जब आप नया फोन खरीदते है। तो आपका पुराना फोन का कोई Use नहीं रहता। जब आप उसे बेचना चाहते है तो लोग पुराने फोन को नही खरीदते क्युकी सभी लोग नई मोबाइल फोन के एडवांस फीचर्स इस्तेमाल करना पसंद करते है। और अब टेक्नोलॉजी भी सस्ती हो गयी है।

सभी मोबाइल कंपनी अपने नए फोन बहुत कम Price में लॉन्च कर रही है। जिससे सभी लोग नया मोबाइल फोन लेना पसंद करते है न कि पुराना। जब हम नया फोन खरीदते है तो पुराने फोन का कोई उपयोग नही होता और वह ऐसा ही पड़ा रहता है।
हम आपके लिए एक ऐसी Trick लेकर आए है जिससे आप अपने पुराने मोबाइल फोन को CCTV Camera के रूप में उपयोग कर सकते है। इस पोस्ट में हम आपको विस्तार से बताएं कि Mobile Phone को CCTV कैसे बनाएं।
मोबाइल फोन को CCTV बनाने के लिए आपके पास दो फोन का होना जरूरी है तथा दोनो फोन में इंटरनेट का होना भी बहुत जरूरी है। जिससे आपके दोनो फोन कनेक्ट होगे और आप पुराने फोन को CCTV के जैसे उपयोग कर पायेंगे।
पेज का इंडेक्स
Mobile Phone को CCTV कैसे बनाए
Mobile Phone को CCTV बनाने के लिए हमे Third Party Apps को अपने दोनो मोबाइल फोन में इंस्टॉल करना होता है। बहुत से ऐसे Android Mobile ऐप्स है जिससे आप अपने फोन को CCTV बना सकते है। हम आपको ऐसे दो मोबाइल ऐप्स के बारे में बताएंगे जिससे बहुत ही आसानी से मोबाइल फोन को CCTV के जैसे Use कर सकते हैं।
1) SeeCiTv
इस एप के प्ले स्टोर पर 1 मिलियन से अधिक डाउनलोड है तथा इसे यूजर्स द्वारा 4.2 की शानदार रेटिंग मिली है। इस एप को आपको अपने दोनों मोबाइल फोन में प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर लेना है। आप यहां पर क्लिक करके भी इसे डाउनलोड कर सकते है।
1.Download करने के बाद App को ओपन करे। एप आपसे कुछ बेसिक परमिशन मांगता है, आपको सभी परमिशन को Allow कर देना है। और अपनी Gmail से Sign in With Google पर क्लिक करके अकाउंट बना लेना है।
ध्यान रहे आपको यह एप दोनो फोन में इंस्टॉल करना है और एक ही GMail I’d से दोनो फोन में Sign in करना है। जिससे आपके दोनो फोन कनेक्ट हो पाएंगे।
2.जैसे ही आप अपने दूसरे मोबाइल में इस ऐप पर Sign in करेंगे तो जिस भी कंपनी का आपका फोन है उस फोन का नाम लिखा आ जायेगा। जैसे कि मेरे पास Oppo A5 है, तो दूसरे मोबाइल (Poco X2) में Oppo A5 लिखा आ जायेगा।
3.अब जिस भी फोन को आप CCTV बनाना चाहते उसमे आपको ऊपर कैमरा का Icon दिख रहा होगा उस पर क्लिक कीजिए।

कैमरा पर क्लिक करते ही आपको Run का ऑप्शंस दिख जायेगा उस पर क्लिक करके आप पुराने फोन को कैमरा में बदल सकेगे।
4.अब आपके दूसरे मोबाइल Poco X2 जो की नया मोबाइल है उसमे आपको वीडियो प्ले करने का ऑप्शंस दिखेगा उस पर क्लिक करे।

आप पुराने फोन के कैमरा में जो भी रिकॉर्ड होगा वह आप अपने नए मोबाइल में देख पाएंगे। जैसे ही आपका पुराना फोन कनेक्ट होगा, पुराने फोन की स्क्रीन ऑफ हो जायेगी लेकिन आपको उसके कैमरे में जो भी रिकॉर्ड होगा वह दिखेगा।
वैसे तो इसी ऐप से आप पुराने फोन को CCTV बना सकते है लेकिन जैसा कि हमने आपको कहा था कि हम आपको दो मोबाइल ऐप्स के बारे बताएंगे चलिए तो अब हम दूसरे ऐप के बारे में बताते है।
2) At My Home
इसमें आपको दोनो फोन में अलग अलग मोबाइल ऐप इंस्टाल करना होगे।
1.पहले ऐप का नाम AtHome Video Streamer-turn phone into IP camera है। ध्यान रहे इस ऐप को आपको उस मोबाइल में डाउनलोड करना है जिसे आप CCTV बनाना चाहते हैं। आप गूगल प्ले स्टोर पर At My Home सर्च करेंगे तो आपको यह ऐप आपको ऊपर ही देखने को मिल जायेगा या फिर आप यहां क्लिक करके इस ऐप को Download कर सकते है।
2.ऐप को ओपन करके Basic Permission को Allow कर दे।
3.Permission On करने के बाद आपको QR Code का ऑप्शंस दिखेगा जिस पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल में QR Code दिखने लगेगा।

4.अब आपको अपने नए मोबाइल में AtHome Camera – phone as remote monitor आप इंस्टॉल करना है। यह ऐप भी आपको प्ले स्टोर पर At My Home सर्च करने पर मिल जायेगा। या फिर आप यहां क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
5.इस ऐप में आपको अपनी Gmail I’d से Sign in कर लेना है और पासवर्ड सेट कर लेना है। और Add First Streamer पर क्लिक कर लेना है। और पुराने फोन में जो हमे QR Code मिला था उसे नए फोन से स्कैन कर लेना है। अब आपको वीडियो प्ले का ऑप्शंस मिल जायेगा उस पर क्लिक करके आप अपने पुराने फोन के कैमरा में जो भी रिकॉर्ड होगा वह आप अपने नए फोन में देख पाएंगे। इस प्रकार आप अपने पुराने फोन को CCTV बना सकते है।
Mobile फोन को CCTV बनाने के फायदे
1.अगर आप अपने घर से कुछ समय के लिए बाहर जाते है तो आप अपने घर में पुराने फोन को CCTV बना कर रख सकते है।
2.इन ऐप्स की मदद से अगर आप दूसरे शहर में रह कर भी है इतने दूर से भी आपके घर में क्या हो रहा है पता कर सकते है।
3.यह बिल्कुल फ्री ऐप्स है जिससे आपको CCTV नही खरीदना पड़ेगा और पैसा भी बचेगा।
4.इससे आपके पुराने फोन का भी उपयोग हो जायेगा और आपको CCTV भी नही खरीदना पड़ेगा।
Mobile फोन को CCTV बनने के नुकसान
जिस प्रकार हर चीज के दो पहलू होते है एक बुरा और एक अच्छा। उसी प्रकार मोबाइल को CCTV बनाने के भी नुकसान है। जब ये ऐप्स आप डाउनलोड करते है तो ये आपके मोबाइल के कैमरे और Gmail की एक्सेस ले लेते है। जिससे डाटा लीक होने का खतरा होता है।
सारांश – वैसे तो प्ले स्टोर पर इन ऐप्स के 1 मिलियन से अधिक डाउनलोड है। ज्यादातर लोगों द्वारा इन्हे ट्रस्ट किया जाता है। अगर फिर भी इन ऐप्स से लेकर या प्राइवेसी से लेकर कोई प्रश्न है तो कमेंट करके जरूर बताएं और ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग के नोटिफिकेशन को ऑन कर ले जिससे रोज नई जानकारी आपको मिलती रहे।
आपके काम की अन्य पोस्ट:-