आज का Amazon Quiz Answers; Today’s Amazon Quiz Answers

आज के इस आर्टिकल के जरिए हम आज का Amazon Quiz Answers के बारे में जानेंगे, वर्तमान में Amazon Daily Quiz बहुत ही लोकप्रिय ऑनलाइन क्विज बन गई है, यह Quiz अमेजन के द्वारा आयोजित की जाती है।

aaj-ka-amazon-quiz-answers

आज के समय में बहुत सारे लोग Amazon Quiz खेलकर अच्छी कमाई कर रहे हैं, पिछले कुछ सालों में तो भारतीय यूजर्स के द्वारा Amazon Daily Quiz Contest को काफी पसंद किया जा रहा है।

आपको बता दें इस Amazon Quiz में पांच प्रश्न पूछे जाते हैं और इसमें विजेता बनने के लिए आपको सभी पांच प्रश्नों के सही उत्तर देने होते हैं।

अगर आप भी उन लोगों में शामिल होना चाहते हैं जो यह Amazon Daily Quiz खेलकर अच्छे खासे पैसे कमाते हैं तो इसके लिए आपको Amazon Quiz Contest के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए और इसके लिए यह आर्टिकल आपके बहुत ही काम आने वाला है।

इस आर्टिकल के अंदर हम आपको Amazon Quiz Contest के बारे में विस्तार से बताएंगे जैसे कि Amazon Daily Quiz क्या है, Amazon Daily Quiz के विजेताओं को कैसे अनाउंस किया जाता है, Amazon Daily Quiz खेलने के क्या नियम हैं आदि. इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

समय बर्बाद ना करते हुए आर्टिकल को जल्दी से जल्दी शुरू करते हैं और आज का Amazon Quiz Answers के बारे में जानकारी हासिल करते हैं, उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आएगा।

Amazon Daily Quiz क्या है

Amazon Daily Quiz एक General Knowledge के आधार पर Online Quiz होती है जिसे अमेजन की तरफ से प्रतिदिन आयोजित किया जाता है, कुछ ऐसे Quiz Contest भी होते हैं जो हफ्ते में एक बार आयोजित किए जाते हैं, उनमें भी शानदार प्राइज मिलता है।

आपको बता दें कि अगर आप Amazon के Lucky Draw में शामिल होना चाहते हैं तो आपको Amazon Quiz खेलनी होती है, Amazon Daily Quiz में सरल और यूनिक प्रश्न पूछे जाते हैं, Amazon Daily Quiz में ईनाम के तौर पर मिलने वाली राशि हर दिन अलग अलग होती है।

आज के Amazon Daily Quiz Contest में जीतने वाले को ₹1000 अमेजन पे बैलेंस मिलगा। इसे खेलने के लिए आपको अमेजन एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होता है इन क्विज को आप सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक खेल सकते है।

अगर आप एक Amazon User हैं तो आपको भी Amazon Daily Quiz में भाग अवश्य लेना चाहिए ताकि आपको भी मुफ्त में कुछ अतिरिक्त कमाई करने का अवसर मिल सके।


आज के Amazon Quiz Answers

Amazon आज की एक और क्विज प्रतियोगिता के साथ वापस आ गया है, Amazon Daily Quiz Contest में Users को सभी 5 प्रश्नों के सही उत्तर देने होते हैं और उसके बाद उन्हें बड़े ही रोमांचक इनाम जीतने का मौका मिलता है।

हमने 7 अगस्त 2022 के Amazon Quiz Answers को नीचे Update कर दिया है, यह Offer / Contest अमेजन के सभी Users के लिए मान्य हैं।

अगर आप Amazon की तरफ से बेहतरीन इनाम जीतना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर सही देने होंगे. हमने आपको आज का Amazon Quiz Answers उपलब्ध करा दिए हैं जो कि निम्नलिखित हैं :- 

प्रश्नों का उत्तर दें और पाएं शानदार ईनाम जीतने का मौका पाएं

प्रश्न 1. Tomi Amusan who recently broke the world record in the 100 m hurdles, hails from which country?  

उत्तर – (D) Nigeria

प्रश्न 2. Chandra Shekhar Ghosh is the CEO of which bank that is looking to diversify into the non micro-credit area?

उत्तर – (B) Bandhan Bank

प्रश्न 3. Who has recently moved to his new home at 12 Janpath?

उत्तर – (A) Ram Nath Kovind

प्रश्न 4. He was known as Sinterklass in which language?

उत्तर – (D) Dutch

प्रश्न 5. This character is famously known for which film franchise?

उत्तर – (C) It


Amazon Quiz Contest कैसे खेलें

Amazon Quiz Contest एक Online प्रतियोगिता है और इसमें भाग लेने के लिए आपको एक स्मार्टफोन की आवश्यकता होती है, Quiz में भाग लेने की Process को हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप बता दिया है।

जो इच्छुक User Amazon Quiz Contest में भाग लेने की सोच रहे हैं उनका यह जानना बहुत ही जरूरी है कि Amazon Quiz Contest के विजेताओं की घोषणा Lucky Draw के माध्यम से की जाती है।

लेकिन Lucky Draw में आपको प्रवेश तभी मिलेगा जब आप Quiz के सभी पांच प्रश्नों का उत्तर सही देंगे। अगर आप क्विज में 5 प्रश्नों में से एक भी प्रश्न का उत्तर गलत देते हैं तो फिर आप लकी ड्रॉ में प्रवेश नहीं कर पाएंगे।

हालांकि अगर आप क्विज के पहले ही प्रश्न का गलत उत्तर दे देते हैं तो भी आपको Quiz को पूरा करने की अनुमति मिलती है, आइए Amazon Quiz Contest की Process को स्टेप बाय स्टेप जानते हैं :-

  • सबसे पहले आपको Google Play Store में जाकर Amazon App को डाउनलोड करना है। यंहा क्लिक करके Amazon App को Download करे।
  • अपनी पहले की अमेजन आईडी से लॉगिन कर लें और अगर आपका अकाउंट नहीं है तो आपको अमेजन पर नया अकाउंट बना लेना है।
  • उसके बाद आपको Amazon App को खोलना है और ‘Funzone’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • एक बार जब आप Funzone में प्रवेश कर लेंगे तो आपको Daily Quiz Time का बैनर दिखाई देगा।
  • आपको यह क्विज सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक देखने को मिलती है।
  • अब आपको Daily Quiz Time बैनर के ऊपर Play Now का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद पहले तो आपके सामने Quiz के इनाम को प्रदर्शित किया जायेगा।
  • उसके बाद आपको क्विज में प्रवेश होने के लिए Start के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अगर आप यह Amazon Quiz Contest जीतना चाहते हैं तो आपको Quiz में पूछे गए सभी पांचों प्रश्नों के उत्तर सही देने होंगे।
  • एक बार जब आप क्विज के सभी प्रश्नों का सही उत्तर दे देंगे उसके बाद ही आपको अगले चरण यानी Lucky Draw में प्रवेश मिल पाएगा।
  • प्रतिदिन Lucky Draw के जरिए ही विजेता के नाम की घोषणा की जाती है।
  • यह Amazon Quiz खेलने में काफी सरल होती है।

Amazon Quiz Contest के विजेताओं को कैसे घोषित किया जाता है

आपको बता दें कि Amazon Quiz Contest के विजेताओं को Lucky Draw के जरिए घोषित किया जाता है, अगर कोई User इस Quiz को जीत जाता है तो उसके पास कंपनी के द्वारा SMS/E-mail या App Notification के जरिए संदेश भेज दिया जाता है और उसको तय इनाम दे दिया जाता है।


Amazon Quiz Answers प्रतियोगिता के नियम

  • Amazon Quiz Contest का आयोजन सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर के 12 बजे तक किया जाता है।
  • प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपको Amazon एप्लीकेशन पर अपना एक अकाउंट बनाना होता है।
  • एक बार अकाउंट बना लेने के बाद आप जब चाहें तब Amazon Daily Quiz में भाग लेकर आकर्षक प्राइज जीत सकते हैं।
  • जिन यूजर्स ने प्रतियोगिता में सही उत्तर दिया है उनमें से Lucky Draw के माध्यम से विजेताओं को चुना जाता है।
  • तय किए गए इनाम सिर्फ घोषित विजेताओं को ही दिए जाएंगे।
  • Amazon Funzone Quiz सुबह के 8 बजे से लेकर दोपहर के 12 बजे तक आयोजित किया जाता है।
  • विजेता का नाम प्रतियोगिता के अगले दिन घोषित किया जाता है।
  • इस Quiz में भाग लेने के लिए आपके पास Amazon एप्लीकेशन का होना बहुत ही आवश्यक है।
  • Amazon कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी के परिवार के सदस्य इस Quiz में भाग नहीं ले सकते है।
  • कानूनी रूप से भारत का निवासी होना जरूरी है।
  • आपकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।

Amazon Quiz Contest से रिलेटेड कुछ सवाल

1) Amazon Quiz Answers किस समय खेला जाता है?

आपको बता दें कि Amazon Quiz Answers को सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर के 12 बजे तक खेला जाता है, अमेजन क्विज प्रतियोगिता में भाग लेकर आप प्रतिदिन अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, अगर आप Amazon Quiz Answers का उत्तर देकर पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Amazon एप को डाउनलोड करना होगा।

2) Amazon Quiz Contest का विजेता कब घोषित होता है?

अमेजन क्विज कॉन्टेस्ट का विजेता अगले दिन घोषित किया जाता है, आपको बता दें कि प्रतियोगिता के विजेता को लकी ड्रा के आधार पर चुना जाता है, विजेता को इसकी सूचना एसएमएस / एप नोटिफिकेशन या ईमेल के जरिए दे दी जाती है और अगर कोई खास कॉन्टेस्ट या क्विज होती है तो उस स्थिति में विजेता को प्रतियोगिता खत्म होने के बाद तुरंत घोषित कर दिया जाता है।

3) क्या Amazon Daily Quiz सच में पैसा देता है?

जी हां आप Amazon Daily Quiz खेल कर सच में पैसे कमा सकते हैं, अमेजन एक बहुत ही बड़ी कंपनी है यह कभी भी फेक क्विज का आयोजन नहीं करवाती है, हालांकि जो लोग Amazon Daily Quiz में नहीं जीत पाते हैं उनके द्वारा इस प्रतियोगिता पर सवाल उठाए जाते हैं लेकिन उन्हें भी जवाब देने के लिए Amazon कंपनी ने विजेताओं के नाम को घोषित करने का सिलसिला शुरू कर दिया है, अमेजन एक बहुत ही लोकप्रिय कंपनी है तो इस पर भरोसा किया जा सकता है।

4) क्या मोबाइल में Amazon Quiz को खेल सकते हैं?

जी हां आप अपने मोबाइल में Amazon Quiz को बड़े ही आसानी से खेल सकते हैं और इससे कैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको अपने मोबाइल में Amazon एप को डाउनलोड करना होता है और अमेजन पर आपका अकाउंट भी होना जरूरी है।


सारांश – तो आज की पोस्ट में आपने जाना की Amazon Daily Quiz क्या है, आज के Amazon Quiz Answer क्या है, Amazon Quiz Contest कैसे खेले और Amazon Quiz Contest के नियम आदि।

मुझे उम्मीद है की आपको आज का हमारा ये आर्टिकल आज का Amazon Quiz Answer काफी पसंद आया होगा। लेकिन अगर आपको फिर भी कोई डाउट हो तो आप कमैंट्स के जरिये हम से पूछ सकते है।

आपके काम की अन्य पोस्ट

मुझे इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के बारे में सीखना और उसे के बारे में लोगों को बताना बहुत पसंद है। इसके अलावा मुझे Online Money Making Ideas ढुंढना और दुसरो की हेल्प करना अच्छा लगता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here