🤔Android Phone में किसी Number को Block व Unblock कैसे करें

आज के समय में सभी लोग Android phone का इस्तेमाल करते है, शायद आप भी एंड्रॉयड फोन के इस्तेमाल करते होंगे। एंड्रॉयड फोन के तहत हम किसी से भी बातचीत आसानी से कॉल के माध्यम से कर सकते हैं, मगर कई बार यह फोन नंबर कई अनजाने लोगों के हाथों लग जाता है, जिस वजह से ना चाहते हुए भी आप के फोन में मार्केटिंग के कॉल, स्पैम कॉल, परेशान करने वाला कॉल आते रहते है। 

Android Phone me number block

कई बार हमारे फोन पर अनजान नंबर से बार-बार कॉल आते हैं, यदि आपके नंबर पर कोई बार बार कॉल करके आपको परेशान कर रहा है, तब आप Block ऑप्शन के जरिए उस नंबर को Block भी कर सकते है। Block एक ऐसा ऑप्शन है जिसके तहत हम किसी नंबर को मोबाइल पर आने से रोक सकते हैं। क्या आप किसी नंबर को Block कैसे करें के बारे में जानते है, यदि नहीं तब यह पोस्ट आपके लिए बहुत फायदेमंद है।

किसी नंबर को Block कैसे करें

मोबाइल पर किसी भी नंबर को Block करने का प्रोसेस मुख्य तौर पर एक ही होता है, परंतु कुछ मोबाइल ऐसे भी हैं जिनमें ब्लॉक करने का प्रोसेस थोड़ा अलग होता है। मोबाइल में किसी नंबर को ब्लॉक कैसे करें के बारे में यदि नहीं जानते, तो आप नीचे बताया गया प्रोसेस का पालन करके नंबर को आसानी से ब्लॉक कर सकते हैं – 

  1. सबसे पहले आपको मोबाइल पर Call Log को ओपन कर लेना होगा, उसके बाद आप जिस नंबर को Block करना चाहते हैं, उस नंबर पर आपको क्लिक करना होगा।
  1. नंबर पर क्लिक करने के बाद आपको मोबाइल स्क्रीन के ऊपर 3 डॉट्स में क्लिक करना होगा, उसके बाद ब्लॉक ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 

जैसे ही आप Block ऑप्शन के ऊपर क्लिक करेंगे वैसे ही फोन नंबर आपके मोबाइल पर Block हो जाएगा, और यदि आपको लगे कि आप नंबर को ब्लॉक नहीं करना चाहते, तो बाद में Unblock ऑप्शन के जरिए ब्लॉक नंबर को Unblock भी कर सकते है। उदाहरण के तौर पर हमने नीचे Samsung और Redmi के मोबाइल पर नंबर ब्लॉक कैसे करें के बारे में बताया है, आप चाहे तो उनका सहायता भी किसी नंबर को ब्लॉक करने के लिए ले सकते हैं। 

Samsung के मोबाइल में नंबर Block कैसे करें 

Samsung के मोबाइल में नंबर ब्लॉक करना दूसरे मोबाइल पर नंबर ब्लॉक करने जितना आसान है, यदि आपको नहीं पता कि कैसे Samsung के मोबाइल पर नंबर ब्लॉक किया जाता है, तब आप नीचे बताया गया प्रोसेस का इस्तेमाल कर सकते है –

1) सबसे पहले आपको फोन के Contact List ओपन करना होगा। फिर जिस नंबर को आप ब्लॉक करना चाहते हैं उस नंबर पर आपको क्लिक करना होगा। 

2) नंबर पर क्लिक करने के बाद आपको Detail के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा। 

Caller detail

3) Detail के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप एक screen open होगा जहां ऊपर 3 dot पर आपको क्लिक करना होगा। 

Call Block Setting

4) 3 डॉट्स के ऊपर क्लिक करने के बाद, आपको Block Contact के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Call Block Setting

5) Block Contact के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Pop – Up बॉक्स Open हो जाएगा, जिसके बाद दोबारा आपको ब्लॉक के ऊपर क्लिक करना होगा।

Call Block Setting 3

जैसे ही आप Block के ऊपर क्लिक करेंगे वैसे ही नंबर आपके मोबाइल पर Block हो जाएगा, जिसे आप बाद में चाहे तो Unblock ऑप्शन के जरिए Unblock भी कर पाएंगे। 


Redmi के मोबाइल पर नंबर ब्लॉक कैसे करें

रेडमी के मोबाइल में नंबर ब्लॉक कैसे करें के बारे में बताएं, तो वह है – 

1) सर्वप्रथम आपको Call Dialer को open कर लेना होगा, उसके बाद आप जिस नंबर को ब्लॉक करना चाहते हैं, उस नंबर पर आपको क्लिक करना होगा। 

Call block in redmi phone

2)नंबर पर क्लिक करने के बाद आपको स्क्रीन के  ऊपर 3 डॉट्स देखने को मिलेगा उस पर आपको क्लिक कर देना होगा।

Call block in redmi phone 2

3) 3 डॉट के ऊपर क्लिक करने के बाद Block के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 

Call block in redmi phone 3

जैसे ही आप ब्लॉक के ऊपर क्लिक करेंगे वैसे ही फोन नंबर खुद-ब-खुद ब्लॉक हो जाएगा।


किसी नंबर को Unblock कैसे करें

पहले ही बताया गया है कि आप अगर चाहे तो फोन में ब्लॉक की गई नंबर को अनब्लॉक भी कर सकते है।अब हम अगर एंड्रॉयड फोन पर ब्लॉक की गई नंबर को Unblock कैसे करें कि प्रोसेस के बारे में बताएं तो यह प्रक्रिया हर एक एंड्रॉयड सेट में लगभग एक जैसा ही है और यह बेहद ही आसान है। 

1) जिस नंबर को आप फोन में Unblock करना चाहते हैं, Call List में जाकर उस नंबर पे आपको क्लिक करना होगा। 

2) Call List में जाकर नंबर पर क्लिक करने के बाद, आपको screen में ऊपर 3 डॉट देखने को मिलेगा और उसके ऊपर आपको क्लिक करना होगा। उसके बाद Unblock के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 

जैसे ही आप Unblock ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके मोबाइल में Block फोन नंबर Unblock हो जाएगा। 


सारांश

आज के इस पोस्ट पर हमने Android phone में किसी number को block व unblock कैसे करे के बारे में पूरे विस्तार में बताया है। हमें उम्मीद है आज के इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़कर आप जरूर जान गए होंगे कि किसी number को block कैसे करें? किसी number को unblock कैसे करें?

आज के इस पोस्ट को पढ़कर अगर आपके मन में किसी number को block व unblock कैसे करें संबंधित कोई सवाल आए तो आप बेजिजक नीचे कमेंट बॉक्स पर कमेंट करके हमें पूछ सकते हैं। और यदि आपको लगे की आज का ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही उपयोगी है तब आप हमारे ब्लॉग के दूसरे पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

आपके काम की अन्य पोस्ट:-

लॉजिकलदोस्त टीम, LogicalDost प्लेटफॉर्म पर कुछ लोगों का समूह है ये समूह अलग अलग विषयों पर अच्छे ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से लोगों को इंटरनेट व टेक्नोलॉजी के बारे मे जानकारी देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here