाट्सएप आपको अपने अनुसार एप को कस्टमाइज़ करने की पूरी आजादी देती है, जैसे की अफिशल व्हाट्सएप मे आपको विडिओ कॉल का फीचर मिलता है जिसे आप चाहकर भी नहीं हटा सकते लेकिन FM WhatsApp Download करने के बाद आप इसे पूरी तरह से बंद कर सकते हो। 

जिस तरह के आपको अफिशल व्हाट्सएप मे समय समय पर नए अपडेट मिलते है जिनके माध्यम से आप नए फीचर का आंनद ले पाते है वैसे ही आपको एफएम व्हाट्सएप मे भी अपडेट मिलते है, हालांकि एफएमव्हाट्सप्प को अपडेट करने का तरीका कुछ प्ले स्टोर से किसी एप को अपडेट करने के तरीके से थोड़ा अलग है जिसके बारे मे आपको नीचे बताया गया है। जाने – Software Kya Hai


क्या FMWhatsApp का इस्तेमाल करना सुरक्षित है?

ये सबसे बड़ा सवाल है की एफएम व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना सुरक्षित है या नहीं और इस बात पर अलग अलग लोगों की अलग अलग राय है, कुछ लोग कहते है इसे इस्तेमाल करना सैफ है और इसमे किसी भी प्रकार का डाटा चोरी नहीं होता क्यू की यदि ऐसा होता तो WhatsApp इस तरह के एप को अपने सर्वर से जुडने ही नहीं देता। 

वही कुछ एक्स्पर्ट्स का ये भी मानना है की ये एक मोड एप्लीकेशन है और किसी थर्ड पार्टी द्वारा इसकी देखरेख की जाती है ऐसे में ये बिल्कुल संभव है की एप को बनाने वाला व्यक्ति आपके डाटा पर नजर रख रहा है और मोड एप पर होने वाली गतिविधियों पर नजर रख रहा है। 

इस बात का वजन और ज्यादा तब बढ़ जाता है जब कुछ एक्स्पर्ट्स बताते है की एफएम व्हाट्सएप ऑफिसियल व्हाट्सएप से डाइअर चलता है क्यू की जब भी कोई यूजर किसी दूसरे व्यक्ति को मैसेज भेजता है तो वो पहले डेवलपर के सर्वर पर स्टोर होता है और बाद मे WhatsApp के सर्वर पर जाता है। 

अभी कहीं भी ये पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हुआ है की FM WhatsApp को इस्तेमाल करना सुरक्षित नहीं है, हालांकि कुछ ऐसी रेपोर्ट्स है जहा WhatsApp उन यूजर के अकाउंट बंद कर रहा है जो मोड WhatsApp एप का इस्तेमाल करते है। JTWhatsApp APK भी एक WhatsApp Mod ही है जो FMWhatsApp जैसे फीचर के साथ आता है।


FM WhatsApp के बेहतरीन फीचर व सेटिंग

एफएम व्हाट्सएप का लैटस्ट वर्ज़न कई बेहतरीन फीचर व नई सेटिंग के साथ आता है जो इस एप को अफिशल व्हाट्सप्प से काफी रोचक बना देता है, लैटस्ट वर्ज़न मे आप एफएम व्हाट्सप्प को अपने अनुसार काफी हद तक ढाल सकते हो जैसे की विडिओ कॉल के ऑप्शन को बंद करना आदि। 

  1. FM WhatsApp मे आप ग्रीन थीम को बदल सकते हो और उसकी जगह कोई दूसरा कलर या फिर एफ़एम व्हाट्सप्प मे उपलब्ध लाइब्रेरी मे कोई थीम डाउनलोड करके लगा सकते हो। 
  2. एफएमव्हाट्सएप के नए वर्ज़न मे आप अपनी मर्जी के अनुसार आइकान लगा सकते हो और ग्राफिक को बदल सकते हो। 
  3. यहा आप खुद की कोई थीम बनाकर भी उसे इस्तेमाल कर सकते हो। 
  4. एफएम व्हाट्सएप मे आपको किसी दूसरे व्यक्ति से लास्ट सीन हाइड करने का ऑप्शन मिलता है, और ये सेटिंग आप किसी एक यूजर के लिए भी कर सकते हो जिसमे सामने वाले व्यक्ति को ये पता नहीं चलेगा की आपने उसका मैसेज देखा है। 
  5. एप मे ब्लू टिक व डबल टिक को छुपाने का भी ऑप्शन दिया गया है, इसे चालू करने के बाद सामने वाले व्यक्ति को भेजे हुए या पाए हुए मैसेज के बारे मे ज्यादा कुछ पता नहीं चलेगा। 
  6. FMWhatsApp मे आप विडिओ कॉलिंग के फीचर को पूरी तरह से बंद कर सकते हो, इसके बाद कोई भी व्यक्ति आपके ऑनलाइन होने पर भी आपको विडिओ कॉल नहीं कर पाएगा वही अगर ऑफिसियल वव्हाट्सप्प की बात करे तो उसमे ये सब करना संभव नहीं है। 
  7. आप बिना किसी एप लॉक के एफ़एम व्हाट्सएप के लॉक लगा सकते हो, ये फीचर अब आपको एप के साथ ही मिलता है। 
  8. FM WhatsApp मे आप किसी व्यक्ति को बिना उसके नंबर सेव कीये भी मैसेज कर सकते हो वही अगर हम ऑफिसियल व्हाट्सप्प की बात करे तो उसमे ये फीचर उपलब्ध नहीं है। 
  9. व्हाटसापप का अफिशल वर्ज़न आपको केवल 3 लोगों के चैट को पिन करके का फीचर देता है पर एफ़एम व्हाट्सप्प मे आप 100 लोगों के चैट को पिन कर सकते हो। 
  10. एफएम व्हाट्सएप मे आप ग्रुप के कलर को बदल सकते हो। 
  11. एफएम व्हाट्सएप मे आप अधिकतम 500 लोगों का एक ग्रुप बना सकते हो वही ऑफिसियल व्हाट्सप्प मे ये लिमिट 250 है। 
  12. FMWhatsApp मे आप एक साथ 60 फोटो सेंड कर सकते हो पर अरिजनल व्हाट्सप्प मे ऐसा नहीं है, वहा आप एक साथ केवल 30 फोटो भेज सकते हो। 
  13. FM WhatsApp पर आप 700MB तक की फाइल को शेयर कर सकते हो जो करना ऑफिसियल व्हाट्सप्प मे संभव नहीं है। 

यदि आप दोस्तों के साथ चैट करने का कोई नया तरीका ढूंढ रहे हैं, तो आपको na7 whatsapp भी आज़माना चाहिए। यह एक बेहतरीन ऐप है जो आपको आसानी से संदेश और तस्वीरें भेजने की सुविधा देता है। यह बहुत उपयोगकर्ता-अनुकूल है और चैटिंग को मज़ेदार बनाता है।


FM WhatsApp APK डाउनलोड करें

एफएम व्हाट्सएप आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलता क्यू की ये एक मोड एप है, किसी भी एप को डाउनलोड करके के कई तरीके होते है, आप FMWhatsApp APK नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है, इसके अलावा जब आपको एप को अपडेट करना हो तो भी आप इस पोस्ट के माध्यम से कर सकते है। 

ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करके के बाद हो सकता है एक ऐड आए आप उसे ऊपर दिए गए क्रॉस के चिह्न पर क्लिक करके हटा दे जिसके बाद एफएम व्हाट्सप्प अपने आप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।

ऐप डाउनलोड करते समय आपको आपका ब्राउजर ये चेतावनी देता है की ये ऐप आपके डिवाइस के लिए हानिकारक हो सकती है, ऐसा इसलिए बोला जाता है क्यू की आप गूगल प्ले स्टोर के अलावा किसी दूसरे स्रोत से एप डाउनलोड कर रहे है। 

एफएम व्हाट्सप्प के सेकड़ों एप है जिनमे लोगों ने अपनी मर्जी से खुद के फायदे के लिए कुछ बदलाव कर दिए है जिनसे एफएम व्हाट्सप्प या तो सही से काम नहीं करता या फिर वो ओपन ही नहीं होता, यहा आपको केवल रियल एफएम व्हाट्सप्प डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध करवाया गया है। 

बहुत से अन्य वेबसाईट पर आपको बताया जाता है की एफएम व्हाट्सप्प का नया वर्ज़न आ गया, पर एसा बहुत कम बार ही होता है की एफएम व्हाट्सप्प के रियल डेवलपर इसे अपडेट करे, जब भी रियल डेवलपर इसे इसका अपडेट उपलब्ध करवाता है तो इसकी सूचना हम तक भी पहुचती है और हम इसे यहा से अपडेट कर देते है। 

सूचना – ये ब्लॉग पोस्ट केवल एजुकेशन और जानकारी के उदेश्य से बनाया गया है, LogicalDost.in आपको WhatsApp Mod इस्तेमाल करने की सलाह नहीं देता। व्हाट्सएप उन लोगों पर प्रतिबंध लगा सकता है जो मोड व्हाट्सएप एपीके का उपयोग कर रहे हैं, इसलिए इसे अपने जोखिम पर उपयोग करें,और यदि आपके साथ कुछ बुरा होता है तो हम जिम्मेदार नहीं हैं। ऑफिसियल WhatsApp ने इसके बारे मे क्या बोला है इसके बारे मे आप इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हो।


एफएम व्हाट्सएप इंस्टॉल कैसे करें

ऊपर दिए गया ये बटन से एफएम व्हाट्सप्प डाउनलोड करने के बाद आपको इसे इंस्टॉल करके के लिए आपको एक सेटिंग करनी होती है, इसमे आपको अपने फोन की सेटिंग मे जाकर Unknowen Sources के फीचर को चालू करना है जिसके बाद आप गूगल प्ले स्टोर के बाहर से भी आप इंस्टॉल कर सकते हो। 

एफएमव्हाट्सप्प अपने फोन मे इंस्टॉल करने का एक दूसरा तरीका भी है जिसमे आपको पहले उस फीचर को चालू करने की जरूरत नहीं होती आप एप को इंस्टॉल करते समय भी ऐसा कर सकते है।

  1. फाइल मेनेजर मे जाकर एपीके फ़ोल्डर मे एफएम व्हाट्सप्प फाइल पर क्लिक करे इसके बाद इंस्टॉल का बटन दबाए। 
  2. अब यदि आपने अपने फोन को प्ले स्टोर के अलावा और कही से एप इंस्टॉल करके की परमिशन नहीं दे रखी है तो आपको इसे यहा Yes पर या Allow के ऑप्शन पर क्लिक करके परमिशन देनी है। यदि आपने पहले भी गूगल प्ले से बाहर की एप को इंस्टॉल किया है तो एफएम व्हाट्सप्प अपने आप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा। 
  3. एप इंस्टॉल हो जाने के बाद आप इसे ओपन करे व चेक कर ले की सही से काम कर रही है या नहीं।
  4. यदि सब सही लगे तो आप अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से यहा अकाउंट बना सकते है और एफएम व्हाट्सप्प को नए फीचर के साथ इस्तेमाल कर सकते है। 

अंतिम शब्द

इसमे कोई दो राय नहीं है की एफएम व्हाट्सप्प ऑफिसियल व्हाट्सप्प के मुकाबले बेहतरीन फीचर के साथ आता है, पर क्या आपने ये सोचा की जिसमे WhatsApp बनाया है वो लोग क्या एफएम व्हाटसापप मे दिए गए फीचर अपने ऑफिसियल व्हाट्सप्प मे उपलब्ध नहीं करवा सकते? वो ऐसा जरूर कर सकते है पर उन्हे भी कुछ रूल फॉलो करने होते है व यूजर्स की प्राइवेसी का भी ध्यान रखना होता है। 

एफएम व्हाट्सप्प की कितना सैफ है इसके बारे मे कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन अगर आप मुझसे एफएम व्हाट्सप्प के इस्तेमाल के लिए बोलोगे तो मैं इसका यूज नहीं करूंगा, क्यू की मेरे बहुत सारी काम से सबंधित बाते इसी के माध्यम से होती है और एफ़एम व्हाट्सप्प के प्राइवसी के बारे मे कुछ कहा नहीं जा सकता। 

यदि आप केवल 2 व्हाट्सप्प अपने फोन मे इस्तेमाल करने के लिए एफएम व्हाट्सप्प का इस्तेमाल कर रहे है तो इसके लिए आपके पास और भी बहुत से तरीके है जिनमे आप ऑफिसियल व्हाट्सप्प ही 1 फोन मे 2 इस्तेमाल कर सकते हो, विस्तार से जानने के लिए ये पोस्ट देखे।

आपके काम की अन्य पोस्ट:-

मुझे इंटरनेट टेक्नोलॉजी के बारे में जानने और इसे लोगो के साथ शेयर करना अच्छा लगता है, मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हु। इसके अलावा मुझे अच्छी किताबें पढ़ने और लोगों को ऑब्ज़र्व करना भी अच्छा लगता है।

21 COMMENTS

    • Hello Amit,
      आपको FMWhatsApp Download करने मे क्या दिक्कत आ रही है प्लीज बताए

  1. एफएम व्हाट्सएप के बारे में साझा करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। वास्तव में यह एक अच्छा लेख है। बहुत उपयोगकर्ता के अनुकूल। क्या आप मुझसे जुड़ सकते हैं

  2. महेश कुमार हम एफएम वॉट्सएप डाउनलोड होता लेकिन शो नहीं होता

    • Hello Sahab,
      ब्लॉग पोस्ट मे आपको एक बटन मिलेगा जहा से आप लैटस्ट वर्ज़न सेलेक्ट कर सकते है, जब आप बटन पर क्लिक करोगे तो हो सकता है एक ऐड आपके सामने आए आपको X या बंद करे पर क्लिक करके उसे बंद कर देना है, इसके बाद FM WhatsApp download होना अपने आप शुरू हो जाएगा।

  3. इस उपयोगी और अद्भुत पोस्ट को साझा करने के लिए धन्यवाद। हम वास्तव में आपकी कड़ी मेहनत की सराहना करते हैं। आपने fm whatsapp download kaise kare पर बहुत अच्छा लेखन कार्य किया, बहुत-बहुत धन्यवाद। सादर प्रणाम आपको 🙂

    • हमारी सराहना करने के लिए आपका भी बहुत बहुत धन्यवाद

    • हैलो मुकेश,
      उम्मीद है अपने एफ़एम व्हाट्सप्प डाउनलोड कर लिया होगा, अगर आपको कोई परेशानी हो तो आप कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते है।

  4. Bhaiya Kya Fm WhatsApp Gb WhatsApp Ka Istemal Karna Sahi Hota Hai. And Aapne Yeh Article Bahut Accha Likha Hai Bhaiya.

    • हेल्लो धीर सिंह
      मुजे उम्मीद है आपने FMWhatsApp सफलतापूर्वक डाउनलोड कर लिया होगा, यदि आपको कोई परेशानी हो तो आप बता सकते है।

    • हैलो दीपक
      आपने एफ़एम व्हाट्सप्प डाउनलोड कर लिया होगा यदि आपको कोई दिक्कत आए तो आप हमे बता सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here