Phone Pe क्या है; Phone Pe कहां की कंपनी है; Phone Pe का मालिक कौन है

डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल आजकल बहुत से लोग कर रहे है जैसे जैसे लोगों की इंटरनेट के बारे मे समझ बढ़ रही है उसी तरह लोग डिजिटल पेमेंट व ऑनलाइन शॉपिंग के ऑप्शन का इस्तेमाल कर रहे है। फोन पे भारत मे काफी पॉपुलर है जिसका इस्तेमाल 200 मिलियन से भी ज्यादा लोग करते है। 

इस ब्लॉग पोस्ट मे आप Phone Pe क्या है? किस देश की कंपनी है व इसको बनाने वाला कौन है इन सबके बारे मे जानोगे। फोन पे की शुरुआत 2015 मे हुई थी जबकि Paytm 2010 से ही इस फील्ड मे लोगों को अपनी सेवा दे रहा है। 

Phone Pe क्या है? 

फोन पे एक भारतीय डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म है जिसके माध्यम से यूज़र मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिजली बिल, क्रेडिट कार्ड बिल, लोन का भुगतान आदि कर सकता है, Phone Pe के माध्यम से यूज़र म्यूचूअल फंड मे भी इन्वेस्ट कर सकता है। 

Phone Pe मे आपको UPI का ऑप्शन मिलता है, ये आपके अकाउंट के साथ लिंक हो जाती है जिसके बाद आप किसी व्यक्ति को पैसे भेज सकते है और डिजिटल पेमेंट करने मे भी इसका इस्तेमाल कर सकते है। दुकानों व स्टोर मे लगे QR Code को स्कैन करके भी UPI के माध्यम से पैसे का भुगतान किया जा सकता है। 

Phone Pe कहां की कंपनी है? 

फोनपे भारत की एक फिनटेक कंपनी है जिसका मुख्यालय बैंगलोर मे है, फिनटेक का मतलब इसके नाम मे ही छिपा है फाइनैन्स व टेक्नॉलजी का मिश्रण, फोन पे अपने ग्राहकों को दैनिक जीवन मे काम आने वाली लगभग सभी वित्तीय सेवाएँ उपलब्ध करवाती है। 

फोन पे वो पहली UPI आधारित ऐप है जिसने 10 मिलियन ऐप डाउनलोड सबसे पहले पूरे किए, इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर व ऐप स्टोर पर ये ऐप नंबर 1 फाइनैन्स ऐप भी बनी। 

फोन पे का मालिक कौन है? 

Phone Pe समीर निगम, राहुल चारी व बुर्जीन इंजीनियर द्वारा बनाया गया है, अप्रैल 2016 मे फोन पे को Flipkart द्वारा खरीद लिया गया था इसलिए अब Flipkart ही फोन पे का मालिक है, हालांकि फोन पे आज भी एक स्वतंत्र कंपनी के रूप मे काम कर रहा है। 

Flipkart के पास फोन पे के 87% शेयर है। किसी भी कंपनी के मालिक वो सभी लोग होते है जिनके पास उस कंपनी के शेयर होते है। 

Phone Pe किसने बनाया?

PhonePe Founders
Photo Credit – StartupTalky

फोन पे को समीर निगम, राहुल चारी व बुर्जीन इंजीनियर द्वारा 2015 मे बनाया गया, ये तीनों पहले Flipkart मे काम करते थे। समीर निगम व राहुल ने फोन पे बनाने से पहले अन्य कई कंपनीयो मे काम कर चुके थे और इन्हे कई तरह के अवार्ड से भी नवाजा गया है। 

Phone Pe का सीईओ कौन है? 

फोन पे के CEO समीर निगम है ये सीईओ होने के साथ साथ कंपनी के संस्थापक भी है इन्होंने 2 अन्य लोगों के साथ मिलकर 2015 मे फोन पे कंपनी बनाई थी। फोन पे के दूसरे संस्थापक राहुल चारी अभी CTO (चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर) का पद संभाले हुए है।

मुझे इंटरनेट टेक्नोलॉजी के बारे में जानने और इसे लोगो के साथ शेयर करना अच्छा लगता है, मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हु। इसके अलावा मुझे अच्छी किताबें पढ़ने और लोगों को ऑब्ज़र्व करना भी अच्छा लगता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here