जैसा कि हम सभी जानते हैं भारत के किसान बहुत ही मेहनती होते हैं वह बहुत ही कड़ी धूप तथा कड़ी ठंडी में भी परिश्रम करते रहते हैं परंतु कभी-कभी मौसम उनके साथ अच्छा खेल नहीं खेलता जिसके कारण उनकी फसल बर्बाद हो जाती है और उनको माल के साथ-साथ पैसों के भी हानि होती है|

जिसका परिणाम यह होता है कि जब अगली बार फसल करना होता है तब किसान के पास पर्याप्त पैसा नहीं बचता जिससे कि वह टाइम से बीज फसल खाद्य सामग्री इत्यादि का प्रबंध करा कर अपनी खेती को सही ढंग से और समय से कर सकें कभी-कभी तो उनको इसके लिए कर्ज भी लेना पड़ता है लेकिन अगर रुपये टाइम से नहीं दिया जाता तो उन्हें काफी मानसिक तनाव भी होता है, और कर्जदार उन्हें परेशान करते रहते हैं।
पर अब उन सभी किसान भाई बंधुओं को पैसों के लिए इधर-उधर नहीं भागना पड़ेगा क्योंकि केंद्रीय सरकार के द्वारा से एक नई योजना जिसका नाम, किसान सम्मान निधि योजना को लागू किया गया है।
यह योजना छोटे और सीमांत किसानों को उनके निवेश और अन्य जरूरतों के लिए एक सुनिश्चित आए सहायता सुनिश्चित करते हुए पूरक आए प्रदान करेगा जिससे उनकी जरूरतों को तथा विशिष्ट रूप से फसल चक्र के पश्चात संभावित आय प्राप्त होने से पूर्व होने वाली संभावित देवों की पूर्ति सुनिश्चित होगी|
यह योजना 1-12-2018 से लागू की गई है, और पात्र किसान परिवारों को यह लाभ इसी तिथि के पश्चात की अवधि से शुरू हुआ है तो अगर आपने अपना रजिस्ट्रेशन इसके लिए करवा चुके हैं और आप अपना लिस्ट में नाम देखना चाहते हैं तो बने रहिए हमारे साथ मैं आपको नीचे आसानी से बताया हूं कि आप घर बैठे ऑनलाइन लिस्ट में अपना नाम कैसे देख सकते हैं|
जिन किसान भाइयों ने अपना रजिस्ट्रेशन अभी तक नहीं कराया है तो वे भी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अभी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है|
पेज का इंडेक्स
PM किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट कैसे देखें
देश के जो किसान इच्छुक हैं पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2020 में अपना नाम देखने के लिए तो वे नीचे दिए गए निम्नलिखित करी को को फूलों करके अपना नाम चेक कर सकते है-
पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2020 में अपना नाम देखने के लिए आप ऑनलाइन 2 तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं|
पहला तरीका है कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ऑफिशल वेबसाइट से तथा दूसरा तरीका है मोबाइल ऐप के जरिए जो कि आपको प्ले स्टोर पर फ्री में आसानी से मिल जाएगी आप इन दोनों में से कोई भी तरीका का उपयोग में ले सकते हैं जो आपके लिए आसान होगा|
मैंने दोनों तरीकों के बारे में नीचे बताया है लेकिन आपके लिए मोबाइल एप्स डाउनलोड करके पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2020 के लिस्ट अपना नाम देखना ज्यादा आसान होगा और आप उसी एप्स के द्वारा अपने लिए नहीं नया रजिस्ट्रेश आधार कार्ड में सुधार पेमेंट का स्टेटस आदि सेवाओं का भी लाभ ले सकते हैं|
PM किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट App के माध्यम से देखे (2020)
किसान सम्मान निधि योजना का सफलतापूर्वक लाभ लेने के लिए केंद्र सरकार ने एक मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर लंच किया है जो किसान भाई किसान सम्मान निधि योजना का पूरा सेवाओं का लाभ लेना चाहते हैं, बहुत आसानी से लाभ ले सकते हैं|
मोबाइल ऐप के जरिए किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2020 में अपना नाम देखने के लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित तरीकों को ध्यानपूर्वक पढ़कर फॉलो कीजिए| आपको फ्रॉड से बचने के लिए मैं बता दूं कि प्ले स्टोर पर किसान सम्मान निधि योजना के नाम से बहुत ही सारे ऐप्स उपस्थित हैं, लेकिन वह भारत सरकार के तरफ से नहीं है इसीलिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ही एप्स को डाउनलोड करें तथा फोटो का मिलान भी कर ले|
Step 1) सबसे पहले आपको अपने फोन में प्ले स्टोर को ओपन करना होगा प्ले स्टोर खुल जाने के बाद आपको सर्च बार में पीएम किसान योजना लिखना होगा लिखने के बाद आपको अप्प्स मिल जाएगा नीचे दिए गए आइकॉन की तरह आता है तब उसे डाउनलोड कर लीजिए नहीं तो डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और इसे इंस्टॉल करें|

Step 2) Application इंस्टॉल होने के बाद उसको ओपन करना है तो आपके सामने नीचे दिए गए फोटो के अनुसार इंटरफेस दिखाई देगा ध्यान रहे फर्स्ट टाइम बुकिंग करने के लिए आप से परमिशन पूछा जाता है तो आप ओक-ओके पर क्लिक करते जाइएगा|

Step 3) वहां पर आपको मुख्य 6 ऑफसंस दिखाई दे रहे होंगे जैसे कि
- Check beneficiary status
- Edit Aadhar details
- Farmer status
- New farmer registration and
- About the scheme tatha pm Kisan helpline
Step 4) तो अब आप इनमें से कोई भी ऑप्शन का यूज करके उस सेवा का लाभ ले सकते हैं लेकिन जैसे कि मैंने ऊपर बताया है किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट ऑनलाइन कैसे e देखें मोबाइल एप्स के द्वारा हम नाम या स्टेटस चेक करेंग तो अब आपको Beneficiary status पर क्लिक करना है|

Step 5) आपके पास 3 ऑप्शंस हैं, जैसे फोटो में दिख रहा है| पहला ऑप्शन है, यूजिंग आधार दूसरा ऑप्शन है, खाता नंबर तीसरा नंबर है, तीसरा ऑप्शन है मोबाइल नंबर यदि आपके पास इनमें से कोई एक है तो उसे सिलेक्ट करें और नीचे Value के जगह पर नंबर टाइप करें और फिर Details पर क्लिक करें| तो इस तरह आप अपना status चेक कर सकते है|

Step 6) अगर आप सेल्फ रजिस्टर्ड फार्मर है, तो अपना स्टेटस चेक करने के लिए आपको दी गई ऑप्शंस में से सिर्फ रजिस्टर्ड फार्मर स्टेटस यानी कि रिलेवेंट लिंक पर क्लिक करना है और फिर आपको अपना डिटेल्स भरना है तो इस तरह आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं|
किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नंबर
देश के जिन किसानों को अगर इससे जुड़ी कोई भी समस्या है तो वह नीचे दिए गए हेल्प लाइन नंबर पर या ईमेल पर फोन या मेल करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं-
PM-KISAN Help DeskPhone:
- 011-23381092, 155261 / 1800115526 (Toll Free)
- Phone: 91-11-23382401
- Email: [email protected]
पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2020 ऑनलाइन देखें (कंप्यूटर पर)
मैंने आपको इसमें PM Kisaan Samaan Nidhi Yojna की ऑफिशियल वेबसाइट का उपयोग करके किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2020 अपना नाम देखने का तरीका बताया है|
आप इस तरीके का यूज करके घर बैठे ऑनलाइन अपने फोन या कंप्यूटर से आसानी से किसान सम्मान निधि योजना 2020 list में नाम देख सकते हैं तो आपको इसके लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित तरीकों को पालन करना है|
Step 1) सबसे पहले आपको PM Kisaan Samaan Nidhi Yojna की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है इसके लिए आपको इस लिंक को क्लिक करना होगा लिंक क्लिक करते हैं सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा|

Step 2) इस होम पेज पर आपको Farmer Corner का विकल्प दिखाई देगा| तो आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है| इस ऑप्शन में आपको Beneficiary List का ऑप्शन दिखाई देगा, तो आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है|

Step 3) ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके समाने आगे का पेज खुल जायेगा| इस पेज पर आपको कुछ जानकरी जैसे स्टेट ,डिस्ट्रिक्ट, सब डिस्ट्रिक्ट ब्लॉक, विलेज आदि का चयन करना होगा, फोटो का मिलान भी कर ले|

Step 4) सभी जानकारी भरने के बाद आपको Get Report के बटन पर क्लिक करना होगा| जब आप बटन पर क्लिक करतेँगे तो उसके बाद आपके समाने अगला पेज खुल जायेगा| इस पेज पर आपको beneficiary List (इस लिस्ट) में किसानो के नाम या आप अपना नाम देख सकते है|
PM Kisan Self Registered CSC Online Check
- सबसे पहले आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा| ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा|
- इस होम पेज पर आपको Farmers Corner के ऑप्शन में से Status of Self Registered/CSC Farmers के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा ।

- इस पेज पर आपको अपना आधार नंबर , इमेज कोड, कैप्चा कोड आदि भरनी होगी । सभी जानकारी भरने के बाद आपको Search के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- इसके बाद आपको नीचे पीएम किसान सम्मान निधि योजना की वर्तमान स्थिति दिखाई देगी ।
किसान सम्मान निधि योजना पंजीकरण ऑफिशल एप्प
देश के जो किसान इच्छुक हैं पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2020 में अपना नाम देखने के लिए तो वे नीचे दिए गए निम्नलिखित को पढ़कर अपना नाम चेक कर सकते है|
किसान सम्मान निधि योजना का सफलतापूर्वक लाभ लेने के लिए केंद्र सरकार ने एक मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर लंच किया है जो किसान भाई किसान सम्मान निधि योजना का पूरा सेवाओं का लाभ मिलना चाहते हैं बहुत आसानी तरीकों से लाभ ले सकते हैं|
आपको फ्रॉड से बचने के लिए मैं बता दूं कि प्ले स्टोर पर किसान सम्मान निधि योजना के नाम से ही बहुत सारे ऐप्स उपस्थित हैं लेकिन वह भारत सरकार के तरफ से नहीं है इसीलिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ही एप्स को डाउनलोड करें तथा फोटो का मिलान भी कर ले
Step 1) सबसे पहले आपको अपने फोन में प्ले स्टोर को ओपन करना होगा प्ले स्टोर खुल जाने के बाद आपको सर्च बार में पीएम किसान योजना लिखना होगा लिखने के बाद आपको अप्प्स मिल जाएगा नीचे दिए गए आइकॉन की तरह आता है तब उसे डाउनलोड कर लीजिए नहीं तो डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और इसे इंस्टॉल करें|

Step 2) Application इंस्टॉल होने के बाद उसको ओपन करना है तो आपके सामने नीचे दिए गए फोटो के अनुसार इंटरफेस दिखाई देगा ध्यान रहे फर्स्ट टाइम बुकिंग करने के लिए आप से परमिशन पूछा जाता है तो आप ओक-ओके पर क्लिक करते जाइएगा|

`
Step 3) वहां पर आपको मुख्य 6 ऑफसंस दिखाई दे रहे होंगे जैसे कि
- Check beneficiary status
- Edit Aadhar details
- Farmer status
- New farmer registration and
- About the scheme tatha pm Kisan helpline
Step 4) तो अब आप इनमें से कोई भी ऑप्शन का यूज करके उस सेवा का लाभ ले सकते हैं लेकिन जैसे कि मैंने ऊपर बताया है किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट ऑनलाइन कैसे e देखें मोबाइल एप्स के द्वारा हम करेंग तो अब आपको New Farmer Registration पर क्लिक करना है|

Step 5) अब आपके सामने Enter Adhaar Detatils का Option आएगा तो आपको अपना आधार नंबर लिखना है। फिर Continue पर क्लिक करना है|
Step 6) अब आपके सामने एक मैसेज दिखाई देगा तो आपको ओके पर क्लिक करना है|

Step 7) अब आपके आमने इस तरह का फॉर्म ओपन होगा तो आपको अपने सही डाक्यूमेंट्स के साथ इसको भरकर सब्मिट पर क्लिक करना होगा, और इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन सक्सेस्फुल्ली हो जाएगा|

Note: अगर आपको पता नहीं की इसके लिए क्या- क्या डाक्यूमेंट्स लगेंगे तो आप निचे दिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की कुछ मुख्य बातें पैराग्राफ को पढ़े आपको सबकुछ समझ में आ जायेगी।
किसान सम्मान निधि योजना पंजीकरण ऑफिशल वेबसाइट
मैंने आपको इसमें PM Kisaan Samaan Nidhi Yojna की ऑफिशियल वेबसाइट का उपयोग करके किसान सम्मान निधि योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तरीका का बताया है|
आप इस तरीके का यूज करके घर बैठे ऑनलाइन अपने फोन या कंप्यूटर से आसानी से किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना हैं तो आपको इसके लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित तरीकों को पालन करना है|
Step 1) सबसे पहले आपको PM Kisaan Samaan Nidhi Yojna की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है इसके लिए आपको इस लिंक को क्लिक करना होगा लिंक क्लिक करते हैं सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा|

Step 2) इस होम पेज पर आपको Farmer Corner का विकल्प दिखाई देगा| तो आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है| इस ऑप्शन में आपको New Farmer Registration का ऑप्शन दिखाई देगा, तो आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है|

Step 3) अब आपके सामने Enter Adhaar Detatils का Option आएगा तो आपको अपना आधार नंबर लिखना है। फिर Continue पर क्लिक करना है|
Step 4) अब आपके सामने एक मैसेज दिखाई देगा तो आपको ओके पर क्लिक करना है|

Step 5) अब आपके आमने इस तरह का फॉर्म ओपन होगा तो आपको अपने सही डाक्यूमेंट्स के साथ इसको भरकर सब्मिट पर क्लिक करना होगा, और इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन सक्सेस्फुल्ली हो जाएगा|

Note: अगर आपको पता नहीं की इसके लिए क्या- क्या डाक्यूमेंट्स लगेंगे तो आप निचे दिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की कुछ मुख्य बातें पैराग्राफ को पढ़े आपको सबकुछ समझ में आ जायेगी।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना मुख्य बातें
- पात्र लघु श्रीमान परिवारों को प्रति वर्ष ₹6000 की सहायता धार से बैंक खातों में सीधे चार चार महीने तक की तीन किस्तों में उपलब्ध कराई जाएगी|
- पात्र परिवारों को 1-12-2018 से किस 319 की अवधि की प्रथम किस्त की दीवारों इसी वित्तीय वर्ष में समीकरण के तत्काल बाद स्थित कर दी गई थी|
- पात्र लाभार्थियों का आधार अनिवार्य रूप से लिया जाएगा वर्ष 2019 से 20 से लाख का स्थानांतरण आधार आधारित डेटाबेस के माध्यम से ही सीधे बैंक खाते में किया जाएगा|
- प्रति वर्ष 2018 से 19 की प्रथम किस्त जारी करने के लिए उन्हीं लाभार्थियों का झाड़ लिया जाएगा उनके पास कथा लाभार्थियों से उनकी पहचान के लिए वैकल्पिक पहचान पत्र प्राप्त किए जाएंगे परंतु इसे लाभार्थियों के अनिवार्य रूप से करा दिया जाएगा जिससे कि आगामी किसके आधार आधारित डेटाबेस से हो|
- राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेशों की पात्र लाभार्थियों के चयन के लिए उत्तरदाई होंगे यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी पात्र परिवार का चयन ना होता एक व्यक्ति परिवार को एक से ज्यादा बार लाभ मिल सक|
- 5 किसान परिवारों की पहचान के लिए कट ऑफ डेट में कोई भी बदलाव कैबिनेट के अनुमोदन से ही किया जाएगा|
- पात्र लघु एवं सीमांत परिवार एक ऐसा परिवार होगा जिसमें पति पत्नी तथा व्यस्त बच्चे जिनकी आयु 18 वर्ष से कम हो सम्मिलित हो है दिल के पास राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेशों के भू अभिलेख भू अभिलेखों में सम्मिलित रूप से 2 हेक्टेयर तक की कृषि योग्य भूमि का स्वामित् हो|
- वर्ष 2015 से 16 में हुई कृषि जनगणना के आंकड़ों के आधार पर वर्ष 2018 से 19 में लघु एवं सीमांत कृषक परिवारों का अनुमान किया गया था अनुसार वर्ष 2018 से 19 के लिए लघु एवं सीमांत किसानों की संख्या संख्या 13.15 कठोर थी|
- योजना सत प्रतिशत केंद्र पोषित योजना के रूप में लागु की जाएगी|
- प्रत्येक 4 माह की किस्त पर लघु 25 हजार करोड़ तथा पूरे वर्ष में 75000 करोड़ रुपए का व्यय अनुमानित है|
- उच्च आय श्रेणी के परिवारों के संभावित पात्रता श्रेणी से बाहर होने के परीक्षा में परिप्रेक्ष्य में मैं पात्र परिवारों की संख्या अनुमानित रूप से 12.50 करोड़ होगी|
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पीएम किसान का उद्देश्य है कि देश में छोटे और सीमांत किसानों को प्रति अक्षिता आय संबंधी सहायता दिए जाने के प्रयोजन नार्थ एवं सुव्यवस्थित कार्य व्यवस्था कायम करने के लिए भारत सरकार द्वारा केंद्र से शत-प्रतिशत सहायता के लिए यह विशाल नाम की योजना को चलाएं जा रहा है तथा इसका मुख्य उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को उनके निवेश और अन्य जरूरतों के लिए एक सुनिश्चित आए सहायता प्रदान करना है जिससे उनकी पूर्व होने वाली संभावित व्यव की पूर्ति सुनिश्चित होगी|
- योजना में ऐसे खर्चों को पूरा करने पूरा करते हुए उन्हें साहूकारों के चंगुल में पढ़ने से भी बचाएगी और खेती और कार्यकलापों में उनकी निरंतरता दा सुनिश्चित करेगी तथा यह योजना उन्हें अपनी कृषि पद्धतियों के आधुनिकरण के लिए सक्षम बनाएगी और उनके लिए सम्मानजनक जीवन यापन करने का मार्ग भी प्रशस्त कर|
निष्कर्ष
मैंने आपको इस पोस्ट में किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें तथा किसान संबंधी योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और यह भी बताया की आप ऑनलाइन 2 तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं- पहला तरीका है कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ऑफिशल वेबसाइट से तथा दूसरा तरीका है मोबाइल ऐप| जो कि आपको प्ले स्टोर पर फ्री में आसानी से मिल जाएगी आप इन दोनों में से कोई भी तरीका का उपयोग में ले सकते हैं जो आपके लिए आसान होगा| अगर आपको कुछ डाउट है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।
ये भी पढ़े-
Very Nice Explain and this post really helpfully everyone.