वर्तमान समय में Pinterest को लगभग सभी इस्तेमाल करते हैं, शायद आप भी Pinterest का इस्तेमाल करते होंगे। Pinterest को आप एक सोशल बुकमार्किंग टूल भी कह सकते हैं, Pinterest मैं अधिकांश लोग अपने Ideas को शेयर करते हैं।

Pinterest में हमें जितने भी Image और Videos देखने को मिलते है, सभी बहुत उपयोगी होते हैं। Pinterest प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जैसा ही है, क्योंकि Pinterest में भी लोग Photos और Videos को ही लोगों तक शेयर करते है।
Pinterest और Instgram मैं फर्क सिर्फ इतना है कि इंस्टाग्राम में केवल Photos और Videos अपलोड होते हैं, परंतु पिंटरेस्ट में फोटो और वीडियो के साथ एक लिंक Attached होता है, यानी इमेज या वीडियो पर क्लिक करने के बाद आप लिंक के ऊपर ऑटोमैटिक Redirect हो जाते है।
क्या आप Pinterest से कोई Video या Image डाउनलोड करना चाहते हैं, परंतु आपको नहीं पता कि कैसे डाउनलोड करते हैं, तब यह पोस्ट आप सभी के लिए बहुत उपयोगी है, इस ब्लॉग पर हम Pinterest से फोटो कैसे डाउनलोड करें और Pinterest से Video कैसे डाउनलोड करें के बारे में बताएंगे।
Pinterest से फोटो कैसे डाउनलोड करें
Pinterest पर हमें ऐसे कई उपयोगी Photos देखने को मिल जाते है, जो हमारे काम को और आसान करने में सहायता करते है। यदि आप Pinterest के किसी फोटो को डाउनलोड करना चाहते हैं, तब आपको अलग से कोई वेबसाइट का सहायता नहीं लेना है।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि Pinterest के जरिए आसानी से किसी भी फोटो को आप डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आप Pinterest Se Photo Download Kaise Kare के बारे में जानना चाहते हैं, तो नीचे बताया गया प्रोसेस का पालन करें –
- सबसे पहले आप जिस Pinterest के फोटो को डाउनलोड करना चाहते हैं, उस फोटो को आपको Open कर लेना होगा।
- Pinterest के वेबसाइट में जाकर फोटो के ऊपर क्लिक करके फोटो को ओपन कर लेने के बाद, आपको ऊपर 3 Dot के ऊपर क्लिक करना होगा।

- 3 Dot के ऊपर क्लिक करने के बाद, आपको Download Image करके एक ऑप्शन देखने को मिलेगा, उस Download Image के Option पर आपको क्लिक करना होगा।

जैसे ही आप Download Image के ऊपर क्लिक करेंगे ठीक वैसे ही, Pinterest Photo खुद ब खुद आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा। Pinterest से फोटो डाउनलोड कैसे करें के बारे में तो आप अच्छे से जान ही जय होंगे तो चलिए Pinterest से वीडियो डाउनलोड कैसे करें कि बारे में जानते हैं।
Pinterest से वीडियो कैसे डाउनलोड करें
Pinterest के जरिए हम Photo को तो आसानी से डाउनलोड कर सकते ही हैं, परंतु Video डाउनलोड करने का कोई ऑप्शन Pinterest मैं मौजूद नहीं है, परंतु आप अन्य वेबसाइट के जरिए Pinterest Video को आसानी से डाउनलोड कर सकते है। Pinterest Se Video Download Kaise Kare के प्रोसेस के बारे में बताएं तो वह है –
- सबसे पहले Pinterest को Open करें, उसके बाद जिस Pinterest Video को आप डाउनलोड करना चाहते हैं, उस वीडियो को Open कर ले।
- Pinterest के Video को Open कर लेने के बाद, आपको ऊपर 3 Dot के ऊपर क्लिक करना होगा।

- 3 Dot के ऊपर क्लिक करने के बाद, आपको Send Pin के Option पर क्लिक करके Copy Link Option के जरिए Video के Link को Copy कर लेना होगा।

- Video के Link को Copy कर लेने के बाद, आपको आपके फोन में ब्राउजर को Open करना होगा, उसके बाद savefrom.Net के वेबसाइट को ओपन कर लेना होगा।
- Savefrom वेबसाइट Open हो जाने के बाद, आपको नीचे Enter Url करके एक Search Box देखने को मिलेगा, आपको उस Box के ऊपर क्लिक करना हैं।
- Search Box के ऊपर क्लिक करने के बाद, आपको Video के Link को Paste Link के जरिए Paste करना है, उसके बाद Search Arrow के आइकन पर क्लिक करें।

- Search Arrow के Icon पर क्लिक करने के बाद आप दूसरे पेज पर चले जाएंगे, जिसके बाद आपको Download के Option पर क्लिक करना होगा।
जैसे ही आप Download के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, वैसे ही Pinterest Video आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा। ऊपर हमने Pinterest से फोटो व विडिओ कैसे डाउनलोड करें के जो प्रोसेस के बारे में बताया है, उसके सहायता से आप कोई भी Pinterest के फोटो या वीडियो को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
सारांश
आज के इस पोस्ट पर हमने Pinterest से फोटो व विडिओ कैसे डाउनलोड करें के बारे में विस्तार में बताया है, उम्मीद करते हैं कि आज के इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि Pinterest से फोटो कैसे डाउनलोड करें और Pinterest से Video कैसे डाउनलोड करें।
Pinterest एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है जिसके जरिए हम उपयोगी जानकारी को फोटोस और वीडियोस के माध्यम से देख सकते हैं। यदि आपके मन में Pinterest Se Video Photo Download Kaise Kare से संबंधित कोई भी प्रश्न है तब आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स पर पूछ सकते हैं।
आपके काम की अन्य पोस्ट:-