🥷WhatsApp पर Online Hide कैसे करें

WhatsApp के बहुत से फीचर्स होते है जिन्हे हम Enable और Disable कर सकते है, लेकिन ज्यादातर लोगों को इसके बारे में पता नही होता है। आजकल हर व्यक्ति के मोबाइल में WhatsApp जरूर होता है, क्योंकि सभी लोग बात करने और मीडिया शेयरिंग के लिए इसी का यूज करते है। ऐसे में हम अपनी Privacy को लेकर ज्यादा ध्यान देते है। 

whatsapp par online hide kaise kare

ऐसा ही एक WhatsApp Feature हैं, Online दिखने का अर्थात जब भी आप WhatsApp पर Online रहते है तो आपके Contacts को भी दिख जाता है की आप Online है। बहुत से लोग नही चाहते की जब बो Online हो तो किसी को पता चले। इसमें जब आप Offline हो जाते है तो लास्ट टाइम आपने WhatsApp कब खोला था उसका लास्ट सीन भी आपके दूसरे व्यक्ति को दिख जाता है।

आज की पोस्ट मे हम इसी टॉपिक के बारे में बात करेगे और आपको बताएंगे की WhatsApp से Last Seen कैसे हटाएं तथा WhatsApp पर Online Hide कैसे करे। इस Post को ध्यान से पढ़िए कुछ ही मिनटों में आप भी अपने WhatsApp के Last Seen को छुपा पायेंगे।

WhatsApp में Online कैसे छुपाये

WhatsApp में ऑनलाइन आसानी से Hide किया जा सकता है, बस आपको कुछ सेटिंग्स Change करनी होती है, चलिए अब आपको स्टेप बाई स्टेप बताते हैं की WhatsApp से Last Seen कैसे हटाएं या WhatsApp में Online Hide कैसे करे।

1. सबसे पहले आप Play Store पर जाए और WhatsApp को सर्च बार में सर्च करके Update कर ले, अपडेट करने से WhatsApp में नए फीचर्स आ जाते है और जो भी प्रोब्लम WhatsApp में आ रही होती है उसे नए अपडेट में WhatsApp द्वारा सुधार दिया जाता है।

2. WhatsApp Update करने के बाद उसे Open करे, और ऊपर राइट साइड में दिख रहे थ्री Dots पर क्लिक करें। 

3.Three Dots पर क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन्स दिख रहे होगे आपको Settings पर क्लिक करना है।

4.अब Settings पर क्लिक करने के बाद आप WhatsApp की Settings me pahuch जायेगे जहां से आप अपनी Dp और स्टेटस भी Change कर सकते है। आपको Account पर क्लिक करना है।

5. Account के ऑप्शन पर क्लिक करके अंदर आने पर आपको Privacy का Option दिख रहा होगा उस पर क्लिक कर दे। यही पर आपको Online Hide करने का ऑप्शन मिलेगा। 

whatsapp par online hide kaise kare

ऊपर फोटो में आपको आपको बहुत से ऑप्शन जैसे: WhatsApp Number Change, Security आदि दिख रहे होगे आपको सिर्फ Privacy पर क्लिक करना है।

6. Privacy पर क्लिक करने के बाद आपको Last Seen का एक ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करे, क्लिक करते ही आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे 

NoBody, My Contacts और Everyone.

  •  अगर आप Nobody पर क्लिक करते है तो किसी को भी पता नही चलेगा की आप ऑनलाइन है या आपका Last Seen कब था।
  •  अगर आप My Contacts पर क्लिक करते है तो सिर्फ आपके Contacts ही देख पाएंगे कि आप Online हैं और आपका Last Seen कब का है।
  • अगर आप Everyone पर क्लिक करते है तो सभी व्यक्ति आपका Last Seen और Online देख पाएंगे।
whatsapp par online hide kaise kare

मैने यहां My Contacts पर क्लिक किया है जिससे सिर्फ मेरे Contacts ही मेरा Last Seen देख पाएंगे।


Gb WhatsApp पर Last Seen कैसे Hide करे

GB WhatsApp क्या है- Gb WhatsApp, Official WhatsApp का ही एक Modified Apk है, जिसमे WhatsApp से कुछ अधिक फीचर्स होते है, इसीलिए बहुत से यूजर्स Gb WhatsApp का यूज करते है। चलिए अब आपको Step By Step बताते हैं कि Gb WhatsApp में Last Seen कैसे Hide करे।

1.सबसे पहले Gb WhatsApp के ऊपर राइट साइड में दिख रहे Three Dots पर क्लिक करें। यहां आपको बहुत सारी सेटिंग्स दिख रही होगी आपको Fm Mods पर क्लिक करना है जहां आपको Gb WhatsApp की सारी Advance फीचर्स की सेटिंग्स देखने को मिल जायेगी।

2. अब आपको Privacy And Security पर क्लिक करना है।

3.Privacy में जाते ही आपको Freeze Last Seen का ऑप्शन दिख रहा होगा उसे On कर दे, जिससे कोई भी आपका लास्ट Seen नही देख पाएगा।

whatsapp par online hide kaise kare gbwhatsapp

सारांश – अगर आप Gb WhatsApp का यूज करते है तो Official WhatsApp की Policy के अंतर्गत आपके WhatsApp Account को Ban किया जा सकता है, इसलिए Official WhatsApp का ही यूज कर। आपको यह जानकारी कैसी लगी Comment करके जरूर बताएं और ऐसी ही और जानकारी रोज प्राप्त करने के लिए हमारे Blog की Notification को On कर ले।

आपके काम की अन्य पोस्ट:-

लॉजिकलदोस्त टीम, LogicalDost प्लेटफॉर्म पर कुछ लोगों का समूह है ये समूह अलग अलग विषयों पर अच्छे ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से लोगों को इंटरनेट व टेक्नोलॉजी के बारे मे जानकारी देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here