अगर आपका मोबाइल जरूरत से ज्यादा गर्म हो रहा है तो आपको आज ही करने होंगे यह काम.

आपको अपने फ़ोन के लिए कभी भी मोठे और बंद बैककवर नहीं लेने है अगर  आपका फ़ोन गर्म होने लगे तो उसका बैककवर हटा दे।

1) Back Cover

1) Back Cover

आपको अपने फ़ोन को कभी भी लोकल चार्जर से चार्ज नहीं करना है जो चार्जर मोबाइल के  साथ आया हो उसी से अपना मोबाइल चार्ज करे।

2) Charging

2) Charging

आपको अपने फ़ोन में Full Storage नहीं होने देना है जो Apps आप Use नहीं करते है उन्हें Uninstall कर दे।

3) Storage

3) Storage

4) Full Charge न करे

आपको अपने मोबाइल की बैटरी को कभी भी 100 परसेंट चार्ज नहीं करना है और न ही उसे  0 परसेंट होने देना है।

Fill in some text

अगर आपका फ़ोन ज्यादा गर्म हो रहा है और ठंडा नहीं हो रहा है तब आप उसे या तो Airplane Mode पर डाल दे या फिर Switch Off कर दे.

5) Turn On Airplane Mode

मोबाइल गर्म क्यों होता है और मोबाइल को गर्म होने से कैसे बचाये के बारे में विस्तार से जानने के लिए यह पढ़े.

Arrow