Oppo का सबसे सस्ता फोन कोनसा है (2022)

स्मार्टफोन आज हमारी जिंदगी का एक हिस्सा बन गए है, आजकल बहुत सारे काम जैसे की पढ़ाई, बैंकिंग आदि मोबाईल से ही कीये जा सकते है, ज़्यादकर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल केवल मनोरंजन के लिए करते है। इस ब्लॉग पोस्ट मे आपको Oppo के सबसे सस्ते फोन के बारे मे बताया गया है, आप फोन के बारे मे ज्यादा जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते है। 

Oppo Ke Saste Phone

मार्केट मे आज बहुत सारी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां है कैसे की Oppo, रेडमी, Realme, Samsung आदि परंतु सभी लोगों के अलग अलग कंपनी के स्मार्टफोन पसंद आते है कुछ लोग रियलमी के स्मार्टफोन खरीदना पसंद करते है वही कुछ Oppo के दीवाने है। 

यहा आपको Oppo के 2 सबसे सस्ते स्मार्टफोन के बारे मे सभी तरह की जानकारी दी गई है और इन स्मार्टफोन को आप ऑफलाइन मार्केट के साथ साथ Online मार्केट से भी खरीद सकते है। स्मार्टफोन कहा मिलेगा उसकी लिंक नीचे दी गई है। 

Oppo के सबसे सस्ते फोन

ओप्पो ने कई तरह के स्मार्टफोन भारतीय मार्केट मे लॉन्च किये है आपकी जानकारी के लिए बता दु की ओपपो के चाइनीज कंपनी है। Oppo के स्मार्टफोन सेल्फ़ी के लिए काफी जाने जाते है, यहा आपको Oppo के सबसे सस्ते और अच्छे स्मार्टफोन के बारें मे बताया गया है। 

1. Oppo A12

OPPO A12

Oppo A12 स्मार्टफोन को अप्रैल 2020 मे लॉन्च किया गया था ये स्मार्टफोन 6.22 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ आता है साथ स्मार्टफोन मे आपको पहले से एंड्रॉयड 9 ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल मिलता है। फिलहाल Oppo का सबसे सस्ता फोन Oppo A12 ही है जो कम कीमत का होने के साथ साथ अच्छे फीचर के साथ भी आता है। फोन मे MediaTek Helio P35 प्रोसेसर दिया गया है। 

डिजाइन – स्मार्टफोन 4 अलग अलग कलर मे आता जिनमे ब्लैक, ब्लू, डीप ब्लू और सिल्वर शामिल है, अगर स्क्रीन की बात करें तो इसके डिस्प्ले मे वाटर ड्रॉप नाच दी गई है इसके अलावा इसमे बहुत ही कम बेज़ेल है। पीछे की तरह कोने मे डबल कैमरा दिया गया है व इसके पास ही फ्लैशलाइट मोजूद है। फोन मे फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी है। 

RAM व Processor – Oppo A12 स्मार्टफोन के 2 वेरिएंट है जिनमे एक वेरिएंट 3GB RAM व 32GB स्टोरेज के साथ आता है वही दूसरा वेरिएंट 4GB RAM व 64GB स्टोरेज के साथ आता है, 3GB RAM वाले फोन की कीमत कुछ 7500 के आस पास रखी गई है वही 4GB वेरिएंट वाले फोन की कीमत 10,000 से ज्यादा है।  

कैमरा व स्टोरेज  – Oppo A12 मे आपको पीछे की साइड Dual Camera सेटअप मिलता है जिसमे एक कैमरा 13 मेगा पिक्सेल का है व दूसरा 2 मेगा पिक्सेल का, पास से फोटो लेते समय ये 2 मेगा पिक्सेल वाला कैमरा इस्तेमाल मे आता है व बड़ी फोटो लेते समय 13 MP वाले कैमरा का यूज होता है। 

आगे की तरह फोन मे 5 मेगा पिक्सेल का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है जिससे अच्छी सेल्फ़ी क्लिक की जा सकती है, हालांकि कम लाइट मे आप अच्छी फोटो क्लिक नहीं कर पाएंगे। फोन मे 3GB RAM वरिएन्ट के साथ आपको 32 GB स्टॉरिज मिलता है। 

डिस्प्ले – फोन मे 6.22 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जो की एक टीएफ़टी एलसीडी डिस्प्ले है इसका रेसोल्यूशन 1520 x720 पिक्सेल है। अगर डिस्प्ले की क्वालिटी की बात करे तो अपनी प्राइस की हिसाब से डिस्प्ले काफी अच्छा है और वीडियो देखते समय आपको फूल एचडी व एचडी+ मे कोई ज्यादा अंतर नहीं मिलेगा। 

बैटरी – ऑपपो ए 12 मे आपको 4230 mAh की बैटरी मिलती है, यदि आप एक नॉर्मल यूजर है तो ये बैटरी एक दिन आराम से चल जाएगी, अगर आप फोन मे गेमिंग करते है या फिर मूवी देखते है तो हो सकता है आपको फोन को एक दिन मे ही 2 बार चार्ज करना पड़े। 

मुख्य फीचर – 

  • फिंगरप्रिन्ट सेन्सर
  • 4230 mAh बैटरी 
  • 13 MP व 2 MP का डबल बैक कैमरा, 5 MP फ्रन्ट कैमरा
  • 3 GB RAM व 32 GB Storage 
  • HD + डिस्प्ले 

2. OPPO A11K

OPPO A11K

Oppo A11K फोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है, फोन मे आपको ट्रिपल सिम स्लॉट मिलता है मतलब की आप 2 सिम कार्ड व 1 मेमोरी कार्ड तीनों एक साथ लगा सकते हो। यदि आप एक ऐसा फोन ढूंढ रहे हो जो सभी काम अच्छे से कर पाए तो Oppo A11K आपके लिए एक अच्छा फोन हो सकता है। 

डिजाइन – ये स्मार्टफोन 2 कलर मे आता है जो की डीप ब्लू व सिल्वर है, फोन दोनों मे कलर मे देखने मे काफी अच्छा लगता है, फोन मे पीछे की साइड फिंगरप्रिंट सेंसर व उसके ठीक ऊपर लेफ्ट साइड मे डबल कैमरा दिया गया है। सामने 6.2 इच की एक वाटर ड्रॉप नाच डिस्प्ले है जिसमे बेज़ल काफी कम है।  

RAM व प्रोसेसर – Oppo A11K केवल 1 वेरिएंट मे आता है जिसमें 2GB RAM दी गई है, ये स्मार्टफोन MediaTek Helio P35 ऑक्टा कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित किया जाता है। RAM व प्रोसेसर के कॉम्बिनेशन से आप फ्री फायरPUBG Lite जैसे गेम आसानी से खेल सकते हो। 

कैमरा व स्टोरेज  – स्मार्टफोन मे फोटो क्लिक करने के लिए आपको पीछे 13MP + 2MP का कैमरा दिया गया है जिससे आप दूर व पास की फोटो अच्छे से क्लिक कर सकते हो, वही सेल्फ़ी के लिए आपको इसमे 5 मेगा पिक्सेल का कैमरा दिया गया है। फोन मे आपको 32GB का स्टॉरिज मिलता है जिसे आप मेमोरी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा भी सकते है। 

डिस्प्ले – फोन मे 6.2 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1520 x 720 पिक्सल का है अगर डिस्प्ले कलर की बात करे तो ये 16 मिलियन अलग अलग कलर दिखा सकती है। डिस्प्ले की क्वालिटी ठीक है हालांकि इस बजट मे सभी कंपनियां इसी तरह की डिस्प्ले उपलब्ध करवा रही है। 

मुख्य फीचर 

  • फिंगरप्रिन्ट सेन्सर
  • 2 GB RAM 32 GB Storage
  • एचडी+ डिस्प्ले 
  • 13 MP + 2 MP डबल बैक कैमरा व 5 मेगा पिक्सेल आगे का कैमरा
  • फैसअन्लाक 
  • 4230 mAh बैटरी
  • MediaTek Helio P35 प्रोसेसर

सारांश 

इस ब्लॉग पोस्ट मे आपने जाना की ओपपो के सबसे सस्ते फोन कोनसे है, यहा आपको हमने 2 स्मार्टफोन के बारे मे बताया जिसकी कीमत 10,000 से कम है ये दोनों ही स्मार्टफोन अच्छे है आप अपनी जरूरत के अनुसार इनमे से कोई भी स्मार्टफोन खरीद सकते है। यदि आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते है। 

आपके काम की अन्य पोस्ट:-

मुझे इंटरनेट टेक्नोलॉजी के बारे में जानने और इसे लोगो के साथ शेयर करना अच्छा लगता है, मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हु। इसके अलावा मुझे अच्छी किताबें पढ़ने और लोगों को ऑब्ज़र्व करना भी अच्छा लगता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here