टेक्नोलॉजी के कारण हमारे बहुत से काम आसान हो गए हैं जहां पहले हमें रेलवे की टिकट बुक करवाने के लिए महीनों पहले रेलवे स्टेशन पर लाइन में खड़ा होकर रिजर्वेशन करवाना पड़ता था, लेकिन अब आप घर बैठे केवल कुछ ही मिनटों में अपनी ट्रेन टिकट Book कर सकते हैं।

ट्रेन टिकट का रिजर्वेशन ऑनलाइन करने के लिए या फिर यूं कहें ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करने के लिए हमें क्या-क्या करना पड़ता है| इस ब्लॉग पोस्ट में आप IRCTC Par Account Kaise Banaye इसके बारे में जानोगे |
ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आपको अपना एक IRCTC पर अकाउंट बनाना होता है उसके बाद ही हम रेल टिकट ऑनलाइन बुक कर पाते हैं। लेकिन अब बात यह आती है कि हम अपना अकाउंट IRCTC Par Account Kaise Banaye और IRCTC क्या है।
पेज का इंडेक्स
IRCTC क्या है व उसकी Full Form क्या है?
IRCTC का फुल फॉर्म होता है Indian Railway Catering and Tourism Corporation (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम)
IRCTC रेलवे द्वारा संचालित की गई एक संस्था है जिसके माध्यम से हम ऑनलाइन रेलवे की टिकट बुक कर सकते हैं, IRCTC की वेबसाइट को 1 दिन में लगभग 10 लाख से ज्यादा लोगी दवारा खोला जाता है। इसके अलावा इंडियन रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है जिसमें पहले स्थान पर USA दूसरे पर चाइना और तीसरे पर रशिया आता है।
IRCTC पर ID कैसे बनाये (Mobile मे)
तो आज हम आपको मोबाइल पर IRCTC की App पर ID बनाना बतायेंगे बस इसके लिए आपको नीचे बताई गयी Steps को Follow करना है जिसके बाद आप आसानी से IRCTC पर ID बना सकते है।
Step 1) सबसे पहले हमें Google Play Store से IRCTC App को Download करना होगा। आप यँहा Click करके भी इस App को Download कर सकते है।
Step 2) App Download होने के बाद ये App आपसे कुछ Permission मांगेगी आपको उन्हे अच्छे से पढ़कर Allow करते जाना है और फिर आपके पास Covid 19 का एक Alert आयेगा आपको उसे भी पढ़कर Ok कर देना है।
Step 3) उसके बाद App ओपन हो जायेगी अब आपको इस पर अपना Account बनाने के लिए Right साइड ऊपर की ओर Login बटन पर क्लिक करना है।

Step 4) Login पर क्लिक करने के बाद आपको IRCTC पर Sign Up करना होगा। Sign Up के लिए आपको Register User पर क्लिक करना है जैसा की आप Screen Shot में देख सकते है।

Step 5) अब आपके सामने Registration फॉर्म ओपन हो जायेगा उसमे आपको सभी डिटेल्स अच्छे से भरना है।

आपको इस Form में क्या डिटेल्स भरनी है वो हम आपको क्रम से बताते है।
1) Mobile Number – सबसे पहले आपको इसमें अपना ऐसा मोबाइल भरना है जो Active हो और उस पर OTP आ सके।
2) Email ID – यँहा पर आपको अपनी Active Gmail ID डालनी है जिससे की जब आप IRCTC से रजिस्टर हो जायेंगे तो आपको IRCTC का Confirm Mail प्राप्त होगा।
3) Username – जब आप User name डालेंगे तब आपको तोडा ध्यान देना होगा आपको एक ऐसा Unique Username डालना है जो पहले कभी किसी ने Use नही किया हो। Unique Username से मेरा मतलब ये नही है की आप कुछ ऐसा उल्टा सीधा Username डाल दे जो आपको खुद को ही याद न रहे इसलिए आपको एक ऐसा Unique User Name डालना है जो आपको हमेशा याद रहे।
जब आप Username डालेंगे तो अगर वो कभी किसी ने Use नही किया होगा तो It is Available लिखकर आयेगा तब आप आगे की Process कर सकते है।
4) Password – जब आपका Username सेट हो जाए तब आपको Password सेट करना है याद रहे आपको एक Strong Password सेट करना जो की 8 से 15 Word का हो और उसमे एक Capita लेटरl, Small लेटर और संख्या भी हो।
5) Confirm Password – जो पासवर्ड आपने ऊपर सेट किया है उसे Confirm करने के लिए आपको उसी Password को दुवारा डालना है।
6) First Name – इसमें आपको अपना First Name डालना है जैसे की मेरा नाम विशाल प्रजापति है तो Vishal मेरा First Name होगा।
7) Middle Name – Middle Name वो Name होता है जो आप अपने नाम के बाद लगाते है जैसे की सिंह, चंद्र, और भी बहुत सारे मिडिल नाम होते है। जो आपको यँहा डालना है।
8) Last Name – Last Name वो होता है जो आप अपने Middle Name के बाद लिखते है जैसे की मेरे नाम के लास्ट में प्रजापति है तो प्रजापति मेरा लास्ट Name है जिसे हम अपनी Cast Name और Surname भी कहते है।
Note – आपको वही Name भरना है जो की आपके आधार कार्ड में हो।
9) DOB – DOB का Full Form Date Of Birth होता है। जिसका हिंदी में मतलब होता है की आपका जन्म किस तारीक को हुआ है यँहा आपको जन्म तिथि डालना है।
10) Gender – अगर आप पुरुष है तो Male पर सेलेक्ट कीजिये और अगर आप स्त्री है तो Female पर सेलेक्ट कीजिये।
11) Nationality – इसमें आपको अपनी कंट्री सेलेक्ट करना है जँहा पर रहते है जैसे अगर आप भारत में रहते है तो भारत आपकी Nationality होगी तो आपको भारत को सेलेक्ट कर लेना है।
12) Security Question – जब आप Security Question पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कई सारे Secret Question की लिस्ट आ जायेगी जैसे की What is your Pet Name, Who Was Your Childhood Hero? और What Is Your Father Middle Name तो आपको कोई भी एक Question Select कर लेना है।
13) Security Answer – Security Question सेलेक्ट करने के बाद आपको उसका Answer भी लिखना होता है जैसे की अगर आपने What Is Your Father Middle Name सेलेक्ट किया है तो आपको अपने फादर का मिडिल Name (चंद्र,सिंह) लिखना है।
14) Occupation (Optional) – Occupation का मतलब होता है की आप क्या करते है जैसे की अगर आप Government job करते है तो आपको Government सेलेक्ट करना है और अगर आप स्टूडेंट है तो आपको स्टूडेंट सेलेक्ट करना है और अगर आप जो काम करते है वो उसमे नही है तो आप Other पर सेलेक्ट कर सकते है।
15) Marital Status – Marital Status में आपको दो Option मिलते है पहला Merit और दूसरा Unmerit। अगर आप शादीशुदा है तो आपको Merit पर क्लिक करना है और नही है तो आपको Unmerit पर क्लिक करना है।
जब आप ये सभी Process Complete कर लेंगे तो अब आपके सामने दूसरा पेज Open होगा।
Step 1) Residence Address – Residence Address में आपको अपना वो पता लिखना होता है जँहा पर आप अपनी जॉब या पढाई कर रहे है या फिर आपको यँहा पर अपना Current Address लिखना है।
Step 2) Street – Street में आपको वो अपनी गली या मोहल्ले का नाम लिखना है।
Step 3) Area – आपका घर किस Area में आता है वो आपको यँहा पर लिखना है ये भी आप आधार कार्ड में से देख कर भर सकते है।
Step 4) Country – सेलेक्ट कंट्री पर क्लिक करके आपको अपनी कंट्री को सेलेक्ट कर लेना है।
Step 5) Pin Code – अब आप जिस भी जगह पर रह रहे हो उस जगह का पिन कोड डालिए अगर आपको नही पता है की आपका पिन कोड क्या है तो आप गूगल पर अपनी जगह का नाम लिखिये और Pin Code लिखिये आपको पता चल जायेगा या फिर आप अपने आधार कार्ड के पीछे भी Pin Code देख सकते है।
Step 6) City – City में आपको अपने शहर को सेलेक्ट करना है।
Step 7) State – State में आपको अपने राज्य की राजधानी लिखना है जैसे – M.P. की राजधानी Bhopal और U.P. की राजधानी लखनऊ है तो ऐसे ही आपको अपने राज्य की राजधानी लिखना है।
8) Post Office – इसमे आपको अपनी Post Office को सेलेक्ट करना है।
9) Phone No. – इसमे आपको अपना Active Phone नंबर डालना हैं। और फिर Next पर क्लिक कर देना है।
ये सब भरने के बाद आपको ये Form एक बार और भरना पड़ेगा ये Confirm करने के लिए की कंही आप Robot तो नही है। जब आप एक बार और Form Summit कर देते है तो आपने जो नंबर डाला है उस पर Mobile Verification Code आयेगा जो की 6 अंक का होता है। जब आप उसे डाल देते है तो आपके पास User Registration Successfully का मेसेज और मेल आ जायेगा।
IRCTC App पर Login कैसे करे
IRCTC एकाउंट बनाने के बाद आपको IRCTC पर Login करना होता है जो की बहुत सिंपल होता है तो चलिए स्टार्ट करते है।
1) आपको IRCTC App को Open करना है उसमे आपको ऊपर की ओर Login का बटन मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है।
2) अब आपको उसमे अपना User Name और पासवर्ड डालना है जो आपने अभी ID बनाते वक्त Create किये थे उसके बाद आपकी ID ओपन हो जाएगी। आप इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से जान सकते है की Login और Sign Up का क्या मतलब होता है।
Online Ticket बुक करने के फायदे
Online Ticket बुक करने के बहुत सारे फायदे है जो आज हम आपको बताने जा रहे है।
1) IRCTC पर Online ट्रेन Ticket बुक करने से आपको ये फायदा है की आपको Ticket बुक करने के लिए Railway Station जाने की जरूरत नही है और न ही आपको लम्बी लाइन में लगना पड़ेगा टिकट को लेने के लिए। जिससे आपका बहुत सारा Time सेव होगा।
2) इससे आप बहुत जल्दी अपने लिए टिकट बुक कर सकते है।
3) आप किसी भी वक्त टिकट बुक कर सकते है।
4) आप Online पैमेंट् (Paytm, Phone Pe ,Google Pay Etc.) द्वारा टिकट का चार्ज Pay कर सकते है।
IRCTC User ID Example
मैने काफी बार देखा है की बहुत से लोगो को IRCTC पर User Name डालना नही आता है जो की उनकी चिंता का विषय होता है। और कुछ लोग तो इसी के कारण IRCTC पर Account नही बना पाते है।
User name डालना कोई ज्यादा बड़ी बात नही है इसमे बस आपको एक ऐसा नाम डालना होता है जो दुनिया में सबसे Unique हो और कभी किसी ने Use नही किया हो।
जैसे मानिये आपका नाम राम है तो आप इस तरह अपना Username डाल सकते है,
जैसे – Ramktm, Ramiib, Ramvsv, Ramiio ऐसे आपको Name डाल के देखना है अगर Available होता है तो It Is Available लिख कर आ जायेगा। एक अच्छा और आसान यूजरनेम पाने के लिए आप थोड़ा अलग सोचे जैसे की IRam, IAMRam आदि।
IRCTC पासवर्ड कैसे बनाये Example
अगर आप User Name सेट कर लेते है तो फिर आपको Password सेट करने में प्रॉब्लम होती है। तो आज हम आपको Password डालना बताते है, आपको एक ऐसा Strong पासवर्ड डालना होता है जो की 9 से 15 वर्ड का होता है इसमे आपको एक Capital Letter, Small Letter और अंक (संख्या) Add करना होता है।
जैसे– Ramshree9845, Ramshing625, Ramchandra250
IRCTC पर Account कैसे बनाये Computer मे)
IRCTC पर अकाउंट बनाने के लिए जरूरी बाते
- पहली आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए
- आपके पास एक मोबाइल नंबर और एक ईमेल ID होनी चाहिए।
- आधार कार्ड (ज्यादा टिकट बुक करने पर)
आपको IRCTC पर अकाउंट बनाने में कोई दिक्कत ना आए इसके लिए मैंने वीडियो ट्यूटोरियल भी बनाया है जिसमे आप अपने मोबाइल की मदद से बहुत ही आसानी से IRCTC पर अपना अकाउंट बना सकते हैं।
IRCTC पर अकाउंट बनाते वक्त जो डीटेल आपसे मांगी जाए उसे बड़े ही ध्यान से भरना होता है अगर आप सभी डिटेल्स सही सही भरोगे तो आपको IRCTC पर अकाउंट बनाने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
- सबसे पहले आप को IRCTC की वेबसाइट को ओपन करना होगा या फिर आप इस लिंक पर क्लिक करके सीधे आईआरसीटीसी की वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं। (www.irctc.co.in)
- आईआरसीटीसी की वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको एक ऐसा Page नजर आएगा जिसमें ऊपर लिखा होगा Log in और Sign up, यहां आपको Sign up पर क्लिक कर देना है।

क्लिक करने के बाद आप के सामने यह पेज खुलेगा जिसमें आपको अपनी सभी डिटेल्स को भरना होगा। इसमें आपको पहले अपने बारे में सबी डिटेल्स को भरना होगा उसके बाद आप कहां रहते हैं और अपने मोबाइल नंबर और ईमेल ID डालनी होगी।

इस पेज में आपको इन सब को एक एक करके भरना होगा जिसमें।
- Username
यूज़रनेम डालते वक्त आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है जैसे कि आपका यूज़रनेम यूनिक होना चाहिए, मतलब पहले किसी ने भी आप का यूजर नेम यूज़ में नहीं लिया हो अगर आप जो यूजर नेम डाल रहे हो वह पहले से किसी ने यूज में लिया होगा तो आपको वहीं पर साइड में validate username पर क्लिक करके देखना होगा कि आपका यूज़रनेम अवेलेबल है या फिर नहीं। यूज़रनेम में आप कुछ भी डाल सकते हैं पर ध्यान रहे कि आपका यूज़रनेम आपको हमेशा याद रहे ( 4 से 9 अक्षरों तक )
- Password
यूज़रनेम डालने के बाद आपको अपना एक पासवर्ड डालना है, पासवर्ड डालते वक्त आप को यह ध्यान में रखना है कि आपका पासवर्ड कम से कम 8 से 15 अक्षरों तक का हो और इसमें एक कैपिटल लेटर और एक नंबर भी शामिल हो।
- Security question
यहाँ आपको अपना सिक्योरिटी क्वेश्न डालना है जहां आपको बहुत सारे आप्शन मिलते हैं जैसे की आप की पहली कार या बाइक कौन सी थी या फिर आपका चाइल्डहुड का नाम क्या था इसमें आप कोई भी सिक्योरिटी क्वेश्चन सेलेक्ट कर सकते हैं।
- Security answer
आपने जो ऊपर सिक्योरिटी क्वेश्चन डाला है उसका उत्तर आपको सिक्योरिटी अन्स्वेर के आगे जो बॉक्स है उसमे लिखना होता है।
- Preferred language
इसमें आपको दो ऑप्शन मिलते हैं इंग्लिश और हिंदी आपको जो भाषा अच्छे से समझ में आती है आप यहां से वह भाषा सिलेक्ट कर सकते है। आप जो भाषा यहां पर सिलेक्ट करोगे उसी के अनुसार आपको मैसेज और टिकट मिलेगी।
- First name
यहां आपको अपना नाम डालना है जैसे कि मेरा नाम प्रदीप सिंह है तो मुझे केवल अपना पहला नाम मतलब कि प्रदीप डालना है।
- Middle name
इस बॉक्स में आपको अपने नाम का बीच का शब्द डालना है जैसे कि आपका नाम प्रदीप सिंह राठौर है तो आपको इस बॉक्स में केवल सिंह डालना है और अगर आपका नाम केवल 2 शब्दों का है जैसे कि प्रदीप सिंह तो आपको इस बॉक्स को खाली छोड़ देना है।
- Last name
यहां आपको अपने नाम का आखरी शब्द डालना है जैसे कि मेरा नाम प्रदीप सिंह है तो मैं यहां सिंह डाल दूंगा।
- Gender
जेंडर में आप लड़का हो या लड़की वह बताना है अगर आप लड़का हो तो आप को मेल पर क्लिक करना है और अगर आप लड़की हो तो आपको female पर क्लिक करना है।
- Married status
- Date of birth
- Occupation
ऑक्यूपेशन में आप क्या काम करते हो उसके बारे में डालना है अगर यहां जो लिस्ट दी गई है उसमें आप जो काम करते हैं उसका नाम नहीं आ रहा तो आप Others सेलेक्ट कर सकते हैं।
- Aadhar card No
वैसे तो आप चाहें तो इसे खाली भी छोड़ सकते हैं लेकिन बेहतर यही होगा कि आप अपने आधार कार्ड के नंबर भी यहां डाल दें क्योंकि गवर्नमेंट ने यह रूल कर दिया है कि जिस भी व्यक्ति ने आधार कार्ड को अपने IRCTC अकाउंट से लिंक करके रखा है वह 12 रेलवे टिकट प्रत्येक वर्ष बुक कर सकता है। इसके अलावा भी आपको आधार कार्ड लिंक करने के भविष्य में फायदे हो सकते हैं।
- PAN card
अगर आपके पास अपना पैन कार्ड है तो आप यहां अपने पैन कार्ड के नंबर डाल सकते हो यह भी ऑप्शनल है आप चाहो तो इसे खाली छोड सकते हो।
- Country
ईमेल में आपको वह ईमेल ID डालनी है जो आप हमेशा अपने साथ रखते हो मतलब कि हमेशा आप उस ID को यूज में लेते हो क्योंकि इसी ईमेल ID पर आपका अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए OTP Code आएगा और बाद में जब भी आप टिकट बुक करोगे तो आप को ईमेल ID पर आप का PNR नंबर और सीट नंबर मिलेगा। इसके अलावा जब आप अपना पासवर्ड भूल जाते हैं तब भी आपको अपने ईमेल ID की जरूरत पड़ती है।
- ISD mobile
यहां आपको अपने मोबाइल नंबर डालने हैं इन्हीं मोबाइल नंबर पर आपका ओटीपी कोड और अकाउंट वेरिफिकेशन होगा। भविष्य में जब भी आप टिकट बुक करोगे तो इन्हीं मोबाइल नंबर के माध्यम से आपको अपनी ट्रेन और सीट आदि की जानकारी मिलेगी।
- Nationality
इतना सब पूरा हो जाने के बाद आपको अपने एड्रेस के बारे में डिटेल भरनी होगी।
शायद आपके दिमाग में यह सवाल उठ रहा होगा कि इस प्रोसेस में हमारे एड्रेस की क्या जरूरत पड़ती है?
इसी कारण आपकी जानकारी के लिए बता दूं की रेल टिकट बुक करते समय आपको दो ऑप्शन मिलते हैं पहला e ticket और दूसरा I ticket जब आप e-ticket पर क्लिक करके टिकट बुक करते हो तो वह इलेक्ट्रिक टिकट होती है मतलब कि वह आप के मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से आपको मिलेगी या फिर आप IRCTC की मोबाइल ऐप के माध्यम से भी अपनी टिकट को प्राप्त कर सकते हो।
लेकिन जब आप I ticket पर क्लिक करके टिकट बुक करते हैं तो वह टिकट आपको कागज पर मिलती है मतलब कि आपको वह टिकट अपनी यात्रा से कुछ दिन पहले ही बुक करनी होती है और आपके दिए गए एड्रेस पर रेलवे उस टिकट को आप तक पहुंचाता है। इसलिए जब भी ऑनलाइन टिकट बुक करें तो यह ध्यान रखें कि आप I ticket बुक कर रहे हो या फिर e ticket. वैसे बाय डिफ़ॉल्ट आपको e-ticket पर ही क्लिक किया हुआ मिलता है।
इतना सब हो जाने के बाद में आपको नीचे एक कैप्चा कोड दिया हुआ होगा उसे डालने के बाद सबमिट पर क्लिक करना होगा।

सबमिट पर क्लिक करते हैं आपसे टर्म एंड कंडीशन को एग्री करने के लिए बोलेगा जैसा की आप को इस पिक्चर में दिखाया गया है, आपको आई एग्री टर्म एंड कंडीशन पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपकी विंडो पर यह मैसेज दिखेगा। जहां आपको बोला जाएगा कि Please Click Here Log in and active account आपको यहां क्लिक करके अपने अकाउंट को एक्टिव करवाना होगा।
IRCTC अकाउंट को एक्टिव करने के लिए आपने जो ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डाले हैं उन पर एक ओटीपी कोड मिलेगा जिसको आपको यहां पर डालना होगा।

मोबाइल नंबर और ईमेल ID के ओटीपी वेरीफिकेशन करने के बाद आप अपने IRCTC के अकाउंट में लॉगिन करके टिकट बुक कर सकते हैं। उमीद करता हु की आप समज ही गये होंगे की IRCTC Par Account Kaise Banaye और अगली बार जब की ट्रेन से यात्रा करेगे तोह टिकट खुद ऑनलाइन ही बुक करेगे|
सारांस –
तो आज की पोस्ट में हमने जाना की IRCTC क्या है, व इसका Full Form क्या है, IRCTC पर Account कैसे बनाये, Online Ticket Book करने के फायदे और IRCTC पासवर्ड कैसे बनाये। मुझे उम्मीद है की आपको आज की ये पोस्ट काफी पसंद आयी होगी और अब आप भी बहुत आसानी से IRCTC पर अपना एकाउंट बनाकर अपने लिए टिकट बुक कर सकते है। अगर फिर भी आपको IRCTC पर Account बनाने में कोई प्रॉब्लम होती है तो आप Comments के जरिये हम से पूछ सकते है।
आपके काम की अन्य पोस्ट:-
सर आपने IRCTC पर अकाउंट बनाने से जुड़ी बहुत अच्छी और विस्तार से जानकारी दी है। इसके अलावा मैं आपको आपके इस ब्लॉग के लिए धन्यवाद देना चाहूँगा जो आप इंटरनेट पर हिन्दी भाषा को और ज्यादा सशक्त बनाने में योगदान दे रहे है।
धन्यवाद पवन
What is IRCTC is on
Hello Piyush,
जब ट्रेन स्टार्ट होगी तभी आईआरसीटीसी पर आप टिकिट बुक कर सकते है।
Incredible LA अकाउंट कैसे बनाएं अकाउंट बना रहे हैं पासपोर्ट नहीं आ रहा है
mujhe new acaunt bana hai acaunt kese banate hai mujse ban nahi raha kya ap mujhe bata sakte hai
aap blog ko sahi se read karo aur account banane ki kosis karo ban jayega
Hii Sir.. very nice Article keep up the good work..
Abhi tak koi mail nhi aya h
Verify Kyu Nhi Ho Ri Matalab Kya error Aa ra Hai, Mobile me OTP nahi aara ya Fir E Mail par Nahi aara Aap muje Proper Batao toh Sayad Main aapki Help Kar Pau
Hello Vikas,
Agar Aapke Pas mail nhi aarha hai toh pahle aap ye confirm kar le ki aapne mail id sahi dala hai ya nhi, yadi uske baad bhi nhi aa raha toh aap thore time ya fir dusre din try karo, because IRCTC kai baar sahi se kaam nhi karta jiske karan aapke paas OTP aapne me dikkat ho rhi hai.
Thanks
nice post
Meri id verifae nhi hi rhi he kya kru bhut bar trae kiya
Verify Kyu Nhi Ho Ri Matalab Kya error Aa ra Hai, Mobile me OTP nahi aara ya Fir E Mail par Nahi aara Aap muje Proper Batao toh Sayad Main aapki Help Kar Pau
Mera pan number dalata hau fir bad me name mugar not valid name show what I do sir first name not valid
Hello Sir
Ek Bar Bina Pan Number Ke Try karo, aur kai baar IRCTC Ki Website Sahi se kam nahi karti toh Thodi der bad me Try Karne ki Kosis Karna
Thanks
irctc par kitne bar ak aadmi account bna sakta h
Hello Sir,
IRCTC Par App Kitne Bhi account Bana skte Ho Par aapko har Bar Mobile Number aur E-mail Id alag dalna Hoga
Mene new account banaya hai email PR toh otp aa gaya but mob. PR nhi aaya ab open bhi kese kre Irctc PR
Hello Sir,
Koi Baat Nahi Hai Agar Appke Mobile Number Par OTP Code Nahi Aaya Toh, Aap Dubara Se Log In Karoge Toh Appko Resend OTP ka Option Mil Jayega.
Log in Karne Ke Liye aapko Apna User Id Aur Password Dalna Hai.
Agar Aub Bhi Koi Dikkt Aaye Toh Aap Dubara Se Puch Lena Par Main Umid Karta Hu Ki aub aapko koi Dikkat Nhi aayegi.
Thanks